Translate

Friday, December 13, 2019

गन्ना मूल्य वृद्धि व पुराने भुगतान को लेकर गन्ना सचिव को सौंपा ज्ञापन


पुवायां,शाहजहाँपुर।।राष्ट्रीय किसान मजदूर संघटन के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य वृद्धि व बकाया भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम गन्ना सचिव को सौंपा ज्ञापन । ज्ञापन में किसानों की निम्न  बातों को दर्शाया गया  जिसमें गन्ना शोध द्वारा गन्ने का  मूल्य 290  रुपए प्रति कुन्तल  आंकी गई लेकिन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा फसल का 50 गुना मूल्य देने के हिसाब से गन्ने का मूल्य 435 रुपये होना चाहिए । गन्ने का भुगतान मय ब्याज सहित देना चाहिए । सुप्रीम कोर्ट द्वारा गन्ने की पाती जलाने पर रोक लगा दी गई उसके रख रखाव के लिए सरकार कोई व्यवस्था करे व गन्ने का भुगतान 14 दिन के भीतर देना चाहिए । चीनी मिल सूखा गन्ना बताकर 4 से 5 कुंटल कटौती काटते हैं उस पर रोक लगानी चाहिए । किसानों का कहना है कि उनकी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो वह उग्र अन्दोलन के लिए बाध्य होगें इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । ज्ञापन देने बालों में जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह, तहसील अध्यक्ष पवन कश्यप, सचिन मिश्रा, मनोज शंखवार, जगजीत सिंह, देवल ,अजय शुक्ला, ध्रुव शर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।

पुवायां, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीडित ने लगाया आरोप हत्यारोपी को बचने का पूरा मौका दे रही सजेती पुलिस


कानपुर । थाना प्रभारी व जाँच अधिकारी के अनुसार हत्यारोपी के आत्म समर्पण की तारीख अलग अलग। जाँच अधिकारी ने मृतक के बेटे से कहा कि आला कत्ल बरामद करवाओ।आरोपी की रिमाण्ड लेने से बचती दिख रही सजेती पुलिस।जाँच अधिकारी अलख निरंजन की भूमिका पर परिजनों ने उठाया सवाल। सजेती थाना क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें पीड़ित परिजनों ने पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया है और आरोपियों को बचाने का आरोप स्थानीय पुलिस पर लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कानपुर के बर्रा-6 निवासी राज कुमार सिंह अपने गांव कोहरा पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये थे। इस दौरान गांव निवासी सुशील सिंह उन्हें अपने साथ ले गया और अपने घर में मरणासन्न कर दिया। मरणासन्न हालत में राज कुमार को पहले कानपुर के हैलट अस्पताल में भरती करवाया और स्थिति बिगड़ती देख बाद में लखनऊ स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान 27 नवम्बर 2019 को राज कुमार सिंह की मौत हो गई। सूचना पाकर लखनऊ पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के बेटे रोहित सिंह की तहरीर के मुताबिक, 20 नवम्बर 2019 को गांव निवासी सुशील सिंह अपने साथ सजेती कस्बा में कुछ सामान खरीदने के लिये उनके पिता राज कुमार को ले गया। इसके बाद रात्रि में अपने घर ले गया। देर रात्रि तक राजकुमार अपने घर नहीं लौटे तो राज कुमार की पत्नी विद्या अपनी देवरानी नीता के साथ खोजते हुए सुशील सिंह के घर पहुंची तो राज कुमार सुशील के घर में मरणासन्न मिले। इस मौके पर सुशील की पत्नी भी मिली। रोहित के अनुसार मरणासन्न हालत में राज कुमार को हैलट में भर्ती करवाया गया लेकिन स्थिति को गंभीर देखते हुए इलाज हेतु लखनऊ गये और इलाज के लिये एक प्राईवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान 27 नवम्बर को राज कुमार की मौत हो गई। रोहित ने बताया कि जब पापा को होश आ जाता था तो वे बताते थे कि सुशील, उसकी पत्नी और दो अन्य लोगों ने उन्हें धोखे से मारा है। बताते चलें कि परिजनों की तहरीर के आधार पर सजेती थाने में 23 नवम्बर को 307, 323, 504, 506 के तहत आरोपी बनाते हुए सुशील सिंह, उसकी पत्नी व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।पीड़ित के परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि हत्यारोपी सुशील सिंह ने आत्म समर्पण कर दिया है, लेकिन पुलिस ने आलाकत्ल बरामद करने के लिये आरोपी की रिमाण्ड लेना अभी तक मुनासिब नहीं समझा है। उन्होंने यह भी बताया गया कि है कि जाँच अधिकारी, उप निरीक्षक अलख निरंजन ने रोहित से कहा कि आलाकत्ल बरामद करवा दो। मृतक के बेटे रोहित ने यह भी बताया कि उप निरीक्षक अलख निरंजन से कई बार कहा कि पापा के बयान दर्ज कर लो तो उन्होंने कहा कि पहले इलाज करवा लो बयान तो होते ही रहेंगे।परिजनों ने यह भी बताया कि सुशील सिंह अपराधिक प्रवृत्ति का शातिर व्यक्ति है जिसकी जानकारी पुलिस को दी है लेकिन पुलिस इस ओर दिलचस्पी नहीं ले रही है बल्कि मामले को हल्का करने में अपनी रुचि दिखा रही है। उक्त घटना के बावत जब थाना प्रभारी सजेती से जानकारी मांगी कि हत्यारोपी ने आत्मसमर्पण कब किया तो उन्होंने बताया कि लगभग 30 नवम्बर को हत्यारोपी सुशील सिंह ने आत्म समर्पण किया है लेकिन जब यही जानकारी जाँच अधिकारी उप निरीक्षक अलख निरंजन से की तो उन्होंने बताया कि 4 दिसम्बर को सुशील ने आत्म समर्पण किया है यानिकि थाना प्रभारी और जाँच अधिकारी का जवाब अलग-अलग मिला। साथ ही दोनों अधिकारी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी ना करने, मौत से पहले मृतक के बयान दर्ज करने आदि पर व्यस्तता का हवाला देकर गोलमोल जवाब देते रहे। धाराओं में समायोजन के बारे में पूंछा तो बताया कि जाँचोपरान्त धाराओं में परिवर्तन किया जायेगा, अभी व्यस्तता है इस लिये कुछ नहीं किया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की नींद उडा दी


