Translate

Tuesday, November 12, 2019

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत

Add caption

बंडा,शाहजहांपुर।। पुवायां  रोड पर हुआ शक्तिपीठ के पास अंकित मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा ग्राम देवकली उम्र 31 वर्ष बाइक से अपनी बहन के साथ जुझारपुर जा रहा था। पीछे से आए धान लदे ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कम से कम 20 मीटर की दूरी पर ट्रक में घटता हुआ चला गया और उसके मौके पर ही मौत हो गई उधर से निकलते किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने अंकित मिश्रा  को सीएससी वण्डा लेकर आए और घरवालों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि अंकित मिश्रा की पत्नी श्यामा मिश्रा ,माता सत्यवती मिश्रा वह उनकी बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया जबकि अंकित मिश्रा डी फार्मा का पेपर देने के लिए घर से कह कर आया था। मृतक अंकित मिश्रा का एक बेटा आयुष 7 वर्ष का है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से अनन्त राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भगवान शिव ने आज ही के दिन महा पराक्रमी त्रिपुरासुर का वध किया था

Add caption
कानपुर ।  बिठूर मे लगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला श्रद्धालुवो ने रात्रि के तीसरे प्रहर से गंगा की शीतल एवं निर्मल धारा शिव नाद करते हुए गोते लगाए मनीषियों के मुताबिक पुराणों मे वर्णित  कथानुसार देव लोक मे हाहाकार मचाने वाला राछस त्रिपुरा सुर ने जब तीनो लोको मे देव मानव सभी को त्रस्त कर दिया तब भोले नाथ की देवता ओ ने प्रार्थना की उनकी प्रार्थना सुन उस राछस वध कर दिया तबसे भोले नाथ का नाम त्रिपुरारी पड गया राछस के वध की खुशी मे आज ही के दिन देवताओ ने दीपोत्सव मनाया जिसे बाद मे देव दीपावली की संग्या दी गयी इस र्पूणिमा को सबसे बडी व पुण्य दायी पूर्णिमा माना गया है आज के दिन किया गया दान पुण्य मे परिवर्तित हो साधक को अच्छय फल की प्राप्ति कराता है।बताते चले बिठूर मे लगने वाले इस मेला को वर्ष का सबसे बडा मेला माना जाता है बिठूर मे लगने वाले इस मेला की जगह जीसे मेलाग्राउण्ड कहा जाता था उसकी जगह ही नही बची बावजूद लोगो के मनोरंजन के लिए इज्जन चालित बडे झूले लगाए गए है अलावा हर प्रकार की दुकाने लगाई गयी है जिसमे स्नानादी से फुरसत पा मेल्हारियो ने जम कर खरीदारी भी की थाना प्रभारी के नेत्रित्व मे सुरक्षा ब्यवस्था चौकस रही जली घटना न हो सकी इसके लिए नौकाचालन पर प्रतिबंध मुख्य कारण  रहा वही जलजीव सुरक्षा दल मे बच्चा तिवारी,राजू दीक्षित आदि की सरगर्मि सराहनी रही अधिषासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला के नेत्रित्व मे बडे बाबू मारूत मिश्रा ने गहरे घाटो पर बैरीकडिग होने के कारण किसी के असामयिक घटना नही घटी               
 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल अधिकार जागरूकता यात्रा 13 नवंबर को निकाली जाएगी

Add caption
कानपुर । बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी बच्चों की समस्याओं के निदान एवं बाल अधिकारों के के लिए जन जागरूकता  फैलाने  के उद्देश्य कानपुर से पुखरायां तक एक जागरूकता यात्रा का आयोजन बाल दिवस की पूर्व संध्या पर 13 नवंबर को आयोजित करेगी जो कि सुबह 9:00 बजे शुरू चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के कार्यालय से शुरू होगी तथा शाम 6:00 बजे किदवई नगर कानपुर  आकर समाप्त होगी यह यात्रा कानपुर से शुरू होकर  भौती बड़ी मंडी पीएसआईटी रनिया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज माती माया एवं कानपुर देहात जिलाधिकारी परिसर मैं  संदेश देते हुए पुखराया की पटेल चौक स्थित  सपना आईटी सेंटर कैंपस में  एक संगोष्ठी करते हुए अकबरपुर के विभिन्न मार्गों पर जाएगी और लगभग 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे और एक लाख ज्यादा लोगों को 1 जिनमें में जागरूक किया जाएगा यह जानकारी अभियान यात्रा के संयोजक सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने दी है             

