Translate

Tuesday, January 7, 2020

2 माह से लापता लड़की को अभी तक हरदोई पुलिस बरामद ना कर सकी

एक माह से लापता युवती का पुलिस पता न लगा सकी शायद इन्तजार 

परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद आईपीसी की धारा 236 दर्ज कराई थी


हरदोई । आखिर कहां की पुलिस हैदराबाद कांड कहे या उन्नाव कांड का इंतजार कर रही है आखिर कब तक गहरी नींद में सोएगी यहां की पुलिस ऐसा जनपद जहां दो महीने बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की नींद नहीं खुली जी हां उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जनपद जहां की पुलिस 2 माह से लापता लड़की का अभी तक पता ना लगा सके। हैदराबाद कांड के बाद हुआ यूपी में उन्नाव कांड हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद की पुलिस अभी भी गहरी नींद में सोई हुई नजर आ रही है दरअसल मामला हरदोई जनपद की पिहानी कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा निपनिया का है जहां 2 माह से लापता लड़की को अभी तक हरदोई पुलिस से बरामद न कर सकी घरवालों की मानें तो 31/10/ 2019 को रात्रि लगभग 11:00 बजे कुछ दबंग लड़की के घर से ही ही उठा ले जाते हैं जिसकी सूचना परिजन नजदीकी थाना पिहानी में देते हैं अफसोस आईपीसी की धारा 236 में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक हरदोई के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली नजर आ रहे हैं तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस प्रकार बेबस लाचार दुखी परिवार पिहानी कोतवाली से जब किसी प्रकार का आश्वासन ना मिला तो कैसे एसपी दरबार में पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाने के लिए आया है लगभग 2 माह से सरकारी आप सो के चक्कर लगाते लगाते अब यहां पर बस परिवार बिल्कुल उम्मीद ही छोड़ चुका है कि क्या उसकी लापता बेटी उसे दोबारा मिल सकेगी या नहीं मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है हरदोई अमित कुमार गुप्ता के पास गुहार लगाने पहुंचता है तो एसपी के द्वारा कोतवाल महोदय को जमकर फटकारा भी जाता है लेकिन साहिब की फटकार के बावजूद भी पिहानी पुलिस की नींद नहीं खुलीअब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हरदोई पुलिस हैदराबाद कांड के बाद उत्तर प्रदेश में हुए उन्नाव कांड से भी सबक लेना नहीं चाहती है नामजद आरोपियों को हरदोई पुलिस का संरक्षण प्राप्त है या कोई भय है जिसके कारण अभी तक आरोपियों से किसी भी प्रकार की पूछताछ भी नहीं की गई ।

हरदोई से ताहिर की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: