Translate

Wednesday, June 9, 2021

महिला की हत्या के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने कुछ ही घंटो में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज,रायबरेली। महिला की हत्या के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने कुछ ही घंटो में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बताते चलें बीते दो दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया मजरे दौतरा गांव में जमानत पर जेल से छूटकर आए अभियुक्त ने 35 वर्षीय महिला की हत्या कर दिया था। घटना की जानकारी होते ही महराजगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह मय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची थी कुछ ही घंटो में अभियुक्त रामखेलावन को गिरफ्तार कर लिया था कड़ी जांच पड़ताल करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं गीता देवी पत्नी रामफेर सोमवार की देर शाम अपने घर पर बाहर बैठी हुई थी तभी अभियुक्त रामखेलावन पुत्र चौहान आ गया और उसे देखते ही हमला कर दिया गंभीर चोट आने से महिला की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह ने बताया महिला की हत्या के आरोपी अभियुक्त से कड़ी पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। अपराध करने वाले किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जितिन को यूपी कांग्रेस में नहीं मिल रहा था तवज्जो पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में हुए शामिल

सीतापुर। लोकसभा धौरहरा से पूर्व सांसद व यूपीए सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद बुधवार को कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा में शामिल हो गए। जब से यूपी कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथ में है और यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू बनाए गए हैं, तब से जितिन प्रसाद को यूपी कांग्रेस में तवज्जो नहीं मिल रहा था । कई बार खुले मंच पर वह अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके हैं।. यूपी कांग्रेस की कई समितियों में जितिन प्रसाद को रखा भी नहीं गया है। 2019 में जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने की खबर थी । बाद में जितिन ने खुद कह दिया था कि वह काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देंगे । इसके बाद जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी बना दिया गया था ।  यानी उनको यूपी की सियासत से दूर कर दिया गया था । इससे जितिन प्रसाद नाराज चल रहे थे ।बुधवार 9जून को जितिन प्रसाद ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।इसके पहले जितिन प्रसाद ने भाजपा के चाणक्य व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की ।जितिन प्रसाद के भाजपा में आने से उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदलेंगे और भाजपा को मजबूती मिलेगी इससे भाजपा में ब्राह्मणों की पैठ को और मजबूती मिलेगी क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पूरे प्रदेश में जितिन प्रसाद ब्राह्मणों में  खासी पैठ रखते है ।जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर अरूणेश त्रिपाठी, बृजेश शुक्ला, बृजेन्द्र शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव , सुनील वर्मा विधायक लहरपुर  , महेन्द्र सिंह यादव विधायक बिसवां, राकेश राठौर सदर विधायक,  जिलाध्यक्ष अचिन महरोत्रा, विश्राम सागर राठौर ,अनिल भार्गव ,प्रताप नारायण तिवारी आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है ।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित

उन्नाव। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित स्पेशल कम्पोनेन्ट योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार स्थापित करने में ट्रेड- बिजली के छोटे मोटे सामान बनाने व रिपेयरिंग का काम, टेलरिंग, प्लम्बरिंग, इलेक्ट्रीशियन हेतु सक्षम बनाने के उद्देश्य से कुशलता (तकनीकी) बढाने हेतु 04 माह का सामूहिक प्रशिक्षण (01 माह का सैद्वान्तिक व 03 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण) कार्यक्रम आरम्भ किया जाना है। उक्त कार्यक्रम 45-45 प्रशिक्षुओं के दो बैच में संचालित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यूनतम 33 प्रतिशत महिला प्रशिक्षुओं को सम्मिलित किया जाएगा। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य में होना अनिवार्य है। उन्होंने ट्रेड के बारे में योग्यता बताई कि गैर तकनीकी टेड में प्रशिक्षण हेतु कक्षा आठ पास अनिवार्य, तकनीकी टेªड में प्रशिक्षण हेतु हाईस्कूल पास अनिवार्य होना चाहिये। उन्होंने बताया कि गठित समिति द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार द्वारा चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी पूर्व में नियत दिनांक 31.05.2021 को विस्तारित करते हुए वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in  पर दिनांक 20.06.2021 तक आॅन-लाइन आवेदन कर सकते हंै। आॅन-लाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र की मूलप्रति तथा संलग्नक दस्तावेज लेकर कार्यालय-जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, (निकट, कानपुर-लखनऊ बाईपास रोड, मिर्जा इण्टर नेशनल के सामने) उन्नाव से सम्पर्क करें। साक्षात्कार माह-जून के प्रथम पक्ष में प्रस्तावित है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15802 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में धनराशि की जा चुकी हस्तान्तरित

पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से जनपद से कुल 51466 श्रमिकों को किया जायेगा लाभान्वित