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानुपर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर पच्छी का पर्यावरण मे महत्व है इनका हर किसीको खयाल रखना चिहिये *एनके सिंह*

Add caption

कानपुर। चाइल्डलाइन से दोस्ती के प्रोग्राम के अंतर्गत चिल्ड्रन टूर का आयोजन रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा किया गया टूर के अंतर्गत सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) घुमाने का प्रोग्राम किया गया एवं इस मौके पर प्राणी उद्यान के निदेशक ने बच्चों को निशुल्क प्रवेश का निर्देश दिया और *उप निदेशक एके सिंह* ने बच्चों को प्राणी उद्यान मैं बच्चों ने शेर चीता भात भात प्रकार के पक्षियों घड़ियाल जेब्रा भालू आदि विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को देखा और उनके बारे में जाना इस मौके साथी *उपनिदेशक प्राणी उद्यान के ए के सिंह*  के द्वारा बताया गया कि  हर एक पक्षी का अपना महत्व है और हमें  उनका ध्यान रखना चाहिए  और जिस तरह से अपने घरों को हम साफ सुथरा रखते हैं उस तरह से हम जानवरों एवं पक्षियों का भी  ध्यान  देना चाहिए प्लास्टिक  का प्रयोग ना करें कूड़े-कचरे इधर उधर ना फेंके केवल डस्टबिन में डालें जिससे उनकी सुरक्षा हो सके पर निदेशक रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कमल कांत तिवारी ने बताया की रेलवे लाइन द्वारा चार लाइन से दोस्ती का सप्ताह चलाया जा रहा है इस मौके पर 7 दिनों तक विभिन्न कई प्रोग्राम किए गए हैं जो कि बच्चों को जागरूक करने एवं बच्चों के मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखा गया है और अभी निरंतर या सप्ताह के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं वे चलाए जाएंगे और लोगों से अपील की कि चाइल्ड लाइन 1098 को लोगों तक जागरूक करने के लिए लोगों को बताया कभी भी कोई आपको ऐसा बच्चा या किस तरह से भटका हुआ अनाथ बेसहारा मिलता है तो उसके लिए आप तुरंत 1098 पर कॉल करके उस बच्चे की मदद कर सकते हैं इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा कार्यक्रम संयोजक प्रदीप पाठक उमाशंकर काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य गौरव सचान रीता सचान दिनेश सिंह अमित तिवारी एवं सुभाष चिल्ड्रन ओ होम के लगभग 10 बच्चे एवं रेलवे स्टेशन के 10 बच्चे मौजूद रहे

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रेकर मछली भरा ट्रक पल्टा मछलियाँ सडक पर फैली,लोगो ने बटोरी

Add caption
कानपुर । कालपी रोड स्थित स्माल आर्म फैक्ट्री के सामने  मछली से भरा ट्रक पलटा  मछलियाँ पडी रहीं रोड परलोंगो ने आंधी के आम की तरह खूब बटोरी मछलियाँ रोड हुआ जाम ब्रेकर की वजह से मछली से भरे ट्रक का संतुलन था बिगडाअर्मापुर थाना क्षेत्र की घटना ट्रक के पलटते ही हाईवे पर चारो तरफ पानी ही बिखरा पडा था पानी से कही ज्यादह मछलियाँ नजर आ रही थी बाद स्थानीय पुलिस ने रोड खुलवाया। 

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम हिंदी समाचार पत्र

पाँच सौ पचासवॉं प्रकाश उत्सव के बाद श्रद्धालुओ ने छका लंगर

Add caption
कानपुर । शहर के लाटूस रोड स्थित दरबार साहिब से बीते कल शोभा यात्रा निकाली गयी थी जिसका समापन मोतीझील मे हुआ था आज प्रसाद मे खोला और हलवा चला जिसे लोगो ने बडे ही चाव और श्रद्धा से ग्रहण किया।           
 विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज रफ्तार से कार ने साइकिल सवार दो लोगों कोमारी टक्कर

