Translate

Monday, March 6, 2017

रायबरेली के छोटा घुसियाना में नाले की सफाई ना होने से और गन्दगी से परेशान मोहल्ले वासी और नगर पालिका को कोई खबर नही

-रायबरेली के छोटा घुसियाना में नाले की सफाई ना होने से  और गन्दगी से परेशान मोहल्ले वासी और नगर पालिका को कोई खबर नही

जावेद आरिफ (रायबरेली)--------
रायबरेली, के छोटा घोषियाना मे बनी सी सी रोड के किनारे बना नाला बजबजा रहा है जिसकी वजह से लोगो मे काफी रोस है लोगो का कहना है कि कई बार नाले की सफाई के लिए नगर पालिका मे अप्लीकेशन दिया गया है पर न तो अभी नाले की सफाई हुई है और ना ही नाले सुद्धी करण करा गया है
___________________
वही छोटा घोषियाना मे रोड पर खडे ट्रक  व  अन्य गाडियो के खडे होने से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है

****जमीनी विवाद को लेकर रतापुर चौराहे पर मिलेरिया पुलिस ने बंद कराया सोमो डा ढाबा होटल *****

जमीनी विवाद को लेकर रतापुर चौराहे पर मिलेरिया पुलिस ने बंद कराया सोमो डा ढाबा होटल
जावेद आरिफ(रायबरेली)-

रायबरेली। रता पुर थाना मिल एरिया पुलिस ने सोमू ढाबा कराया बंद। व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस की कार्यवाही के विरुद्ध मिल एरिया थाने पहुंचे अधिवक्ता व व्यापारी। जमीनी विवाद का है मामला न्यायालय में विचाराधीन। नगर कोतवाली, थाना मिल एरिया प्रभारी, भदोखर थाना प्रभारी, के साथ  क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कार्यवाही। उप जिला अधिकारी भी थाने पहुंचे।

ऑल टीचर्स ऐंड एम्प्लाइज़ वेलफेयर एसोसिएशन ने वित्त एवं लेखाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराया

ऑल टीचर्स ऐंड एम्प्लाइज़ वेलफेयर एसोसिएशन ने वित्त एवं लेखाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराया।

रायबरेली। ऑल टीचर्स ऐंड एम्प्लाइज़ वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) रायबरेली की अगुवाई में 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त समस्त शिक्षकों ने एन०पी०एस० कटौती के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में वित्त एवं लेखाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराया। जिला संयोजक अखिलेश सिंह ने कहा कि जब शिक्षकों व कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु इलाहाबाद हाईकोर्ट में उपेन्द्र वर्मा बनाम उ०प्र० शासन केस संख्या 15218, डा० हरिप्रकाश बनाम उ०प्र० शासन केस संख्या 14346 व ब्रह्मदेव बनाम उ०प्र० शासन केस संख्या-9325 आदि रिटें लंबित हैं। ऐसी स्थिति में एन०पी०एस० कटौती कोर्ट में लंबित मामले में एक प्रकार का हस्तक्षेप होगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व वित्त लेखाधिकारी की होगी। इसी श्रंखला में जिला महामंत्री रजत यादव ने कहा कि एन०पी०एस० कटौती का हम सभी 01 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक विरोध करते हैं। इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने कहा कि कटौती पर राज्य सरकार अपनी नीतियों की समस्त जानकारी कर्मचारियों के संज्ञान में लाये। जिला सहसंयोजक इरफ़ान अहमद ने कहा कि एन०पी०एस० कटौती तो विभाग करता है, किन्तु इसका कोई लेखा-जोखा विभाग के पास नहीं होता है, ऐसी स्थिति में हम एन०पी०एस० कटौती का विरोध करते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष आर०एस०एम० शिवशंकर सिंह, मिडिया प्रभारी अजय सिंह, मोहम्मद नसीम, सगीर मंसूरी, राजेन्द्र यादव, लवलेश सोनकर, अभिज्ञान प्रकाश, रामेन्द्र यादव, जूनियर संघ के महामंत्री राघवेन्द्र यादव, अनूप यादव, अशोक प्रियदर्शी, सर्वेश कुमार, प्रकाशिनी पाण्डेय, अर्चना त्रिपाठी, मनीषा सिंह, संगीता अग्रहरी एवं बड़ी संख्या में पेंशन विहीन साथी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल चल रहा है एक बालरोग विशेषग्य के सहार

