Translate

Friday, November 1, 2019

युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली


आगरा।। बरहन दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार की रात ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर युवक की बाइक और पाकेट डायरी मिली है जिसमें युवक ने कर्ज के कारण आत्महत्या करने की बात लिखी है थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के नई आबादी नगला रामबल निवासी दिनेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने बुधवार की रात करीब 11:00 बजे बरहन रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी मौके से पुलिस को युवक की घटनास्थल से कुछ दूरी पर रेलवे फाटक पर युवक की बाइक भी मिली जो मृतक की बताई जा रही है। देर रात पहुँची टूंडला जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नगला बरी में प्राथमिक विद्यालय 11:00 बजे बंद कर दिया गया ग्रामीणों में रोष है


आगरा।। एत्मादपुर के विकासखंड बरहन क्षेत्र के गांव नगला बरी मैं प्राथमिक विद्यालय गुरुवार को सरदार पटेल जयंती मनाने के बजाय शिक्षकों ने 11:00 बजे ही स्कूल बंद करा दिया गांव के पूर्व प्रधान वीर मोहम्मद धर्मवीर बृजेश कुमार मनपाल मुन्नालाल राजवीर सिंह ओम प्रकाश हकीम सिंह ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक विद्यालय रोजाना नहीं आते हैं जब कभी आते भी हैं दोपहर में ही चले जाते हैं गुरुवार को भी सरदार पटेल जयंती की औपचारिकता पूरी करके स्कूल में 11:00 बजे ताला लगा दिया गया यह तो मनमानी से ग्रामीण में रोष है ग्रामीणों का कहना है शिक्षकों की शिकायत अधिकारियों से की जाएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, October 31, 2019

शाहाबाद पुलिस दे रही दबंग हमलावरों को संरक्षण


शाहाबाद। देश का चौथा स्तंभ कह जाने वाले पत्रकारों को पुलिस कर प्रताड़ित गुण्डो को दे रही संरक्षण एक तरफ देश की सर्वोच्च न्यायालय का कहना है कि पत्रकार भीड़ का हिस्सा नहीं है। उसकी सुरक्षा करना सरकार का दायित्व है। वही दूसरी तरफ प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक ने भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर अपने अधीनस्थों को पत्रकारों की सुरक्षा संरक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके बावजूद शाहाबाद के कोतवाल प्रभारी संतप्रसाद उपाध्याय ने  पत्रकार पर हमला करने वालों को खुला संरक्षण प्रदान कर रहे हैं। जिसके चलते हमलावरों के हौसले बुलंद हैं वहीं दूसरी और घटना को लेकर स्थानीय मीडिया में रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि पत्रकार दिनेश कुमार मिश्रा की रिश्तेदार रामरानी पत्नी हरिओम तिवारी निवासी ग्राम शिरोमण नगर थाना बेहटा गोकुल ने कुछ समय पूर्व अपना जेवर आभूषण शुभम रस्तोगी पुत्र घनश्याम रस्तोगी निवासी मोहल्ला बाजार शंभा थाना व कस्बा शाहाबाद के यहां गिरवी रखा था। गत 30 अक्टूबर को जब राम रानी अपनी गिरवी छुड़ाने गई तो दुकानदार शुभम ने यह कहकर आभूषण वापस करने से मना कर दिया कि उसकी दुकान पर चोरी हो गई है।परेशान राम रानी ने जब अपने रिश्तेदार पत्रकार दिनेश कुमार मिश्रा मोहल्ला बाजार शंभा को आपबीती बताई तो पत्रकार ने कहा कि हमारे ही पड़ोस का मामला है। रिश्तेदार की परेशानी देखकर पत्रकार दिनेश मिश्रा जब शुभम रस्तोगी की नगर के चौक स्थित दुकान पर गए गिरवी वापस करने को कहा जिस पर शुभम रस्तोगी उग्र हो गया तथा अपने घर से पिता घनश्याम संजीव, राजीव तथा नवीन पुत्रगण नवल किशोर रस्तोगी को बुला लाया सभी ने एक राय होकर पत्रकार पर बीच बाजार हमला कर दिया तथा धमकी दी कि वह उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा देंगा साथ ही कहा पैसे में बहुत दम होती है। बताया जाता है कि उक्त सर्राफा व्यवसाई बिना लाइसेंस के ही गिरवी गांठ का कार्य करता है जो अक्सर भोले भाले लोगों की गिरवी हजम करने के लिए चोरी आदि का बहाना बना देता है। पीड़ित पत्रकार ने जब कोतवाली प्रभारी से मिलकर मामले की जानकारी दी तब प्रभारी निरीक्षक एसपी उपाध्याय, सरदारगंज चौकी इंजार्ज अनिल कुमार सिंह ने दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाए पत्रकार के साथ ही कोतवाली मे अशोभनीय व्यवहार किया।पाँच लोगों के नाम तहरीर दिये जाने के बावजूद भी एक पर धारा 151 के तहत चालान कर इति श्री कर ली गयी।यही‌ नही बाकी के नामजद आरोपी स्वयं खाना पीना,नाश्ता पानी, गिफ्ट आदि लेकर कोतवाली के अंदर पुलिस की सरपरस्ती में बेधडक  आते जाते देखे गये।वही इस पुलिस रवैया को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय एकता के शिखर पुरुष थे सरदार वल्लभभाई पटेल


