Translate

Sunday, April 5, 2020

राहुल गाँधी के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल ने बांटे मास्क व सेनेटाइजर


डीह-रायबरेली।। डीह विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी न्याय पंचायतों में कोरोना वायरस की महामारी के चलते राहुल गाँधी के निर्देसानुसार जिलाध्यक्ष अमेठी प्रदीप सिंघल विधान सभा क्षेत्र सलोन के सभी ब्लॉक ,मुख्यालय व  थाना परिसर के सभी कर्मचारियों को सेनेटाइजर और मास्क बांटे और तीनों ब्लॉक सलोन ,छतोह व डीह में राहुल गाँधी द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री वितरित की गयी और सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा घर पर रहने की अपील भी क्या श्री सिंघल जी ने सभी लोगो से कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्याफ घर पर रहें जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें फालतू में घर से न निकले जिससे आप भी सुरक्षित रहें औऱ आपका परिवार भी सुरक्षित रहे और यदि आप लोग बिना काम के बाहर घूमते मिलेंगे तो पुलिस प्रशाशन द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद्र अग्रहरि, सीबू अंसारी ,एडवोकेट टी एन त्रिपाठी, गणेश यादव ,पूर्व प्रधान बड़ैला दर्शन ,आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक ने दुकानदारों से की सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी खीरी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने नगर भ्रमण कर लोगों से लाक डाउन का पालन करने तथा किराना दुकानदारों से ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनाए रखने का आवाहन किया। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह आज नगर की प्रमुख सड़कों पर पैदल निकले इस दौरान उन्होंने राहगीरों घरों के बाहर बैठे लोगों से घरों में रहने तथा अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने की बात कही वही किराना दुकानदारों से ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा उन्होंने राहगीरों तथा दुकानदारों को लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग क्यों जरूरी है के विषय में समझाते हुए कहा कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से निपटने के लिए यह सब आवश्यक है हम सभी मिलकर कोरोना के खिलाफ इस जंग को हर हाल में जीतेंगे इस दौरान विधायक के साथ ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी सुशील त्रिवेदी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 के दृष्टिगत गेंहू विक्रय करते समय क्रय केन्द्रों पर यह विशेष ध्यान रखा जाये : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व श्री गिरिजेश चैधरी ने बताया है कि  रबी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत सीधे कृषक वन्धुओं से गेंहू की खरीद 15 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होगी। इस वर्ष गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 1925 प्रति कुण्टल है, 20रू0 प्रति कुण्टल कृषक बन्धुओं का उतराई, सफाई एवं छनाई का मूल्य देना होगा। श्री चैधरी ने बताया है कि गेंहू खरीद हेतु कृषकों का आॅनलाइन पंजीयन आवश्यक है, इसके लिए कृषक बन्धु किसी भी साईबर कैफे, जनसेवा केन्द्र एवं स्वयं मोबाइल से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण हेतु कृषकों को खतौनी, आधार-कार्ड एवं बैंक पासबुक अनिवार्य रूप से लाना होगा। खाद्य विभाग की पंजीयन पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। बिना पंजीकरण के गेंहू की खरीद संभव नहीं होगी। इस वर्ष पंजीकरण कराते समय कृषक द्वारा फीड लिये जा रहे मोबाइल संख्या पर ओ0टी0पी0 नम्बर आयेगा जिसकी प्रविष्टि उपरान्त ही रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा। इसलिए आवश्यक है कि रजिस्ट्रेशन करते समय अपना मोबाइल नम्बर एव सी0बी0एस0सी0 बैंक का सक्रिय एकल खाता प्राथमिकता पर प्रविष्ट किया जाये ताकि राजिस्ट्रेशन एवं भुगतान तत्परता से हो सकें। उन्होंने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत गेंहू विक्रय करते समय क्रय केन्द्रों पर यह विशेष ध्यान रखा जाये कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाये। श्री गिरिजेश ने कहा है कि कृषक बन्धु अपने गेंहू को 15 अप्रैल से विक्रय हेतु सरकारी क्रय केन्द्रों पर लायें, तथा धैर्यता बनाते हुए बिचैलियों को कम मूल्य पर गेंहू विक्रय न करें। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने सभी कृषक बन्धुओं से अपील की है कि उपरोक्तानुसार पोर्टल पर साइबर कैफे व अपने मोबाइल से ही पंजीकरण करते हुए भली-भाॅंति गेंहू की फसल को पक जाने पर ही कटाई करें व साफ-सुथरा, चमकदार गेंहू अपने निकटतम गेंहू क्रय केन्द्र पर 15 अप्रैल से ले जाकर मूल्य समर्थन योजना का पूरा लाभ उठायें और गेंहू क्रय केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक मीटर की दूरी बनाये रखें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर की रोटी बैनर तले भोजन वितरण किया गया


कानपुर । समाज सेवी संस्था कानपुर की रोटी बैनर तले आज गरीब असहाय  लोगो को भोजन का वितरण किया गया समझने वाली बात यह है उनमे एक समाज खाना खाने की बजाए भोजन का पत्तल कूडेमे फेंकता भी नजर आया अब इस हरकत को फिलहाल क्या समझा जाए।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेनेटाइजर छिड़काव तो क्या महीनों से झाडू नही लगी


कानपुर।। फजलगंज इलाके के गडरियन पुरवा मे लम्बे समय से झाडू तो क्या कूडा तक नही उठाया गया नालियाँ बुरी तरह बजबजा रही है इस मुद्दे पर अक्रास टाइम्स के कानपुर मण्डल ब्यूरो  मधुकर मोघे ने फोन पर क्षेत्रीय पार्षद राधा पाण्डेय से जानकारी चाही तो उनके पति हनुमान पाण्डेय ने बताया कि लाक डाउन के दरमियां नगर निगम से सेनेटाइज मशीन उपलब्ध कराई गयी है जिसके माध्यम से कोरोना की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव कराया जाता है हमारे संवाददाता विकास कुमार द्वारा भेजी गयी कुछ फोटो बयाँ करती है कि दवा का छिड़काव तो दूर पार्षद महोदया क्या उनके पति जो वास्तव मे उनकी जगह उनका काम देखते है जनता के हित के काम को लेकर नजरें चुराते हुए नजर आते है बल्कि पिछले दिनो गरीबों को भोजन करवाने की बजाए अपने चहेतों को ही भोजन करवाया था वही जब पार्टी के ही लोग मनमानी करेगे तो फिर देश के नियम कानून पर तो सवाल खड़े होंगे ही। 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्यमंत्री राहत कोष मे पाँच लाख की चेक जिलाधिकारी को सौपी


उन्नाव । जनपद के प्रमुख समाज सेवी प्रवीण सिंह ने कॅरोना वायरस महामारी से निजात दिलाने के लिए पाँच लाख की चेक जिला अधिकारी रवींद्र कुमार को उनके कार्यालय में जाकर सौपी उन्होने कहा जहाँ सरकार बहुत कुछ कर रही है और प्रशासन एवं आला अधिकारी अपनो रातो की नींद हराम कर क्षेत्र की जनता के हित मे सब कुछ दांव पर लगाए हुए है ऐसे मे ये तुम राशि लोगो के काम आजाए। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 अप्रैल व 10 अप्रैल को सामान्य कार्य दिवस की तरह समस्त बैंक खुलेंगे


शाहजहाँपुर।। जिला मजिस्ट्रेट श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने घोषित अवकाशों में 06 अप्रैल 2020 को महावीर जंयती तथा 10 अप्रैल 2020 को गुड फ्राईडे उक्त सार्वजनिक अवकाश को निरस्त करने की घोषणा की है।उन्होंने  बताया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के कारण पूर्ण लाॅकडाउन की स्थिति में राज्य सरकार द्वारा डी0बी0टी0 के माध्यम  से किसानों एवं गरीबों के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के अन्तर्गत लाभार्थियों के बैंक खातों में लाभांश की धनराशि स्थानान्तरित की जानी है। ऐसी स्थिति में कोषागार के साथ-साथ समस्त बैंक  सामान्य कार्य दिवसों की भाँति दिनांक 06 अप्रैल 2020 तथा 10 अप्रैल 2020 को खुले रहेंगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री के निर्देशों की धज्जियां उडा रहे बीजेपी समर्थक

  