**** जिला अस्पताल चल रहा है एक बालरोग विशेषग्य के सहारे ****

फिरोजाबाद।। सरकार द्वारा लाखो का वजट स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता हो मगर उनके ही अधीनस्थ उनकी योजनाओ को लगा रहे है पलीता जैसा की फ़िरोज़ाबाद में सरकारी ट्रामा सेंटर शुरू हुए काफी समय हो गया मगर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं ऐसा ही महिलाओ के लिए बना 100 शैया हॉस्पिटल जो करोड़ो की लागत से वनाया गया जिसका उद्दघाटन भी हो गया फिर भी पड़ा है ताला  बच्चो वाले डॉक्टर  आर •ऐ• शर्मा पर ही है पुरे जिला अस्पताल  के अस्वस्थ बच्चो की जिम्मेवारी l
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शराब एवं भांग की दुकानें खोला जाना पूर्ण प्रतिबन्धित


शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शराब एवं भांग की दुकानें खोला जाना पूर्ण प्रतिबन्धित

 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने कहा है कि इस वर्ष होली का त्योहार जनपद में 13 मार्च को मनाया जायेगा। होली के परिपेक्ष्य में जनपद में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकार श्री चैहान ने संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियांे का प्रयोग करते हुए आदेश दिया है कि होली के पर्व पर 12 मार्च की रात्रि 11 बजे से 13 मार्च की सायं 5 बजे तक जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, माॅडल शाप, भांग, डिनेचर्ड स्प्रिट की थोक व फुटकर दुकानें तथा सी0एल0-1सी, एफ0एल0-2बी0, बी0डब्लू0एफ0एल0-2ए आदि थोक अनुज्ञापन एवं बार अनुज्ञापनों व एफ0एल0-9/9ए अनुज्ञापन पूर्णतया बन्द रहेगीं। उक्त बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा है कि उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु अपने स्तर से आवश्यक निर्देश समस्त प्रभारी निरीक्षकों एवं थानाध्यक्षों को जारी करे। 

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


होली पर्व के उपलक्ष्य में शराब एवं भांग की दुकानें खोला जाना पूर्ण प्रतिबन्धित

होली पर्व के उपलक्ष्य में शराब एवं भांग की दुकानें खोला जाना पूर्ण प्रतिबन्धित


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने जनपद के समस्त दुकानदारों और वाणिज्य अधिष्ठान के सेवायोजकों को निर्देशित किया है । 13 मार्च को होली का पर्व होने के कारण समस्त दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान बन्द रखे जायेंगे तथा इसके अतिरिक्त खास तौर पर शराब एवं भांग की दुकानें खोला जाना पूर्ण प्रतिबन्धित हैं। उनमें कार्यरत कार्मिकों को 13 मार्च का सवेतन अवकाश दिया जायेगा।


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपनी जिम्मेदारी को गम्भीरता से निभाने के आदेश-डीएम नेहा शर्मा

अपनी जिम्मेदारी को गम्भीरता से निभाने के आदेश-डीएम नेहा शर्मा


 


फ़िरोज़ाबाद // आज दिनांक 6 मार्च को दोपहर डीएम नेहा शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में  राजस्व की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित विभागों की अधिकारियों को संबोधित करते हुये अपनी जिम्मेदारी को गम्भीरता से निभाने के आदेश दिये।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

यूपी 100 को गाड़ियों के पेपर चेक करने का कोई अधिकार नहीं

यूपी 100 को गाड़ियों के पेपर चेक करने का कोई अधिकार नहीं

★ यूपी 100 पुलिस पर पुलिस सख्त
★ ऐसा करते पाये जाने पर होगी कार्यवाही, डीजीपी ने दिये निर्देश

लखनऊ: यूपी 100 गड़ियों की चेकिंग के लिए नहीं बल्कि इमरजेंसी में फसे लोगों की सहायता करने के लिए है। इसके लिए यूपी 100 की सभी पीआरवी टीम को निर्देश दिये गये हैं। यह भी कहा गया है कि यूपी 100 की गाड़ियां बिना आदेश के गाड़ियों के कागजात चेक नहीं करेगी। यूपी 100 की गाड़ियां कागजात चेक करती हुई पायी जाती है तो इसकी सूचना तत्काल ट्विटर हैंडिल और यूपी 100 को दें। डीजीपी जावीद अहमद ने बताया कि यूपी 100 इमरजेंसी सेवाओं के लिए है। गाड़ियां चेक करने के लिए ट्रैफिक विंग व आरटीओ डिपार्टमेंट है। डीजीपी को शिकायत मिली थी कि गाड़ियां ट्कों को रोक कर हाईवे पर चेक कर रही है। डीजीपी ने निर्देश दिये हैं कि अगर कोई शिकायत आती है तो उसे न सिर्फ गम्भीरता से लिया जाये बल्कि उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

पुलिस के सरंक्षण में जोरों पर चल रहा सट्टा

पुलिस के सरंक्षण में जोरों पर चल रहा सट्टा

फ़िरोज़ाबाद // थाना टूंडला क्षेत्र मैं थाना पुलिस के सरंक्षण में जोरों पर चल रही सट्टे की खाई बाड़ी। सट्टे की खाईबाड़ी के प्रमुख माफिया द्वारा पुलिस की सांठगांठ से चल रहा अवैध कारोबार। नगर में कई इलाकों पर लगती हैं फड़। सट्टे की खाईबाड़ी में फंसकर युवकों की जिंदगी हो रही बर्बाद। थाना टूंडला पुलिस भी इस अवैध कारोबार से जानकर भी बन रही अंजान। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों द्वारा भी नहीं की जाती कोई कार्रवाई। 


कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस न्यूज़ पेपर फ़िरोज़ाबाद 9917086925

कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे होता है जुआ

शाहजहाँपुर से रुखसार की रिपोर्ट

● कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नाक के नीचे होता है जुआ
● सुबह 11 बजे होता है शुरू और चलता है देर रात तक
●गर्रा शमशान के वर्कशाप के पीछे होते लाखो के वारे न्यारे 


शाहजहापुर थाना कोतवाली वैसे तो हमेशा अबैध कार्यो के लिए चर्चित रहता है लेकिन इस समय गर्रा शमशान के पास हो रहा एक जुआ चर्चा का केंद्र बना हुआ है बरेली मोड चौकी अब तक काफी शुर्खिया बटोर चुकि है जिसमे जुआँ ही नही खनन स्मैक व कच्ची शाराब के कारोबारी रोज शाम चौकियों सलामी देने आते है ! और क्षेत्र के लोगो कि माने तो शाम होते ही व्यवसाय होता है ! शुरू खास कर वहा पर थाना कोतवाली की दो चौकियों के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है जिस कारण पुलिस ना मालूम हो ऐसा असम्भव प्रतीत होता है क्षेत्र का व्यक्ति इस जुए के वारे में जानता है तो पुलिस को क्यों नही मालूम यह बात कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सबलिया निशान लगाती है ।आज इस जुए को करीब से देखने का अवसर मिला तो पता चला की शहर सहित आस पास के ग्रामीण भी यहाँ आकर अपनी किस्मत आज़माते है और यह भी अनुमान लगाया गया कि इस जुए में प्रतिदिन 15 से 20लाख रुपये का खेल  होता है मौके से कुछ फोटो भी लिए जो समाचार के साथ डाल रहा हु इसके बारे में जब जानकारी जुटाई तो पता चला की इस जुए का संचालन अब्दुल्लागंज थाना कोतवाली का भाई जी और इसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बिसरात का रहने वाला लाला रामलाल कर रहा है और जुआरियो से उनका कहना हैन कि यहाँ कोई नही आयेगा इसका चढ़ावा प्रतिदिन चढ़ा दिया जाता है । अब देखना है वह चढ़ावा कहा जाता है ।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र