Translate

Sunday, August 21, 2022

शिव मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई

बिलारी। भादो मास कृष्ण पक्ष अष्टमी को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांव के ही बाल कलाकारों ने काफी दिन पहले से रिहर्सल करके बहुत आकर्षक एवं मनमोहक तरीके से डीजे पर गीत के साथ मुंह अभिनय करते हुए सुंदर-सुंदर श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति किया मंदिर के सामने रंग-बिरंगे गुब्बारों से विशेष सजावट किया गया मटकी भी फोड़ा गया कृष्ण और सुदामा का अभिनय भी किया जिसमें कुसुम लता सैनी अनिता सैनी अंशिका परी दिवाकर शुभम सैनी प्रमोद सैनी ने विशेष रूप से अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत किए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बारे में काफी विस्तार से बताया एवं ग्राम वासियों को 27 अगस्त फूलदोल झांकी के बारे में सूचना भी दिए मेघराज सैनी लाला गिरधारी सैनी मेवाराम सैनी हरप्रसाद सैनी अनिल सैनी दर्शन कृष्ण विनायक दानवीर सैनी तनुज सैनी कविता सैनी दिव्यांशी सैनी श्रीमती सुशीला सैनी कुमारी शिवानी सैनी कुलदीप सैनी आदि ने आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

रिपोर्ट : राधवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 5, 2022

ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलास

कानपुर। थाना चकेरी के सनिगवां क्षेत्र में हुई ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना पुलिस ने महज 72 घन्टे में खोल दी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को भी दबोच लिया है। अभियुक्तो के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

 दो दिन पहले सनिगवां गांव में प्रकाश ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की घटना हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह पांचो व्यक्ति जे0के0 चौराहे पर खड़े हैं, कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जे0के0 चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तारी व बरामदगी करके मुकदमा पंजीकृत होने के 72 घंटे के अन्दर ही घटना का खुलासा कर दिया है।अन्य फरार अभियुक्त प्रशांत कुमार की तलाश कर रही है।

*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पताः-*
1. गुलफाम खान पुत्र मोहम्मद आरिफ नि0 इकलाख नगर पीपल खेड़ा जामुन वाली गली थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
2. सूरज चौहान पुत्र मुन्नालाल चौहान नि0 1/1 जगईपुरवा संतोषी माता मन्दिर लालबंगला चकेरी कानपुर नगर
3. जुगेश चौहान पुत्र सत्यप्रकाश चौहान नि0 1/1 जगईपुरवा संतोषी माता मन्दिर लालबंगला चकेरी कानपुर नगर
4. प्रखर कुमार जायसवाल पुत्र संतोष कुमार जायसवाल नि0 आजाद नगर सरकारी स्कूल वाली गली शुक्लागंज उन्नाव

*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-* जे0के0 चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास से समय 04.30 बजे 
*बरामदगी-* एक तमन्चा 315 बोर, 1 कारतूस 315 बोर,नकद 500/- रूपये, भारी मात्रा में ज्वैलरी
*गिरफ्तार करने वाली टीम में* प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह,
उ0नि0 अविसार सिंह, उ0नि0 हिमांशु त्यागी, उ0नि0 प्रवीण कुमार, हे0कां0 विनोद कुमार, हे0कां0अवधेश कुमार शामिल रहे।            


रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चाक चौबंद इंतजाम में होगी जुमे की नमाज

● बारिश से बचाव के लिये छाता और अन्य उपाय साथ रखने के निर्देष
● खुफिया नजरों के बीच होगी नमाज, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस बल
● पुलिस बल के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी का भी होगा बेहतर इस्तेमाल
● 134 पीटीजेड कैमरे लगाये गये हैं, जो सुरक्षा को करेंगे और मजबूत
● सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग

कानपुर। आंधी आए चाहे बारिश कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस अपनी हर ड्यूटी में मुस्तैद रहेगी।पुलिस की यह मुस्तैदी शुक्रवार को जुमे की नमाज में भी देखने को मिलेगी। बारिश भी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मि‍यों को डिगा न पाए इसके लिए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने सभी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मि‍यों को छाता व बारिश से निपटने के इंतजाम अपने साथ रखने को कहा है।

जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। नमाज के लिये बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही ड्रोन कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग करके पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को तैयार है।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने गुरुवार को सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए स्पष्ट किया कि अपनी ड्यूटी ठीक से समझ लें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे। साथ ही बारिश का मौसम है इसके लिये छाते और बारिश से बचाव की व्यवस्था भी अपने साथ रखें और अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचे।हमारे जिला अपराध सवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक
 
जुमे की नमाज की तैयारी के प्रमुख बिंदु...
● 8 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
● 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
● सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है
● प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा 
● पी॰ए॰सी॰ के जवान मुस्तैदी से करेंगे ड्यूटी
● प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की रहेगी सुविधा
● सादे वस्त्रों में एलआईयू व पर्याप्त संख्या में थे।  

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, January 29, 2022

बदलते वक्त की धार ने मुझे इस काबिल बना दिया।
कलम की तलवार ने मुझे लोगों का दुश्मन बना दिया।।
शतरंज के खेल में ऊंट और वजीर किस करवट बैठेगा।
मेरी मोहब्बत की तलबगार ने मुझे बेवफा बना दिया।।

ज्ञान प्रकाश

जाति वाद के वाद विवाद,
आरक्षण की राजनीति,
खादी लिबास पहन जनप्रतिनिधि छलते है जनता को
नही दिखता, उनको बिजली, पानी, रोजगार, सड़क निर्माण,
राज्यकोष रहे खाली या भरा।
दुखी जनता रही करहा।।

कानून बनते है बिगड़ते है,
निर्भया जैसे काँण्ड होते है,
सत्ता की आड़ में नाबालिक और
आरक्षण वाले लाभ उठाते है,
आजादी के लिये गाँधी मर गये,
बटवारा भारत पाकिस्तान कर गय,
मूँग दलता पाक भारतीय सीमा पर
मोदी मुँह तोड़ जबाव दिलवाते है।
बिचारे अन्ना जनलोकपाल पारित कराने के वास्ते
एकजुट कराते है।।
केजरीवाल भी कम नही,
पाँलियुशन पर ओड इवन चलवाते ह।
बात करू तो किस किस की करू,
यहाँ तो खाकी वर्दी वाले बीस रूपये मेँ बिक जाते हैँ।
यहाँ तो खाकी वर्दी वाले बीस रूपये मेँ बिक जाते हैँ।

लेखक . ज्ञान प्रकाश

प्यार, इश्क,मोहब्बत
तो एहसास है।
तुम्हारे होने का,
अपना कहने का।।
महज
ओस की बूँद,
मेरे आसू भी,
एक रिस्ता है।
तेरे न होने का।।

ज्ञान प्रकाश 29-5-16

पथ पथिक प्रस्थान करो,
हताशा और निराशा क्यो।
त्रिशंकू से दो राहोँ बीच खड़े,
फुल और शूल फिर चिँता क्यो।

मंजिले कफायत वफा नहीं मिलती
मुसाफिर है तेरी गलिओं के.........
तलाशते है हम विरानो में
हुस्ने जलक नहीं मिलती ...........


बिछड़ जरूर गये पर प्यार न हुआ कम,
वक़्त की गर्दिश थी जो आँखें है मेरी नम,
किस पैमाने मे तोलू अनमोल मोहब्बत को,
रब बताओ कैसे दिखाँऊ महबूबे सनम को,
मोहब्बते फना, रूशबा खुद हुआ धर छोडा,
वेबफा पत्थर का बूत कहे मेरा दामन छोड़ा,

  

