Translate

Saturday, March 28, 2020

महराजगंज चैयरमैन प्रभात साहू ने कोतवाली प्रभारी के साथ मिलकर गरीबो को भोजन पैकेट वितरित किया


महराजगंज,रायबरेली।। संपूर्ण लाकडाउन के चलते गरीब तबके को भोजन उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य महराजगंज में शुरू हो गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात साहू ने कोतवाली प्रभारी महराजगंज अरुण कुमार सिंह के साथ मिलकर क्षेत्र के दर्जनों गरीब लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए, जिससे भूखे गरीबों के चेहरे खिल उठे। आपको बता दें कि, श्री साहू ने घोषणा की है कि, कस्बे में घूम घूम कर इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने सभासदों, समाजसेवी लोगों से ऐसे लोगों की जानकारी उन्हें टेलीफोन के माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि जरूरतमंदों को भोजन कराया जा सके। उन्होंने अपने इस संकल्प को दोहराया कि, लाकडाउन के दौरान महराजगंज के किसी भी गरीब, कमजोर तबके के व्यक्ति या दिहाड़ी मजदूरों और पटरी पर दुकान लगाने वालों को भूखा पेट नहीं सोने दिया जाएगा। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री की घोषणा और उनके द्वारा लगाया गया लॉक डाउन हमारे लोगों के भलाई के लिए ही है। जनता से उन्होंने अपील की है कि, संपूर्ण लॉक डाउन का पालन करें। उन्होंने अन्य समाजसेवी संगठनों से भी अपील की कि, परीक्षा की इस घड़ी में प्रशासन का साथ दें, तथा गरीब और कमजोर लोगों को हर संभव मदद के लिए आगे आएं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेनेटाइज का छिड़काव,डोर-टू डोर अवश्य समाग्री उपलब्ध कराई जाए


सिंधौली,शाँहजहापुर।। जहाँ एक और कोरोना वायरस के चलते देश में लाक डाउन होने के कारण शासन -प्रशासन सभी को आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश जारी कराती रहती है। वहीं गाँव में ग्राम प्रधानों द्वारा ना ही किसी को डोर-टू डोर अवश्य समाग्री उपलब्ध कराया जा रही है और न ही गाँव में सेनेटाइज आदि का छिड़काव हो रहा है। और ना ही किसी भी ग्रामीण को मासक(masak)आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिस कारण ग्रामीण घर से बाहर निकलने के लिये मजबूर है। जिसका जिता जगता सबूत सिंधौली विकास खण्ड की तमाम  ग्राम पंचायत जैसे -शेखूपुर मजरा दुलहापुर, उमरापुर-पैगापुर, मिश्रीपुर, चेना रुरिया आदि पर जिला अधिकारी महोदय ध्यान देने की अति आवश्यकता है।

शाहजहाँपुर सिंधौली से बिरेश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड 2019 के दृष्टिगत गरीब, मजदूर और जरूरमतंदों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोविड 2019 के दृष्टिगत गरीब, मजदूर और जरूरमतंदों को आवश्यक वस्तुओं के वितरण संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते एक अप्रैल से सभी राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया जाएगा। कहा कि जरूरत पड़ने पर लोग कंट्रोल रूम पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम पर कोरोना वायरस से संबंधित समस्या सुनते हुए जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि असहाय, गरीब व जरूरतमंद लोगों को स्वयंसेवी संगठनों द्वारा लगातार आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा रही हैं। समाज सेवी संगठन राशन वितरण हेतु नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी से भी सम्पर्क कर सकते है।श्री सिंह ने कहा कि जो भी समाजसेवी संगठन लाॅक डाउन के दौरान गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं। वह स्वेच्छा से माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री सहायता कोश में धनराशि देकर सहयोग कर सकते हैं। दवाओं की सहायता के लिए सीएमओ/पीएचसी से सम्पर्क कर सकते हैं। अन्य सहयोग या मदद के लिए एडीएम प्रशासन को सूची दे सकते हैं। जरूरत पर आपसे सम्पर्क किया जाएगा। अथवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट कोरोना रिलीफ फंड शाहजहांपुर के नाम से बैंक ऑफ  बड़ौदा, शाखा विकास भवन में खाता खुलवा दिया गया है। कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से खाता संख्या 35930100012671 तथा आईएफएससी कोड बीएआरबीजीरोवीआईकेबीएचए के साथ धन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान बाहर से आने जाने वालों को परेशानी ना हो इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा हाइवे पर बसों की व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों को उनके जनपदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में बाहर से आ रहे लोगों पर भी प्रशासन की निगरानी है। कौन व्यक्ति कहां से आ रहा है, इसकी सूची भी ग्राम सचिवों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। जनपद में अभी तक कोई भी कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया है। उन्होंने अपील की है कि बाहर से आए हुए लोग 21 दिन तक घर पर रहें और अपने परिवार से दूरी बना कर रखें, ताकि उनका परिवार व समाज सुरक्षित रहें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश मे कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही


कानपुर । जनपद में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में बैरियर व नाका की संख्या 146, चैक किये गये वाहनों की संख्या 19993 चालान किये गये वाहनों की संख्या 5551, सीज किये गये वाहनों की संख्या 175, वसूली गयी धनराशि शमन शुल्क- हमारे क्राइम संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि  1,25,700/-रूपये,धारा-144 सीआरपीसी के उल्लंघन में कुल पंजीकृतअभियोग-217 कुल अभियुक्त-1120 आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के सम्बन्ध में कुल पंजीकृत अभियोग-19,कुल अभियुक्त-27 के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजदूर के घर चूल्हा न जलने पर गांववासियों ने चंदा देकर मजदूर का सहयोग किया


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। जनपद की ग्राम पंचायत गरबा पुर में लॉक डाउन के चलते एक मजदूर के घर चुल्हा नही जला, रोजमर्रा की मजदूरी करने वाला मजदूर बहुत परेशान है। कैसे भरे बच्चों का पेट, जब यह खबर गांव के सम्मानित लोगों को पता चली तब गांव के सम्मानित लोगों ने यह फैसला लिया और आपस में चंदा करके चंदे की रकम  780 रुपये को लेकर मजदूर के घर पहुंच गए और मजदूर को घर से बुलाकर चंदे की रकम उस मजदूर को दे दी वही गांव के सम्मानित लोगों ने मजदूर से कहा कि हम सब आपके साथ जिस मुश्किल वक्त से भारत लड़ रहा है ये सब जानते ही है बस ईश्वर से दुआ करो जल्द ही कोरोना वायरस से भारत को निजात मिले और फिर से वही दिन आ जाये साथ ही अपील करते हुए कहा कि घर पर ही रहे लॉक डाउन का समर्थन करें।

लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
iframe allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen="" frameborder="0" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/iXtkTFEeAHQ" width="560">

कोरोना संक्रमण की जांच करने पहुंची डक्टरो की टीम ईश्वरी गंज गाँव


कानपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक टीम अचानक बिठूर के ग्राम सभा ईश्वरी गंज पहुच गयी यहाँ वे कोरोना संक्रमण का गाँव वालो पर कोई दुष्प्रभाव तो नही का आकलन कर रहे थे सौभाग्य वश ग्रामीणो किसी भी प्रकार के सिमटम्स देखने को नही मिले बावजूद डाक्टरों ने बताया कि खासी, तेज बुखार, सांस लेने मे तकलीफ ही कोरोना संक्रमण की मुख्य पहचान है यदि किसी व्यक्ति मे यह लक्ष्य दिखाई दे तो उसे तुरन्त अस्पताल मे परिक्षण करवाए चिकित्सको के अलावा बिठूर सी एच सी के फार्मा पुनीत बाजपेयी विशेष तौर पर मौजूद थे।            

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कृषक हित में जनपद में सहकारी समितियों व जिला सरकारी बैंक के संचालन हेतु निर्देश दिए : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड 19 माहमारी के दृष्टिगत घोषित  लाक डाउन के मध्य कृषि क्षेत्र  में उर्वरक कीटनाशी, बीज आपूर्ति एवं बिक्री कार्यो छूट प्रदान की है। उन्होंने वर्तमान समय में गन्ना की बुआई के साथ-साथ हराचारा एवं सब्जी हेतु उर्वरक बीज की आवश्यकता को दृष्टिगत रखत हुए कृषक हित में जनपद में सहकारी समितियों व जिला सहकारी बैंक के संचालन हेतु निम्न निर्देश जारी किये गये है। जनपद के समस्त सहकारी समितियो/जिला सहकारी बैंक की शाखाएं  राजपत्रित अवकाशों के अलावा अग्रिम आदेशों तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक (04 घण्टे तक) खुले रहकर कार्य करेगें। कृषको द्वारा शोसल डिस्टेन्स का पालन किय जाये। लगभग एक मीटर से अधिक दूसरी बनाई जाये। समिति/शाखा पर कृषकों/ ग्राहको की भीड़ न लगने दे तथा देा से अधिक कृषक /ग्राहक प्रतिष्ठा पर एकत्र न होने देें। खाॅसी एवं जुकाम /बीमारी से ग्रसित ग्राहकों को समिति/शाखा पर न बैठने दें। पी0ओ0एस0 मशीन से उर्वरक बिक्री के दौरान अंगूठा लगाने से पूर्व सैनेटाइजर का प्रयोग किया जाये। सैनेटाइजर न होने की दशा  में कृषकों के साबुन से हाथ ठीक प्रकार से धुलवाये जाये। समिति/ शाखा पर अनिवार्य रूप् से स्वच्छ जल, साबुन एवं सैनेटाइजर रखा जाये। समिति/ शाखा पर साफ-सफाई का विशेष रूप् से ध्यान रखें। संभव हो तो स्प्रिट एवं पानी का 1ः10 का घोल बनाकर समिति परिसर में छिड़काव करें । कोरोना वायरस जागरूकता सम्बन्घित नोटिस अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा शाखा प्रबन्धक द्वारा समिति सचिव / कर्मचारी को जारी परिचय प्रमाण पत्र लेकर समिति पर पहुंचे। बैंकिंग सेवाओं महत्वा को दृष्टिगत रखते हुये जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी/अधिकारी बैक के कार्यकलाप हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपनी शाखा पर परिचय पत्र के साथ जायेगें। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने कम्यूनिटी किचिन खोले जाने को की बैठक


कानपुर  । जनपद के समस्त 110 वार्डों में कम्युनिटी किचन बनाए जाने के संदर्भ में पार्षदों के साथ सोशल डिस्टेंस स्थापित करते हुये थाना कोतवाली/कल्याणपुर में कोरोना वायरस के दृष्टिगत हुए लाक डाउन के कारण जनपद में रुके हुए मजदूरों तथा गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था हेतु बैठक की गयी। कम्युनिटी किचन संचालन के सम्बंध में समस्त पार्षद अपने वार्डो में बने स्कूल, धर्मशालाओं तथा मैरिज हालों में इसे संचालित किया जाये इस कार्य में लगे व्यक्तियों को थाने स्तर से पास  दिया जायेगा। कम्युनिटी किचन को संचालित करने में जो समस्या आ रही है  उसके सम्बन्ध में अवगत कराएं, किसी भी वस्तु की कोई कमी नही होने दी जायेगी। लोग अपने घरों में रहते हुए अपनी आवश्यक वस्तुओं की सूची बनाते हुए उसे होम डिलेवरी के माध्यम स्वयं घर ही मंगवाए। सब्जी, दूध , फल आदि ठेलो के माध्यम से गली मोहल्ले में घूमने हेतु निर्देश दिये गए है। होम डिलेवरी के सम्बंध में थाने स्तर से पास दिया जायेगा। कल भी 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुली रहेगी। कल से 24 घण्टे केवल होम डिलेवरी करने के लिए  छूट दी गई है। गरीब ,मजदूर को उनके रात्रि विश्राम के लिए सोशल डिस्टेंसिग कराते हुए रैन बसेरों , धर्मशालाओ में उनको रुकवाने की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

कई ग्राम प्रधानो की बड़ी लापरवाही बन सकती है बड़ी आफत



लखीमपुर खीरी।। जहां एक ओर कोरोना वायरस के चलते देश में लाकडाउन होने के कारण शासन प्रशासन सभी को आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश जारी करती रहती है वही गांव में ग्राम प्रधानों द्वारा ना ही किसी को डोर टू डोर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है तथा नाही गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव हो रहा है और किसी भी ग्रामीणों को मास्क आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जिस कारण ग्रामीण घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर है, जिसका जीता जागता सबूत मोहम्मदी विकास खण्ड की तमाम ग्रामपंचायत जैसे:-भोगियापुर,झारा खेमपुर,बलमिया बड़खर,असौवा,पाल अभय कचनार,आदि पर जिलाधिकारी महोदय को ध्यान देने की अति आवश्यकता है।


लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहँ सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थोक राशन विक्रेता भरी दामों सामग्री बेचता रंगे हाथ पकडा गया


कानपुर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर इलाके मे परचून का दूकानदार राशन की कालाबाजारी साथ ही निर्धारित मूल्यो से कई गुना सामग्री वितरण करते हुए पकडा गया हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस ने संगीन धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर लाकप मे डाल दिया।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स समाचार पत्र