Translate

Thursday, April 13, 2017

लाइन मेन लाईट ठीक करते समय करेंट से जला

फ़िरोज़ाबाद प्राइवेट लाइन मेन लाईट ठीक करते समय करेंट से जला, जेसीबी के सहयोग से भीड़ ने उतारा, हालत गंभीर, NH 2 हुआ जाम थाना शिकोहाबाद के प्रतापपुर चौराहे की घटना ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी इंचार्ज से हुयी परिजनों की हॉट टॉक ,परिजनों ने कहा एसएसपी से मिलेंगे कार्यवाही को

एका नहर में फेंका गया किशोर किसी तरह बचा
सुबह घर के दरवाजे से तमंचे की नोंक पर ले जाने का आरोप

शिकोहाबाद थाने में चौकी इंचार्ज से हुयी परिजनों की हॉट टॉक

परिजनों ने कहा एसएसपी से मिलेंगे कार्यवाही को
---------------------
मामले के अनुसार थाना शिकोहाबाद के क्षेत्र मेहराबाद निवासी 12 वर्षीय किशोर गौरव पुत्र राधेश्याम सुबह अपने घर के दरवाजे से गायब हो गया। देर सायं उसे एका थाना पुलिस अस्त व्यस्त हालत में थाना शिकोहाबाद लेकर आई। यहाँ उस्के परिजनों को भी बुला लिया गया। किशोर ने बताया वह अपने घर के दरवाजे पर सुबह खड़ा था। आरोप है  तभी पड़ोसी सवनीश और उसके दो तीन साथी घर के बाहर से तमंचे के बल पर उठा ले गए। उसे एका नहर में फेंक दिया। वहां पानी कम होने पर किसी तरह लोगो की मदद से बाहर निकाला गया। तब उसे एका थाने लाया गया। वहां से शिकोहाबाद थाने में एका पुलिस लायी। परिजनों की यहाँ के आगरा गेट चौकी इंचार्ज राजेश से परिजनों की हॉट टॉक हुयी।कार्यवाही की मांग की। सुनवाई न होने पर एसएसपी से मिलकर कार्यवाही कराने की बात कहकर परिजन चले गए। वहीं चौकी इंचार्ज का कहना था लिखित में तहरीर नहीं दे रहे थे किशोर का मेडिकल भी नहीं करवाया गया है। लिखित तहरीर देने पर कार्यवाही होगी।कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्र रक्षक दल की माँगो पर C.M.योगी ने लिया संज्ञान अधिकारियो के कसे पेच

राष्ट्र रक्षक दल की माँगो पर C.M.योगी ने लिया संज्ञान अधिकारियो के कसे पेच......
-------------------------------------
मोहम्मदी-खीरी, सामाजिक संगठन"राष्ट्र रक्षक दल" ने प्रदेश की योगी सरकार को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया था की जनपद खीरी सहित प्रदेश के सभी जनपदो की ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर धन की हो रही लूट तथा निजी विद्यालय मे शिक्षा के नाम पर अभिभावकों से हो रही मनमानी व परिषदीय विद्यालयो मे शिक्षा की दयनीय दशा तथा लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ प्रेस/पत्रकारो की दयनीय दशा /सुरक्षा आदि से सम्बन्धित एक माँग दिया था जिस पर प्रदेश सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए  पत्रकारो की सुरक्षा /स्वतंत्रता के कडे प्रबंध करते हुऐ ग्राम पंचायतो को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु विभागीय अधिकारियों को कडे प्रवन्ध के निर्देश दिये ,सी एम योगी के इस कदम से प्रदेश की जनता मे योगी सरकार के प्रति  उत्तसाह व विश्वास जागा है।,उक्त  ज्ञापन संस्थापक बीएल द्विवेदी , संरक्षक डा०श्यामनरान शुक्ल' प्रदेश महासचिव रमाकांत द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष शिबेन्द्र सिहॅ, ब्लाकअध्यक्ष पसगवा प्रशान्त मिश्रा एडवोकेट, तहसील अध्यक्ष अनुराग मिश्रा , नगर महा सचिव अवनीश श्रीवास्तव , नगर सचिव गोपेश मिश्रा , नगर उपाध्यक्ष प्रशान्त सिहॅ सहित सैकडो पदाधिकारियो एवं सदस्यो की मौजूदगी मे दिया गया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उच्चाधिकारियो द्वारा अपने अधीनस्थो को तालाब भरने के निर्देश परन्तु सवाल यह कि अधिकांश तालाब अतिक्रमण की चपेट मे है तो पानी कहाॅ भरा जाएगा ?

