Translate

Sunday, December 8, 2019

पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया


महराजगंज,रायबरेली।। कस्बे के गांव पूरे सुखाई मजरे अतरेहटा स्थित झलकारी बाई शिक्षा निकेतन में विद्यालय के संस्थापक पूर्व विधायक राजाराम त्यागी व  फाउंडर मेंबर सुभाष पांडे की अध्यक्षता में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महराजगंज क्षेत्र के समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया गया।आपको बता दें कि, पूरे सुखाई स्थिति झलकारी बाई शिक्षा निकेतन में विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में महराजगंज क्षेत्र के सभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह अभी पिछले दिनों राज्य मंत्री द्वारा झलकारी बाई शिक्षा निकेतन में शिक्षण कक्ष के उद्घाटन समारोह को मीडिया द्वारा प्रमुखता दिए जाने पर किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनील त्यागी, उप प्रधानाचार्य संतोष मौर्य, आकाश शिक्षक, संजय, सुरेश, रमेश शुक्ला, रामफेर यादव, प्रियंका सिंह, सोनी धीमान, बबली मौर्य, प्रिया गुप्ता, प्रिया मौर्य, शिवानी शुक्ला, प्रियंका सिंह, अजय धीमान, राम प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 7, 2019

तीन मिलों द्वारा धान ना उठाना और बोरी ना देना हमारे लक्ष्य को प्रभावित : खरीद केंद्र प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा


बछरावां,रायबरेली।। एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए किसानों को धान का सही मूल्य दिलवाने के लिए जगह जगह पर सरकारी धान खरीद करवाकर आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। वही दूसरी तरफ आवश्यक वस्तु खाद्य निगम बछरावां के धान खरीद केंद्र पर चार मीलर अटैच है जोकि बछरावां राइस मील बछरावां विष्णु राइस मिल भंडारी राइस मील हरचंदपुर व सिंह राइस मिल हरचंदपुर है। इसमें से केवल बछरावां की बछरावां राइस मिल द्वारा धान उठाया जाता है और बोरी उपलब्ध कराई जाती है। वहीं दूसरी तरफ बड़ा क्षेत्र होने के कारण धान की आवक लगातार बनी रहती है। लेकिन बाकी तीन मिलों की उदासीनता के कारण धान की खरीद पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। वर्तमान समय में धान की खरीद केवल बोरी ना हो पाने के कारण ही नहीं हो पा रही है। जिससे बछरावां क्षेत्र के किसान परेशान है व लगातार खरीद केंद्र की केवल गणेश परिक्रमा ही कर रहे है। धान की बोरी ना हो पाने के कारण तौला नहीं जा रहा है। केवल एक मील द्वारा ही बोरियां उपलब्ध कराई जाती हैं। बाकी तीन मिलों द्वारा ना तो धान उठाया जा रहा है और ना ही बोरिया उपलब्ध कराई जा रही हैं। कैसे हो पाएगी तौल कैसे किसान को धान का लागत मूल्य मिल पाएगा। जब संवाददाता ने इस बारे में खरीद केंद्र प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया हमारा धान खरीद का लक्ष्य 600 कुन्टल प्रतिदिन का है। लेकिन तीन मिलों द्वारा धान ना उठाना और बोरी ना देना हमारे लक्ष्य को प्रभावित कर रहा है और हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर पा रहे हैं।वहीं किसानों की इस समस्या पर ना तो जिले की नोडल अधिकारी और ना ही जिलाधिकारी संज्ञान ले रही हैं। अगर वह इस मामले को संज्ञान में ले ले तो निश्चित ही किसानों की धान खरीद हो पाएगी और किसानों को अपने धान का सही मूल्य मिल पाएगा। अगर समय रहते किसानों का धान तौल गया और उनको पैसा मिल गया तो आगामी रवी की फसल की गेहूं बुवाई समय पर हो जाएगी। नहीं तो उनकी गेहूं की फसल भी प्रभावित होगी।कब जागेगा प्रशासन कब इन मिलों पर कार्यवाही होगी। यह एक बछरावां क्षेत्र में यक्ष प्रश्न बना हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अगर प्रशासन मे बैठे अधिकारी इस तरह काम करे तो क्या बात है


कानपुर । हमे यह कहते हुए कतई संकोच नही होता है कि जन समस्या को लेकर अपनी कलम वह नाकारा प्रशासन के खिलाफ प्रयोग करे बताते चले नगर निगम की लापरवाही के चलते इन्द्रानगर जहाँ देश के राष्ट्रपति का निवास भी है पर इस पूरे इलाके मे गंदगी का बुरा हाल था एक समाज सेवी संस्था के महामंत्री ज्ञान प्रकाश ने जब नगर निगम के अधिकारी से कहा तो उसने बडे कड़े लहजे कहा झाडू लगवा रहे हो कूडा कैसे विस्तारित होगा विभाग के पास पीलिया नही है। बताते चले आगामी प्रधानमंत्री मोदी जी का सम्भावित कानपूर दौरा है जो खास तौर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का जायजा ले सकते है इस बीच महामहिम भी शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का दौरा कर ही चुके है बताते चले इधर शहर और आसपास डेंगू के प्रकोप से कई लोगो की मौत भी हो चुकी है जिस मुद्दे को हमारा अक्रॉस टाइम्स बराबर लिखता रहा है मगर आज जब ज्ञान प्रकाश जी ने फोन पर बताया कि न्यूज चैनल पर प्रसारित खबर का असर नजर आ रहा है नगर निगम की टीम गाडिया सफाई मे जुट गयी  है लगता है पी एम ओ का चाबुक चल गया वरना अधिकारी तो पन्द्रह दिन बाद कूडा उठाए जाने को कह रहा था गर इस तरह प्रशासन काम करे तो जनता क्यो किसी की शिकायत करेगी।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा साहब के विचारों से हटकर सक्षम भारत की कल्पना नहीं की जा सकती: रज्जू खान


रायबरेली। भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कार्यालय में श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके विचारों को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष आफताब अहमद एडवोकेट उर्फ रज्जू खान ने की। उन्होंने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि देश के नव निर्माण और उसके उत्थान में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान है। खासतौर से समाज के दबे कुचले और शोषित वर्ग को उसका अधिकार दिलाने में बाबा साहब ने अहम भूमिका निभाई है।  देश के प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के एक समान अधिकार डॉक्टर अंबेडकर की बदौलत मिल पा रहा है। श्री खान ने कहा कि बाबा साहब के विचारों से हटकर सक्षम और सशक्त भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए देश के प्रत्येक नागरिक को बाबा साहब के विचारों का सम्मान करते हुए उनकी नीतियों को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी की अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अर्शी खान, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बकरीदन उर्फ शबनम, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, जिला सचिव अमित कुमार गौतम, नगर अध्यक्ष महिला सभा शहनाज बानो, नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड शफीक खान, मीडिया प्रभारी सैयद अरशद अली, गौस कुरैशी, राघवेंद्र यादव, पुनीत यादव, संजय मिश्रा, मोनू तिवारी, पुष्पा यादव आदि मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एफ.डी.डी.आई फुरसतगंज में द्वितीय दीक्षांत समारोह का सफ़ल आयोजन हुआ


