Translate

Friday, March 31, 2017

युवक की ट्रेन से कट कर मौत

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला  के बनकट के पास 26 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कट कर मौत पुलिस ने शव को भेजा जिला अस्पताल ।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

01 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट से सी0एम0ओ0 कार्यालय परिसर तक रैली का आयोजन किया जाऐगा

01 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट से सी0एम0ओ0 कार्यालय परिसर तक रैली का आयोजन किया जाऐगा


शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहाँपुर ने बताया है कि पल्स पोलियो अभियान के अन्र्तगत व्यापक प्रचार-प्रसार, जन जागरूकता हेतु 01 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट से सी0एम0ओ0 कार्यालय परिसर तक रैली का आयोजन है जिसकी शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 02 अप्रैल को पोलियों प्रतिरक्षीकरण की दवा पिलाने हेतु निर्धारित दिवस को जिले के सभी पोलियों बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों दवा पिलाई जायेगी।


जिलाधिकारी ने थानों में लगने वालें समाधान दिवस का जारी किया रोस्टर

जिलाधिकारी ने थानों में लगने वालें समाधान दिवस का जारी किया रोस्टर


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने अपने आदेश में कहा  है कि जनपद समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण  किये जाने विषयक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुये अधिकांश समस्यायें जैसे-भूमि विवाद, दबंग व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा, जोर जबरदस्ती से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिये थाना स्तर पर उभय पक्ष तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एक साथ सुनवाई कर पंचायती तरीके से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में थाना स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक समाधान दिवस आयोजित किये जायेगें। जिलाधिकारी ने शासन के उक्त आदेश के क्रम में यह भी निर्देश दिये है कि उक्त समाधान दिवस में नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बन्धित नगर निकाय के सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये 03 माह का राजस्व/पुलिस विभाग का रोस्टर निर्धारित किया गया है। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले समाधान दिवस प्रथम व तृतीय शनिवार को माह अप्रैल में 01.04.2017 व 15.04.2017 को, मई में 06.05.2017 व 20.05.2017 को व जून में 03.06.2017 व 17.06.2017 को राजस्व अधिकारियों का रोस्टर निर्धारित करते हुये नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदारों/राजस्व अधिकारियों को जिले के सभी 24 थानों पर निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर जनसमस्यायें सुनते हुये निस्तारण कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) समाधान दिवसों में थानों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित थानों,  स्वयं व तहसीलदार को एक से अधिक थानों में समय निर्धारित कर समाधान दिवस मंे प्रतिभाग करेंगे।



Thursday, March 30, 2017

लव जेहाद की सनसनी पर दौड़ी पुलिस

   लव जेहाद की सनसनी पर

        🕳🕳दौड़ी पुलिस🕳🕳

फीरोजाबाद: बुधवार दोपहर सूर्या होटल से बाहर निकले युगल को हिंदूवादी नेताओं ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की हकीकत सामने आने के बाद उसके साथ मारपीट की। लव जेहाद की सूचना पर पुलिस दौड़ी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मामला बढ़ता देख युवती भाग निकली। बुधवार दोपहर करीब दो बजे स्टेशन रोड स्थित एक होटल से युगल बाहर निकला और रोड पर खड़े होकर बातचीत करने लगा। युवती का चेहरा बंधा हुआ था। इसी दौरान यहां से गुजर रहे हिंदू युवा वाहिनी के भारत सिंह आदि ने शक होने पर दोनों को रोक लिया। युवक का नाम पूछा तो उसने संतोष बताया। परिचय पत्र दिखाने को कहा तो वह इन्कार करने लगा। इस पर युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान युवती मौका पाकर भाग गई। लव जेहाद की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना पुलिस पहुंची और युवक के बारे में जानकारी जुटाई। तलाशी में उसके पास आइडी प्रूफ मिला। वह समुदाय विशेष का था, जबकि युवती हिंदू थी। इसी को लेकर हिंदूवादी पदाधिकारियों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि रोड किनारे युवक-युवती बात कर रहे थे। तहरीर न मिलने के कारण युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी इंचार्ज मुकेश शर्मा को एसएसपी ने किया निलंबित।

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के गांव  मोहम्दाबाद में  मूर्ति। को लेकर दो पछो में हुए झगडे में चौकी इंचार्ज मुकेश शर्मा। को लापरवाही के चलते   एसएसपी फ़िरोज़ाबाद ने किया निलंबित।
कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मकान में मिली बड़ी मात्रा में अबैध शराब