मोहम्मदी -तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक गर्मी के मौसम मे पेयजल की समस्या से निपटने के लिए भले ही जिले के उच्चाधिकारियो द्वारा अपने अधीनस्थो को तालाब भरने के निर्देश दे दिए गए हो पर सवाल यह उठ रहा है कि जब अधिकांश तालाब अतिक्रमण की चपेट मे है तो पानी कहाॅ भरा जाएगा ? तालाबो की जगह कहीं आलीशान मकान बने है तो कहीं पर जानवार आदि बाॅधे जा रहे है ।ग्राम पंचायत स्तर पर तालाबो के नाम पर सरकारी धन का बन्दर बाॅट ग्राम प्रधान व ग्रामपंचायत सचिव द्वारा कर लिया गया ,आला अधिकारी अंजान बने रहे । अब गर्मी के मौसम मे तालाबो भरने की जरूरत है ।तालाबो को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन अभी जगरूक दिखाई नही दे रहा है ।जिसके चलते नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल संकट  को लेकर जागरूकता दिखाई है ।इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट की भी व्यवस्था की है ताकि पेयजल की समस्या को दूर किया जा सके ।नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराने  तथा पेयजल संकट को दूर कराने की माॅग जिला प्रशासन से की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, April 12, 2017

ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

◆◆◆ सहायक श्रम आयुक्क्त कार्यालय में 4 दिन से परेशान लोगो ने फिर काटा हंगामा भ्रष्ट बाबू से है लोग परेशान किराया जमा करने के नाम पर मांगता है रिस्वत 4 दिन पहले भी हुआ था हंगामा ◆◆◆

◆◆◆◆  फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण के सुहागनागर स्तिथ ब्राइट ग्लाश कारखाने की दीवाल गिरने से 3 श्रमिक दवे 1 की हालत गंभीर मीडिया को कारखाने में घुसने से रोका गया ◆◆◆◆

◆◆◆◆ फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में एटा चौराहा पर दिनदहाड़े बाइक सवारों ने की 1 लाख की लूट ।◆◆◆◆

◆◆◆◆◆ फ़िरोज़ाबाद में आज दिनांक 12 अप्रैल को थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सत्य नगर टापा अलका पेट्रोल पम्प के पास एक रेनू उम्र करीब 20 पुत्री पप्पू ने आत्म हत्या करके अपनी जीबन लीला समाप्त कर ली इलाका पुलिस पहुची मोके पर।◆◆◆◆

◆◆◆◆ज़मीनी पुलिसिंग की दिशा में एक कदम- अच्छी सूचनाएं देने के लिए ग्राम चौकीदारों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करते हुए SSP फ़िरोज़ाबाद। सभी 21 थानों से कुल 51 लोगों को सम्मानित किया गया है ।◆◆◆◆

◆◆◆◆ज़मीनी पुलिसिंग की दिशा में एक कदम- अच्छी सूचनाएं देने के लिए ग्राम चौकीदारों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान करते हुए SSP फ़िरोज़ाबाद। सभी 21 थानों से कुल 51 लोगों को सम्मानित किया गया है ।◆◆◆◆

◆◆◆◆27 मार्च को मक्खन पुर में सर्राफा व्यवसायी से हुए लूट और मर्डर मामले में घटना का सफ़ल अनावरण करने पर पूरी टीम को प्रशस्ति-पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफ़ज़ाई करते SSP फ़िरोज़ाबाद◆◆◆

कश्मीर सिंग
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

**** ससुराल में खाना खाने पर बिगड़ी थी हालत शिकोहाबाद के आवास विकास कालोनी में एक व्यक्ति का शव मिला****

**** ससुराल में खाना खाने पर बिगड़ी थी हालत शिकोहाबाद के आवास विकास कालोनी में एक व्यक्ति का शव मिला****

फिरोजाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र टॉपा रोड निवासी 36 वर्षीय सौरभ अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार की आज तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों का आरोप है बीती सायं ससुराल थाना उत्तर क्षेत्र बोधाश्रम निवासी राकेश के यहाँ गया था। जहाँ पत्नी माया को मनाने आया था। वहां खाना खाया तो तबियत बिगड़ी घबरा कर सायं घर आया।उसने बताया खाना खाने से हालत बिगड़ी है आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहाँ देर रात हालत गंभीर बतायी। फिर आगरा ले गये। वहां हड़ताल होने के कारण हॉस्पिटल बंद था। प्राइवेट दिखाने को पैसे नहीं थे। आज तड़के फ़िरोज़ाबाद के प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर लाये। जहाँ देखने से मना कर दिया। फिर जिला अस्पताल लाये आज तड़के पौने चार बजे करीब चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बताया की मृतक की पत्नी माया अक्सर मायके में ही रहती थी। हर बार उसे मनाने। जाता था। इंस्पेक्टर उत्तर शशिकान्त शर्मा ने बताया मामला संज्ञान में है अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यक्ति की जहर खाने से मौत हो गयी