लखीमपुर खीरी।। बीती रात से हो रही बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को अपनी फसल का नुकसान झेलना पड़ सकता है । बीती रात्रि तेज हवाओं से ठंड तो बढ़ी ही साथ ही भारी बारिश ओलावृष्टि से किसानों की मुश्किलें भी बढ़ा गई।जनपद मे हुई तेज बारिश और साथ ही जगह जगह ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को हुआ है। साथ ही बरसात होने से किसानों को गेहूं की बुवाई का समय दिसंबर में बहुत ही अच्छा माना जाता है। गेहूं की बुवाई भी प्रभावित हुई है। तेज हवाओं साथ ही मूसलाधार बारिश ने गन्ने की फसल, गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुचाया है। अभी भी आसमान मे घूमडते बादलो ने किसानो के चेहरे की मुस्कुराहट छीन ली है।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक ही नंबर के दो ई रिक्शा पुलिस ने पकड़े



उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पुराने गंगा पुल के नीचे से पकड़े गए एक ही नंबर के दो ई-रिक्शा। अगर सूत्रों की माने तो  ऐसे ई रिक्शा गलत कामों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं वही  ई-रिक्शा रातों रात सांठगांठ कर छोड़े जाने की तैयारी में है।अगर ई-रिक्शा गैर कानूनी तरीके से  छोड़े जाते हैं तो ऐसे ई रिक्शा चालकों को कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन बढ़ावा दे रहा है। सवाल यह भी उठता है कि ऐसे वाहनों को आरटीओ कैसे अलाऊ करता है क्योकि नंबर आरटीओ द्वारा ही दिया जाता है।                 

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा तीन परिवारो का समझौता कराया गया


फिरोजाबाद।। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देसन में चल रहे परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन फ़िरोज़ाबाद द्वारा तीन परिवारो का समझौता कराकर आपसी मेल के साथ उनके घर भेजा। वही परिवार परामर्श केंद्र में  काउन्सलर पंडित अखिलेश शर्मा संजीव वर्मा नीलम सिंह नोडल अधिकारी एसपीआरए राजेश चौरसिया जी सहाबुद्दीन खान प्रभारी संतोष गौतम मिथिलेश सिंह आदि लोगों ने सहयोग कर समझौते कराने में मदद की।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर अधिवक्ताओं ने मिठाई बाँटकर उल्लास मनाया