*ब्रेकिंग :-पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
थाना - टूण्डला(फ़िरोज़ाबाद) में स्थित राजा के ताल चौकी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
फ़िरोज़ाबाद जनपद के उसायनी गॉव में स्थित  कार्पोरेशन बैंक वाले मकान में मिली बड़ी मात्रा में अबैध शराब ।पुलिस ने मारा छापा बड़ी मात्रा में शराब जब्त ।

रिपोर्टर :- कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 29, 2017

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली विशाल जनजागरण बाइक रैली

*फ़िरोज़ाबाद में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली विशाल जनजागरण बाइक रैली,लोगों को दिलाया हिन्दू संस्कृति का प्रचार प्रसार और हिन्दू नववर्ष मनाने का संकल्प*

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में आज हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टूंडला इकाई ने जनजागरण बाइक रैली निकाली,रैली का शुभारंभ ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज से आरएसएस के ज़िला कार्यवाह योगेंद्र उपाध्याय ने किया,इस रैली के माध्यम से लोगों के बीच हिन्दू संस्कृति के प्रचार प्रसार और हिन्दू नववर्ष को मनाने का संकल्प दिलाया गया,रैली का टूंडला से रिजावली,बछगांव,जौंधरी,  चुल्हावली होते हुए टूंडला पर ही समापन हुआ।रैली में मुख्य तौर से राजीव दुबे जयजीव पाराशर,दीपक चौधरी,शीलेन्द्र प्रताप सिंह(एड.)चंद्रकांत भारद्वाज समेत आरएसएस,बीजेपी और एबीवीपी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पक्षो में हुई लड़ाई

बीती रात थाना टूंडला के अंतर्गत हिरन गावँ में दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट एक पक्ष के कई लोग थे शराब में धुत लेकिन उस पक्ष के एक व्यक्ति का भाई मथुरा में इन्स्पेक्टर पद पर है तैनात  उसने थाने में फोन कर बादी पक्ष को ही बैठलवा दिया था उस इन्स्पेक्टर का नाम चंदपाल  बताया गया है
जब भा ज पा नेता अरविन्द पचौरी युवामोर्चा अध्यक्ष दीपक चौधरी जिला मीडिया संपर्क प्रमुख डॉ अखिलेश शर्मा को सूचना मिली तो थाने में बात की तब s H o Tundla ने दोनों। पक्षो में झगड़ा होने की बात स्वीकारी और बादी पक्ष को जाने दिया।

कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन न देने ,अभद्रता करने का आरोप

**** ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन न देने ,अभद्रता करने का आरोप ****

-( जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बछरावाँ रायबरेली।केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार गरीबो के कल्याण के लिए अनेको तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत प्रत्येक गरीब को सस्ती दर पर अनाज मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके केचुवा रुपी कोटेदार  सरकारी अनाज को मिटटी समझ डकारने में लगे हुए है।ऐसा ही एक मामला विकासखंड की अमावां ग्राम पंचायत में सामने आया है। ग्राम पंचायत अमावां के ग्रमीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थनापत्र खंडविकास अधिकारी को दिया है। ग्रामीणों ने दिए गए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि गांव में स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान गांव के ही निवासी देशराज यादव के नाम पिछले 35 वर्षों से है।इसी के चलते देशराज यादव निरंकुश हो गया है। जिससे वह किसी भी गांववासी को कुछ भी कह देता है।देशराज यादव महीने में 2या3 दिन से ज्यादा दुकान भी नही खोलता है।और न ही राशन देता है। अगर कोई व्यक्ति राशनकार्ड के बारे में पूछता है तो गाली देने में देर नही लगाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि केरोसीन का तेल लेने जाते है तो आज कल करते हुए नही देता है,अगर देता भी है तो मनमाना पैसा वसूलते हुए घटतौली भी करता है। ग्रामीणों ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि देशराज यादव दबंग किस्म का व्यक्ति है तथा इसको पूर्व जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है इसी लिए कोई इसका कुछ कर नही पाता है। ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थनापत्र के माध्यम से शासन सत्ता से गुहार लगाई है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर कोटा निरास्तकर चुनाव कराकर कोटे का आवंटन कराये। इस मौके पर कमलेश गिरी,सुमिरन यादव,रामसुमिरन,बाबू लाल,हीरा लाल,राम लाल,लल्लन सिंह, हरिपूजन ,अनिल कुमारयादव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