Wednesday, January 19, 2022

प्रशासन व पत्रकार का ध्येय होता है समाज की सेवा करना: एसडीएम

रायबरेली। ऊंचाहार तहसील का कार्यभार संभालने के बाद आगामी चुनाव को देखते हुए पत्रकारों के साथ उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बैठक किया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए पत्रकारों का भी परिचय लिया। पत्रकार व प्रशासन के मध्य सामंजस्यता स्थापित रखने की भी अपील की उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि सम्मानित पत्रकार बंधु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रतिष्ठित प्रशासन को संवेदनशील बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए समाज हित में कार्य करते हैं। यदि प्रशासन किसी व्यस्ततावश जनता की पीड़ा को नहीं सुन पाता है। तो भी पत्रकार के माध्यम से ही प्रशासन तक पीड़ित की आवाज पहुंचती है। पत्रकार और प्रशासन दोनों का ध्येय जनता की सेवा करना है। इस मौके पर पत्रकार बंधुओं में पुत्तन सिंह,लाल जी शुक्ला डॉ राघवेंद्र शुक्ला, पत्रकार समाज कल्याण समिति जिला महासचिव रायबरेली दीपक कुमार,मनोज मौर्य, जितेंद्र यादव, विंदेश्वरी तिवारी, सर्वेश तिवारी, सागर तिवारी, विपुल शुक्ला, मोहम्मद इसराइल, सर्वेश सिंह, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मऊ बाजार में हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन

महराजगंज,रायबरेली। क्षेत्र के मऊ बाजार में हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन बताते चलें मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मऊ बाजार खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें सबसे पहले 5 कन्याओं को खिचड़ी देखकर बहुत शुरू किया काफी संख्या में लोग खिचड़ी भूत का आनंद लिया पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने कहा खिचड़ी भोज समर सत्ता भोज से आपसी भाईचारा बढ़ता है और आपस में प्रेम रहता है इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़, रामनरेश रावत विधायक, सत्येंद्र प्रताप सिंह ,आशु सिंह, जन्मेजय सिंह, सतीश सिंह, भोलू सिंह, शिवम पांडे, नीलू सिंह, अन्नू सिंह, मंगली सिंह, हरिहर सिंह, ललित गुप्ता, पवन नाई, आनंद सिंह, विनय सिंह ,राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, महफूज अहमद, अन्य लोग मौजूद रहे।।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिये व्यय लेखा हेतु दिशा निर्देश जारी

रायबरेली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय अनुवीक्षण हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसमें निर्वाचन व्यय नामांकन की तिथि से मतगणना की तिथि तक आगणित किया जायेगा। निर्वाचन व्यय हेतु पृथक बैंक खाता खोलना होगा। स्वयं की धनराशि अथवा चंदे से प्राप्त धनराशि को इसी खाते में रखा जायेगा। किसी एक मद में एक ही व्यक्ति से रू0 10,000 रूपये (दस हज़ार मात्र) से अधिक का नकद लेन-देन नहीं किया जायेगा। इससे अधिक व्यय चेक, ड्राफ्ट अथवा आर0टी0जी0एस0 से किया जायेगा। जिसका साक्ष्य (रसीद) प्रस्तुत करना होगा। जिस व्यक्ति से चंदा प्राप्त हो रहा है उसको प्रत्याशी द्वारा रसीद दी जायेगी तथा उसका नाम एवं पता प्रस्तुत किया जायेगा। प्रत्येक प्रत्याशी निर्वाचन व्यय अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। प्रत्याशी स्वयं अथवा निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि में तीन बार अपने व्यय रजिस्टर की जांच करानी होगी। (व्यय लेखा कक्ष बी0एस0ए0 कार्यालय रायबरेली में भूतल पर स्थापित है) व्यय लेखा न प्रस्तुत करने पर विधिक कार्यवाही की जा सकती है। तिथियां रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से सूचित की जायेगी। ऐसे व्यक्ति जिनके विरुद्ध अभियोग दर्ज है। अथवा दोष सिद्ध है तो उन्हे स्वयं के व्यय पर सम्पूर्ण निर्वाचन अवधि में तीन बार समाचार पत्रों एवं टी0वी0 चैनलों पर विज्ञापित करना होगा। (1) नाम निर्देशन वापस लेने के प्रथम चार दिन में (2) अगले 5-8 दिनों के बीच (3) 9वें दिन से प्रचार अभियान के अन्तिम दिन तक। मतगणना समाप्ति के उपरान्त समस्त व्यय अभिलेख एवं निर्वाचन व्यय रजिस्टर लेखा टीम के पास जमा करना होगा।


रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला टोली द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का किया आयोजन

रायबरेली। ब्लॉक में आज महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोकतंत्र का उत्सव कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी ने सभा में मौजूद रही स्वयं सहायता समूह की समस्त महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कुछ सटीक आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी आशा आशा संगिनी अध्यापक मीना मंच शुभम करता कोटेदार रोजगार सेवक पंचायत सहायक सफाई कर्मी बीसी सखी वह वीडियो सभी इस मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं जिससे मतदान का प्रतिशत और बढ़ाया जा सके यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कोरोना को देखते हुए उसके गाइडलाइन का पालन करते हुए समस्त कर्मचारियों से अपील की थी के साथ-साथ नागालैंड का भी सभी लोग को जागरूक करें जिससे सभी लोगों को इस महामारी से छुटकारा वहीं कर्मचारियों से यह भी अपील की कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ यह भी ख्याल रखें की याद उन्हें नहीं रहेगा किसी पार्टी से संबंधित किसी भी कर्मचारी को अपने साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी ना करें और ना ही ऐसी किसी भी पार्टी का साथ दें जिससे नोडल अधिकारी तक शिकायत पहुंचे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सभी बीएलओ का वोटर कार्ड में नाम नाम जोड़ना वाह अनुपस्थित सभी लोगों का नाम लिस्ट से हटा ना जिससे कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित ना रह सके। इस मौके पर विधानसभा नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र यादव वेद प्रकाश ना तहसीलदार लालगंज एडीओ आईएसबी अजय कुमार सिंह राजेश कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक रामकिशोर ब्लॉक प्रबंधक मिशन रामकिशोर ब्लॉक मिशन प्रबंधक दिव्या गौतम अबला की समस्त संसार का समूह की महिलाएं रही उपस्थित।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा; तमंचा, अर्धनिर्मित तमंचा एवं बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 02 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। बीती रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना भीरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तगण यामीन उर्फ लम्बू पुत्र मुस्तफा नि0ग्राम कस्बा भीरा थाना भीरा खीरी व नफीस पुत्र शरीफ नि0ग्राम पूर्वी कस्बा भीरा थाना भीरा खीरी को हजारा बाग के पीछे स्थित तालाब के किनारे झाडी में वहद ग्राम भीरा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,एक अदद देशी तमंचा 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस व  शस्त्र बनाने की फैक्ट्री में बने अध बने 05 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर ,03 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर 03 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधारा पर थाना भीरा पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय कुमार राय (प्रभारी थाना भीरा),उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 पारितोष पाण्डेय,हे0का0 वीर सिंह गौर,हे0का0सत्यप्रकाश पटेल,का0 पवन कुमार,का0 विनय कुमार, का0 धीरेन्द्र सिंह व का0संजीव कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने ग्राम दरेहटा, विकास खण्ड पुरवा में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का किया निरीक्षण

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने ग्राम दरेहटा विकास खण्ड पुरवा में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण में कोविड टीकाकरण की स्थिति को देखा गया। आज कुल 54 टीके लगना पाया गया, उपस्थित सेक्रेटरी श्री सुनील कुमार द्वारा टीकाकरण के बारे में सही जवाब न देने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल से लोगों को जागरूक करें। सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें,उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी का टीकाकरण हो जाना चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन्हे कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है उनके लिये सभी टीमें सूची बनाकर लोगों को चिन्हित करके टीकाकरण करायें। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान अवधेश कुमार चौरसिया, एमओआईसी डॉ प्रमोद कुमार, एएनएम, आशा रेखा तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र