Translate

Tuesday, November 12, 2019

मंडलायुक्त व आईजी जी ने रोड पर फ्लैग मार्च किया

मंडलायुक्त व आईजी जी ने रोड पर फ्लैग मार्च किया

Add caption
कानपुर।आज आई0जी0 कानपुर व आयुक्त कानपुर मंडल के निर्देश पर  जनपद कानपुर नगर में कानून—व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस बल के साथ काकादेव थानाक्षेत्र में पैदल गश्त की गई जिसमे पांडुनगर चौकी प्रभारी कमलेश पटेल द्वारा मय फ़ोर्स बैंको की सुरक्षा का जायजा लिया गया व सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले कर वाहनों की चेकिंग की गई।             

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, November 10, 2019

मेला के मद्देनजर थाना प्रभारी ने नौका संचालन किया प्रतिबन्धित

मेला के मद्देनजर थाना प्रभारी ने नौका संचालन किया प्रतिबन्धित

Add caption

कानपुर । बिठूर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह लाव लश्कर के साथ पहुंचे ब्रह्मावर्त घाट सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में नाव को किया प्रतिबंधित वहीं बिना परमिशन चल रहे स्ट्रीमर को गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित किया गया तीर्थ पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आने-जाने के रास्तो व घाटों पर किसी भी प्रकार  का आतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई गंगा में जल गहरा होने के कारण किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी  


 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दि समाचार पत्र

Saturday, November 9, 2019

कार्तिक मेला में व्यवस्था का जायजा लिया एसडीएम सदर मोहित गुप्ता ने दिए निदेश

कार्तिक मेला में व्यवस्था का जायजा लिया एसडीएम सदर मोहित गुप्ता ने दिए निदेश

Add caption

कानपुर । बिठूर कार्तिक पूर्णिमा मेले को अब केवल 3 ही दिन शेष बचे है कार्तिक पूर्णिमा मेले को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए नगर पंचायत बिठूर के कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे है l शनिवार को  कार्तिक पूर्णिमा मेले  व्यवस्था को लेकर एसडीएम सदर  मोहित गुप्ता  के अध्यक्षता में बिठूर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस  में बैठक आयोजित की गई  जिसमें  कार्तिक पूर्णिमा मेले को सफलता पूर्ण निपटाए जाने को लेकर चर्चा हुई और सभी पैरों पर जनता से चर्चा हुई बताते चलें बिठूर का कार्तिक पूर्णिमा मेला सबसे बड़ा मेला रहता है इस मेले में हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने कानपुर के अलावा अन्य जिलों से आते हैं इसमें किसी प्रकार की यात्रियों को दिक्कत ना हो जिसको लेकर नगर पंचायत स्तर पर बिठूर समस्त घाटों की साफ सफाई की जा रही है वही मेला क्षेत्र में आने वाले सभी हैंड हाइपो का दुरुस्ती करण किया जा चुका है नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने बताया कि उनकी ओर से कार्तिक पूर्णिमा मेले को सफलतापूर्वक निपटाए जाने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं इस बार घाट का जल गहरा होने की वजह से कुछ घाटों को स्नान के लिए पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मण घाट नया पक्का पुल घाट छप्पर घाट प्रमुख इसके अलावा रानी लक्ष्मीबाई घाट सीता घाट ब्रह्मावर्त घाट बारादरी घाट पत्थर घाट एवं गोदारा घाट पर स्नान किया जा सकेगा इसके अलावा जिन घाटों पर  गंगा स्नान  बंद किया गया है  उन घाटों पर  वेरी कटिंग  लगा दी गई है  जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके अलावा  मेला व्यवस्था के मद्देनजर कल्याणपुर रोड मंधना रोड और चौबेपुर रोड पर विशेष पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जहां पर आने वाले तीर्थयात्री अपने वाहन को पार्क कर सकेंगे बिठूर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मेला स्थल  एवं जिन घाटों पर पर गंगा स्नान होगा उन घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल  तैनात किया जाएगा इसके अलावा जल पुलिस बुलाने के लिए कहां है बैठक में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश पांण्डेय गोह श्रीनाथ लेखपाल रवि त्रिपाठी कैलाश नाथ नंदलाल मनीराम शिवनाथ केवल प्रसाद यादव नगर पंचायत बिठूर से बडे बाबू मारूत मिश्रा , चंद्र किशोर शुक्ला मारुत मिश्रा मौजूद रहे          

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार मैं एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

मुख्य  चिकित्साधिकारी के सभागार मैं एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

Add caption


फिरोजाबाद।। शुक्रवार को मुख्य चिकिसाधिकारी सभागार, दबरई में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें क्षयरोग (टीबी) से ग्रसित 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों को गोद लेने बाले विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यशाला में जिला क्षयरोग। अधिकारी आर.एस. अत्येन्द्र ने टीबी रोगियों से सम्पर्क के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और पौष्टिक आहार व अन्य जानकारियां उपलब्ध कराते हुए बताया कि जनपद में जनवरी 2019 से अभी तक 900 से भी अधिक बच्चों का इलाज चला है जिसमें से कई तो स्वास्थ्य लाभ पा चुके हैं। टीबी से ग्रसित MDR मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेडाकुलिन टेबलेट निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है जिसका मूल्य लगभग 6000 रुपये प्रति टेबलेट है, यह टेबलेट गर्भवती महिलाओं और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को नहीं दी जाती है। Shorter regimen MDR का कोर्स लगभग 9 से 11 महीने तक चलता है और conventional MDR का कोर्स लगभग 24 से 27 महीने तक चलता है।जिला समन्वयक आस्था तौमर ने बताया कि क्षयरोग से ग्रसित किसी भी मरीज के पास खाली पेट नहीं जाना चाहिए क्योंकि टीबी का वैक्टीरिया स्वांस के माध्यम से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है। यदि मरीज के घर 6 वर्ष से छोटे बच्चे भी हैं तो उन्हें भी खतरनाक वैक्टीरिया से बचाने के लिए सरकारी क्षयरोग अस्पताल से दवाएं निःशुल्क दी जाती हैं। छुपा हुआ टीबी का मरीज एक साल में लगभग 15 मरीज बनाता है।जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने कहा कि इलाज के दौरान रोगी को बिल्कुल भी लापरवाही नही करनी चाहिए क्योंकि 72 घंटे से अधिक समय का अंतर होता है तो बीमारी बढ़ने की आशंका बनी रहती है। विश्व में अब तक 14 जानलेवा वैक्टीरिया की खोज की जा चुकी है, शरीर में आंख के लैंस और नाखून को छोड़कर कहीं भी टीबी की समस्या हो सकती है। व्यक्ति को कारखानों, सीमेंट फैक्ट्रियों एवं अन्य स्थानों पर डस्ट एलर्जी से बचने के लिए हल्के वाले मास्क का प्रयोग करना चाहिए। एक वयस्क टीबी रोगी को लगभग 10 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति के लिए खाली पेट मुट्ठीभर चना, मटर, सोयाबीन या रमास में से कोई भी पौष्टिक आहार रात में भिगोकर रखें जिसे सुबह उबालकर खाली पेट खाएं उसके बाद ही चिकिसक के निर्देशानुसार एक साथ दवा खाएं, पौष्टिक आहार के लिए मसूर के अतिरिक्त कोई भी दाल खा सकते हैं। कार्य के दौरान होने वाली अन्य किसी भी समस्या के समाधान के लिये सामाजिक कार्यकर्ता संबंधित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर से संपर्क कर सकते है।कार्यशाला में मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, सेवा पथ जन कल्याण समिति, आदर्श विकास संस्थान, जॉइंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति, कोमल फाउंडेशन, जनआधार कल्याण समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।

कश्मीर सिंह मंडल ब्यूरो  आगरा 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


एंटी रोमियो की टीम ने जनसंपर्क में आपसी सौहार्द बनाने की अपील की

Add caption
कानपुर । जोनल एण्टीरोमियों टीम द्वारा थाना बेकनगंज/अनवरगंज क्षेत्र में पैदल गस्त के दौरान जनता से संवाद कर अयोध्या प्रकरण में आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी।औऱ थाना बेकनगंज क्षेत्र के पीस कमेटी अध्यक्ष से अयोध्या प्रकरण में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में वार्ता करते हुये        

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने सी ओ कार्यालय का किया उदघाटन

एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने सी ओ कार्यालय का किया उदघाटन  


Add caption

कानपुर । एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने पत्रकारों से कहा इस इलाके मे हाईवे के किनारे क्षेत्राधिकारी कार्यालय के खुल जाने से क्राइम पर नियंत्रण किया जा सकेगा उधर अयोध्या के  मामले को प्रशासन गम्भीरता से ले रहा है लोगो मे आपसी सौहार्द बना रहे कोई वर्ग विशेष किसी के धर्म पर गलत कमेन्ट न करे इसी के तहत मीडिया खास कर शोसल मीडिया पर भी मानीटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार समाज मे गलत सन्देश न जासके बताते चले आज नगर के महाराजपुर के रूमा क्षेत्र मे कुल गांव चौकी पर क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय का हुआ  उद्घाटन जिसके मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा उदघाटन किया गया मौके पर   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंन्त देव तिवारी  जनपद कानपुर नगर भी विशेष रूप से मौजूद थे दोनो ने आयोजित अन्य कार्यक्रम मे हिस्सा लिया साथ ही गिर्द की सलामी ली।                  

