Translate

Friday, April 3, 2020

आगरा में छाए संकट के बादल, लगातार बढ़ रही है कोरोना पोजेटिव की संख्या


आगरा।। जनपद के  ईदगाह स्थित एसआर हॉस्पिटल  के संचालक  पिता व बेटे की कोरोना  पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई । यह खबर मिलते ही आगरा शहर में  हड़कंप मच गया ।दोनों पिता-पुत्र एसआर हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं ।कोरोना पॉजिटिव  पुष्टि होने पर दोनों पिता व पुत्र  का  गुड़गांव के  मेदांता हॉस्पिटल में  इलाज चल रहा है व तत्काल  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल को सील कर दिया है और हॉस्पिटल के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दोनों पिता पुत्र की निकाली जा रही है  ट्रेवल हिस्ट्री,। पूरी डिटेल आने के बाद सभी के लिए जाएंगे सैंपल।आगरा में छाए संकट के बादल देखे जा सकते हैं ,जिस तरीके से कोरोना  पॉजिटिव  मरीजों की संख्या  में  लगातार वृद्धि  होती दिख रही है । इसी वृद्धि  पर रोक लगाने के लिए माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 दिन का लॉक  डाउन के आदेश दिए थे, लेकिन लॉक डाउन का उद्देश्य निष्क्रिय होता दिख रहा है। 

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हो पाया राशन वितरण


बिलारी,मुरादाबाद।। ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में राशन वितरण के दूसरे दिन कार्ड धारकों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही राशन डीलर भी मुश्किल में नजर आए। और वजह रही पीओएस मशीन जिसकी कनेक्टिविटी आती और जाती रही। अक्रॉस टाइम्स के संवाददाता जब राशन डीलर शकील अहमद की दुकान पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि सभी लोग हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे हैं। जानकारी करने पर पता चला की पीओएस मशीन की कनेक्टिविटी चली गई है। राशन डीलर हाजी अब्दुल हसन ने कहा कि हमें सरकार के निर्देशानुसार कार्य करना है परंतु जिस हालात में हमारा देश कोरोनावायरस से लड़ रहा है और पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है उसको देखते हुए इस बार सरकार को समस्त राशन डीलरों को पीओएस मशीन से छुटकारा देना था ताकि समस्त राशन डीलर और कार्ड धारकों को पीओएस मशीन से कनेक्टिविटी की कोई परेशानी ना हो और सभी को कागजी कार्यवाही करके राशन वितरण किया जा सके। बताते चलें कि उप जिला अधिकारी ने इंटरनेट की व्यवस्था सुचारू करा कर खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश पूर्ति निरीक्षक को दिए हैं।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष पुत्र ने पत्रकार को पीटा, पूलिस ने वादी को बैठा लिया



कानपुर।। सत्ता के नशे में बिठूर में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष के बेटे की गुंडई बिठूर बाजार मे देखने को मिली। लॉक डाउन में ठेकेदारों ने जबरन बाजार लगवाई वही सब्जी दुकानदारों से 10 रुपये से 20  रुपये की जगह 100,70 व 50 रुपये तक वसूले गए । देखा जाए तो ठेकेदारों की गुंडई एवं पुलिस की लापरवाही से लॉक डाउन टूटने से बाजार में भीड़ उमड़ी पड़ी और सोशल डिस्टेंस को भी सभी ने नजरअंदाज किया। कवरेज करने गए एन एन आई के पत्रकार कल्लू मिश्रा के साथ भाजपा नेता के बेटे पवन ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मारपीट की। समझने वाली बात यह कि पीडित पत्रकार की सुनने के बजाए पुलिस ने ही उल्टा पत्रकार को जेल भेजने की धमकी देकर थाने में बैठाया और कहा की यह मेरा क्षेत्र है और मेरे खिलाफ ही खबर लगाते हो कई बार मना भी किया फिर भी नहीं मानते हो इतना ही काफी है पर दोबारा बाजार की कवरेज करने पहुचे तो समझ लेना क्या किया जाएगा इधर पूलिस को पत्रकार ने अपने साथ हुए हादसे का लिखित शिकायती पत्र दिया गया है वही देखना यह है कि पुलिस पीड़ित पत्रकार के न्याय संगत क्या कार्यवाही करेगी। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 2, 2020

