Translate

Tuesday, January 14, 2020

अभियान को प्रभारी तरीके से बनाये सफल : सीडीओ


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व एनीमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि दोनो कार्यक्रम सरकार के शीर्ष प्राथमिकताओं के कार्यक्रमों से है। जिसे सभी एमओआईसी, एसीएमओ, एचयू, बीपीएम, बीसीपीएम, आरबीएसके जो भी अन्य अधिकारी व कर्मचारी को गम्भीरता से लेकर सरकार की मंशा के अनुरूप अपने कार्यो में रूची लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन को सफल बनाया जाये। आरबीएसके कार्यक्रम 18 वर्ष 11 महीने एवं 29 दिन के आयु तक के सभी बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण हेतु है जो कि प्रदेश सहित पूरे देश में संचालित है। उत्तर प्रदेश में पूर्व से संचालित बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में समाहित कर लिया गया है। जनपद के 18 ब्लाक में 36 आरबीएसके मोबाइल हेल्थटीम भी कार्यरत है। इसके अलावा बड़ी संख्या में चिकित्साधिकारी, एएनएम, स्टाफ नर्स, फामसिस्ट आदि पूरी टीम इस योजना को सफल बनाने में लगी हुई है। इसके बाद भी राही,जगतपुर, डीह, दीनशाह गौरा आदि ब्लाकों की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर सीडीओं ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप कार्यो में प्रगति लाये। बैठक में सीडीओं ने भारत व उत्तर प्रदेश में एनीमिया की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि हर प्रदेश में हर दुसरी महिला व बच्चों एनीमिया से ग्रहसित है सबसे ज्यादा किशोरियों को एनीमिया का अधिक खतरा होता है एनीमिया के कारण ही मातृ मत्युदर मुख्य कारण है। नियमित आयरन की गोली लेने से एनीमिया में कमी लाई जा सकती है। एनीमिया के बारे में चिकित्सक जागरूकता के साथ ही आयरन व फोलिकएसिड की टेबलेट निर्धारित खुराक में लोगों में वितरित कराना सुनिश्चित करें तथा आयरन की गोलियों को किस प्रकार से खाना है इसके बारे में भी लोगों को विस्तार से बताये। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 चक, डॉ0 एम नारायन, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, January 7, 2020

2 माह से लापता लड़की को अभी तक हरदोई पुलिस बरामद ना कर सकी

एक माह से लापता युवती का पुलिस पता न लगा सकी शायद इन्तजार 

परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद आईपीसी की धारा 236 दर्ज कराई थी


हरदोई । आखिर कहां की पुलिस हैदराबाद कांड कहे या उन्नाव कांड का इंतजार कर रही है आखिर कब तक गहरी नींद में सोएगी यहां की पुलिस ऐसा जनपद जहां दो महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की नींद नहीं खुली जी हां उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जनपद जहां की पुलिस 2 माह से लापता लड़की का अभी तक पता ना लगा सके। हैदराबाद कांड के बाद हुआ यूपी में उन्नाव कांड हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद की पुलिस अभी भी गहरी नींद में सोई हुई नजर आ रही है दरअसल मामला हरदोई जनपद की पिहानी कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा निपनिया का है जहां 2 माह से लापता लड़की को अभी तक हरदोई पुलिस से बरामद न कर सकी घरवालों की मानें तो 31/10/ 2019 को रात्रि लगभग 11:00 बजे कुछ दबंग लड़की के घर से ही ही उठा ले जाते हैं जिसकी सूचना परिजन नजदीकी थाना पिहानी में देते हैं अफसोस आईपीसी की धारा 236 में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली नजर आ रहे हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस प्रकार बेबस लाचार दुखी परिवार पिहानी कोतवाली से जब किसी प्रकार का आश्वासन ना मिला तो कैसे एसपी दरबार में पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाने के लिए आया है लगभग 2 माह से सरकारी आप सो के चक्कर लगाते लगाते अब यहां पर बस परिवार बिल्कुल उम्मीद ही छोड़ चुका है कि क्या उसकी लापता बेटी उसे दोबारा मिल सकेगी या नहीं मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है हरदोई अमित कुमार गुप्ता के पास गुहार लगाने पहुंचता है तो एसपी के द्वारा कोतवाल महोदय को जमकर फटकारा भी जाता है लेकिन साहिब की फटकार के बावजूद भी पिहानी पुलिस की नींद नहीं खुलीअब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हरदोई पुलिस हैदराबाद कांड के बाद उत्तर प्रदेश में हुए उन्नाव कांड से भी सबक लेना नहीं चाहती है नामजद आरोपियों को हरदोई पुलिस का संरक्षण प्राप्त है या कोई भय है जिसके कारण अभी तक आरोपियों से किसी भी प्रकार की पूछताछ भी नहीं की गई ।

हरदोई से ताहिर की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राशन कोटेदार सीतादेवी नियुक्त की गयी मतदान के बाद


हरदोई।। जनपद के गांव अलियापुर में कोटे का चुनाव कराया गया गांव की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया चुनाव कराने आए एडीओ पंचायत कमलेश तिवारी और ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष कुमार ने मतदान कराया जिसमें पिहानी कोतवाली की पुलिस भी मौजूद रही प्राथमिक विद्यालय अलियापुर विकासखंड हरियावाँ मैं वोट डाले गए थोड़ी देर के बाद वोटों की गिनती की गई जिसमें अलियापुर ग्राम की कोटेदार के रूप में सीता देवी पत्नी रंजीत सिंह को कोटेदार नियुक्त किया गया और इनको एडीओ पंचायत द्वारा बताया गया कि आप अपने नियुक्ति पत्र और कागजात एसडीएम सदर हरदोई के समक्ष प्रस्तुत करें इस गांव का चुनाव यह आज तीसरी बार कराया गया ग्राम वासियों द्वारा बताया गया की प्रधान की ना मौजूदगी के कारण कई बार चुनाव रद्द किया जा चुका है लेकिन आज भी प्रधान महोदय नदारद रहे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में एडीओ पंचायत द्वारा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराया गया।  

हरदोई से ताहिर खान की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, January 6, 2020

अभाविप कार्यकर्ताओं पर जेएनयू में वामपंथियों द्वारा हमला, में 25 से अधिक अभाविप कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल होने पर अभाविप के कार्यकताओं ने फूंका पुतला


बिलारी,मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े गुंडों ने बहुत  क्रूरतम ढंग से लाठी -डंडो और पत्थरों से हमला किया जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध में बिलारी के कार्यकर्ताओं द्वारा जेएनयू राष्ट्र विरोधी विचारधारा के छात्रों का पुतला दहन किया गया जिसमे अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीतू शर्मा ने कहा कि, "जेएनयू में पढ़ रहे अभाविप के कार्यकर्ताओं पर जिस तरह आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हमला हुआ, वह बहुत ही निंदनीय है । हिंसा का परिसरों में बिल्कुल कोई स्थान नहीं है लेकिन वामपंथी परिसरों में लगातार हिंसा फैला रहे हैं, जिससे आम छात्र बुरी तरह से भयभीत है । अभाविप प्रशासन से मांग करती है कि हिंसा में संलिप्त वामपंथी गुंडों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाए ।"इस कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीतू शर्मा, नगर सहमंत्री राहुल राजपूत, नानू भारद्वाज, गौरव चौहान,शुलभ चौहान' पारस वर्मा, नगर मंत्री राहुल चौधरी,अपूर्व शर्मा,विकल्प,अनमोल विकास शर्मा अमित मौर्य मयंक गुप्ता, अंकित कुमार,मोहन,उमेश आदि उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बलात्कारी को पुलिस ने पास्को एक्ट मे धर दबोचा


कानपुर । किसी की नीयत कब किस पर खराब हो जाए कहा नही जा सकता फिर वह पूर्ण वयस्क हो या फिर ढाई साल की अबोध बच्ची ही क्यो न हो अपनी हवश मे अन्धा हो दुष्कर्म कर बैठता है ऐसी एक घटना शहर के दादानगर ढाल निकट रहने वाली रवीना की ढाई साल की बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी कि सन्नाटा देख सूरज उर्फ लाला निवासी 123/31 प्रतापगंज गडरियन पुरवा बच्ची को उठा ले गया और पास के जंगल मे उसके साथ मुह काला किया इधर रवीना ने उसे देख लिया था उसने पकड़ने का प्रयास किया तो वह रवीना को धक्का देकर भाग खडा हुआ प्रभारी निरिक्षक अमित कुमार तोमर के नेतृत्व मे पुलिस बल ने दबाव बना उसे पकड लिया।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 19, 2019

कम्बल प्राप्त कर गरीबो के खिले चेहरे


कानपुर। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ समाजसेवी संस्था के द्वारा एक हजार गरीबो को कम्बल वितरित किये गए।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी रावण ,राष्ट्रीय महासचिव धनराज संदीप बाजपेई व प्रदेश अध्यक्ष अतुल अवस्थी जी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीब एक हजार गरीबो को कम्बल वितरित किये गए कम्बल पाने वाले व्यक्तियों के चेहरों पर एक अजीब मुस्कान थी। जिन लोगो को भी कम्बल मिला व संगठन व संगठन के लोगो की बढाई करते नही थके। संगठन के इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित सत्यम तिवारी रावण,धनराज संदीप बाजपेई,शुशील बाजपेई अभिषेक द्विवेदी अतुल अवस्थी,अरुण अवस्थी,पंकज मिश्रा,अंकित मिश्रा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 18, 2019

नागरिकता संशोधन कानून धारा 144 के सन्दर्भ में पीस कमेटी की बैठक संपन्न


लखीमपुर-खीरी।।  17 दिसम्बर को अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी, उपजिलाधिकारी  मोहम्मदी, प्रभारी निरीक्षक पसगवां, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी की उपस्थिति में नागरिकता संशोधन कानून के सन्दर्भ में धारा 144 के सन्दर्भ में पीस कमेटी कि मीटिंग की गयी जिसमें थाना पसगवां व मोहम्मदी के सभी धर्मो के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे सभी को सर्व धर्म समभाव से रहने कि अपेक्षा कि गयी ।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने आग से जलाई गयी पीड़िता को आर्थिक सहायता दी


कानपुर।। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा एक प्रतिनिधि मंडण्ल लखनऊ से हैलट अस्पताल भेजा गया प्रतिनिधि मंडण्ल में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोईन खाँन जी के साथ हैलट अस्पताल पहुँचे जहाँ अस्पताल में एेडमिट पिड़िता को रेप के बाद जो जिंदा जलाई गई है उसके इलाज़ के बारे में हालचाल लिया व पिडिता की माता जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा इलाज़ के लिए पीड़ित परिवार जो 25000 रुपये की नगद राशि प्रतिनिधि मंडण्ल ने दी व समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गय। वरूण मिश्रा नगर महासचिव, शैलेन्द्र यादव मिन्टू नगर उपाध्यक्ष,आशू खाँन नगर उपाध्यक्ष,कुलदीप यादव नगर प्रवक्ता, उदय दूिवेदी, संतोष यादव, राहुल यादव, श्याम देव चौहान, हंसराज चौहान, सीताराम चौहान, हरप्रित भाटिया शादाब हुसैन रूमी आदि मौजूद रहे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, December 17, 2019

सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने निकाला मार्च


फिरोजाबाद।। सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशानुसार एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह और सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस मार्च निकाला गया सिटी के सभी थाना प्रभारियों सहित 112 और सीआरबी की 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों सहित थाना रसूलपुर से शुरू हुआ  पुलिस मार्च घंटाघर सदर बाजार  होते हुए  सुभाष चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ  शहर का भ्रमण कर आमजन में पुलिस ने पूर्ण रूप से सुरक्षा का भरोसा दिया।

फिरोज़ाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विहिप ने एनआरसी के पक्ष मे मिठाई बाटी


कानपुर । विश्व हिंदू परिषद द्वारा केंद्र सरकार की नागरिकता कानून के पक्ष में हाईवे जाम कर मिठाई बाटी हमारे जिला संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक  इसी प्रकार कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नौबस्ता चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पारित करने पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की ।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र