फिरोजाबाद।। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र आवास विकास कालोनी में एक व्यक्ति की जहर खाने से आज सुबह मौत हो गयी। इंस्पेक्टर शिकोहाबाद सोमपाल सैनी ने बताया तड़के पता चला आवास विकास कालोनी में कोई व्यक्ति मृत पड़ा है। तो उसे अस्पताल पीएम को भिजवाया गया। आसपास के लोगों ने बताया रात ढाई बजे करीब यह आसपास के लोगो जो फुटपाथ पर रहते है से कह रहा था उसने जहर खा लिया है कोई उसव बचा लो। इसके कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त उसके हाथ पर गुदे नाम विजयशंकर से हुयी वह कानपुर जिले के थाना चौबेपुर क्षेत्र त्रिलोकपुरा का रहने वाला था। यहाँ दोस्त नितिन परिहार संग किसी शराब के ठेके पर सेल्समैनी का काम करता था। परिजनों को सूचना भेज दी गयी है।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने देर शाम फ़िरोज़ाबाद सुभाष तिराहे से लेकर रसूलपुर थाने तक किया पैदल गश्त*


*फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने देर शाम फ़िरोज़ाबाद सुभाष तिराहे से लेकर रसूलपुर थाने तक किया पैदल गश्त*

*1-पैदल गश्त के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए*

*2-अतिक्रमण को हटाया गया,अतिक्रमणकारियों के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा*

*3-आम जनता से संवाद करने के उद्देश्य से पैदल गश्त किया गया,जिससे जनता का सीधा जुड़ाव हो सके*

*4-पैदल गश्त के माध्यम से आम जनता को सन्देश दिया गया कि जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करे।*

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने टीम गठित कर प्राथमिक विघालयो एवं उच्च प्राथमिक विघालयो का निरीक्षण कराया

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड पसगवाॅ के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने टीम गठित कर प्राथमिक विघालयो एवं उच्च प्राथमिक विघालयो का निरीक्षण कराया , निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विघालय खडसरा और मुडियाचूडामणि बंद मिले तथा कई शिक्षक अनुपस्थित मिले । संकुल प्रभारी सन्तोष कुमार सिहॅ , विनीत कुमार गुप्ता  की संयुक्त टीम जब प्राथमिक विघालय छपौरा पहुॅची तब तक शिक्षक राजकुमार वहाॅ मौजूद नही थे ।छोलावारी प्राथमिक विघालय मे शिक्षक निम्मी ,निपुर तथा प्रतिभा गैरहाजिर मिली । प्रधानाध्यापिका ने विघालय की चाभी खोजाने की बात कही । संयुक्त टीम अपनी रिपोर्ट खण्ड शिक्षाधिकारी को सौपेगे वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षको समय से विघालय पहुॅचे तथा स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा बच्चो का अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक वर्ष में तीन बार रोड बनवाकर सरकारी पैसे का दुरूपयोग

एक वर्ष में तीन बार रोड बनवाकर सरकारी पैसे का दुरूपयोग

शाहजहाँपुर- पूर्व की सरकार मे जामिया फातिमा -शाहबाजनगर रोड ठेकेदार ने सारे मानकों को ताख में रखकर आर सी सी रोड बनवाया और दो महीने में ही सडक टूटकर गड्डों में तबदील हो गयी जिससे राहगीरों का निकलना दूभर हो गया उस समय डी एम विजय किरण आनन्द ने निरीक्षण किया तो पोल खुली तथा खलवली मच गयी जिला अधिकारी ने रोड दुवारा बनवाने के निर्देश दिये उनके सामने सडक को दुवारा बनने की प्रक्रिया शुरू ही हो पायी जब तक सत्ताधारी नेताओं ने जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द का ट्रान्सफर करा दिया तथा ठेकेदार ने दुवारा सडक का कुछ भाग बनवाकर लीपा पोती कर अधिकारियों की  मिलीभगत से  पैसा हडप लिया तथा कुछ माह बाद ही फिर सडक टूटकर गड्डों मे तबदील हो गयी जब प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन हुआ तथा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो यही सडक तीसरी बार बनाई जा रही है जनता की गाढी कमाई एक रोड को तीन -३ बार बनवाकर लूटी जा रही है यह जांच का विषय है