शाहजहाँपुर।। नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर अधिवक्ताओं ने मिठाई बाँटकर उल्लास मनाया। वही जिलाध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने नागरिकता संशोधन बिल  के संबंध में कहा कि इस संशोधन में पड़ोसी देश पाकिस्तान ,बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर मुस्लिम अल्पसंख्यक यानी हिंदू,सिख,ईसाई, जैन ,बौद्ध और पारसीयों को नागरिकता देने का प्रावधान है। कार्यक्रम में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के शाहजहाँपुर जिलाध्यक्ष सौरभ शुक्ला एडवोकेट, संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के शाहजहाँपुर से वरिष्ठ जिला महामंत्री श्री भवानी शंकर बाजपेई एडवोकेट, श्री अनन्त कुमार सिंह एडवोकेट(प्रत्याशी अध्यक्ष पद), श्री राजीव वैश्य एडवोकेट,श्री महेन्द्र प्रताप सिंह एडवोकेट(पूर्व अध्यक्ष CBA शाह०), श्री नीरज वैश्य एडवोकेट, श्री शिवकान्त मिश्र एडवोकेट(प्रत्याशी महासचिव) आदि कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


Thursday, December 12, 2019

महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने घर- घर जाकर चलाया जागरूकता अभियान


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बेटियों एवं महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा मोहल्लों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव गांव व घर घर जाकर महिलाओं के साथ गोष्ठी कर महिला जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 181,112, 1090 एवं महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मुहैया कराई गई। जिसमें बताया गया कि महिलाओं कभी भी अगर अपना उत्पीड़न होता दिखा तो वह उक्त टोल फ्री नंबरों पर शिकायत दर्ज कराकर नि: संकोच निर्भीक होकर सरल न्याय पा सकती है। साथ ही स्कूल की छात्राओं को सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जारी किए नंबरों के बारे में जानकारी दी गई तथा पम्पलेट्स भी दिए।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एत्मादपुर उपजिलाधिकारी ज्योति राॅय ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,मिली खामियां


आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत यूसुफपुर के  मजरा गदागढी के प्राथमिक विद्यालय का किया उप जिलाधिकारी महोदय ज्योति राय ने औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान विधालय में  अनेक खामियां पाई गई  जैसे शौचालय पूर्ण रूप से ध्वस्त पाए गए,  मिड डे मील में भी गड़बड़ी मिली विधालय की बाउंड्री भी पूरी तरह से नहीं पाई गई और अन्य खामियों के पाए जाने पर उप जिलाधिकारी महोदय ने अध्यापकों को कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, और प्रधान अध्यापक से 15 दिन के अन्दर  कार्य को पूर्ण रूप से करने का समय दिया, और कहा अगर 15 दिन  में कार्य पूरा नहीं हुआ तो मैं खुद 15 दिन बाद पुनः  निरीक्षण करूंगी अगर फिर भी खामियां पाई जाती हैं तो आप लोगों के  विरुद्ध  कार्रवाई की जाएगी, जिससे प्रधानाध्यापक ने पूर्ण आश्वासन दिया कि 15दिन  में पूर्ण रूप से कार्य हो जाएगा और समय से न पहुंचने के लिए काफी कड़ा रुख अपनाते हुए डांट फटकार लगाई और बच्चों की पढ़ाई में के मामले में जानकारी लेने पर बच्चों से कुछ नहीं लिखा गया और न पढ़ा गया।

एत्मादपुर,आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ईट से कूचकर यूवक की निर्मम हत्या पुलिस जांच मे जुटी


कानपूर । नौबस्ता थानाक्षेत्र के देवकी नगर  मे घटी इस की घटना के पीछे असली तथ्य को जानने के लिए मौके पर पुलिस मौजूद तहकीकात में जुटी मृतक का नाम राजू उम्र 40 वर्ष बताते सूत्रो के मुताबिक असली कहानी अभी पुलिस न समझ पाई है। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अच्छे मूड मे सी एम योगी जी सेल्फ लेने से खुद को न रोक पाए


कानपुर।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर दौरे के दौरान सेल्फी प्वाइंट पर अपनी पहली सेल्फी क्लिक की, सीएम बनने के बाद उन्होंने पहली बार 'स्वयं की कोई फोटो' सेल्फी कानपुर के गंगा बैराज पर ले ली उनकी लोग भावातिरेक अवस्था देख अचंम्भित रह गये।            

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र