लॉक डाउन का पालन करें, हम आपको भूखा नहीं सोने देंगे : हरिओम पाण्डेय


कानपुर।। मंधना पचोर रोड रघुनाथपुर गोदावरी गेस्ट हाउस में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी हरिओम पांडेय के द्वारा ज़रूरस्तमन्दों के लिए भोजन की व्यवस्था गोदावरी गेस्ट हाउस एवं गांव-गांव पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।हरिओम पांडे ने कहा  हमारी छोटी सी कोशिश है कि कोई  गरीब असहाय बेसहारा भूखा न सोए। किसी जरूरतमंद तक भोजन पहुँचाने के लिए आप सब भी सहयोग करने की कृपा करें। अगर कोई परिवार या इंसान ऐसा दिखे जिसके पास खाने को न हो, तो मेरे इस नंबर 9598288080 पर फ़ोन करके बता दे, हमारा प्रयास रहेगा कि उस इंसान तक भोजन पहुचाया जाए।      

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

थाना परिसर मे थानाध्यक्ष ने गरीबों को बंटवाया राशन


कानपुर । बिठूर कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन के चलते असहाय गरीब एवं दिहाड़ी मजदूरों को बिठूर थाना परिसर में राशन वितरण करते थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने इसके बाद जनता से अपील करते हुए कहा कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करें और घर में ही रहे एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें, छुआछूत ना करें ,बाहर निकलने की कोई आवश्यकता नहीं है यदि आपको कोई इमरजेंसी है तभी बाहर निकले यदि खाने-पीने की कोई कमी होती है तो आप सीधे मेरे नंबर पर संपर्क करें हम आपको खाने पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे सरकार के नियमों का पालन करें नियमों का उल्लंघन ना करें  मैं आप सबका सहयोग व मदद करूंगा इतनी बात सुन व राशन पाकर  सभी के चेहरे खिल उठे।

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

लॉक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण किया

लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र का भ्रमण किया गया तथा विभिन्न स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं हेतु खुली दुकानों व प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए उचित दूरी बनाकर तथा सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सावधानी व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिये गये। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

7 जमातियों को पुलिस ने मस्जिद से पकड़कर, किया क्वारंटाइन


फ़िरोज़ाबाद ।  जनपद में थाना रसूलपुर के दुर्गेश नगर में स्थित सलमान फ़ारसी मस्जिद से पकड़े गए 7 जमातियों को पुलिस ने मस्जिद से पकड़कर क्वारंटाइन किया वही साथ ही सभी के सैंपल जांच हेतु भेजें गए। जिनमें 7 में से 4 की रिपोर्ट कोरोनॉ  पॉजिटिव होने की संभावना के चलते जिला अधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार मस्जिद से एक किलोमीटर तक का क्षेत्र 3 अप्रैल सुबह 8 बजे से 6 अप्रैल के सुबह 7 बजे तक सील किया गया इस दौरान कोविड 19 के लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच कराई जाएगी साथ ही जो व्यक्ति इन जमातियों के 21 मार्च से संपर्क में आये है उनका परीक्षण कराया जाएगा। बताया जाता है सात जमाती बिहार के रहने वाले दिल्ली जमात से लौटकर फिरोजाबाद मस्जिद पनाह लिए थे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हजरत बाबा फतेह शहीद शाह की दरगाह पर लॉक डाउन के चलते वितरित की गई खाद्य सामग्री व राशन


खीरों,रायबरेली।। कस्बे में सैकड़ो साल से स्थित दरगाह बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर गरीबो और मुसाफिरों को भूखे को खाना खिलाने से बढ़कर और कोई पुण्य का कार्य नहीं है। सभी लोगों का यह धर्म बनता है कि वे अपने आस पास किसी को भी भूखा न सोने दें। जब किसी भूखे को खाना खिलाओं तो उसके दिल से दुआये निकलती है। यह दरगाह अध्यक्ष शिबू उन्होने कहा जहां देश में एक ओर कोरॉना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है एवं 14 अप्रैल तक पूरे भारत में लाक डाउन लागू है। समाज के कुछ ऐसे लोग जो लाक डाउन के चलते एक तरफ कोरोना वायरस का भय है। तो दूसरी तरफ घर परिवार चलाने की चिंता ऐसे में खीरों कस्बे में दरगाह अध्यक्ष और कमेटी द्वारा व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को राहत देने का काम कर रहे। बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर दरगाह के सदर व खीरों थाना प्रभारी मणिशंकर तिवारी के द्वारा खाद्य सामग्री खीरों के गरीब परिवारों के लिए वितरित की गई। इस मौके पर , दरगाह सदर शिबू खान,मोबीन खा, भोले खा,व बीरजिस अली,मुसर्रत अली,नाजिम अली,सलमान चिश्ती,सर्वेश सिंह,नफीस खा,एहशान खान, घुरू, कय्यूम, पत्रकार भी रहे मौजूद रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डाक विभाग ने भी वितरित किये भोजन पैकेट