@@ क्या कहती है ग्रामप्रधान @@
---------------------------------
उपरोक्त प्रकरण के बारे में जब ग्राम प्रधान फूलमती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है कोटेदार पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी। वह याद करले कि अब समाजवादी की नही योगी की सरकार है जांचकराकर कार्यवाही की जायेगी।

किसानो के हित में कार्य करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता - जिलाधिकारी


किसानो के हित में कार्य करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता - जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2017-18 के लिये किसानो के मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत गेहूँ क्रय करने हेतु क्रय ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं प्रभारी गेहूँ क्रय केन्द्र कर्मचारियों की कार्यशाला विकास भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें क्रय केन्द्र प्रभारियों को विधिवत प्रत्येक बिन्दु का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में सर्वप्रथम किसान है। किसानो के हित मंे कार्य करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी क्रय ऐजेन्सियों के अधिकारी, कर्मचारी पूरी सत्यनिष्ठा आत्मविश्वास के साथ पूरी ईमानदारी से किसानो के गेहूँ क्रय करते हुये उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी क्रय केन्द्र प्रभारी अपने क्रय केन्द्र से नही हटेगा। यदि उसके पास बोरे या धनराशि की कमी है तो वह अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुये उसकी पूर्ति करायेगा और अवगत कराने का रिकार्ड भी रखेगें। यह सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह सम्बन्धित क्रय केन्द्र की समस्या का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूँ करने के लिये मूल कार्य केन्द्र प्रभारियों का है। यदि उनके द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा तो जिले की प्रसंशा होगी और यदि अपने कार्य में शिथिलता बरतेगेे तो जिले की छवि धूमिल होगी। इसलिये सभी केन्द्र प्रभारी अच्छी तरह हर बिन्दुओं को जान लें और दो दिन के अन्दर सभी व्यवस्था पूर्ण करते हुये 01 अप्रैल 2017 को अपने-अपने केन्द्रों पर सभी संयत्रों सहित उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक क्रय केन्द्र प्रभारी 1 अप्रैल 2017 को अपने-अपने केन्द्र पर बैनर, कांटा, बोरा, रजिस्टर, सिलाई मशीन आदि के साथ उपस्थित होकर फोटो खीच कर ब्हाटसप के माध्यम से भिजवाते हुये केन्द्र खुलने की जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष गेहूँ क्रय ई-प्रक्योरमेंट प्रणाली के अन्र्तगत प्रतिदिन सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा खरीदे गये गेहूँ का विवरण कम्प्यूटर पर गेहूँ क्रय साफ्टवेयर पर फीड करना होगा। इस कार्य हेतु समस्त केन्द्र प्रभारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि किसान जब गेहूँ क्रय केन्द्र पर आये तो उसका यदि रजिस्ट्रेशन नही हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन में किसान का नाम, पिता का नाम, पता, जोतवही व खतौनी, बैंक का नाम, खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0कोड, फोटो युक्त पहचान पत्र व आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकाफी आदि का विवरण रजिस्ट्रेशन के साफ्टवेयर में फीड करने के बाद किसान के गेहूँ  क्रय का निर्धारित प्रोफार्मा भरकर कम्प्यूटर में फीड करायेगें। गेहूँ क्रय का पूर्ण विवरण किस-किस किसान का, कितना-कितना गेहूँ क्रय किया गया है उसका विवरण, गेहूँ क्रय के साफ्टवेयर पर प्रतिदिन फीड करना अनिवार्य है। कम्प्यूटर पर फीड किया गया विवरण ही क्रय माना जायेगा। इसकी समीक्षा जिले स्तर से लेकर शासन स्तर तक प्रतिदिन होगी। किसानो के गेहूँ क्रय करने के लिये इलेक्ट्रानिक कांटा के साथ-साथ दूसरा कांटा भी रखे रहे। वाट माप अधिकारी द्वारा बीच-बीच में निरीक्षण किया जायेगा। यदि तौल में किसी प्रकार की अनियमितता पाई तो सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परिवहन का ठेका लेने वाले ठेकेदार का चरित्र सत्यापन एवं हैसियत प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाये।     जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सभी किसानो का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानो के गेहूँ क्रय करने में पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता से कार्य किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शासन द्वारा प्रेषित बैनर के बिन्दुओं को लिखवाते हुये बैनर/वाॅल पेंटिग 5ग3 फिट में प्रत्येक केन्द्र पर लगवाया जाये।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी गेहँू खरीद सर्वेश कुमार ने बताया कि जिले में गेहूँ क्रय हेतु ई-गर्वनेंस सेल कलेक्ट्रेट में कट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नम्बर 05842-220017 है। शासन द्वारा गेहूँ का क्रय मूल्य 1625 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित किया गया है। किसान भाईयों को गेहूँ का मूल्य का भुगतान केवल आर0टी0जी0एस0 से किया जाना है। उन्होंने कहा है कि किसान भाई अच्छी तरह अपना गेहूँ साफ-सुथरा एवं सुखाकर क्रय केन्द्र पर लाये। उन्होंने कहा कि आज के प्रशिक्षण में पूरी जानकारी दी गई है इसे गम्भीरता से लेते हुये प्रतिदिन अपना विवरण भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित लीड बैंक अधिकारी बी0एम0गुप्ता ने कहा कि जितने क्रय केन्द्र खुले है उन सब केन्द्र प्रभारियों के खाते का नम्बर, बैंक का नाम हमे भिजवा दें। हम सम्बन्धित बैंक को किसानों के खातों मे धनराशि हस्तान्तरण हेतु कार्यवाही करायेगें। उक्त कार्यशाला में मण्डी समिति सचिव ने बताया कि उनके द्वारा कांटे, छलना, पंखा, नमीमापक यंत्र आज दे दिये गये है यदि किसी को कोई जरूरत हो तो पुनः ले सकता है। उन्होंने बताया कि उतराई-छनाई की दर 3 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित है, वाट माप निरीक्षक द्वारा इलेक्ट्रानिक कांटो के विषय में अवगत कराया गया। खाद्य एवं विपणन विभाग के बरेली के मण्डलीय आर0एम0ओ0 द्वारा बताया गया कि जनपद शाहजहाँपुर का नाम प्रदेश में गेेहूँ क्रय का प्रथम स्थान है। पूरा बरेली मण्डल गेहूँ उत्पादन में प्रदेश का हब माना जाता है। इसलिये शासन स्तर पर सबकी निगाहें यहां रहती है। किसानो से गेहूँ क्रय हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुये क्रय किया जाये। उक्त बैठक में एफ0सी0आई0 के अधिकारी द्वारा गेहूँ गुणविर्निदिष्टियों के विषय में बताया कि गेहूँ क्रय हेतु विजातीय तत्व 0.75 तक, अन्य खाद्यान्न मिले होने पर 2 प्रतिशत तक, क्षतिग्रस्त दाने 2 प्रतिशत तक, किचिंत क्षतिग्रस्त दाने 4 प्रतिशत तक, सिकुड़े एवं टूटे दाने 6 प्रतिशत तक तथा नमी 12 प्रतिशत तक के गेहूँ को क्रय किया जा सकता है।इस बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह ने कहा कि आज के प्रशिक्षण में गेहूँ क्रय व्यवस्था, क्रय नीति, स्टेशनरी, बैनर, स्टेसिंल, क्रय केन्द्रो से डिपो पर गेहूँ का प्रेषण, गेहूँ की पूर्ण विर्निदिष्टया, भण्डारण, भारतीय खाद्य निगम में बिलिंग व भुगतान तथा बिलिंग के समय लगाये जाने वाले अभिलेख, क्रय किये गये गेहूँ की बिलिंग, भुगतान व आर0टी0जी0एस0प्रणाली, गेहूँ खरीद विशेषकर सहकारिता विभाग से सम्बन्धित, कृषको को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधायें, गेहूँ की नीलामी की व्यवस्था, कांटा, वाट के सत्यापन हेतु धनराशि जमा कराना, प्रचार-प्रसार तथा उतराई-छनवाई की दरें, कांटा वाट का सत्यापन, ई-प्रक्योरमेंट व डाटा फीडिंग, आर0टी0जी0एस0 से भुगतान व बैंकिग सम्बन्धी जानकारी आदि के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। उक्त बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारी द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु0, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी तिलहर, पदम सिंह, उपजिलाधिकारी कलान रामशंकर, उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, उपजिलाधिकारी पुवायां अजय तिवारी, सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।