Translate

Wednesday, January 19, 2022

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा; तमंचा, अर्धनिर्मित तमंचा एवं बड़ी संख्या में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित 02 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। बीती रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना भीरा पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तगण यामीन उर्फ लम्बू पुत्र मुस्तफा नि0ग्राम कस्बा भीरा थाना भीरा खीरी व नफीस पुत्र शरीफ नि0ग्राम पूर्वी कस्बा भीरा थाना भीरा खीरी को हजारा बाग के पीछे स्थित तालाब के किनारे झाडी में वहद ग्राम भीरा से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,एक अदद देशी तमंचा 12 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस व  शस्त्र बनाने की फैक्ट्री में बने अध बने 05 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 12 बोर ,03 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर 03 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधारा पर थाना भीरा पर आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अजय कुमार राय (प्रभारी थाना भीरा),उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 पारितोष पाण्डेय,हे0का0 वीर सिंह गौर,हे0का0सत्यप्रकाश पटेल,का0 पवन कुमार,का0 विनय कुमार, का0 धीरेन्द्र सिंह व का0संजीव कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: