कानपुर। थाना चकेरी के सनिगवां क्षेत्र में हुई ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना पुलिस ने महज 72 घन्टे में खोल दी है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को भी दबोच लिया है। अभियुक्तो के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
दो दिन पहले सनिगवां गांव में प्रकाश ज्वैलर्स की दुकान से चोरी की घटना हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि वह पांचो व्यक्ति जे0के0 चौराहे पर खड़े हैं, कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जे0के0 चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास से गिरफ्तारी व बरामदगी करके मुकदमा पंजीकृत होने के 72 घंटे के अन्दर ही घटना का खुलासा कर दिया है।अन्य फरार अभियुक्त प्रशांत कुमार की तलाश कर रही है।
*गिरफ्तार अभि0 का नाम व पताः-*
1. गुलफाम खान पुत्र मोहम्मद आरिफ नि0 इकलाख नगर पीपल खेड़ा जामुन वाली गली थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
2. सूरज चौहान पुत्र मुन्नालाल चौहान नि0 1/1 जगईपुरवा संतोषी माता मन्दिर लालबंगला चकेरी कानपुर नगर
3. जुगेश चौहान पुत्र सत्यप्रकाश चौहान नि0 1/1 जगईपुरवा संतोषी माता मन्दिर लालबंगला चकेरी कानपुर नगर
4. प्रखर कुमार जायसवाल पुत्र संतोष कुमार जायसवाल नि0 आजाद नगर सरकारी स्कूल वाली गली शुक्लागंज उन्नाव
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-* जे0के0 चौराहे पर स्थित शराब के ठेके के पास से समय 04.30 बजे
*बरामदगी-* एक तमन्चा 315 बोर, 1 कारतूस 315 बोर,नकद 500/- रूपये, भारी मात्रा में ज्वैलरी
*गिरफ्तार करने वाली टीम में* प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह,
उ0नि0 अविसार सिंह, उ0नि0 हिमांशु त्यागी, उ0नि0 प्रवीण कुमार, हे0कां0 विनोद कुमार, हे0कां0अवधेश कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment