Translate

Monday, April 17, 2017

राधाकृष्ण विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज बरवर रोड मोहम्मदी खीरी मे बैसाखी का उत्सव मनाया

मोहम्मदी खीरी -नगर के राधाकृष्ण विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज बरवर रोड मोहम्मदी खीरी मे बैसाखी का उत्सव मनाया गया । जिसमे रंग बिरंगे परिधान मे आये बच्चो को उत्सव के महत्त्व के बारे मे बताया गया ।इस  अवसर पर बच्चो ने बालनृत्य प्रस्तुत किया ।विद्यालय के संरक्षक महान्त श्री रामभजनदास जी  ने बताया कि किसान फसल काट लेने के बाद नये साल की खुशिया मनाते है।बैसाखी शब्द बैसाख से बना है ।इसी दिन 13 अप्रैल 1699 को दसबे गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी ।
*** अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ****
अनन्तराम जी,
शिक्षक -
ओमप्रकाश जी, अरविंद जी, सुनील जी, अभिषेक जी, अवधेश जी, अपिल सिंह जी,  कान्ती जी, पल्लवी जी, ज्योति जी,  सपना जी, संध्या जी, रेखा जी ।
व कर्मचारी -
दिनेश कुमार
लीला वती आदि  उपस्थित रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

जिला सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सैनिक बन्धुओं से परिचय करते हुये उनके विषय में जानकारी प्राप्त करते हुये उनकी समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण कराने के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये। उक्त अवसर पर सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि विगत बैठक दिसम्बर 2016 में दिनांक 17.12.2016 को आयोजित हुई जिसमें सैनिक बन्धुओं के शस्त्र लाईसेस पंजीकरण एवं नवीनीकरण आदि की समस्यायें बैठक में रखी गई थी। किन्तु विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 का चुनाव होने के कारण अगली बैठक नही हो पाई। जिलाधिकारी बैठक में सैनिक बन्धुओं की समस्या सुनते हुये कहा कि यदि सैनिक बन्धुओं को अगर कोई परेशानी या शिकायत हैं तो वह हमसे 10 से 12 बजे के बीच कभी मिल सकते है। मैं उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिये हमेशा तत्पर हूँ।अवसर पर जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंस के विषय में सभी सैनिक बन्धुओ से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिन सैनिक बन्धुओं का यू0आई0एन0 नम्बर जनरेट है। वही लाइसेंस वैध माने जायेगे। उन्होंने सभी सैनिक बन्धुओ से अपील की कि वे अपना यू0आई0एन0 नम्बर जनरेट करा लें। अन्यथा उनका लाइसेंस अवैध माना जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि सम्बन्धित बैठक में सम्बन्धित अधिकारी का उपस्थित होना अतिआवश्यक है। कुछ सैनिक बन्धु ने अपनी शिकायत रखी जिसपर जिलाधिकारी ने उनकी समस्याओ को सुनते हुये उक्त समस्या का निराकरण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दियें। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, भूतपूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।



शिक्षण शुल्क में कोई वृद्धि 3 वर्ष तक नही की जायेगी। शुल्क में जब वृद्धि की जायेगी तो वह 10 प्रतिशत से अधिक नही होगी

शिक्षण शुल्क में कोई वृद्धि 3 वर्ष तक नही की जायेगी। शुल्क में जब वृद्धि की जायेगी तो वह 10 प्रतिशत से अधिक नही होगी

