Translate

Monday, November 4, 2019

सिविल बास इस एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला ने एक पत्र विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह को सौपा


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।  मोहम्मदी से हटाए गए उप कोषागार को पुनः स्थापित किए जाने के संबंध में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला ने एक पत्र विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा पत्र में कहा गया है कि मोहम्मदी तहसील में आजादी से पूर्व से उप कोषागार स्थापित था जिसे हटा लिया गया है पिछले वर्ष उप कोषागार का टर्नओवर ₹17करोड़ था मोहम्मदी से जिला मुख्यालय लगभग 70 किलोमीटर दूर है अब जनता को कोषागार में पैसा जमा करने से 70 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा जिससे उसे तमाम असुविधा होगी पत्र में मोहम्मदी से हटाए गए उप कोषागार को पुनः तहसील मोहम्मदी में स्थापित किए जाने की मांग की गई है विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि वह इस मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे और पूरा प्रयास करेंगे कि मोहम्मदी से जिला मुख्यालय स्थानांतरित किया गया उप कोषागार को पुनः मोहम्मदी में स्थापित किया जा सके इस अवसर पर मनोज गुप्ता ज्योतिर्मय बरतारिया रवि शुक्ला रजनीश बाजपेई हरभजन सिंह आशीष त्रिवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे थे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोपरगंज के ओम होटल से पुलिस ने पकड़े 8 जोड़े


कानपुर । कलेक्टर गंज थाना अंतर्गत कोपरगंज ड्रम मंडी स्थित ओम होटल में आपत्ति जनक स्थिति में पकड़े गए 8 जोड़े सीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव के नेतृत्व में कलेक्टर गंज थाना अंतर्गत होटल ओम पैलेस में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में 8 जोड़ों को किया गया गिरफ्तार। सीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव ने बताया 8 कमरों से 8 जोड़ों को गिरफ्तार किया गया है। आठो जोड़ों का किसी प्रकार का कोई भी रिकॉर्ड होटल में नहीं मिला है इनको बिना आईडी के रूम दिया गया था। कलेक्टर गंज थाने में सभी को ले जाया गया है जहां पूछताछ जारी है। 

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्मावर्त घाट पर गोपाष्टमी पर्व जोरदार मनाया गया

       
कानपुर।। बिठूर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मावर्त नवजीवन सेवा समिति ने गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया इस अवसर पर गंगा माता की महा आरती भी गई कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा मां के पूजन से हुआ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गंगा मां का विधि विधान से पूजन किया एवं गंगा माता को चुनरी चढ़ाई गई कार्यक्रम के चलते गौ माता का भी पूजन अर्चन किया गया ब्रह्मावर्त नवजीवन सेवा समिति के सचिव आशुतोष द्विवेदी ने कहां की गाय जिसे हिंदू धर्म में गौ माता कहकर पुकारा जाता है पुराणों में वर्णित है कि गाय में 33 करोड़ देवता विराजमान होते हैं हमारी समिति हर वर्ष गोपाष्टमी पर मनाती है मेरी जनता से अपील है कि जिनके घरों में गाय है उनकी सेवा अवश्य करें इसी क्रम में बोलते हुए चंद्र शेखर आजाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज जहां खेती में पैदावार बढ़ाने के लिए किसान गाय के गोबर और मूत्र का उपयोग करके कम लागत में अच्छी फसल प्राप्त कर रहे हैं हम लोगों को चाहिए की हम गाय की रक्षा करें केंद्र सरकार प्रदेश सरकार कृषि की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है कार्यक्रम में रामा विश्वविद्यालय एवं रामा हॉस्पिटल की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित जन समुदाय को बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया इस नुक्कड़ नाटक में प्रज्ञा अजय पाल प्रशांत सारस्वत पाठक प्रिया ज्योत्सना अनिल भावना समर आकाश शुभम ओमर कृष्णन ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चंद किशोर शुक्ला मारुत मिश्रा रामप्रकाश यादव आशीष यादव अंजली दीक्षित गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन द्विवेदी समाज सेविका नंदिता तिवारी अशोक जी महाराज आचार्य अशोक जी शास्त्री प्रमुख रूप से मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सचाई विभाग इजीनियर को प्रतिकूलप्रविष्टि,नगर निगम कराए पानी छिडकाव *विजय विश्वास पंत*


कानपुर। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता के बैठक में अनुपस्थित रहने  पर प्रतिकूल प्रवेष्टि दिये जाने के निर्देश दिये। पशु आश्रय केंद्र के निर्माण कार्य का टेंडर पास कराने पर विलम्भ करने पर ,जिसकी वजह से  पशु आश्रय केंद्र का निर्माण कार्य प्रारम्भ न हो सका इसके लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग  को चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिये। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनाते हुए वितरण करने के  दिये  निर्देश दिये।   बैठक में लोक निर्माण विभाग के  अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 30 नवम्बर तक सीओडी पुल का कार्य पूरा हों जायेगा ,1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक  टेस्टिंग एवं ट्रायल किया जायेगा यदि ट्रायल पास हुआ तो 1 जनवरी से सीओडी  पुल चालू कर दिया जायेगा इस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को  शुभकामना दी। पंचायत राज विभाग  द्वारा हैंडपंपो की मरम्मत तथा रिबोरिंग का सत्यापन कराया था जिसमें जहां जहां कमी मिले है सभी सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह को दिये । उन्होंने कहा कि डेंगू ,विचित्र बुखार के चलते जनपद में स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है जनपद में प्लेटलेट्स की कोई कमी नही है किन्तु  भविष्य में  आवश्यकता पड़ सकती है ,इसके लिए   मुख्य चिकित्सा अधिकारी  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराये जनपद वासियों से अपील है कि रक्तदान अवश्य करें। नगर निगम अभियान चलाकर पानी का छिड़काव कराये । उक्त निर्देश आज  जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने विकास भवन के सभागार में  विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम प्रदूषण को देखते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव कराएं, इसके साथ  पेड़ों पर भी मशीनों से पानी का छिड़काव कराया जाये ।  स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए  उन्होंने निर्देशित करते हुए कहां की स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी क्षमता के साथ मुस्तैद होकर कार्य करें ,समस्त डेंगू के मरीज की मनेटरिंग मुख्य  चिकित्सा अधिकारी स्वयं करें समस्त मरीनों का  गुणवत्तापूर्ण इलाज हो इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर सफाई कर्मी मुस्तैद रहे। समस्त गांवों मे आशा, आंगनवाडी कार्यकत्रियों  तथा एएनएम को छोटी फॉगिंग मशीन दी जाये ताकि उसका  छिड़काव कराया जा सकें  । स्वच्छता के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाये कि स्वच्छ रहे  अपने घरों के आस पास सफाई रखें कही भी पानी का भराव न होने पाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनवाकर  वितरण किये  जाये।  उन्होंने पशु आश्रय केंद्रों की समीक्षा करते हुए बैठक में पाया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पशु आश्रय केंद्र का टेंडर नहीं किया जा सका जिसकी वजह से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को चेतावनी देते हुए  टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द कराकर कार्य प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पशु आश्रय केंद्रों में धन की कमी नहीहो  समस्त पशु आश्रय केन्द्रो में चारे ,पानी की कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने  जनपद में खराब नलकूप की जानकारी की तो बैठक में  अधिशासी अभियंता  अनुपस्थित थे जिस पर उन्होंने प्रतिकूल प्रवेष्टि दिये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने बैठक में शासन की प्राथमिकता वाले 18  महत्वपूर्ण बिंदुओं की  समीक्षा की। उन्होंने समाज कल्याण के कार्यो की समीक्षा करते हुए  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह  योजना  के तहत   समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि  14 नवंबर को 350 जोड़ो का विवाह कराया जायेगा । उन्होंने दिव्यांग जन पेंशन , विधवा पेंशन , वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा की तो समाजकल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी की किस्ते आ चुकी हैं।  बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पुलों के कार्यो की समीक्षा के दौरान  लोक निर्माण विभाग ,राष्ट्रीय राज्य मार्ग खण्ड के अधिशाषी अभियंता एस0 पी0ओझा  ने  उन्हें बताया कि जनपद के निर्माणाधीन पुलों को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जा रहा है, इसके अंतर्गत सीओडी पुल निर्माण कार्य  30 नवम्बर तक पूर्ण हो जायेगा 1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक उसकी टेस्टिंग का कार्य किया जायेगा  पुल की टेस्टिंग  पास होने पर 1 जनवरी से सीओडी पुल चालू कर दिया जायेगा इसके लिए जिलाधिकारी ने उन्हें शुभकामना दी और निर्देशित करते हुए कहा कि झकरकटी पुल तथा कैंट पुल के निर्माण कार्य को भी युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये।समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, ओडीओपी,मनरेगा तथा लोक निर्माण विभाग विभाग आदि के  विकास कार्यो की  समीक्षा की।  बैठक में  ज्वाइन मजिस्ट्रेट श्री साईं तेजा ,नवागन्तुक मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह समेत अन्य विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से गई एक महिला की जान

आगरा।। थाना जगदीशपुरा में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की हुई मौत यह मामला थाना जगदीशपुरा के राहुल नगर क्षेत्र का  है।आमना नामक महिला उम्र 50 वर्ष को सुबह तड़के तबीयत बिगड़ने पर झोलाछाप से उपचार लेना पड़ा भारी गया महिला को आज सुबह किसी कार्य से दिल्ली जाना था। झोलाछाप डॉक्टर सलीम की लापरवाही से महिला की हुई मौत क्षेत्रीय लोगों की माने तो पूर्व में भी झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हो चुकी है। कई मौत मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार सोए हुए हैं। कुंभ करण की नींद ना जाने ऐसे कितने झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से होने वाली मौत का इंतजार कर रहा है।चिकित्सा विभाग राहुल नगर में स्थित है। झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक । झोलाछाप को नहीं है। थाना और चिकित्सा विभाग की कार्यवाही का कोई डर 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नगर निगम के पार्षद और विधायक वोट मागने सिर्फ़ आते है। काम कराने कोई नहीं आता


कानपुर । शासन प्रशासन बस वायदा करना भर सीखे है निराकरण कोई करना नही चाहता वरना मरियमपुर रेलवे लाइन किनारे बसा रंजीत नगर वासी नरक से भी बदतर इलाके मे रहने को मजबूर हमारे संवाददाता विकास कुमार के मुताबिक बताते चले शहर कानपुर के वार्ड संख्या 85 के पार्षद अमनदीप सिंह उर्फ लंबी का कहना है मै नगर निगम मे कहता हू पर इस कान से सुनते है दूसरे से निकाल देते है भ ई शासन भगवा का है बाकी आप वीडियो मे देखे जनता क्या कहती है।

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ये है। कानून के मुहाफिज दूसरो को नियम का देते है सबक खुद पालते नही


कानपुर । शहर की सडकों पर पुलिस महकमे के आला अफसर वाहन चालकों को याता यात नियम का पालन करने को लेकर दण्ड बतौर भारी जुर्मान ठोक देते है फिर वही नियम और कानून खुद पर क्यो अमल नही करते हमारे *जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार* ने बताया कि ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि होमगार्ड हो या आरक्षी निकल पडते है बाइक लेकर सडकों पर चलिये वे तो छोटे कर्मचारी है पर दारोगा जी को कैसे समझाया जाए कि उनको बिना हेल्मेट लोग देख क्या कुछ नही कहते सवाल उन पर भी उठता है जो शासन मे बैठे सर्कुलर जारी कर देते है और जनता बस पिसती रहती है आपको हमने दारोगा सग सिपाही संग रोड पर दौड रही उस यू पी93 बी ए 8163 की पिक्चर भी दिखा दी निर्णय आला अफसरों को करना है इनके साथ क्या सलूक करते है ।

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, November 3, 2019

खनन माफियाओं ने सब इंस्पेक्टर को मारी गोली गोली सब इंस्पेक्टर के दाहिनी जांग से पार हो गई सब इंस्पेक्टर को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया


आगरा।। थाना इरादतनगर में दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दीया खनन माफियाओं ने बालू की ट्रॉली रोकने पर सब इंस्पेक्टर को मारी गोली गोली लगने से सब इंस्पेक्टर निशंक त्यागी को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिए दबिश दे रही है। रविवार को आगरा के इरादतनगर क्षेत्र मे सब इंस्पेक्टर निशंक त्यागी अवैध बालू और पत्थर के खनन की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रहे थे ।दरोगा निशंक त्यागी ने अपनी टीम के साथ सद्दुपुरा में पीपल रोड की ओर से आर रही बालू से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली को रोका लिया चालक से कागज दिखाने के लिए कहा गया तभी ट्रैक्टर चालक ने दारोगा पर तमंचे से फायर कर दिया तमंचे से फायर होने पर गोली निशंक त्यागी के दाहिनी जांघ को पार हो गई वह घायल होकर गिर गए। दोबारा उठकर चालक का पीछा करने की कोशिश की, खनन माफिया भाग खडे हुए। उन्हें आगरा के देहली गेट पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। निशंक त्यागी 2018 बैच के दरोगा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 3 अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।। जनपद की महराजगंज कोतवाली पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग के तीन लोगो को धर दबोचा और उनके पास से प्रिंटर व स्कैनर समेत लाखो रुपये के नकली नोट बरामद कर लिए।पकड़े गए लोगो के पास नकली नोट छापने का सामान भी बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र क़े पूरे रानी मजरे अतरेहता गांव मे कोतवाली पुलिस ने नोट छापने की मशीन बरामद कर गिरोह का भांडाफोड़ किया गया ।सक्रिय गिरोह द्वारा आस पड़ोस क़े क्षेत्र मे लगभग पचास हजार रूपयो क़े सौ व पचास क़े नकली नोट खपाए गए है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की देर शाम पूरे रानी मजरे अतरेहता स्थित एक मकान मे हुई छापेमारी मे नोट छापने का प्रिंटर, कैंची, कागज ,एक ही सीरीज की नगदी सहित आदि सामान बरामद किया गया। इस दौरान नकली नोट छापने वाला मास्टर माइंड भी पुलिस क़े हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने  बताया की नकली नोट छापने का प्रिंटर मशीन बरामद हुआ है, मामले की सघन जांच पड़ताल कर छापेमारी की जा रही है, दोषियों क़े खिलाफ मुकदमा पंजीकृत  कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

के डी ए उपाध्यक्ष सीट आसीन हुए कानपुर कै जिलाधिकारी


कानपुर । के डी ए में नए 'हाकिम' ने संभाली केडीए उपाध्यक्ष की कुर्सी डीएम विजय विश्वास पन्त ने शनिवार की शाम संभाला  प्रभार प्राधिकरण के अफसरी खेमे में बदलाव के संकेत पूर्व वीसी के कृपा प्राप्त अफसरों और स्टाफ को गंवानी पड़ सकती है। अब कमाऊ कुर्सी 10 दिन के भीतर प्रवर्तन में भी फेंर बदल हो सकता हैं। हमारे रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया है।कि पूर्व में हुए करोडों के भुगतान समेत प्रवर्तन में कई बड़े निर्माणों की फाइलें खुलने के संकेत लग रहे हैं। प्राधिकरण के एक खेमे में खलबली का माहौल है।जांच हुई तो नपेंगे तमाम अफसर ?

विकास कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र