Translate

Sunday, November 17, 2019

जे पी एन कम्पनी कर्मचारी फैला रहे है प्रदूषण

Add caption
कानपुर । एक तरफ शहर मे जगह जगह डेंगू और चिकन खुशियाँ का प्रकोप छाया हुआ है शासन भी इस त्रासदी से प्रदूषण न फैलान पर जो कसे है बावजूद कूछ असामाजिक तत्व पनकी मे ए टू जेड प्लांट बदुआपुर में कूड़े को आग लगाए जाने से उठ रहे धुआं और उससे होरहे प्रदूषण के विरोध में क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश में आकर कूड़े से भरे डंपर  को जेपीएन कंपनी जिसको नगर निगम द्वारा टेंडर दिया गया है उसके ऑफिस के सामने कूड़ा डलवा दिया आक्रोश इतना था कि जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया क्षेत्रीय लोगों में पवन चौहान, उमेश भार्गव ,राहुल यादव,  मनीष यादव, गोविंद चौहान , मयंक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहित ने कैनवास पर चाकू की नोक से विदेशी दृश्य चित्र उकेरा

Add caption
कानपुर ।  किदवई नगर संजय वन पार्क के पास आर्टिस्ट मोहित सिंह ने चाकू की नोक पर विदेशी दृश्य चित्रण दिखाया। उन्होंने अपनी इस कला के जरिये वहाँ स्थित सभी राहगीरों का दिल जीत लिया। सभी ने उसकी इस कला की काफी प्रसंसा की। बता दे की कानपुर के रहने वाले आर्टिस्ट मोहित सिंह ने अपनी चाकू तकनीक पेंटिंग का डेमो दिया। चाकू तकनीक का ज्ञान अपने कला गुरु प्रोफेसर अभय द्विवेदी जी से लिया है मोहित सिंह ने इस  किदवई नगर के संजय वन पार्क में बड़ी मात्रा में भीड़ जमा हुई कई लोगों ने सीखा मोहित से चाकू द्वारा पेंटिंग करना भी सीखा।इसके साथ ही बुजुर्ग और बच्चों को यह टेक्निक देख कर काफी प्रसन्नता हुई। आपको बता दे की इनमें से कुछ लोगों ने चाकू से बनी हुई पेंटिंग पहली बार देखी और उनको बड़ा आनंद आया।आर्टिस्ट मोहित का कहना है की सभी लोग पेंटिंग सीखें और मुझसे भी बेहतर तरह से पेंटिंग करे। उनका कहना है की इसलिए उन्होंने अपनी चाकू पेंटिंग की कला रोड पर दिखाई। आपको बता दे की मोहित सिंह ने अपनी इस कला के जरिये गिनीज बुक वार्ड रिकॉर्ड में भी भाग ले चुके है। 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानो ने मुआवजा न दिए जाने के विरोध मे किया प्रदर्शन पुलिस ने किया लाठी चार्ज

Add caption
कानपुर।। जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ट्रांस गंगा सिटी से आ रही हैं। उन्नाव में मुआवजे की मांग कर रहे किसान हुए उग्र पुलिस ने किया लाठी चार्ज ट्रांस गंगा सिटी में किसानों ने पावर हाउस में आग लगाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का कर रही हैं प्रयास स्थिति तनावपूर्ण          

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल जीव सुरक्षा कमेटी की कोई सुरक्षा माँग पत्र सौपा,घाटो की सफाई की

