पुलिसअधिक्षक निर्देशन में वा अपर पुलिस अधिच्चक तथा क्षेत्र अधिकारी सलोंन के निर्देशन में थाना डीह को मिली बड़ी कामयाबी
(जावेद आरिफ अक्रॉस टाइम्स रायबरेली)
रायबरेली।पुलिस अधिक्षक सिंह तथा छेत्र अधिकारी सलोंन के निर्देशन में थाना डीह को मिली बड़ी कामयाबी बताते चले की रायबरेली के थाना डीह छेत्र में चेकिंग के दौरान गस्त करते हुवे पुलिस ने जो वांछित अपराधी थे उन्हें चोरी किये गए माल के साथ थाना डीह पुलिस ने धर दबोचा 1, लल्ली यादव पुत्र श्री जवाहर लाल यादव निवासी बेल्टन का पुरवा मजरे जगदीशपुर थाना डीह रायबरेली 2, रंजीत कुमार उर्फ राका पुत्र श्री चीत्तये निवासी ग्राम बेल्टन का पुरवा मजरे जगदीशपुर थाना डीह रायबरेली 3, उमेश कुमार श्री रामलखन निवासी मैकी का पुरवा मजरे जगदीशपुर थाना डीह रायबरेली 4, अम्रित लाल श्री शिवनाथ निवासी पूरे चहल का पुरवा मजरे जगदीशपुर थाना डीह रायबरेली। ये चार अभियुक्तो को थाना डीह की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से बरामद मॉल 1,तीन लैपटॉप 2, दो मोटर साईकिल 3, एक मोटर पानी वाला 4, एक अदद कैमरा 5, 15 अदद मोबाइल पुराने 6, एक अदद एम्पलीफायर 7, एक तमंचा 315 बोर का वा 04 अदद कारतूस तथा। 332 पौवा शराब देसी के साथ गिरफ्तार किया गया