रायबरेली।। फुटवियर डिजाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई) में   द्वितीय दीक्षांत समारोह   का आयोजन किया गया। एफडीडीआई वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित  एक राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान है।  एफडीडीआई स्नातक और परास्नातक स्तर पर रिटेल, फुटवेयर, फ़ैशन एवं लेदर गुड्स के क्षेत्र मे रोजगार परक पेशेवर पाठ्यक्रमों का संचालन करता है। एफडीडीआई से डिग्री लेकर छात्र बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रिय कंपनियों मे अच्छे पैकेज पर नौकरियाँ कर रहे हैं। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्री आर.रमेश कुमार, सचिव, उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश सरकार थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, संस्थान के प्रबंधक निदेशक श्री अरुण कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी अरुण कुमार, निदेशक उड़ान अकादमी किशलेंदु गुप्ता व संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री विकास वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रबंध निदेशक अरुण कुमार सिन्हा  ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होने संस्थान के छात्रों पर पूरा भरोसा जताया की वे अपने कौशल एवं ज्ञान के बल पर उद्योग जगत मे सफलता अर्जित करेंगे। इस मौके पर उन्होने शिक्षकों की भी प्रशंशा की। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पास होने वाले छात्रो को बधाई दी और कहा की अंक और ग्रेड मायने नहीं रखते, यदि सही लक्ष्य निर्धारित किए जाएँ और उचित श्रम किया जाय तो औसत छात्र भी अच्छी उपलब्धि प्राप्त करते हैं। निदेशक इन्दिरा गांधी उड़ान अकादमी ने एफडीडीआई के छात्रों की डिजाइनिंग कौशल की प्रशंसा की और उन्हे शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर  रमेश ने डिग्री प्राप्त करने वाले  विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा की एफडीडीआई के गवार्निंग काउंसिल, सीनेट ने संस्थान कोण सशक्त नेत्रत्व प्रदान किया है। संस्थान उत्कृष्ट एवं गुणवततापरक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। जिसके वजह से संस्थान ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होने कहा की संस्थान के छात्र विदेशों मे डिज़ाइन के क्षेत्र मे प्रमाणित हुए हैं। उन्होने बताया की लेदर क्षेत्र मे असीम समभावनये हैं एवं इसमे सबके लिए स्थान है। संस्थान के सभी विभाग क्रमशः  रिटेल प्रबंधन, फुटवियर  प्रौद्योगिकी, फैशन डिजाइन  एवं लेदर गुड्स विभागों के वर्ष 2018 और  2019  बैच के 162 उत्तीर्ण छात्रों को  डिग्री प्रदान की गई।  इसी क्रम में अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को स्वर्ण एवं  रजत पदकों से सम्मानित किया गया।एकीकृत एमबीए 2013 बैच के शुभांकर बोस को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया वही रजत  पदक प्राप्त करने वालों में फुटवेयर प्रौद्योगिकी विभाग से प्रतिष्ठा श्रीवास्तव 2014 बैच,  उत्कर्ष वर्मा और कौशल कुमार 2015 बैच, रिटेल प्रबंधन 2017  परास्नातक बैच  से  शेफाली श्रीवास्तव, फैशन डिजाइन विभाग से 2015  स्नातक बैच की  वीणापाणि पांडे रहे। संस्थान के  कार्यकारी निदेशक  विकास वर्मा ने  विद्यार्थियों को उद्योग जगत में सफलता की शुभकामनाएं  दी  एवं आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर विभिन्न अकादमिक संस्थानों के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिलाओ पर होने वाले आसुरी अत्याचार के विरूद्ध कडे कानून की दरकार : महामहीम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द


अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ब्यूरो समाचार।। भारत के महान महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ट्यूटर स्वीकारा किया कि महिलाओं पर होने वाली दरिन्दगी अब बरदास्त नही है वे वेटनरी  डा0प्रियंका रेडी के साथ हुए अमानवी सामूहिक बलात्कार के बाद उसे जला दिया जाना आरोपियों द्वारा पुलिस को दिए अपने बयान जिसमे डा0 की इस दौरान मृत्यु होने उसके शव के साथ दुष्कर्म करना मानव कहलाने जैसे लोग नही को बिना किसी सुनवाई प्राण दण्ड दिए जाने को उचित ठहराया है आवश्कता है ऐसे लोगो पर बिना मुकदमा चलाए दण्ड दिया जाना ही सभ्य समाज के लिए अति आवश्यक हो गया है ऐसे अपराधियो के प्रति कोई दया याचना स्वीकार नही होना चाहिये।

जंसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक संम्पन्न


सलोन,रायबरेली।। सलोन क्षेत्र के कस्बा स्थित रमेश कुमार शर्मा के आवास पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक सिंह परिहार की अध्यक्षता में बैठक की गयी इस बैठक में जंसत्तादल के सलोन ब्लॉक के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई औऱ अध्यक्ष जी द्वारा सभी पदाधिकारियों को ईमानदारी और निष्ठा पूर्ण निभाने की उपेक्षा की गई अध्यक्ष जी द्वारा पूरे जिले में सभी ब्लॉकों में पार्टी के प्रति निरंतर कार्य चल रहा है अध्यक्ष जी  का  मनना है कि हम सभी लोग एक जुट होकर सभी पार्टियों को 2022 में कड़ी से कड़ी टक्कर देंगे इस बैठक में जंसत्तादल पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह परिहार ,उपाध्यक्ष उदय विक्रम सिंह,महासचिव जे पी सिंह ,सचिव अमित सिंह चौहान,अजीत कर्ण, सलोन ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रईस,महासचिव संदीप सिंह, महासचिव प्रखर सिंह ,उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ,महासचिव आजाद यादव, आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों के विकास के लिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया


बछरावां,रायबरेली।। किसानों के विकास के लिए और उत्पादन बढ़ाने के लिए बछरावां विकासखंड परिसर में विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा सुधीर सिंह कृषि मेले में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विधायक राम नरेश रावत ने मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में विकासखंड के समस्त गांवों से आए हुए किसानों को नवीन तकनीक संकर बीज खाद एवं कृषि उत्पादन बढ़ाने के उपायों को बताया गया। कृषि मेले में जिला कृषि रक्षा अधिकारी अरुण त्रिपाठी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अभय राज गुप्ता एस एम एस अजेंद्र सिंह भूरी सिंह प्रभारी बीज भंडार वीरेंद्र सिंह प्रभारी कृषि रक्षा इकाई अजय सिंह बीटीएम प्रदीप नारायण कृपाशंकर सहायक तकनीकी प्रबंधक हरेंद्र शुक्ला अखिलेश कुमार के साथ-साथ सहयोगी कृषक राम लखन माता प्रसाद नागेश्वर प्रसाद रामबरन करुणा सिंह सत्यप्रकाश हनुमान राजेंद्र सिंह में सहित हजारों कृषक कृषि मेले में मौजूद रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्पेन के दंपति ने बाटी सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के बीच में खुशियां


कानपुर।।  सुभाष चिल्ड्रन होम में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच में आज इटली के मूल निवासी एक दंपत्ति ने बच्चों के बीच आकर खुशियां बांटी और अपने प्यार का इजहार किया उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर उनका गाना  एवं कविताएं इत्यादि सुनी उनके पहुंचने से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान एवं उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही स्पेन में कैनरी आइसलैंड एवं कंप्यूटर व्यवसाय में लगे  मेघवाल  एंजेल वॉचेस एंटेना तथा उनकी पत्नी श्रीलंका में पैदा हुई स्पेन की निवासी श्रीमती नदीका गुरु सिंग जी ने बच्चों के बीच चॉकलेट टॉफी बिस्कुट कुरकुरे गुब्बारे इत्यादि भाटी तथा उनके बीच उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का  स्मृति  चिन्ह  देकर  स्पेन दंपत्ति को सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक एवं चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी एडवोकेट सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई के श्रीमती आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे रेलवे चाइल्डलाइन लाइन से गौरव सचान बाल सरंक्षण अधि कारी कानपुर देहात के धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रतीक धवन रेलवे चाइल्ड लाइन के दिनेश सिंह सहित 30 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सिकंदरा पुलिस ने 20 हज़ार का ईनामी बदमाश गिरफ़्तार किया


आगरा।। 15 दिसंबर 2018 को दिन दहाड़े बबलू यादव की बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।प्रॉपर्टी डीलर बबलू यादव की हत्या में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इनामी बदमाश से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।बात दे कि,15 दिसंबर 2018 को दिन दहाड़े बबलू यादव की बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया था।जिसमें संजय फरार चल रहा था।महीनों चली जांच पड़ताल के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था।वही, पुलिस का कहना है कि,मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान की घेराबन्दी की और फरार चल रहे अभियुक्त पर आवश्यक बल का प्रयोग कर पकड़ लिया गया। अभियुक्त की जमा तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र