Translate

Friday, August 5, 2022

चाक चौबंद इंतजाम में होगी जुमे की नमाज

● बारिश से बचाव के लिये छाता और अन्य उपाय साथ रखने के निर्देष
● खुफिया नजरों के बीच होगी नमाज, चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस बल
● पुलिस बल के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी का भी होगा बेहतर इस्तेमाल
● 134 पीटीजेड कैमरे लगाये गये हैं, जो सुरक्षा को करेंगे और मजबूत
● सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की होगी नजर, हर पल की होगी रिकॉर्डिंग

कानपुर। आंधी आए चाहे बारिश कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस अपनी हर ड्यूटी में मुस्तैद रहेगी।पुलिस की यह मुस्तैदी शुक्रवार को जुमे की नमाज में भी देखने को मिलेगी। बारिश भी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मि‍यों को डिगा न पाए इसके लिए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने सभी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मि‍यों को छाता व बारिश से निपटने के इंतजाम अपने साथ रखने को कहा है।

जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। नमाज के लिये बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही ड्रोन कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग करके पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को तैयार है।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने गुरुवार को सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए स्पष्ट किया कि अपनी ड्यूटी ठीक से समझ लें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे। साथ ही बारिश का मौसम है इसके लिये छाते और बारिश से बचाव की व्यवस्था भी अपने साथ रखें और अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचे।हमारे जिला अपराध सवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक
 
जुमे की नमाज की तैयारी के प्रमुख बिंदु...
● 8 ड्रोन कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
● 50 वीडियोग्राफर करेंगे जगह-जगह पर वीडियो रिकॉर्डिंग
● सभी प्रमुख चौराहों को पीटीजेड कैमरों से लैस किया गया है
● प्रमुख चौराहे व महत्वपूर्ण स्थान पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा 
● पी॰ए॰सी॰ के जवान मुस्तैदी से करेंगे ड्यूटी
● प्रमुख स्थानों पर वाटर कैनन और फायर टेंडर की रहेगी सुविधा
● सादे वस्त्रों में एलआईयू व पर्याप्त संख्या में थे।  

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: