Translate

Monday, January 6, 2020

बलात्कारी को पुलिस ने पास्को एक्ट मे धर दबोचा


कानपुर । किसी की नीयत कब किस पर खराब हो जाए कहा नही जा सकता फिर वह पूर्ण वयस्क हो या फिर ढाई साल की अबोध बच्ची ही क्यो न हो अपनी हवश मे अन्धा हो दुष्कर्म कर बैठता है ऐसी एक घटना शहर के दादानगर ढाल निकट रहने वाली रवीना की ढाई साल की बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी कि सन्नाटा देख सूरज उर्फ लाला निवासी 123/31 प्रतापगंज गडरियन पुरवा बच्ची को उठा ले गया और पास के जंगल मे उसके साथ मुह काला किया इधर रवीना ने उसे देख लिया था उसने पकड़ने का प्रयास किया तो वह रवीना को धक्का देकर भाग खडा हुआ प्रभारी निरिक्षक अमित कुमार तोमर के नेतृत्व मे पुलिस बल ने दबाव बना उसे पकड लिया।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: