Add caption |
कानपुर । एक तरफ शहर मे जगह जगह डेंगू और चिकन खुशियाँ का प्रकोप छाया हुआ है शासन भी इस त्रासदी से प्रदूषण न फैलान पर जो कसे है बावजूद कूछ असामाजिक तत्व पनकी मे ए टू जेड प्लांट बदुआपुर में कूड़े को आग लगाए जाने से उठ रहे धुआं और उससे होरहे प्रदूषण के विरोध में क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश में आकर कूड़े से भरे डंपर को जेपीएन कंपनी जिसको नगर निगम द्वारा टेंडर दिया गया है उसके ऑफिस के सामने कूड़ा डलवा दिया आक्रोश इतना था कि जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया क्षेत्रीय लोगों में पवन चौहान, उमेश भार्गव ,राहुल यादव, मनीष यादव, गोविंद चौहान , मयंक मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र