उन्नाव। कोविड-19 के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों को रूपये 1000/- का हितलाभ वितरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण हेतु ूूूण्नचेेइण्पद पोर्टल का शुभारम्भ किया गया तथा श्रमिक भाई-बहनों से वीडियों काॅन्फे्रंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद किया गया तथा शासन द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। आयोजित वीडियों काॅन्फे्रंसिंग कार्यक्रम के दौरान श्री पंकज गुप्ता जी, मा0 विधायक, सदर, उन्नाव एवं श्री बम्बालाल दिवाकर, मा0 विधायक, सफीपुर द्वारा जनपद उन्नाव के 08 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों क्रमशः श्री सुशील पुत्र श्री बुद्वा, श्री विपिन प्रताप रावत पुत्र श्री राम स्वरूप, श्रीमती मन्जू पत्नी श्री बब्लू, श्री सुरेन्द्र पुत्र श्री पप्पू, श्री पवन निगम पुत्र श्री विवेक कुमार, श्रीमती शिव सुन्दरी पत्नी श्री सरोज, श्रीमती माया देवी पत्नी श्री शिव कुमार व श्री शनि पुत्र श्री खुन्नू लाल को आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत रू0 1000/- का हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। जनपद उन्नाव से कुल 51466 श्रमिकों को बोर्ड द्वारा सीधे लखनऊ से पी0एफ0एम0एस0 [PFMS] के माध्यम से लाभान्वित कराया जाना है, जिसमें से आज 15802 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के खातों में रू0 1000/- की धनराशि हस्तान्तरित की जा चुकी है। कार्यक्रम के दौरान सहायक श्रमायुक्त, उन्नाव तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उन्नाव उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

दिवगंत हुए लोगों के लिए 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन  में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन हीरालाल कन्नौजिया, प्रतिसार निरीक्षक, अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं जनपद में जेटीसी कर रहे नए रिक्रूटों द्वारा कोविड़-19 माहमारी से लड़ रहे, स्वस्थ होकर घर लौटे तथा बिछेडे लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की गयी साथ ही दिवगंत हुए लोगों के लिए 02 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी । इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों/ कार्यालयों पर जनपदीय पुलिस द्वारा कोरोना महामारी में दिवंगत हुए व्यक्तियों के लिए श्रद्धाजली अर्पित की गयी ।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर में मिनी बस व विक्रम भीषण टक्कर, 16 की मौत आधा दर्जन घायल

कानपुर। जनपद के आउटर क्षेत्र स्थित सचेंडी थाना इलाके में मिनी बस व विक्रम में जबरदस्त​ भिड़ंत हो गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य करते हुए घायलों को हैलट अस्पताल भेजते हुए कार्यवाही में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, सचेंडी के किसान नगर क्षेत्र में नहर के पास तेज रफ्तार सवारियों से भरी प्राइवेट मिनी बस व विक्रम में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारियों में चीख—पुकार मच गई और हाइवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और स्थानीय लोगों की मद्द से क्षतिग्रस्त वाहनों से घायलों को बाहर निकालते हुए राहत कार्य शुरु किया। इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों से किसी घायलों को निकालने में  पुलिस व ग्रामीणों के पसीने छूट गए। आनन—फानन घायलों को एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने कार्यवाही की। बताया जा रहा है ​कि हादसे में 16 लोगों की मौत हुई हैं। खबर लिखे जाने तक डेढ़ दर्जन लोगों हैलट अस्पताल इलाज के लिए लाए गए हैं। अस्पताल में प्राचार्य डॉ आरबी कमल के साथ सीएमओ नेपाल सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की जानकारी पर आलाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए घायलों का बेहतर इलाज किए जाने की बात कही है। वही, पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए भीषण दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन को घटना में राहत कार्य करने के साथ ही घायलों का बेहतर इलाज किए जाने के आदेश दिए हैं। वहीं मृतकों के उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही है।       

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस आयुक्त ने किया बेकनगंज क्षेत्रे का निरीक्षण

कानपुर। पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर द्वारा थाना बेकनगंज का निरीक्षण किया गया। जिसमें थाने के अभिलेखों का पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर द्वारा थाना बेकनगंज का निरीक्षण किया गया जिसमें थाने के अभिलेखों का अवलोकन व उनका डिजिटलाइजेशन, महिला हेल्प डेस्क व बैरिक की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त, अनवरगंज भी मौजूद रहे। अवलोकन व उनका डिजिटलाइजेशन, महिला हेल्प डेस्क व बैरिक की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त, अनवरगंज भी मौजूद रहे।         

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाइफ साइंस एकेडमी ने कोविड-19 के संक्रमण काल में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बढ़ाया हाथ