कानपुर। बिठूर  देश में कोरोनावायरस के चलते माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री देश और प्रदेश की जनता से बराबर लॉक डाउन का पालन करने की अपील  कर रहे हैं  वही  जिम्मेदार  भाजपा कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला  के दबंग पुत्र पवन शुक्ला द्वारा  लॉक टाउन के चलते बिठूर बाजार लगवाई जा रही है सरकार के आदेशों और निर्देशों को दरकिनार कर लॉक डाउन तोड़कर बिठूर बाजार में हुई भारी भीड़  ठेकेदार अपनी मनमानी के चलते सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं वही बृहस्पतिवार 2 अप्रैल को बाजार में भारी भीड़ लॉक डाउन के चलते खबर कवरेज करने गए पोर्टल के पत्रकार पर पवन शुक्ला अपने साथियों के साथ मिलकर पिटाई की व मोटरसाइकिल मोबाइल छीन लिया  सारी फोटो वीडियो डिलीट कर दिया और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए  पुलिस को गलत सूचना देकर उसे थाने भिजवा दिया जानकारी होने पर थानाध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने उसे तत्काल छोड़ दिया एवं बाजार में ठेकेदारों को फुटकर बाजार न लगाने की हिदायत भी दी गई इसके बावजूद आज सुबह शनिवार को सारे नियम कायदा ताक पर रखकर बाजार लगवाई लॉक डाउन तोड़कर भारी भीड़ उमड़ी जबकि क्षेत्र में डोर टू डोर सब्जी फल दूध राशन आदि 24 घंटे घर-घर जाकर वितरण किया जा रहा है जिससे कोई जनहानि ना हो सके लेकिन इन माफियाओं के आगे सारे नियम कायदा आदेश एवं निर्देश नाकाम साबित हो रहे हैं      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री की अपील पर सभी लोगों को प्रेरित करने का काम करें : श्री त्यागी


महराजगंज,रायबरेली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी वीडियो में किए गए आह्वान जिसमें उन्होंने 5 अप्रैल के रात 9:00 बजे अपने-अपने घरों पर बिजली की रोशनी बंद कर  प्रकाश किए जाने की अपील की है उस को सफल बनाने के लिए भाजपाई जुट गए हैं क्षेत्र के पूर्व विधायक राजाराम त्यागी में  टेलीफोन के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओ तथा आम जनता से ं से अपील की है बह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए लोगों से फोन के जरिए प्रधानमंत्री की अपील पर सभी लोगों को प्रेरित करने का काम करें श्री त्यागी ने अपने समर्थकों पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री ने भारत की एकता एकजुटता और सामूहिक ताकत दिखाने का जो मंत्र हमें दिया है इसको सभी लोग सच्चे मन से अमल में लाकर ही देश में कोरोना के महामारी के प्रकोप से बच सकते हैं इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य प्रभात साह,वरिष्ठ नेता विद्यासागर अवस्थी एडवोकेट , पूर्व डीजीसी क्रिमिनल लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सरदार फतेह सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मिश्रा ,व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन कुमार साहू ,युवा नेता अनुज कुमार मौर्य ,सुनील मौर्य ,सरोज गौतम, युवा नेता पीयूष साहू सहित भाजपाइयों ने आम जनमानस से प्रधानमंत्री के निर्देशों को अमल में लाए जाने की  अपील की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात पुलिस की सक्रियता से बची एटीएम की नगदी


शाहजहांपुर। एटीएम में पैसा डालने वाली कम्पनी की बडी लापरवाही। थाना सदर बाजार के अण्टा चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में दोपहर समय लगभग 12 बजे पैसा डालकर कम्पनी के कर्मचारी चले गये तथा चावी एटीएम मशीन में ही लगी रह गयी। चौराहे स्थिति ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही विश्मभर सिंह की नजर एटीएम पर पडी तो देखा कि एटीएम में चावी लगी हुई है तथा उसका ताला खुला हुआ है। तो उन्होने अंजान पुलिस चौकी पर फोन कर सूचना दी तो चीता पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एटीएम के सटर को बन्द कर दिया। पुलिस की सक्रियता से बडी घटना होते होते बची। लॉकडाउन होने की वजह से भीड न होने के कारण एटीएम से नगदी चोरी होने से बच गयी।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र