Translate

Wednesday, April 5, 2017

ब्रोकिंग न्यूज़

फिरोजाबाद : अभी थाना रसूलपुर के सामने माता प्रसाद कलावती देवी स्कूल के समीप ऑटो और मोटरसाइकल में गया एक्ससिडेंट।किसी के ज्यादा नुकसान नही।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो घरो में आग लगने से हुआ नुकसान

फिरोजावाद के ब्लाक एका तहसील जसराना पोस्ट अवागढ़ गाव कोडरा  मे लगी आग दो घर जले जिसमे लाखो का नुक सान और  घर मे आग लगने वालो का नाम रामजीलाल पिता थानसिह बघेल और मलिखानसिह  के मकान मे लगी आग और हुआ लाखो का नुकसान।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रैकिंग न्यूज़

फिरोजाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के भूडा नहर में बाइक पड़ी देख कर लग गई राहगीरों की भीड़। दोपहर से शाम तक होती रहीं तरह तरह की चर्चाएं। इंस्पेक्टर सोमपाल सैनी का कहना चेतक पुलिस भेज निकलवाई जा रही बाइक।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक मकान की छत पर मिला संदिग्ध थैला ,थेले मे निकले 78 हज़ार रुपये, 1 तमंचा, 5 कारतूस व 1 मोबाइल

फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के यादव कॉलोनी में एक मकान की छत से मिला थैला, थेले मे निकले 78 हज़ार रुपये, 1 तमंचा, 5 कारतूस व 1 मोबाइल। पुलिस मौके पर, जाँच में जुटी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अष्टमी पर जमकर भक्तों ने कन्या भोजकरा लूटा पुण्य

अष्टमी पर जमकर भक्तों ने कन्या भोजकरा लूटा पुण्य

ऊंचाहार। क्षेत्र के गांव से लेकर नगरीय क्षेत्र मे मां दुर्गा के मंदिरों मे मंगलवार के दिन अष्टमी होने पर कन्याभोज व पुजापाठ करने मे सभी भक्त लगे दिखे।जिसकी शुरूआत अधिकांश भक्त मां गंगा का स्नान करने के बाद किया।वहीं मंदिरों व गंगा के किनारे लगे मेले मे आये श्रद्धालुओं ने मेले मे खरीद परोख्त करके लुत्फ उठाया गया है।


जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


ज्वाला देबी मंदिर होती है सब के मनोकामना पुरी

ज्वाला देबी मंदिर होती है सब के मनोकामना पुरी

ऊंचाहार। ऊंचाहार नगर पंचायत से सटे हुए सलोन मार्ग के निकट मां ज्वाला देबी बहेरवा नामक मंदिर है जहां पर आने वाले हर भक्तों की मुराद पुरी होती है जहां पर आसपास के ग्रामीणांचलो से लेकर दूरदराज एवं गैरजनपदीय श्रद्धालुओं का नवरात्रि मे जमावडा लगता है। हम बात कर रहे है जिला रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली स्थिति मां ज्वाला देबी मंदिर बहेरवा की यहां पर यदि इस मंदिर की ऐतिहासिक छडों पर प्रकाश डालें तो ये मंदिर कई दशक पुराना है इस मंदिर मे पहले कुछ नही था नीम के वृक्ष था और भू से जन्मी मां ज्वाला देबी की पत्थर युक्त प्रतीमा था।जहां पर सन् 1993 में इस मंदिर को पक्के भवन मे संयोजित किया गया। जहां पर जिला प्रतापगढ; उन्नाव; कानपुर; फतेहपुर; बांदा; इलाहाबाद; सुल्तानपुर; अमेठी; लखनऊ आदि समेत कई जिलों के श्रद्धालु यहां पर नवरात्रि पर्व पर दर्शन हेतु आते है जिसमे जिला रायबरेली के कोने कोने से लेकर मंदिर के आसपास व क्षेत्रीय गांवों के भक्तों का जमावडा लगता है यहां पर एैसी मन्नत है कि यहां पर जो सच्चे दिल से जो मांगता है उसकी मुराद मां ज्वाला देबी पूर्ण करती है जिसकी श्रद्धा को लेकर नवरात्रि पर्व मे हजारों की संख्या मे यहां पर श्रद्धालु आते है जिनको यहां पर रूकने के लिये हलाकि कोई स्थल न होने पर खुले मे लेटने पर मजबूर होते है या ऊंचाहार नगर निकट होने पर वहां के होटलों मे निवास करते हैं।जहां के पुजारी प्रमोद ने बताया कि मां के भक्तों को मां मुराद पुरा करती है।


जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बीएसए की कार्यशैली से पांच करोड़ की योजनाओं ने तोड़ा दम

बीएसए की कार्यशैली से पांच करोड़ की योजनाओं ने तोड़ा दम

रायबरेली। विवादित कार्यशैली से चर्चा में रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी पर सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारियों ने योजनाओं को धूल धूसरित करने का आरोप लगाया है। इन अधिकारियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर लगभग पांच करोड़ की योजनाओं को रोके रखने तथा 46 लाख से अधिक चेकों को हस्ताक्षर न कर कालातीत करने की जानकारी दी है। इन अधिकारियों ने जिलाधिकारी को इस बारे में लगभग 100 पृष्ठों के प्रमाण भी उपलब्ध कराये हैं। जिस पर उन्होंने पूरे मामले की जांच शासन स्तर से कराने का आश्वासन दिया है। जिले में तैनात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जीएस निरंजन काफी समय से अपनी विवादास्पद कार्यशैली के चलते चर्चा में रहे हैं। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यों में रूचि न लेने के साथ ही उन्हे आगे न बढ़ने देने के लिये हर संभव व्यवधान उत्पन्न किया। इससेे क्षुब्ध सर्वशिक्षा अभियान के वित्त एवं लेखाधिकारी व सभी जिला समन्यवकों ने पहली अप्रैल को जिलाधिकारी से मिलकर उनके इन कृत्यों की शिकायत की थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने इन अधिकारियों से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा। जिसपर इन अधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी को लगभग 100 पृष्ठों के ऐसे साक्ष्य उपलब्ध करायें जिसमें विगत तीन माह में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा योजनाओं की फाइलों को या तो दबा कर रखा गया या फिर आपत्तियां लगा दी गयी। जिसके चलते सर्वशिक्षा अभियान से संबंधित कस्तूरबा गांधी विद्यालयीय कार्य, विशेष अहर्ता के बच्चों के कैंप, शिक्षकों की ट्रेनिंग, निर्माण कार्य, बच्चों की ड्रेस वितरण, बैग वितरण, शिक्षक अभिभावक बैठकों के साथ ही कंटीजंसी के कार्य पूर्ण नहीं किये जा सके। यही नहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी के अड़ियल रवैये के चलते सर्वशिक्षा अभियान के तहत सर्विस प्रोवाइडर में माध्यम से नियुक्त एमआईएम प्रभारी, लेखाकार एवं सहायक लेखाकार तथा जिला समन्वयकों का विगत आठ माह का यात्रा भत्ता, बोनस व वेतन आदि भी लटका पड़ा है। यही नहीं जिलाधिकारी को यह जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत जारी की गयी लगभग 46 लाख की चेकों पर हस्ताक्षर तक नहीं किये। जिससे  संबंधित कर्मियों तक वह धनराशि नहीं पहुंच सकी। यही कारण है कि पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद सर्वशिक्षा अभियान की कई योजनाओं को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। 

जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
 


निजाम बदलते ही कोटेदारों की कसी जा रही लगाम

निजाम बदलते ही कोटेदारों की कसी जा रही लगाम

परशदेपुर रायबरेली। निजाम बदलते ही कोटेदारों की कसी जा रही लगाम सतर्कता व निगरानी समिति का किया जा रहा गठन उठान से लेकर बिक्री तक पर समित रखेगी पैनी नजर समिति की सिफारिश पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान को निरस्त होने में नहीं लगेगी देर फिर भी अभी मानवा मनमानी पर उतारू हैं कोटेदार शासन प्रशासन नहीं कस पा रहा है नकेलद्य  सलोन तहसील में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान वार राशन कार्ड धारकों में नहीं बैठ रहा तालमेल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को कई वर्षों से राशन कार्ड ना मिल पाने के कारण कोटेदारों की बल्ले बल्ले हो गई है कोटेदार वा पुत निरीक्षक की मिलीभगत से गरीबों के निवाले पर डाला जा रहा है डाका ज्यादातर कार्ड धारकों को पता ही नहीं है कि उनका किस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड में नाम है सभी राशन कार्ड धारकों को कोटेदारों की मेहरबानी पर रहना पड़ता है राम अवध, श्यामकली, अनारकली, मोहनलाल ,मल्लू, जगरानी, रामपाल मिश्रा ,डॉ प्रभात मिश्रा, अर्जुन प्रसाद आदि कार्ड धारकों का कहना है कि राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाया हैद्य कोटेदार की कृपा होती है तो राशन व मिट्टी का तेल मिल जाता है द्यअब तो बता रहे हैं कि मिट्टी के तेल व चीनी का कोटा खत्म हो रहा है द्यअब नहीं मिलेगी चीनी और मिट्टी का तेल सतर्क सतर्कता समिति का गठन किया जा रहा हैद्य देखना है कि कोटेदारों की नकेल कसी जाएगी कि नहीं द्यकोटेदारों का कहना है कि चीनी तो 2 महीने पहले ही बंद हो चुकी है अगले महीने से तेल भी बंद हो जाएगा कार्ड धारकों का कहना है कि अब राम भरोसे ही रहना पड़ेगा।



जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

कर्जमाफी पर अजय अग्रवाल ने नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ को बधाई

कर्जमाफी पर अजय अग्रवाल ने नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ को बधाई

रायबरेली। वरिष्ट भाजपा नेता व सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने उ०प्र० सरकार द्वारा की गयी कर्जमाफी पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को इमेल सन्देश भेजकर बधाई दी है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा कि जो कर्ज माफी की घोषणा उ०प्र० की भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में की गयी, वह इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार अपनी जनता की जीवन स्तर सुधारने को प्रतिबद्ध है और इसी के चलते एक लाख रूपये तक का ऋण उ०प्र० के गरीब किसानों के माफ कर दिया गया है जिससे दो करोड़ 15 लाख सीमांत व लघु  किसानो तथा उनके परिवार को भारी राहत मिलेगी। इस कर्ज माफी से भले ही छत्तीस हजार तीन सौ उनसठ (36,359 करोड़) करोड़ का बोझ प्रदेश सरकार पर पड़ रहा हो परन्तु यह‘सबका साथ-सबका विकास’ के भारतीय जनता पार्टी के संकल्प को चरितार्थ करता है। वास्तव में भाजपा अन्त्योदय में विश्वास रखती है यानि पक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले। गरीब परिवारों को इस देश में जो दो करोड़ मुफ्त गैस सिलेन्डर व गैस चूल्हा बांटा गया है, उसमें करीब बावन (52) लाख अकेले उत्तर प्रदेश में बाटें गए है जिससे कि उ०प्र० की हमारी माताओं- बहनों के जीवन में आमूलचूक सुधार हुआ है और धुऐं से उत्त्पन्न प्रदूषण से उन्हें मुक्ति मिली है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आशा व्यक्त की है कि उत्तर प्रदेश जल्द उत्तम प्रदेश बन जाएगा।

जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर कार्यक्रम आयोजित

वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर कार्यक्रम आयोजित

रायबरेली। जेसी आई रायबरेली के जेसीरेट विंग द्वारा जेसीरेट सप्ताह के अंर्तगत आज तीसरे दिन सायः 06 बजे अवध विल्डिंग प्रदीप क्लासेजके ऊपर वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विंग चेयरपरसन जेसीरेट शालिनी श्रीवास्तव ने सभागार में उपस्थिति सभी जेसीरेट एवं पंजाब नेषनल बैक चैहान मार्केट ब्रांच से आई प्रषिक्षिकादीपिका जी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रषिक्षका महोदया दीपिका जी ने सभीं महिलाओं को वूमेन्स इम्पावरमेण्ट पर प्रषिक्षण प्रदान किया व विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज करायी। दीपिका ने बैंक एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को अवगत कराया एवं उनसे होने वाले लाभ एवं सरलता को भी विस्तार पूर्वक समझाया। बताया कि आन लाइन कार्य करके बडे से बडे कार्य आसानी से किए जा सकते हैं, कार्यक्रम का संचालन जेसीरेट षिप्रा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी जेसीरेट मनीषी सिंह ने इस कार्यक्रम में आये हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर पूर्व विंगचेयरपरसन, जेसीरेट प्रियंका अग्रवाल, जेसीरेट बविता दीक्षित, जेसीरेट अनामिका मेहरोत्रा, जेसीरेट श्वेता कपूर, जेसीरेट रेखा जीवनानी, जेसीरेट नीलम शर्मा, जेसीरेट रिचा, जेसीरेट मनीषी सिंह, निवर्तमान विंगचेयरपरसन जेसीरेट जेसीरेट रष्मी, जेसीरेट रजनी कंसल, जेसीरेट रोली गुंप्ता, जेसीरेट पूजा श्रीवास्तव आदि जेसीरेट उपस्थिति रही।

जावेद आरिफ

ब्यूरो चीफ रायबरेली

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र