सीतापुर। कॉविड कोविड-19 के संक्रमण काल से जूझ रहे क्षेत्र के बच्चों के लिए लाइफ साइंस एकेडमी ने निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 8318 440 828, 9565 170835  जारी करते हुए क्षेत्र के बच्चों को  एक  साल तक निःशुल्क कंप्यूटर डिप्लोमा देने की घोषणा की है।लाइफ साइंस एकेडमी के द्वारा किए गए इस प्रयास की क्षेत्र में चंहुओर सराहना की जा रही है  साथ ही लाइफ साइंस एकेडमी का यह प्रयास उन लोगों के लिए जोरदार झटका है जो लोग सिर्फ और सिर्फ हिंदू मुस्लिम की खाई तैयार करने का कुचक्र रचने के प्रयास में लगे रहते हैं।संस्थान के प्रबंधक एहतिशाम हुसैन ने बताया कि नगर के शिक्षकों  से जो घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाते हैं के साथ बात कर शिक्षा शुल्क छात्र छात्राओं या उनके अभिभावकों न लेकर एकेडमी से मासिक भुगतान लेवें इस बाबत बात चल रही है। नगर के कोविड-19 के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को जिन की पढ़ाई बाधित हुई है और ट्यूशन पढ़ने में असमर्थ हैं को निशुल्क शिक्षा  देने की घोषणा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के एक साल की पढ़ाई ट्यूशन कम्प्यूटर क्लासेज डिप्लोमा का खर्चा लाइफ साइंस एकेडमी उठाएगी। इस अवसर पर प्रिया गुप्ता रुचि, सना, मोहिनी, शिल्पी, रजत , शिवाजी तिवारी, गौरव सिंह, सर्वेश,पंकज आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने दलित महिला पुरुषों की धारदार हथियार से मार कर किया घायल, हालत गंभीर

सीतापुर। महोली कोतवाली इलाके के सपाटपुर गांव में सोमवार की शाम मुस्लिम समुदाय के  दबंगों ने दलितों की धारदार हथियार लाठी-डंडों से से मार कर घायल  कर दिया। जानकारी केअनुसार  किरण पत्नी सुनील खंभे से लाइट जुड़वा रही थी , बरकत अली का भाई खम्भे से तार जोड़ रहा था , तभी आरोपी बरकत अली शराब के नशे आ गया । गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देने लगा आवाज सुनकर जितेंद्र कुमार की पत्नी रेखा देवी आ गई विरोध करने पर उनको लाठी डंडो से मारने पीटने लगा । कमलेश कुमार बचाने दौड़े तो  उनके ऊपर सहवान ने गड्ढा खोदने वाले बरमा से सर पर वार कर दिया सर फट गया ,और गम्भीर रूप से घायल हो गया । चिल्लाने की  आवाज सुनकर  प्रियंका पुत्री कमलेश ने अपने पिता को बचाने का प्रयास किया आरोपी का भाई छोटन्न भी मारने पीटने लगा । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी व जितेंद्र कुमार को भी दबंगों ने मारा पीटा जिससे उसका भी हाँथ फैक्चर हो गया। सूचना पाकर 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक केंद्र महोली में इलाज में भर्ती कराया जहां पर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  जहां पर उनका उपचार चल रहा है हालत  गंभीर बनी हुई है। 3 लोगो का जिला अस्पताल इलाज चल रहा है।  पीड़ितों ने महोली थाने 4 लोगो के खिलाफ़ लिखित तहरीर दी है।

रिपोर्ट अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों के ऊपर सरकार एवं सरकारी अमले द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में पत्रकार एकता संघ की बैठक हुई सम्पन्न

सीतापुर। शासन एवं प्रशासन के मौन संरक्षण में लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमलों/ जिम्मेदारों के द्वारा पत्रकारों को अपमानित किये जाने के कुत्सित प्रयास एवं उत्पीड़न को रोकने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर में पत्रकार एकता संघ  की बैठक का आयोजन पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मौजूद पत्रकारों ने पत्रकार हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की आवाज उठाई। साथ ही बैठक में बैठक में संगठन के सदस्य ने मांग रखी कि यदि सभी सहमत हों, तो  100,200,500 व 1000 जैसे जो सक्षम हो एकत्र कर एक कोष तैयार किया जाये, ताकि किसी पत्रकार के साथ कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर उसे तत्काल अहैतुक सहायता प्रदान की जा सके। सभी ने इस सुझाव का स्वागत किया। आपको बताते चलें, कि पत्रकारों की समस्याओं को लेकर पत्रकारों के ऊपर हो रहे जानलेवा हमले , अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को सम्मान ना दिए जाने कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता आदि घटनाओं को लेकर पत्रकार एकता संघ द्वारा जिला स्तर पर  एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक बतौर मुख्य अतिथि  महोली विधानसभा से सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार सरकार से सख्त नियम बनाए जाने की अपेक्षा की। सीतापुर जिला काफी बड़ा होने के कारण संघ के जिला अध्यक्ष गंगाराम के अलावा दाउद अहमद को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष घोषित किया गया यह कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष के कार्यों में योगदान करेंगे। इस मौके पर मीटिंग के दौरान संगठन के  वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार सीतापुर जिला अध्यक्ष गंगाराम यादव ,अनिरुद्ध कुमार,  भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा  ,अरुण कुमार राज, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव, धर्मेंद्र कुमार यादव, सर्वजीत सिंह, कुलदीप कुमार, चंदन कश्यप, विशाल कुमार, प्रवीण संगम, बनवारी लाल गौतम, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार पांडे, रिशु सिंह, अमर प्रताप, संजय भार्गव, दीनबंधु, अरविंद कुमार, अरमान खान, दाऊद खां, देवेन्द्र कुमार यादव, रजनीश कुमार, जगदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, विजय कुमार पांडे, उमाकान्त, आदि सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए दिनेश कुमार त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बैठक के समापन की घोषणा की।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र