Translate

Saturday, March 28, 2020

अपर मुख्य सचिव ने जारी किया सर्कुलर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी ने किया स्वागत


कानपुर । कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लाक डाउन आदेश दिए गए हैं वह प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाओं प्रदान करने वाले लोगों को सड़क पर आने जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं जिस क्रम में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अधीन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु छूट प्रदान करने के संबंध में जारी सर्कुलर का बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने स्वागत किया है सभा के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अधीन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु छूट प्रदान करने से कार्यकर्ता अपना कार्य कर सकेंगे और जरूरतमंद बेसहारा लोगों को मदद मिलेगी जो कि शासन की अच्छी सोच को निर्देशित करता है साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन विगत 12 वर्षों से किया जा रहा है जिसके माध्यम से कानपुर नगर में विभिन्न थाना चौकी जनसामान्य के माध्यम से परिजनों से बिछड़े अनाथ व जरूरतमंद के मिलते हैं इसके साथ ही ऐसे बच्चे भी मिलते हैं जो कि परिवार से त्यागे हुए होते हैं जिन्हें त्वरित चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता होती है जिन्हें चाइल्ड लाइन वाला हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है इसके साथ ही ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 24 घंटे स्टाफ की आवश्यकता होती है ज्ञातव्य हो कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की सेवा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जो कि चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित मुंबई द्वारा संचालित बाल सेवी संस्था सोसायटी के द्वारा कानपुर नगर में चाइल्ड लाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसके साथ ही चाइल्ड लाइन 600 से अधिक शहरों में कार्यरत है।                                       

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्युर कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिसौली पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की, राहगीरों को खिलाया खाना


बिसौली,बदायूँ।।  लॉकडाउन के बीच अपने घर से दूर दराज क्षेत्रो में फंसे लोग अपने घरों पर पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़े है। यह वह लोग हैं जो अपने घर सैकड़ों किलोमीटर दूर रहकर मजदूरी किया करते हैं। ऐसे कई लोग आज जनपद बदायूं के नगर बिसौली से गुजर रहे थे। ऐसे लोगो के लिए बिसौली पुलिस ने खाना खिलाकर मानवता की मिसाल पेश की। इस दौरान एसडीएम बिसौली, सीओ बिसौली, प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया, एसआई सुरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, मुस्तफा सैफी आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 27, 2020

सेनिटाइजर, फेस मास्क, साबुन इत्यादि वितरित किया जाये : सोनिया गांधी



रायबरेली।। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रायबरेली की सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी ने जिलाधिकारी  को पत्र लिखकर संस्तुति दी कि जनपद की जनता को कोरोना आपदा से मदद के लिए जितने भी फंड की जरूरत हो निर्गत कर सकती हैं। वही सांसद ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, हमारे देश में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की तादात बढ़ रही है उन्होंने रायबरेली की जनता से अपील की कि सावधानी बरतें और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।श्रीमती सोनिया गांधी जी ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सेनिटाइजर, फेस मास्क, साबुन इत्यादि वितरित किया जाये खासकर दिहाड़ी मजदूर, बेघर और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाये। जनता की प्रतिनिधि होने की हैसियत से मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता महताब आलम ने देते हुए बताया कि मा.सांसद जी द्वारा जनपद वासियों की हर संभव मदद के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने समस्त जनपद की ओर से आभार जताते हुए कहा कि इस मुसीबत और मुश्किल घड़ी में मा.सांसद जी जनपद के प्रत्येक नागरिकों के लिए न सिर्फ चिंतित हैं बल्कि जिला प्रशासन को राहत और बचाव के लिए निर्देशित कर रहींं हैं ताकि जनपद वासियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाये। 


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री दर निर्धारित


रायबरेली।। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा जनपद में कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 2100 कु0 चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 22 व 36 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2500 कु0 व फुटकर 28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2500 कु0 व फुटकर 30 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 6000-8600 कु0 व फुटकर 80 व 90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5600 कु0 व फुटकर 55 से 60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, दूध (टोन्ड) 56 रूपये कि0ग्रा0, दूध (नान टोन्ड) 46 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 कु0 व फुटकर 130-140 रूपये कि0ग्रा0, संतरा थोक 3900 कु0 व फुटकर 50-60 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 5000 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, पपिता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 50 रूपये कि0ग्रा0, आलू थोक 2000-2200 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, प्याज थोक 2000 कु0 व फुटकर 30 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 3000 कु0 व फुटकर 40 से 50 रूपये कि0ग्रा0 दर निर्धारित किया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण 1 अप्रैल प्रत्येक दशा में कराना करे सुनिश्चित : डीएम