Add caption
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान मे बिठूर तीर्थ के  ब्रह्मा वर्त घाट महिला घाट सीता घाट सहित गंगा में पड़ा टनो की तादाद में कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलिथीन आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गया तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई वही सदस्यों का कहना है कि हम सब वर्षों से मां गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा व गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाते चले आ रहे हैं मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहा हूँ फिर भी सरकार ने हम लोगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि मां गंगा के नाम पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है वही गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा व सदस्यों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है जिसके कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है जब की सुरक्षा की दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों तक तीर्थ पर सीसीटीवी कैमरा रीवर पुलिस चौकी व जलीय जीवो की व स्वयं  की सुरक्षा की मांग कई बार कर चुके हैं लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सदस्यों ने बिठूर थाना अध्यक्ष से मुलाकात की उन्होंने पूरी समस्याएं सुनी और जलीय जीवो व सदस्यों  को सुरक्षा व हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह अखिलेश सक्सेना रामविलास अनिल निषाद लाल जी अवस्थी शशांक शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी ने आम जनमानस को डिजिटल पुलिसिंग यू०पी०-112 के बारे में जानकारी दी

Add caption
कानपुर।। प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, जनपद कानपुर नगर थाना किदवई नगर क्षेत्र संजय वन में "हिंदुस्तान समाचार पत्र" द्वारा आयोजित "हिंदुस्तान का मस्ती मार्ग" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये तथा कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ अपर पुलिस महानिदेशक ने संजय वन में "हिंदुस्तान समाचार पत्र" द्वारा आयोजित "हिंदुस्तान का मस्ती मार्ग" कार्यक्रम में लोगो को डिजिटल पुलिसिंग व यू०पी० 112 के बारे में जानकारी देते हुये       

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्सहिंदी समाचार पत्र

मोबाइल शाप का शटर तोड पाँच लाख का माल पचीस हजार नकद पार

Add caption
कानपुर।। नवाबगंज थाना क्षेत्र केअंतर्गत लाखों की हुई चोरी 183 नगर निगम विकास नगर स्थित वैष्णवी इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप को चोरो ने बनाया निशाना विनीता श्रीवास्तव की मोबाइल शॉप के शटर को जैक लगाकर तोड़ा लाखो रुपये का माल  पार कर दिया इतना ही नही चोरों ने शाप मे रक्खें कैश बाक्स मे रक्खें मोबाइल बिक्री के लगभग 25हजार रूपये पर भी हाथ साफ कर दिया शाप की मालिक विनीता जी ने गमजदा होकर बताया कि शाप खोलने कै लिए लोगो से कर्ज लिया था अब वह कैसै चुकता करेगे सबसे बडी समस्या है रात नौ बजे शाप बन्द कर घर चले गए थे सबेरे जब शाप पर पहुचे तो शटर टूटा पडा था पुलिस को सूचना दी पुलिस ने लिखित मे ले लिया है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, November 16, 2019

आवारा जनवरो का झुण्ड बरबाद कर रहा खडी फसले किसान हालाकान

Add caption
कानपुर । सी एम की घोषणाओं के बावजूद पशुधन के मालिक उनकी देख रेख नही करते बल्कि उन्हे अपने मतलब कै हिसाब आवारा छोड देते है ऐसा लगभग हर जगह होता है पर यहाँ औरय्या के कन्चौसी क्षेत्र के किसानों समेत आम जनता के लिए आवारा पशु खासे मुसीबत बने हुए हैं। एक ओर जहां किसानों की सजी धजी फसलों को इन पशुओं का झुंड पलभर में चट कर देता है तो वहीं सड़कों में इनकी धमाचौकड़ी से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके जवाबदेह लोगों की गम्भीरता नहीं दिख रही है।कस्बे  की सड़कों व किसानों की खेतों पर छुट्टा जानवरों का राज कायम हो चुका है। आम जनता को आवारा  मवेशियों का झुंड जीना मुहाल कर दिया है। किसान रात दिन अपनी फसलों की रखवाली करने के बाद भी बचा नहीं पा रहे हैं। जरा चूक होने पर मवेशियों का झुंड पल भर में फसलों को अपना निवाला बना लेते हैं। यदि किसान इन पर अंकुश लगाते हैं तो उनके जान पर भी बन आती है। कई पशु अक्रामक रूख अख्तियार कर हमला करने से भी बाज नहीं आते हैं। वहीं नगर की गलियों, चौराहों, सब्जी बाजार में अब तक इन जानवरों के हमले में दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद इन पर अंकुश लगाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं है । 

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाईन शाप के चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर माल बरामद किया

Add caption
कानपुर । फजलगंज थाना एस एच ओ अनुराग मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशो को चोरी के माल समेत नकद 53हजार 8सौ रूपये बरामद कर जेल भेज दिया पकडे गए  बदमाशो मे बिकाउ गुप्ता निवासी 123/494 नियर रेलवे लाइन के एन टी बिल्डिंग गोविन्द नगर  को पकड जब पुलिसिया अन्दाज़ मे पूछताछ की गयी तो उसने अन्य दो साथियों केपते भी बता दिया 123/440 उचवा फजलगंज निवासी आमीर अली उर्फ भाजा 3 उसका पडोसी बादशाह उर्फ अर्जुन को जेल भेज दिया। बताते चले इन तीनो ने बीत 28 अक्टूबर की रात मे एक राय होकर गोविन्द नगर के के एन टी बिल्डिंग के नीचे सन्नी बन्नी वाइन शाप मे चोरी की थी अनुराग मिश्रा के मुताबिक पकडे गये तीनो के पास से 53 हजार800 रू 315बोर तमंचा एक जिन्दा कारतूस 12बोर1 कारतूस अलावा दो आधार कार्ड  बरामद कर लिया है         

विकास कुमार क्राइम सवांददाता कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ जागरूकता अभियान चलाया

Add caption
कानपुर।। कल्याणपुर स्थित राम मनोहर लोहिया टिम ने ब्लाक के कई ग्रामीण अचलो मे डेगू गठिया मलेरिया जै महामारी का रूप लेती बीमारियों का उपचार क्या करे साथ ही कैसे एहतियात एवं सुरक्षित रहा जाए को लेकर होरा कछार, गंगपुर आदि गाँव मे डोर टू डोर जाकर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति दी जानकारी महिला स्वयं सेविकाओ ने महिलाओं को शरीर मे रक्त अल्पता के लक्षणों और उससे होने वाले नुक्सान से अवगत कराया साथ ही उन से बचाव के बारे मे जानकारी दी जिसका असर ग्रामीणो एवं महिलाओ पर खासा देखने को मिला इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय कुमार,प्राचार्या डा निर्मला सिंह,ओमप्रकाश मौर्य, मीडिया प्रभारी जयकरण कुमार,गायत्री देवी आदि मौजूद थे।   


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा ही झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया

Add caption
कानपुर।। सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन के तत्वधान में किदवई नगर कानपुर से किदवई नगर कानपुर से यात्रा निकलना सुनिश्चित हुआ है जो कि विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर फिर भी नगर से रवाना किया गया इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर चार लाइन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और यह यात्रा नौबस्ता के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा और यह यात्रा नौबस्ता होते हुए रामइपुर पता राह घाटमपुर मैं रुक कर हस्ताक्षर अभियान  सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी द्वारा रखा गया जो कि बाल शोषण एवं बाल मजदूर मुक्त कानपुर नगर  हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत तहसीलदार विजय यादव एवं नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र जी एवं घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की इसके उपरांत अधिवक्ताओं एवं सब इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन एवं कई पुलिसकर्मी होमगार्ड एवं जन सामान्य लोग ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस मौके पर चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम आज चाइल्ड लाइन दोस्ती के अंतर्गत किया गया एवं इस कार्यक्रम मैं लगभग 600 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को पूर्ण किया और फिर यात्रा भीतर गांव सांड होते हुए पुणे किदवई नगर चाइल्डलाइन कार्यालय एवं सुभाष चंद्र सोसाइटी कार्यालय में आकर समाप्त किया गया इस मौके पर लगभग 30000 से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया और निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रदीप पाठक उमाशंकर सिंह चौहान मंजू लता दुबे गौरव सचान रीता सचान दीक्षा शिवानी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।

भारत भूषण राजनीति संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र