Translate

Sunday, March 22, 2020

पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से की थानेदार पर कार्यवाही की मांग

पीड़ित ने नसीराबाद थानेदार पर लगाया अभद्रता का आरोप

पूर्व गदागंज थाने में तैनाती के दौरान विवाद में आ चुके हैं थानाध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर


नसीराबाद,रायबरेली । प्रदेश भर के थानों में कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर भले ही सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त दिशा निर्देश दे रखा है।ताकि थाने आये लोगों को त्वरित न्याय मिल सके।लेकिन ऐसा होता दिखायी नही दे रहा है।बल्कि कुछ थानेदार अपनी पुरानी मानसिकता से बाज नही आ रहें है।और थाने शिकायत लेकर आये शिकायतकर्ता से साथ अभ्रदता करने के साथ ही उल्टा धमकाया भी जा रहा है।ऐसा ही एक मामला है नसीराबाद थानेदार  रवीन्द्र सोनकर का है। जहां पीड़ित को सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत करना पड़ा मंहगा।जहां साहब वर्दी के रौब में पीड़़ित से की अभद्रता व झूंठे मुकदमे में फंसाने की धमकी तक दे डाली।बतातें चलें कि पूरे काली पांडेय मजरे कुंवरमऊ निवासी राजेश कुमार पांडेय  ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद के अधीक्षकों द्वारा करोड़ों के वित्तीय घोटाले व भ्रष्टाचार किये जाने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली, जिलाधिकारी रायबरेली, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को बिभिन्न शिकायती पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की थी।जहां कुछ दिन पूर्व सीएमओ की जांच में भ्रष्टाचार का मामला सही पाया गया और सीएचसी अधीक्षक सहित सभी को कड़ी फटकार लगाई गई़़। साथ ही लापरवाह कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। सीएचसी में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर सीएचसी स्टाफ ने थानाध्यक्ष नसीराबाद रवीन्द्र सोनकर से सांठ-गांठ करके पीड़ित शिकायतकर्ता के विरुद्ध फर्जी तहरीर लेकर पुलिसिया उत्पीड़न शुरू कर दिया।जहां थानेदार द्वारा पीड़ित को थाना परिसर में बुलाकर फर्जी तरीके से ब्लैकमेल करके तरह तरह की धमकियां दी जा रही है। साथ ही सीएचसी नसीराबाद स्टाफ के विरुद्ध की गई सभी शिकायतों एवं आर.टी.आई. के द्वारा मांगी गई सभी सूचना सम्बन्धी आवेदन पत्रों को वापस लेने का बेजा दबाव बनाया जा रहा है।वहीं पीड़ित ने थानेदार पर आरोप लगाते हुये बताया कि ऐसा ना करने पर भद्दी भद्दी गालियां व झूंठे मुकदमें में फंसाकर जिन्दगी बर्बाद करने का आरोप लगाया।थानाध्यक्ष  के इस तानाशाह रवैए से आहत पीड़ित ने थानेदार के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रायबरेली, जिलाधिकारी रायबरेली, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से सशपथ शिकायत करके प्रकरण की जांच कराकर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।वहीं जानकारी के मुताबिक बतातें चलें कि पूर्व में गदागंज थाने में तैनाती के दौरान भी विवाद में आ चुके थानेदार रवीन्द्र सोनकर।अब देखना यह है कि ऐसे विवादित थानेदार  थाने आये पीड़ितों के साथ क्या न्याय करेंगे यह अपनेआप में कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी सलोन रामकिशोर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में नही है अगर ऐसा है तो जांच कराकर त्वरित कार्यवाही की जायेगी वहीं अब ऐसे गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक इस तानाशाह थानेदार पर क्या कार्यवाही करेंगे यह तो आने वक्त ही बतायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की अपील का किया समर्थन

फिरोजाबाद।। जनता कर्फ्यू जो कि प्रधानमंत्री के द्वारा एक अपील की गई थी जिसका जनता द्वारा ऐसा उदाहरण  पेश किया गया जो शायद कभी नहीं हुआ वही देखने में आया बाईपास रोड और बाजार में पुलिस काफी सक्रिय रही और आम जनता अपने अपने घरों में ही रही शाम 5:00 बजे लोगों ने अपने घरों से बालकनी में खड़े होकर छतों पर जाकर थाली संघ घंटा बजाएं कुछ लोगों ने मोबाइल द्वारा शंख और घंटे की ध्वनि भी बजाई लोगों में थाली घंटा बजाने को लेकर एक उत्साह देखने को मिला और इस बात का उन्होंने प्रमाण भी दिया कि हम इस करोना जैसी जंग में देश के प्रधानमंत्री का साथ देंगे

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंदगी का पुर बना बर वारी पुर


रायबरेली।। वार्ड नंबर 12 बरवारीपुर गंदगी का पुर इसे कहने मे कोई गलत नहीं होगा यहां पर ग्रामीण आए दिन अपने हाथ से ही नालियों को स्वयं साफ करते हैं यहां ना कोई पर्याप्त कूड़ेदान की व्यवस्था है ना ही नालियों की रखरखाव देखभाल की नालियों में कीड़े बजबजा रहे हैं वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि अधिकारी बार-बार आते हैं उनसे जब शिकायत की जाती है साफ सफाई के बारे में तो यह कह कर चले जाते हैं की इस पर जल्द  काम होगा नेतागण भी यही काम करते हैं इलेक्शन के समय तो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं इलेक्शन निकलने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती इस बरवारीपुर में ना ही बच्चों को खेलने के लिए कोई पार्क है नहीं यहां पर नालियों की साफ-सफाई की कोई व्यवस्था है और यहां एक समुदायिक केंद्र बना हुआ है जोकि कई वर्षों से खंडहर के रूप में हैं उसमें लोग कूड़े का अंबार लगाने का काम करते हैं कई बार अखबारों के माध्यम से प्रकाशित करने के बावजूद जनपद के आला अधिकारी इस तरफ ध्यान देने की जरूरत तक नहीं समझते है। वैसे यह बरवारीपुर मलिन बस्ती में दर्ज है।  बताते चलें वैसे तो रायबरेली एक बीआईपी जनपद है जिसके स्वयं उपमुख्यमंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा यहां के प्रभारी मंत्री भी हैं लेकिन इसके बावजूद जनपद के कई वार्डों में नाली रोड गंदगी का मामला बना रहता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीबों को नही मिल पा रहे है मास्क व सेनेटाइजर : राजन पटेल


रायबरेली।। देश मे कोरोना वायरस लोगो के लिए मुसीबत बनता जा रहा है वही कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार लोगो को मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए जागरूक जरूर कर रही है। लेकिन लगातार मास्क व सेनेटाइजर के बढ़ते दाम लोगो के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है। वही अपना दल (एस) के युवा मंच के पदाधिकारियों ने गरीब लोगों को मास्क और फल का वितरण किया। वही युवा मंच के जिला अध्यक्ष राजन पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल में मास्क की कमी होती जा रही है और मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा मास्क व सेनेटाइजर को कई गुना दामों पर बेचा जा रहा है। पैसे वाले लोग तो मास्क व सेनेटाइजर ख़रीद रहे है लेकिन इन बढ़ते दामों के चलते गरीब लोगं मास्क नही खरीद पा रहे है। ये लोग दिनभर सबसे अधिक लोगो के बीच रहते है। जिसके चलते कोरोना वायरस बढ़ने के चांस ज्यादा है। इसीलिए आज शहर के चंदापुर गेट पर भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाले गरीब लोगों को मास्क बांट कर लगाने के लिए प्रेरित किया गया। मास्क पाकर सभी ने अपना दल (एस) के युवा मंच के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा मंच राजन पटेल, जिला महासचिव सतेंद्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष राहुल, जिला महासचिव युवा मंच सचिन आजाद, सदर विधानसभा अध्यक्ष विधुन वर्मा, मो०वारिश, शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष राजेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह कोरोन वायरस की लड़ाई में बजाया शंख

कोरोना वायरस की लड़ाई में  सड़कों पर पसरा  दिखा सन्नाटा 

जनता कर्फ्यू का पालन किया सभी जनपद वासियो ने

जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह से सभी जनपद वासियों किया आभार व्यक्त


शाहजहाँपुर।। देश के प्रधानमंत्री जी की अपील पर जनपद मे जनता कर्फ्यू का प्रभाव पूर्ण रूप से देखने को मिला। बता दें कि जिलाधिकरी ने  सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित कर दिया था कि अपने-अपने तहसील में निरंतर भ्रमण करते रहे और जनता कर्फ्यू की  अपील करे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए था कि जनता कर्फ्यू में कोई भी दुकान, बाजार खुली नही दिखनी दिखनी नही  चाहिए तथा जनता कर्फ्यू का प्रभाव पूर्ण रूप से दिखना चाहिए। उन्होंने  पुलिस अधीक्षक को  भी  निर्देश दिये थे कि  पर्याप्त  पुलिस कर्मियों की जगह जगह पर  ड्यूटी लगाई जाए  और सभी थानों को सशक्त कर दिया जाए । कोरोना वायरस की लड़ाई में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला । जनता कर्फ्यू का पालन सभी जनपद वासियों द्वारा किया गया। जिसका आभार जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा व्यक्त किया गया । जिलाधिकरी द्वार कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए शंख बजाया गया । जिलाधिकरी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा  शहर का  भम्रण कर  जनता कर्फ्यू के हालातों पर  नजर  भी रखी गयी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कोरोना वायरस के आसन्न संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर प्रदेश की जनता के अभूतपूर्व सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया

 प्रयागराज एवं झांसी मेडिकल कॉलेजों में नए डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश

 केंद्र सरकार (आईसीएमआर) द्वारा मेरठ मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को अधिकृत कोरोनावायरस डायग्नोस्टिक सेंटर की मान्यता


शाहजहाँपुर।। प्रदेश के संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही दुनिया के आसन्न संकट को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की अपील पर प्रदेश की जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिला। मैं अपने नगर, प्रदेश और देश की जनता को हृदय से आभार देता हूं । उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आगे भी अपने प्रदेश अपने नगर को स्वच्छ वातावरण देने में सहयोग करते रहें। क्योंकि इस संकट में उपचार से ज्यादा रोकथाम तथा बचाव ही कारगर है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज प्रातः 6:30 बजे हनुमतधाम मंदिर से लौटने के बाद शाहजहांपुर में अपने दीवान जोगराज स्थित आवास पर कार्यालय में बैठकर पूरा दिन प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से फोन द्वारा संपर्क कर व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु तथा कोरोनावायरस से बचाव एवं इलाज से संबंधित निर्देश दिए । साथ ही प्रयागराज एवं झांसी मेडिकल कॉलेजों में नए डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने की औपचारिकताएं पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि केंद्र सरकार (आईसीएमआर) द्वारा मेरठ मेडिकल कॉलेज व गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को अधिकृत कोरोनावायरस डायग्नोस्टिक सेंटर की मान्यता मिल गई। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद में वायरस व संक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित


शाहजहाँपुर।। श्री इंद्र विक्रम सिंह ने नोबेल को कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण से बचाव तथा  चिकित्सा एवं अन्य विभाग से समन्वय/ सहयोग, जागरूकता प्रदान करने एवं वायरस/ संक्रमण  की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निम्नवत कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट रूम दूरभाष  संख्या 05842-22  0018, 220019 तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज कार्यालय कक्ष संख्या 26  दूरभाष संख्या 05842-240 209 एवं मुख्य चिकित्साधिकारी  कार्यालय पुराना जिला अस्पताल, दूरभाष संख्या 05842 - 222273 आदि स्थानों पर कंट्रोल रूम स्थापित किये है।श्री सिंह ने उपरोक्तानुसार  स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के संचालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने स्तर से 8-8 घण्टे की ड्यूटी कर्मचारियों की लगाते हुए कंट्रोल रूम को सक्रिय रूप से संचालित कर जनपद स्तरीय हेल्पलाइन एवं राज्य स्तरीय  हेल्पलाइन के संपर्क में रहना सुनिश्चित करें तथा कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों की  सूची उपलब्ध कराए। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीह क्षेत्र में दिख रहा जनता कर्फ्यू का बड़ा असर लोगों ने खुद को घरों में किया कैद


डीह, रायबरेली।। डीह क्षेत्र में आज पूरे क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का जोरदार असर देखने को मिल रहा है सड़कों पर पूर्णतयः सन्नाटा दिखाई दे रहा है और मार्केट भी पूरी तरह से बंद दिखायी पड़ रही हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्रामीणों ने अपने आपको घरों में कैद कर रखा है औऱ छोटे छोटे दुकान दारों ने भी अपनी दुकान बंद कर रखी है ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का सभी ग्राम वासी आछे से पालन कर रहें हैं उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस को लेकर आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू की पीएम द्वारा सभी देशवासियों से अपील की गई थी सभी देशों में हाहाकार मचा हुआ है  ये वायरस भारत मे भी अपने पांव पसार रहा है केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी कोरोना को लेकर काफी चिंतित हैं डीह क्षेत्रवासियों द्वारा जनता कर्फ्यू का बेहद सावधानी द्वारा पालन किया जा रहा है जानकारी के मुताबिक जनता कर्फ्यू के तहत रोखा ,मऊ ,डीह ,टेकारी ,सुंदरगंज आदि सभी मार्किट बन्द दिखाई दे रही हैं ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सन्दिग्ध हालत मे पेड से लटका मिला किशोर


कानपुर ।  पनकी थानाक्षेत्र में एक किशोर ने बबूल के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है, मृतक की पहचान कपिल पाल पुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी ग्राम चक रतनपुर थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई है। थाना पनकी पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व गौरैया दिवस मनाया


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रातः काल सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि एवं सामाजिक जागरूकता लाने वाले प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर गांव के जिन स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में गौरैया नाम की छोटी पक्षी जो बहुत पुरानी चिड़िया है समाज के बीच घर आंगन में शक्ति रहती है और घोसले बनाकर अपना जीवन व्यतीत करती है आज जैसे-जैसे पक्के मकान आप लोगों ने बना लिए प्लास्टर कराने पर निकले झरोखे बंद कर दिए उनके लिए एक बहुत बड़ी जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई जब पहले पुराने जमाने में कच्चे खपरैल के मकान होते थे फूस के छप्पर होते थे बाग बगीचे होते थे तो तिनका तिनका जोड़ कर घास फूस के सहारे झरोखों में उन मुगलों में उन पेड़ों में यह अपने घोसले बनाकर बच्चों सहित परिवार सहित जीते थे अब इनके सामने जिंदगी जीने की मुसीबत पैदा हो गई है 1 दिन सायंकाल ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान जी के आवास पर बकायन के पेड़ पर एवं चहारदीवारी पर सैकड़ों की संख्या में मैंने गौरैया पक्षी का दर्शन किया मन को बड़ी प्रसन्नता हुई कि यहां तो बहुत बड़ी तादाद हैं फिर एक दिन ठाकुर सोमपाल सिंह के घर के सामने बुश के भूमि एवं रखे हुए सूखे ईंधन के आसपास रमेश सैनी के मकान पर गौरैया पक्षी को उड़ते हुए देखा और तो प्रायः ज्यादातर कहीं नजर नहीं आते किन-किन स्थानों पर हमने बड़ी संख्या में गौरैया को निवास करते हुए देखा प्रातः काल हमने विद्यालय प्रांगण में गौरैया को खाने के लिए अनाज के दाने चावल आटा की भूसी डालकर पीने के लिए जल रखा वन विभाग द्वारा प्रदत घोसला एवं बच्चों ने अपने दस्तकारी के द्वारा पट्ठे का हाथ से भी घोसला बनाकर गौरैया का ठिकाना बनाए थे किंतु उसके ऊपर तो गौरैया कर बैठी लेकिन घोसले के अंदर कभी नहीं गई।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र