रायबरेली।।  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराये जाने हेतु रोस्टर जारी करते हुए त्रिस्तरीय सत्यापन व्यवस्था का अनुपालन करते हुए 1 अप्रैल से आवश्यक वस्तुओं का वितरण प्रारम्भ करें। आवंटन के सापेक्ष शत-प्रतिशत उचित दर विक्रेताओं को शासकीय आदेशों के अनुसार आवश्यक वस्तुओं को डोर स्टेप डिलेवरी अनिवार्य रूप से उ0प्र0 खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम लि0 के जिला प्रबन्धक 31 मार्च तक कराना सुनिश्चित करें। समस्त एसडीएम को निर्देश दिये है कि 1 अप्रैल पूर्वान्ह में अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र की समस्त उचित दर की दुकानों पर त्रिस्तरीय सत्यापन व्यवस्था के अन्तर्गत खाद्यान्न की पहुच का तृतीय स्तरीय सत्यापन नामित अधिकारियों/कर्मचारियों से कराने के उपरानत 1 अप्रैल को ही ई-पॉस मशीन से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश दिये है कि 1 अप्रैल को पूर्वान्ह नगरीय क्षेत्र की समस्त उचित दर की दुकानों पर त्रस्तरीय सत्यापन व्यवस्था के अन्तर्गत खाद्यान्न की पहुच का तृतीय स्तरीय सत्यापन नामित अधिकारियों/कर्मचारियों से कराने के उपरानत 1 अप्रैल को ही ई-पॉस मशीन से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराना सुनिश्चित करें। समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिये है कि अपने क्षेत्र की सभी उचित दर की दुकानों पर नियामानुसार सत्यापन एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराये। उन्होंने मेसर्स ओएसिस साइबरनेटिक्स प्रा0लि0 को निर्देशित किया है कि कार्यरत डिस्ट्रिक्ट व ब्लाक इंजीनियर को निर्देशित कर दिया जाये कि ब्लाकों व तहसीलों में एक अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक उपस्थित रहकर ई-पॉस मशीन में आने वाली तकनीकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराये तथा किसी भी दशा में मोबाईल बन्द न रखे। उन्होंने कोविड-19 के कारण प्रभावित होने वाली विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों के कारण दैनिक रूप से काम करने वाले मजदूरों के भरण-पोषण की उत्पन्न होने वाली संभावना दृष्टिगत अन्त्योदय ग्रामीण क्षेत्र, अन्त्योदय शहरी क्षेत्र, मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग के पंजीकृत निर्माण श्रमिक, दिहाड़ी मजदूरों को एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश सरकार द्वारा दिये गये है। राशन की गुणवत्ता मानक के अनुरूप व सही समय से मिले इसके लिए सीडीओं, एसडीएम, डीएसओ, सहायक श्रमा आयुक्त, ईओं नगर पालिका व नगर पंचायत, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सहित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम्य विकास अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, नोडल अधिकारी, उचित दर विक्रेताओं को दायित्व सौपे गये है कि वह नियमों व शासन के दिशा निर्देशों को जानकर अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि नामित नोडल अधिकारी व लेखपालों को 1 अप्रैल से नामित ग्राम पंचायतों में रहकर उपस्थित रहकर शासनादेश के अनुसार वितरण कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार बीएसए, सहायक बीएसए नमित नोडल अधिकारी/शिक्षा मित्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नामित नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी को 1 अप्रैल से नामित ग्राम पंचायतों में उपस्थित रहकर वितरण कराना सुनिश्चित करें। समस्त ईओं नगर पालिका व नगर पंचायत डीपीआरओ, खाद्य विपरण अधिकारी, डीएसओ, एसडीएम आदि वितरण अधिकारी भी नियामानुसार कार्यवाही करे। सरकार द्वारा व्यक्तियों को एक माह का निःशुल्क राशन जिसमें अन्त्योदय परिवारों को वितरित होने वाला राशन 35 कि0ग्रा0 प्रति परिवार की दर से निःशुल्क वितरित किया जायेगा। इन परिवारों द्वारा उचित दर विक्रेताओं को भुगतान की जाने वाली धनराशि रूपये 85 प्रति परिवार की दर से सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उचित दर विक्रेताओं के बैंक खातों में वितरण प्रमाणित होने के उपरान्त की जायेगी। इसी प्रकार मनरेगा जॉब कार्ड होलडर, गृहस्थी परिवार के दैनिक श्रमिकों द्वारा मनरेगा, मजदूर जिनके पास राशन कार्ड नही है इसके लिए भी उचित दिशा निर्देश दिये गये है। उचित दर विक्रेतावार ड्यूटी चार्ट जिसमें ग्राम पंचायत, उचित दर विक्रेताओं का मोबाइल नम्बर, नामित नोडल अधिकारियों का नाम व मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी दे दी गई है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मस्जिदों में तालाबन्दी व अपने घरों में नामजे अदा करते हुए लोग

घर्मगुरूओ ने कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए मस्जिदों में रखी तालाबन्दी नमाजें की जा रही है घरों में अदा

धार्मिक गुरूओं द्वारा मस्जिद, मंदिर में भीड़भाड़ न हो तालाबन्दी को आमजनमानस द्वारा की जा रही है प्रशंसा


रायबरेली।। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे तृतीय जनपद में सम्पूर्ण लॉकडाउन व शुक्रवार को देखते हुए मुस्लिम सामुदयिक के लोगों द्वारा जुम्मे की नमाज को देखते हुए अपने-अपने घरों में ही नमाज अता की गई। कोरोना वायरस के कारण जनपद की समस्त मस्जिदों में शासन व प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी मुस्लिम धर्म गुरूओं ने जुम्मे की नमाज के पूर्व ही एलाउसमेट कर एलान कर मस्जिदों में न आये अपने-अपने घरों में रहकर नमाज को जोहर की नमाज के रूप में अता करें। जिस पर मस्जिदों के धर्मगरूओं ने मस्जिदों में ताला लगाकर प्रशासन का सहयोग दिया तथा मुस्लिम बन्दों द्वारा नामजे घरों में अता की जा रही है और घर व आसपास के लोगों से कहा कि घरों में रहे तथा कोराना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचकर कोरोना वायरस की चैन को तोडे़। धार्मिक स्थानों पर भीड़भाड़ न होने के लिए, चल रहे लॉकडाउन घरों से बाहर न निकलने के लिए रियाजुल हक, मो0 राशिद रियाज अन्सारी, इफ्तिखार अहमद खां, सरफराज, नेहा मिश्रा, सब्जी के निवासी सुमिल सिन्हा, रूमिल सिन्हा, परिजात, मो0 अमीन आदि ने धार्मिक स्थानों मस्जिद, मंदिर, गुरूदारा, चर्च आदि में ताला बन्दी के लिए प्रशासन की है। आपत्तिजनक सकंट के समय सभी लोग सरकार व प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कर पूरा सहयोग दें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निराश्रित पशुओं को चारा व लोगों को भोजन देते हुए

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा निराश्रित पशुओं को भूसा चारा, कुकुरों को रोटी की वितरित 

जरूरतमंदो को भोजन देकर, लॉकडाउन का करतें रहे पालन


रायबरेली।। जनपद में चल रहे लॉकडाउन की स्थिति पर जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये है कि जरूरतमंदों को किसी प्रकार भी भोजन की कमी न हों इसी प्रकार पशुओं के आहार व उनके चारे आदि की कमी न रहें। इसी क्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बस स्टाप, राजकीय इण्टर कालेज मैदान, सब्जी मण्डी, सुपर मार्केट, घण्टाघर, रतापुर चौराहा, सिविल लाइन चौराहा आदि शहर के कई स्थानों पर निराश्रित गौवंश व कुकुर एवं लोगों को भोजन वितरित किया। निराश्रित गौवंश को भूसा व हरा चारा, रोटी आदि खिलाई। रास्तें में मिले जरूरतमंद मजदूर, रिक्शा चालक एवं 12 लोग जो बरेली से पैद आ रहे थे। जिनको भोजन कराया। इसी बीच मुख्य चिकित्साधिकारी की आपातकालीन टीम द्वारा 12 लेबर का थरमा टेम्पेचर लिया तथा स्वास्थ्य बेहतर पाये जाने पर उन्हें निर्देश दिये कि घरों में 14 दिनों तक अलग कमरों व लोगों से न मिले बिल्कुल क्वाइटाइन रहे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सभी के सम्पर्क में रहेंगे तथा उनकी स्वास्थ्य के बारे में रोजाना स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद, पंकज मुरारका ने सामाजिक दूरी बनाकर निराश्रित पशुओं व लोगों को भोजन दिया। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉकडाउन की स्थिति लेते व खाद्य सामग्री के वाहनो को झण्डी दिखाते हुए, डीएम

जरूरतमंदों को खाना देते हुए डीएम-एसपी लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा

जरूरतमंदो डीएम-एसपी ने भोजन के पैकट किये वितरित 

डीएम ने आवश्यक खाद्य सामग्री सब्जी फल आदि के वाहनों को झण्डी दिखाकर किया रवाना


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे तृतीय जनपद में सम्पूर्ण लॉकडाउन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घण्टाघर चौराहा, अलीमियां चौक, सब्जी मण्डी चौराहा, रतापुर, सिविल लाईन, मुंशीगंज आदि दूर दराज क्षेत्रों में लाकॅडाउन की स्थिति का जायजा लिया। लोगो के आवागमन में नियंत्रित रहने पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि आमजनमानस अपने-अपने घरों में रहकर कोराना वारसय कोविड 19 के संक्रमण की चैन को रोक। जनपद में अपातकालीन सेवाए को पूरी तरह से एक्टिव रखने के निर्देश दिये है। शहर में डीएम-एसपी ने घूम-घूम कर जरूरतमंदों को 100 से अधिक भोजन के पैकट बाटे। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं से कहा है कि अपने स्तर से भी जरूरतमंदों को भोजन समाजिक दूरी बनाते हुए वितरित करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का कोई भी उल्लघंन न करें अन्यथा की दशा में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। डीएम-एसपी घंटाघर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर जाकर दवाओं के वितरण जानकारी ली और निर्देश दिये कि सामाजिक दूरी बनाते हुए दवा वितरित करें। मूलभूत आवश्यकताएं जैसे गेहूँ, चावल, आटा, बेसन, मैदा, दाल, तेल, घी, डालडा, रिफाइन्ड, साबुन, टूथपेस्ट एवं समस्त प्रकार के मेवा, आलू, सब्जियां, फल, दूध, पेट्रोलियम पदार्थ एल0पी0जी0, पशुओं के चारा से सम्बन्धित पशु आहार, भूसा, चिकित्सीय उपकरणों (सामाग्रियों), दवाओं, सोडियम हाइपोक्लोराइड, क्लोरीन, ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य प्रकार के केमिकल्स जो फर्श क्लीनर/सेनेटाइजर में प्रयोग किये जाने वाले है, इनकी गाडि़यों को जनपद के बार्डर या जनपद के अन्दर लाने/ले जाने हेतु प्रतिबन्ध/निषेधाज्ञा से पूर्णतया मुक्त किया गया है। आवश्यक सामग्री राशन आदि को घर-घर भी पहुचाया जा रहा है। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर से 15 से अधिक आवश्यक खाद्य सामग्री, सब्जी, फल आदि वाहनों को हरी झंण्डी दिखाकर रवाना किया और निर्देश दिये कि घर-घर जाकर निर्धारित दरों के अनुरूप सामग्री को वितरित करें। काला बाजारी, जमाखोरी मूल्य से अधिक बेचने व उपभोक्ताओं के घरों पर सामग्री न पहुचाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर अतुल गुप्ता सहित व्यापारी सामाजिक दूरी बनाते हुए उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी श्रमिकों के खाते में 31 मार्च तक अनुदान राशि भेजे : जिलाधिकारी


फिरोजाबाद।। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी कोविड-19 के परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुपालन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार दैनिक रूप से काम करने वाले प्रभावित मजदूरादि के भरण पोषण हेतु 1000 रुपये सहायता राशि के रूप में प्रदान किया जाना है। जिला उद्योग केंद्र फिरोजाबाद के सहायक प्रबन्धक संदीप कुमार ने सुहाग नगरी में संचालित समस्त इकाइयों के संचालकों से अपील की है कि वह अपने यहां कार्यरत ऐसे समस्त श्रमिकों का विवरण विभाग के ईमेल आईडी -   gmdicfirozabad@gmail.com पर शीघ्र उपलब्ध करा दें, जिससे सभी श्रमिकों के खाते में 31 मार्च तक अनुदान राशि भेजी जा सके।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस द्वारा अन्य राज्यों से लौट कर अपने गन्तव्यों को जा रहे राहगीरों को थाना क्षेत्र में हाइवे पर राहगीरों के लिये भोजन, पानी, बच्चो के लिये दूध आदि उपलब्ध कराया गया


शाहजहाँपुर।। वर्तमान में फैली माहमारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये समस्त भारत में 21 दिवस का लाक डाउन लागू किया गया है, इसी क्रम में थानाध्यक्ष शेरा मऊ दक्षिणी व थाने के समस्त स्टाफ द्वारा अन्य राज्यों लौट कर अपने गन्तव्यों को जा रहे राहगीरों को थाना क्षेत्र में हाइवे पर राहगीरों के लिये भोजन, पानी, बच्चो के लिये दूध आदि उपलब्ध कराया गया। राहगीरों ने पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा व सराहना की।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र