Add caption |
बंडा,शाहजहांपुर।। पुवायां रोड पर हुआ शक्तिपीठ के पास अंकित मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा ग्राम देवकली उम्र 31 वर्ष बाइक से अपनी बहन के साथ जुझारपुर जा रहा था। पीछे से आए धान लदे ट्रक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कम से कम 20 मीटर की दूरी पर ट्रक में घटता हुआ चला गया और उसके मौके पर ही मौत हो गई उधर से निकलते किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने अंकित मिश्रा को सीएससी वण्डा लेकर आए और घरवालों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि अंकित मिश्रा की पत्नी श्यामा मिश्रा ,माता सत्यवती मिश्रा वह उनकी बहनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया जबकि अंकित मिश्रा डी फार्मा का पेपर देने के लिए घर से कह कर आया था। मृतक अंकित मिश्रा का एक बेटा आयुष 7 वर्ष का है ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से अनन्त राम की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र