Translate

Wednesday, July 1, 2020

परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाई


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में दोपहर शारीरिक दूरी को बनाए रखते हुए परमवीर चक्र विजेता देशभक्त कर्मठ एवं जुझारू भारतीय सैनिक वीर अब्दुल हमीद का जन्म 1933 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में हुआ प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया श्री अब्दुल हमीद 1954 में भारतीय सेना में भर्ती हुए सैनिक ट्रेनिंग के पश्चात चार ग्रेनेडियर्स में पोस्टिंग मिली 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने अकेले ही अपने रिकॉइल एस गन से पाकिस्तान के साथ पैटन टैंकों को उड़ा दिया था देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए 10 सितंबर 1965 को युद्ध में वीरगति पाई मरणोपरांत उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा गया वहीं 28 जनवरी 2000 को उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया आज सभी देशवासियों को एवं देश के मौजूदा सैनिकों को वीर अब्दुल हमीद के त्याग एवं बलिदान तथा उनके साहस और भक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य विनोद कुमार शर्मा अभिभावक एवं युवा कार्यकर्ता मेघराज सैनी ऋषि पाल सिंह यादव पद मेंद्र यादव विजेंद्र वर्मा रमेश मौर्य निर्मल प्रजापति शौकीन सैफी वाहिद हुसैन 108 एंबुलेंस के पायलट मुकेश कुशवाहा ईएमटी अंशुल शर्मा लालाराम यादव उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीपल वृक्ष लगाएं एवं सृजन करें


अमरपुर काशी,बिलारी।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुरादाबाद जनपद सह पर्यावरण प्रमुख पंडित विनोद कुमार मिश्र ने बताया की पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है इससे ना केवल धर्म संसार से जोड़ा गया है बल्कि वनस्पति विज्ञान और आयुर्वेद के अनुसार भी पीपल का पेड़ कई तरह से फायदेमंद माना गया है इसे अक्षय वृक्ष भी कहा जाता है पीपल कभी भी पता भी नहीं होता इससे पत्ते झड़ते जाते हैं और नए पत्ते आते रहते हैं पीपल का वानस्पतिक नाम फिकस रिलिजिसा है पीपल की औसतन आयु 150 से 200 वर्ष का जीवनकाल होता है बोधगया बिहार में जहां भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी वह वृक्ष भी पीपल है पीपल से हमें अनेक पर्यावरणीय फायदे हैं जैसे सांस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या में पीपल का पेड़ बहुत फायदेमंद होता है दमा के रोगियों के लिए यह आयु बढ़ाने वाला होता है पीपल के पत्तों का प्रयोग कब्ज की समस्या में दवा के तौर पर किया जाता है इसे पित्त नाशक भी माना जाता है वहीं त्वचा पर होने वाली समस्याओं जैसे दाद खाज खुजली में पीपल के पत्तों को खाने का काढ़ा बनाकर पीने से लाभ होता है तथा पीपल के पके हुए फलों को सुखाकर बनाए गए चूर्ण को शहद के साथ सेवन करने से बच्चों के हकलाने की समस्या से निजात में मदद होती है तथा शरीर के किसी हिस्से में घाव हो जाने पर पीपल के पत्तों का गर्म लेप लगाने से घाव सूखने में मदद मिलती है पीपल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है इसके पत्तों को नियमित रूप से चबाने पर तनाव में कमी होती है नकसीर फूटने की समस्या होने पर पीपल के ताजे पत्तों को तोड़कर उस का रस निकालकर नाक में डालने से बहुत फायदा होता है हमें बरसात के महीने में धार्मिक स्थल शिव मंदिर चामुंडा मंदिर पवित्र मोक्ष धाम सड़क किनारे खाली पड़ी भूमि नदी किनारे पीपल का पवित्र वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए एवं उसके उचित देखभाल करनी चाहिए शास्त्रों में कहा गया है योगराज भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश देते हुए अर्जुन से कहा था कि वृक्षों में मैं स्वयं पीपल हूं ऐसी मान्यता है शनिवार के दिन पीपल के पत्ते पत्ते में देवता निवास करते हैं इसीलिए हिंदू धर्म मान्यता के अनुसार पीपल का वृक्ष कांटा नहीं जाता पीपल से 24 घंटे ऑक्सीजन प्राप्त होता है पीपल लगाएं पर्यावरण बचाएं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पहिया वाहन चालकों द्वारा मास्क व हेलमेट नहीं लगा होने पर उनसे जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा कराया गया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस प्रमुख खीरी पूनम के निर्देशन में थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी  ने मितौली वकस्ता तथा थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव मितोली उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह कस्ता उपनिरीक्षक रामवीर सिंह पीपर झाला कस्बे में वाहन चेकिंग अभियान एवं कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी से जनता को बचाने के उद्देश्य को लेकर मास्क लगाए जाने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया गया दोपहिया वाहन चालकों द्वारा मास्क  व हेलमेट नहीं लगाया गया था उनसे जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा कराया गया।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी पुलिस प्रशासन सख्त नगर में किया रुट मार्च


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी के नेतृत्व में नगर में रुट मार्च किया गया और नगर में दुकानदारो व घूम रहे लोगो को मास्क लगाने के निर्देश दिये और मास्क न लगने वालो को कोई भी समान न देने को कहा मुख्य रूप से  कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी, एसएसआई अमरनाथ राय , एसआई मुस्ताक , कपिल मय पूरी टीम नगर का भ्रमण किया।  प्रतिदिन नगर क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगो को शख्त चेतावनी देकर कार्यवाही भी की जा रही है।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना जैसी महामारी से क्षेत्रीय लोगों को बचाने को लेकर मोहम्मदी पुलिस प्रशासन सतर्क


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी के नेतृत्व में नगर के श्री रामलीला चौराहे पर कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी,एसएसआई अमरनाथ राय,कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह,एसआई मो०मुस्ताक,मय टीम द्वारा मास्क लगाओ अभियान चलाया गया , साथ ही नगर क्षेत्र में बिना मास्क घूम रहे लोगो को शख्त चेतावनी देकर कार्यवाही भी गयी । ज्ञात हो कोतवाली क्षेत्र के लोगो को इस महामारी से बचाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा समय समय कई प्रयास किये जाते रहे । लेकिन मानो जैसे मोहम्मदी वासियो ने ठान रखा हो , निर्देशो का पालन नही करेंगे । शासन प्रशासन के निर्देशो का पालन कराने को कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी , एसएसआई अमरनाथ राय , कस्बा प्रभारी जगपाल सिंह , एसआई मो० मुस्ताक मय टीम मौजूद ।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुख्यात साजन सोनकर पुलिस की गिरफ्त में


कानपुर।। नजीराबाद द्वारा मयफोर्स निगम चौराहे पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग का अभियान चलाया जा रहा था, जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लूट में वाछित चल रहे अन्तर जनपदीय कुख्यात व 25,000/-रुपये का इनामियां बदमाश मरियमपुर से हैलट की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर प्र0नि0 नजीराबाद मरियमपुर चौराहे पर आकर चैकिंग की जाने लगी तभी मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखायी दिया, जिसे पुलिसपार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह बिना रुके और तेजी से भागने लगा।  मरियमपुर चौराहे से कुछ दूरी पर हैलट की तरफ भी एक पुलिस टीम चैकिंग के लिये लगायी गयी थी, अपने आप को दोनो तरफ से घिरता देख मोटर साइकिल छोड़कर भागते हुये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, तो अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी और घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम साजन सोनकर पुत्र छोटू उर्फ छेदू निवासी पोजेपुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर (उम्र करीब 25 वर्ष) बताया गया। अभियुक्त के कब्जे से मोटर साइकिल नं0  यू0पी0-71-वी-9621, 01 अदद तमन्चा मय 01 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, लूट के 1400/-रुपये बरामद हुये।घायल बदमाश के विरूद्ध जनपद व गैर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लूट, हत्या का प्रयास, चोरी व गैगस्टर एक्ट आदि के मुकदमें पंजीकृत हैं, अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

                                                          
उन्नाव।। डा० रविशंकर मिश्रा नोडल अधिकारी कोविड कोरोना कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत हुए। सेवानिवृत के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 (कैप्टन) आशुतोष कुमार ने डा0 रविशंकर मिश्रा को कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके अमूल्य योगदान की प्रशांसा की। सम्मान समारोह में डा0 रविशंकर मिश्रा को स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 ए0के0 रावत, डा0 आर0के0 गौतम, डा0 तन्मय कक्कड़, डा0 अर्जुन सिंह सारंग, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 नरेन्द्र सिंह, डा0 जे0आर0 सिंह, प्रेम कुमार सिंह प्रान्तीय अध्यक्ष यू0पी0मेडिकल हेल्थ मिनिस्ट्रयल एसोसिएशन, जिला मलेरिया अधिकारी, रमेश चन्द्र यादव, चीफ फार्मासिस्ट, अशोक सिंह, राजीव सिंह, संजय सिंह, रोहित बाजपेयी, अरूण कुमार, अविरल कुमार, वी0पी0 सिंह, सुरेश गौतम, नीलम, पूजा, सबाना, डा0 अनिल त्रिपाठी, डा0 राजेश दीक्षित, डा0 रवि भूषण यादव, धीरेन्द्र मिश्रा, विशाल चैधरी, इन्तजार अहमद सिद्दीकी, काजल आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, लाल बहादुर यादव, ने किया। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

सुरक्षित गर्भपात के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन



कानपुर । ब्लॉक पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के द्वारा साझा प्रयास के माध्यम से आशा व आशा संगिनी की बैठक में कार्यक्रम अधिकारी सुषमा शुक्ला ने सुरक्षित गर्व समापन के विषय में चर्चा की जिसमें अधीक्षक डॉ नीरज सचान बीपीएम अनूप कुमार बीसीपीएम शिवकुमारी साथी 20 आशा व  आशा संगिनी के साथ कोविड-19से कैसे बचाव करें साथ ही मार्क्स का प्रयोग जरूर करें 6 फीट की दूरी बनाए रखें और सेनेटाइजर का प्रयोग करें इसी के साथ ही सुरक्षित गर्व समापनके विषयों पर भी बात हुई जिसमें सुरक्षित का समापन कब कहां कैसे कराया जा सकता है इस पर चर्चा हुई 20 सप्ताह तक गर्भ समापन  कानूनी रूप से कानूनन वैध है और यह महिला का अधिकार है जो किसी भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर महिला यह सेवा ले सकती है किन्हीं चार परिस्थितियों में सुरक्षित गर्व समापन कराया जा सकता है वही 20 सप्ताह तक का गर्भ समापन कानूनी वैध है,बलात्कार द्वारा गर्भ ठहरने पर और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर क्षति की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर तथा पति पत्नी द्वारा इस्तेमाल किए गए गर्भनिरोधक साधनों के विफल होने पर कानूनी रूप से गर्ल समापन  सेवाएं ली जा सकती है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व सरकारों ने किया पिछड़ों का उत्पीड़न: हीरा ठाकुर


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नवनिर्मित भाजपा कार्यालय पर दर्जा राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर हीरा ठाकुर ने  एक प्रेस वार्ता ने बताया कि करौना महामारी मे  सभी का महत्वपूर्ण सहयोग मिला है ,तथा इस माहौल मे अपनी बात जनता तक पहुचाने का महत्वपूर्ण रोल मीडिया निभा रही ,जो बधाई की पात्र है,वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने पिछड़ा वर्ग का जम कर उत्पीडन किया परंतु 80% पिछडो के हितों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार ने महत्वपूर्ण काम किया है किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो हमारे लखनऊ कार्यालय फैक्स नंबर 0 522 22 86 528 पर शिकायती पत्र दे सकता है, जिसका 48 घंटे में निस्तारण किया जाएगा उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर मेंं उत्तर प्रदेश केे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में बेहतरीन काम कियाा है उत्तर प्रदेेेश की आवादी को देखते हुए यहां कोरोना का फी नियंत्रित है विधायक  लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे इस  कार्यकाल में मोहम्मदी विधानसभा में 6 विद्युत पावर हाउस बनाने का काम किया है जिससे बिजली समस्या  बहुत कम हुई है सड़कों का जाल पूरे विधानसभा बिछ रहा है ,इस कार्यालय पर  12:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रतिदिन बैठकर  जनता की समस्या सुनने का काम पर  रहा हूं इस अवसर पर पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता भी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, June 30, 2020

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का किया विस्तार


अमरपुर काशी,बिलारी।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अनलॉक टू के लिए राष्ट्र के नाम संदेश में अन्नदाता किसान एवं टैक्स अदा करने वालों को आभार व्यक्त करते हुए आगे के 5 माह तक अर्थात 30 नवंबर तक के लिए गरीब कल्याण अन्य योजना का विस्तार करके पूरे देश के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है उनकी मंशा है कि देश में इस संकट की घड़ी में कोई भी भूखा ना सोए ऐसा ना हो कि किसी के घर चूल्हा ना जले आगे के महीनों में प्रत्येक माह कोई न कोई त्यौहार आने वाला है इसलिए उन्होंने 80 करोड़ गरीब परिवारों के लिए यह अति महत्वाकांक्षी योजना का विस्तार करने की घोषणा किए वास्तव में वह देव पुरुष हैं जो सभी की आत्मा के दर्द को समझते हैं कोई व्यक्ति अथवा सामाजिक संगठन ऐसा नहीं है जो इतने लंबे समय तक जरूरतमंदों की देखभाल करें वह तो क्षमता सरकार की ही है जो ऐसे कठोर निर्णय बड़ा निर्णय ले सकते हैं वह आज हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री ने करके दिखाया आगे कार योजना चल रही है एक राष्ट्र एक राशन कार्ड अपने देश का कोई भी व्यक्ति पूरे देश में किसी काम से कहीं पर भी होगा वह अपनी जरूरत का राशन वहीं से प्राप्त कर लेगा प्रत्येक परिवार को प्रति यूनिट 5 किलो गेहूं अथवा चावल एवं 1 किलो चना मुफ्त मिलेगा इस कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात टीवी देख रहे कार्यकर्ताओं ने बड़ी प्रसन्नता के साथ हर्ष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की सराहना किए इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर बूथ अध्यक्ष ठाकुर धीरेंद्र सिंह चौहान जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी लालाराम यादव प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र अंशुल शर्मा मुकेश कुशवाहा रामस्वरूप बाल्मीकि मनोज यादव शारीरिक दूरी के साथ टीवी पर कार्यक्रम को देखा और एक गोष्ठी के रूप में हर्ष व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र