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण ंिसह चैहान ने अपने आदेश में कहा है कि गतवर्ष आदेश तत्कालीन जिलाधिकारी के द्वारा आदेशित किया गया था कि नवीन शैक्षिक सत्र प्रारम्भ होने के उपरान्त जनसुविधा केन्द्र तथा प्राप्त अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में यह बात संज्ञान में आयी है कि मान्यता प्राप्त (परिषदीय, सी0बी0एस0ई0बोर्ड) निजी विद्यालय प्रबन्धको/प्रधानाध्यापको द्वारा अध्ययनरत छात्रों के अभिभावको से निर्धारित शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त मदों में मनमाना शुल्क जमा करने तथा अभिभावको से किताबे, स्टेशनरी का सामान, ड्रेस आदि मनमाने दामों से क्रय करने तथा अनेक शुल्क वसूल कर अभिभावको का शोषण करने की शिकायतें प्राप्त होने के क्रम में (परिषदीय, सी0बी0एस0ई0बोर्ड) निजी विद्यालय प्रबन्धको/प्रधानाध्यापको को निर्देश दिये जाते है कि आप उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश संख्या-418/79-6-2013-18 एस(7)/89 शिक्षा अनुभाग-6 लखनऊ दिनांक 08.05.2013 द्वारा हिन्दी व अग्रेजी माध्यम के मान्यता प्राप्त विद्यालयो में अध्ययनरत छात्रों के शुल्क हेतु निर्देश प्रदान किये गये है उक्त शासनादेश में दिये गये निर्देशों को सी0बी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा भी मान्य किया गया है। उक्त शासनादेश के अन्र्तगत समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा छात्रों से शिक्षण शुल्क एवं महगाई शुल्क मिलाकर उतना मासिक शुल्क स्वीकार किया जायेगा जो अध्यापको/कर्मचारी कल्याणकारी योजना का अंशदान वहन करने के लिये पर्याप्त हो इसके अतिरिक्त शिक्षण शुल्क तथा महंगाई शुल्क से विद्यालय की वार्षिक आय में वेतन भुगतान के पश्चात शुल्क आय से 20 प्रतिशत से अधिक बचत न हो शिक्षण शुल्क में कोई वृद्धि 3 वर्ष तक नही की जायेगी। शुल्क में जब वृद्धि की जायेगी तो वह 10 प्रतिशत से अधिक नही होगी। विद्यालय द्वारा शिक्षण शुल्क, मंहगाई शुल्क, विकास शुल्क, बिजली पानी आदि, पुस्तकालय एवं वाचनालय, विज्ञान शुल्क, श्रब्य शुल्क, परीक्षा एवं मूल्यांकन, विद्यालय समारोह एवं उत्सव, विशेष विषयो की शिक्षा/कम्प्यूटर संगीत आदि मदांे में शुल्क लिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि पंजीकरण शुल्क, भवन शुल्क तथा कैपिटेशन के रूप में कोई फीस विद्यार्थियों से लेना वर्जित होगा। मान्यता प्राप्त विद्यालय 25 प्रतिशत अलाभित समूह के गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगें, परन्तु यह प्रतिबन्ध असहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों पर लागू नही होगा। विद्यालय बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा-19 एवं अनुसूची में विहित स्तर एवं मानको को स्थापित रखेगा।जिलाधिकारी ने कहा है कि उक्त आदेश का समस्त प्रबन्धक/प्रधानाध्यापक, समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालय (हिन्दी व अग्रेेजी माध्यम) कड़ाई से अनुपालन करें।


सत्ता परिवर्तन के बाद भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने पुराने रवैया से बाज नहीं आ रहे

मोहम्मदी/खीरी. सत्ता परिवर्तन के बाद भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अपने पुराने रवैया से बाज नहीं आ रहे। इसकी बानगी सीएचसी मोहम्मदी में देखने को मिली,जहां एक्सीडेंट के सात मरीज सीएचसी के बाहर तड़पते रहे और यहाँ तैनात डॉक्टर इमरजेंसी सेवा ठप कर नदारत मिले। जब इसकी सूचना सीएमओ खीरी को दी गयी तब सीएओ के निर्देश पर इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर अश्विनी को भेजकर कर घायलों को इलाज मुहैया कराया जा सका। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सीएससी पहुंचकर यहां के हालात देख विधायक ने डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी और सुधर जाने के निर्देश दिए। उधर विधायक के सीएचसी पहुंचने की भनक लगते ही एसडीएम मोहम्मदी नागेंद्र कुमार सिंह भी सीएचसी पहुंचे और सीएमओ को पूरे प्रकरण से अवगत कराया,साथ ही लापरवाह डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई।उपजिलाधिकारी ने अस्पताल का हाजिरी रजिस्टर चेक किया जिसमें उन्होंने देखा कि प्रत्येक शनिवार को डॉक्टर अपने घर चले जाते हैं और सोमवार को वापस लौटते हैं। एसडीएम नागेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी भी सीएमओ खीरी को दी। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सीएचसी में तैनात डॉक्टरों की लापरवाही उजागर होने के बाद भी जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायेगी!!
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यालय मे कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू

कार्यालय मे कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू
--------------------------------------------------------------------------------
शाहजहाँपुर-बाल विकास परियोजना ददरौल कार्यालय मे कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू होकर योगी सरकार को ठेंगा दिखा रहे है उन्हे न तो शासन के निर्देशों का डर है न ही उच्च अधिकारियों का डर है शनिवार समय लगभग ११.३० बजे का है जब बाल विकास परियोजना ददरौल गया तो वहां केवल बाबू व चपरासी मौजूद मिले जब अन्य कर्मचारियों के बारे मे जानकारी चाही तो बताया कि सुपरवाइजर सुधा सिंह १० -४-१७ से   १२ -१३ तक छुट्टी पर है लेकिन उनकी हाजिरी ११ व १५-४-१७ को रजिस्टर मे एडवांस में लगी थी तथा दो अन्य सुपरवाइजर बगैर छुट्टी लिये गैर हाजिर थीं जब इस बारे में सी डी पी ओ धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा से फोन पर बात चीत की तो उन्होने बताया कि मैं उन्ही के सेन्टरों का निरीक्षण कर रहा हूं एडवांस हाजिरी के बारे मे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिये लिखेंगे तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय श्री से फोन पर जानकारी की तो उन्होने कहा मेरे संज्ञान मे नही है तथा बाबू से फोन पर वार्ता कर सत्यता जानी तथा बाबू से रजिस्टर मंगवाकर निरीक्षण कर  कार्यवाही की जायेगी ।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री परशुराम स्मृति विद्या मंदिर मक्खनपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

श्री परशुराम स्मृति विद्या मंदिर मक्खनपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  विधायक डॉ मुकेश वर्मा विशिष्ट अतिथि अरविन्द्र पचौरी भा ज पा जिला मीडिया प्रमुख डॉ अखिलेश शर्मा विद्यालय संचालक ब्रजेश शर्मा डॉ संदीप गुप्ता राघवेंद्र शर्मा प्रधानाचार्या अर्चना वर्मा छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को खूब सराया गया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 15, 2017

धूमधाम से हनुमान जयंती महोत्सव बनाया

जिला फ़िरोज़ाबाद के मशहूर रामलीला मैदान में आज बहुत धूमधाम से हनुमान जयंती महोत्सव बनाया जा रहा है जिसके ध्वनि में मग्न होकर वह के लोग झूम रहे थे और हनुमान ट्रस्ट के लोग प्रसाद को बहुत ही ख़ुशी के साथ वितरित कर रहे थे 
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गर्मी के चलते बीमारीया भी अपने पैर पसारने लगी है जब कि सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की कमी

फ़िरोज़ाबाद में अब तेज गर्मी के चलते बीमारीया भी अपने पैर पसारने लगी है जब कि सरकारी अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ  की कमी होने के कारण  आने वाले वच्चो का इलाज अब मुश्किल हो गया जिसका कारण ये है एक बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेमी चंद्रा को सी एम् ओ के पद पर ट्रांसफर होने के बाद केवल एक ही  डॉक्टर आर ऐ शर्मा पर पूरे जिला हॉस्पिटल की जिम्मेदारी है जो केबल ओ पी डी तक ही सीमित बानी हुई है  अगर उसके बाद कोई वच्चा बीमारी की हालत में ट्रामा सेंटर में या इमरजेंसी में आता है तो उसका इलाज संभव नहीं है अतः स्वास्थ महकमे को इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने की जरुरत है जिससे बच्चो को उपचार मिल सके ।
---------------------
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद

*समाधान दिवस पर डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडे ने थाना दक्षिण और लाइनपार में सुनी जनता की समस्यायें*

*समाधान दिवस पर डीएम नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार पांडे ने थाना दक्षिण और लाइनपार में सुनी जनता की समस्यायें*

*फ़िरोज़ाबाद में समाधान दिवस के अवसर पर थाना दक्षिण व लाइनपार पर ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने  जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता और समयानुसार शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए।*
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उचितदर विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी

मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅव तक उचितदर विक्रेताओ की दुकानो पर पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी नजर नही आते है ।जिसके चलते उचितदर विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी की जाती है ।राशन आदि का वितरण कम मात्रा मे करना आम बात है ।निर्धारित तिथि पर वितरण न करके आगे दो चार दिन बाद वितरण किया जाना चर्चा का बिषय बना हुआ है ।जबकि वितरण निर्धारित तिथि पर न करने की सूचना सम्बन्धित अधिकारी अथवा कार्यालय को दी जानी चाहिए जो कि उचितदर विक्रेता द्वारा नही दी जाती है ।राशन कार्डधारको को परेशानी का सामना करना पडता है ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लगभग 70% उचितदर विक्रेताओ द्वारा लिया जा रहा है ।यह सब विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत के चलते हो रहा है ।ग्रामीण कार्डधारको का कहना है कि यदि हम लोग अधिकारी के पास शिकायत कर आते है तो पैसा ले दे कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि यह प्रकरण  हमारे संज्ञान मे  नही है इसकी जाॅच करायी जाएगी तथा दोषी व्यक्तियो पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र