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 8, 2019

शान्ति भंग के संदेश में थाना प्रभारी विनोद सिंह ने किया फ्लैगमार्च

Add caption

कानपुर l बिठूर थाना क्षेत्र  का अति   ने अपनी दूर अनदेखी दिखाते हुए आज पैदल फ्लैग मार्च किया जिसमें नारामऊ के आस-पास क्षेत्र में लोगों से मिले  और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने के लिए जनता से अपील की l उन्होंने जनता के बीच कहा कि कोर्ट का फैसला ही सर्वमान्य होगा न्यायपालिका का देश के कानून व्यवस्था में विशेष महत्व है और उसके निर्णय को हम सभी को शांतिपूर्वक रह कर मरना है इस पैदल मार्च में उनके साथ मंधना चौकी इंचार्ज देवनारायण द्विवेदी एस आई रवि कुमार हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राजवीर सिंह मनोज धर्मेंद्र सिंह महिला आरक्षी चंचल दिलीप सुप्रिया रीता एस 10 के सदस्य शंभू अवधेश पप्पू दुबे मोहम्मद हबीब हाजी इकबाल सुशील शुक्ला आदि लोग मौजूद थे            

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मानवाधिकार रखा ताख पर थानेदार ने पटे से पीटा यूवक को

Add caption
 
 कानपुर ।थाने में थर्ड डिग्री का वीडियो हुआ वायरल सचेंडी एसओ ने मानवाधिकारों को रखा ताक पर युवक को खंभा पकड़ा कर पटे से बेरहमी से पीटा चीखता रहा युवक पटे चलाते रहे  एसओ शेषनारायण पाण्डे सचेंडी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष ने पार की हद हमेसा विवादों में घिरे रहते है एसओ0 शेषनारायण पांडेट्रिपल मर्डर में लापरवाही बरतने पर महाराज पुर थाने से हुये थे लाइन हाजिर। सूत्र बताते है कि श्री पाण्डेय अधिकारियों के करीबी होने के कारण जल्द मिल गया थाना और कोई भी आरोप में नही होती शेषनारायण पांडे पर कार्यवाही।

विकास कुमार क्राइम सवांददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले में मिला युवक का शव हादसा है।या हत्या

Add caption
आगरा।। थाना सिकन्दरा क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में एशियन पेंट के गोदाम के बराबर से नाले में एक अज्ञात युवक की लाश तैरती मिली   युवक की पहचान अभी नही हो सकी है। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.  शव देखने को लोगों का मजमा लग गया क्षेत्र वासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दीसूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई वहीं लोगों  का कहना है कि युवक का शव  गहरे नाले मे  तैरता देखा गया था अनुमान लगाया जा रहा है कि  शव दो-तीन दिन पुराना है युवक नाला पार करते वक्त गिर जाने के साथ हत्या की बात से भी इनकार नहीं कर रहे है. फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में तलाशी कर रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि युवक की हत्या की गई है या नाले में गिरने से मौत हुई है


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

*खीरी शहर की बेहतर सुविधा के लिए मुख्य चौराहे पर लगाए गए कैमरे

Add caption
लखीमपुर-खीरी।। खीरी शहर की बेहतर सुविधा के लिए मुख्य चौराहे पर नगर प्रभारी वीरेंद्र यादव ने लगवाए कैमरे ताकि  चारो तरफ की प्रत्येक एक्टिविटी पर रहे नजर । ई ओ ने बताया बहुत जल्द समूचे शहर के मुख्य स्थानों पर कैमरे लगवाए जाएंगे ताकि ना केवल अपराधिक गतिविधियों पर संबंधित अधिकारियों की पैनी नजर रहे बल्कि अपराधी स्वयं को अंदर ग्राउंड कर लें। उन्होंने ये भी बताया कि आगामी समय में शिक्षा के क्षेत्र में खीरी प्रमुखता से आगे बढ़ेगा और समाज शिक्षित होगा क्योंकि शिक्षित समाज ही समाज और देश का बेहतर निर्माण कर सकता है।

 शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र