रायबरेली।। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे दैनिक मजदूरी पर आश्रित १००-१५०  गरीब परिवारों को डाक विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने आपसी सहभागिता से भोजन पैकेट वितरित किया. इस अवसर पर डाक अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना के द्वारा बताया गया की रायबरेली मंडल कार्यालय के अधिकारिओं एवं कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता से एक सहयोग राशी एकत्रित करके एक सप्ताह तक प्रतिदिन  १००-१५० गरीब परिवारों के लिए भोजन पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की है, जिसे रायबरेली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास कर रहे दैनिक मजदूरी पर आश्रित परिवारों में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए भोजन पैकेट वितरित किये जायेंगे.

लॉक डाउन में घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे अपने खातों से रकम

यदि आप बैंक या डाकघर से दूर है तथा लॉक डाउन के कारन घर से नहीं निकल सकते है। तो चिंता करने के कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि डाक विभाग के पास उपलब्ध ए ई पी एस सेवा से शहरी या ग्रामीण डाकघर  के अपने पोस्टमैन को फोन करके ५००० रूपये तक की राशी प्राप्त करने के कह सकते है. इसके लिए आपके खाते में आधार नंबर लिंक होना चाहिए. डाक अधीक्षक सुनील सक्सेना ने बताया की कोरोना वायरस की महामारी में जहाँ लॉक डाउन में आम जन अपने घर में रहने को मजबूर है वहीँ उसे दैनिक खर्चों के लिए आवश्यक धनराशी की जरूरत हो रही है. इस समस्या के निदान के लिए डाक विभाग के पास पहले से ही निदान उपलब्ध है. डाक विभाग की आई पी पी बी सेवा के अंतर्गत संचालित खाते अथवा आधार मोबाइल लिंक किसी भी बैंक के खाते से कोई भी व्यक्ति किसी भी डाकघर में जा कर अथवा अपने घर पर रहते हुए ही अपने नजदीकी डाकघर के पोस्टमैन को कॉल करके अपने आवश्यकता के अनुरूप (अधिकतम ५००० रूपया ) की मांग कर सकता है. इस सुविधा के लिए ग्राहक से कोई अतिरिक्त राशी नहीं लिया जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीना राजू मंच ने ठाना है कोरोना से बचने के लिए घर पर ही रहना है


रायबरेली। कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जिला प्रशासन के माध्यम से गांव गांव घर घर तक आम जनमानस को अपने घरों में रहने के लिए स्टे होम तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जनपद में जिला प्रशासन द्वारा अनवरत आम लोगों से अपने अपने घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है इसके अलावा जो लोग भी बाहर से आए हैं उन्हें बाहर स्कूल में ठहरने की व्यवस्था कराई गई है कोरोना महामारी से बचने के लिए आम जनमानस के बीच बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच अपने अपने ग्रुप के माध्यम से जनपद के सभी विद्यालयों के स्टाफ के सहयोग से पोस्टर चार्ट गीत वीडियो क्लिपिंग जिसमें घर पर ही रहे बाहर ना निकले का संदेश मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं द्वारा लगातार दिया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने शिक्षक दंपति के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लंच की भी व्यवस्था कराई जा रही है जागरूकता अभियान घर पर रहे सुरक्षित रहे बाहर ना निकले भीड़ से बचें का संदेश प्रेरणादाई एवं प्रभावशाली चार्ट एवं गीत बनाकर आम जनमानस को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसका संयोजन एवं नियोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस. एस पाण्डेय द्वारा आम जन मानस हित किया जा रहा है चार्ट पोस्टर गीत बनाने वाली टीम नीता सिंह गरिमा गुप्ता ममता साहू हरचंदपुर अंजनी त्रिवेदी शोभना आकांक्षा गुप्ता अमावा निर्मला देवी सुमन देवी नगर क्षेत्र नीता सिंह दीप्ति यादव ऊंचाहार वंदना त्रिपाठी सोनम दीपा वर्मा रश्मि कश्यप जगतपुर फरहद बानो मधु डी ह शिल्पी उस्ता सलोन वंदना श्रीवास्तव लतिका राही के अलावा जनपद के अन्य विकास खंडों में मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चला कर लोगों को घरों में रहने सुरक्षित रहें का संदेश दिया जा रहा है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र