कानपुर ।नगर निगम ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही डिवाइडर की वजह से होते है। आये दिन एक्सीडेंट प्रशासन कर रहा है। किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार अनियन्त्रित कार ने साइकिल सवार 2 लोग को मारी टक्कर कार मे सवार पति और पत्नी भी दोनो हुए घायल,सीसामऊ पुलिस मौके परमामला सीसामऊ थाना क्षेत्र के पीरोड का       

विकास कुमार क्राइम  संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने शिविर लगा कर डेंगू की दवा बनवाई भाई

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने शिविर लगा कर डेंगू की दवा बनवाई भाई

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने शिविर लगा कर डेंगू की दवा बनवाई भाई
Add caption
कानपुर । डेंगू से बचाव हेतुवार्ड-90(दानाखोरी)के भूसाटोली चौराहा पर प्रदेश महामंत्री श्री सलिल विश्नोई जी के दिशा-निर्देश पर आम जनमानस को राहत प्रदान करने हेतु  क्षेत्रीय पार्षद गुरूनारायन गुप्ता जी व श्री राजीव शुक्ला जी के  संयोजन मे एक विशाल दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थित रहकर इस शिविर का लाभ उठाया इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री रमेशचन्द्र गुप्ता जी जिला सवाददात विकास कुमार ने बताया इस मौके पर विजय साहू जी,बऊवा पाण्डेय जी,महेश गुप्ता जी, ह्रदयेश त्रिपाठी जी,श्रीमती संध्या मिश्रा जी,श्रीमती मंजु त्रिपाठी जी, शैलेन्द्र शर्मा वन्देमातरम जी,लाला जैन जी,जे पी कपूर जी, शिवम् कैनवार जी,आशीष तिवारी जी,पंकज गुप्ता जी, रामकुमार गुप्त जी,विराट गुप्ता जी,श्याम अग्रहरि जी,राजकुमार साहू जी,अरुण दीक्षित जी,सरवन गुप्ता जी,प्रताप माहेश्वरी जी,सौरभ शुक्ला जी,आदर्श गुप्ता जी,हीरा गुप्ता जी,शानु जी,श्री सुनील सिंह जी,श्री रमन गुप्ता जी,श्री नितिन सिंह जी,मण्डल अध्यक्ष श्री अमरनाथ गुप्ता जी, शम्भु नाथ गुप्ता जी,गणेश गुप्ता जी व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे । 

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मंडलायुक्त व आईजी जी ने रोड पर फ्लैग मार्च किया

मंडलायुक्त व आईजी जी ने रोड पर फ्लैग मार्च किया

Add caption
कानपुर।आज आई0जी0 कानपुर व आयुक्त कानपुर मंडल के निर्देश पर  जनपद कानपुर नगर में कानून—व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस बल के साथ काकादेव थानाक्षेत्र में पैदल गश्त की गई जिसमे पांडुनगर चौकी प्रभारी कमलेश पटेल द्वारा मय फ़ोर्स बैंको की सुरक्षा का जायजा लिया गया व सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले कर वाहनों की चेकिंग की गई।             

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, November 10, 2019

मेला के मद्देनजर थाना प्रभारी ने नौका संचालन किया प्रतिबन्धित

मेला के मद्देनजर थाना प्रभारी ने नौका संचालन किया प्रतिबन्धित

Add caption

कानपुर । बिठूर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह लाव लश्कर के साथ पहुंचे ब्रह्मावर्त घाट सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में नाव को किया प्रतिबंधित वहीं बिना परमिशन चल रहे स्ट्रीमर को गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित किया गया तीर्थ पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आने-जाने के रास्तो व घाटों पर किसी भी प्रकार  का आतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई गंगा में जल गहरा होने के कारण किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी  


 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दि समाचार पत्र