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 में जयंती धूमधाम से मनाई गई। छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर  उन्हें नमन किया उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्य को गिनाते हुए प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने बताया कि भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 144 में जयंती पर पूरा देश दौड़ रहा है विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई तथा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए छात्रों को शपथ दिलाई। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने भारत के भू राजनीतिक एकीकरण के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के विषय में बताते हुए कहा कि देश की अलग-अलग 562 देसी रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया  व आज के आधुनिक अखंड भारत का निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।किसान परिवार में जन्मे पटेल जी ने लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की। लेकिन मन मस्तिष्क पर महात्मा गांधी के विचारों का ऐसा असर हुआ कि स्वतंत्रता आंदोलन के लिए अपने को समर्पित कर दिया। देश की एकता और अखंडता को  अक्षुण्ण बनाने और उसे एक सूत्र में पिरोने में उनके योगदान के लिए 2014 से हर साल उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक प्रेमपाल सिंह मुनेश पाल सिंह शंकरलाल आबिद हुसैन प्रदीप कुमार मनोज कुमार आदित्य राघव खुशबू सागर राखी गोस्वामी ऋतु राघव आदि सहित अनेकों उपस्थित रहे। 

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया गया निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत खीरी ने अपनी टीम के साथ सबसे पहले सरदार पटेल सेवा संस्थान गोला पहुंचकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें अखंड भारत का निर्माता और त्याग की प्रतिमूर्ति बताया उसके बाद सदर चौराहा इंदिरा चौक गोला गोकरननाथ पर पहुंचकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर सभी कांग्रेसजनों के साथ माल्यार्पण कर दोनों महान नेताओं के जीवन पर प्रकाश डाला जहां लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल अखंड भारत के निर्माता शिल्पी कहे जाने वाले त्याग की प्रतिमूर्ति  बनकर अखंड भारत का निर्माण किया था वही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने कई ऐसे कार्य किए जो आज तक कोई प्रधानमंत्री भारत के प्रति नहीं कर पाया भारत की अखंडता के लिए अपने प्राणों की   आहुति देकर यह साबित कर दिया कि मुझे अपना शरीर नहीं प्यारा है हमें अपना देश प्यारा है कार्यक्रम मैं निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी प्रेम कुमार वर्मा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पारस प्रसाद मिश्रा ,निवर्तमान नगर उपाध्यक् शुभम अग्निहोत्री,  अमित गुप्ता   युवा नेता विपुल गुप्ता,   रामकुमार वर्मा  संजीव  अग्निहोत्री,  मुस्ताक अली ,  मतीन  ,प्रशांत विक्रम सिंह पटेल फकीर मोहम्मद ,रमेश चंद्र वर्मा, गुड्डू आदि कांग्रेशन मौजूद रहे उधर पटेल सेवा संस्थान पर संरक्षक श्री रामविलास वर्मा, मूलचंद वर्मा ,नानक चंद वर्मा प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट, पंकज कुमार वर्मा, चंद्र प्रकाश पटेल , अशोक कनौजिया ,कमलेश कुमार वर्मा, पटेल सुनील कुमार  विजय वर्मा सहित तमाम पटेल सेवा संस्थान के संरक्षक मंडल सहित मौजूदा कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे सभी ने एक सुर से दोनों नेताओं को याद किया।

परमाणु बंब के जनक थे डॉक्टर होमी


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील के गांव बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति हायर सेकेंडरी स्कूल में बंदना प्रहर में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने परमाणु हथियारों के जनक डॉ होमी जहांगीर के विषय में विस्तार से बताया तथा छात्रों को उनके जीवन से सीख लेकर वैज्ञानिक बन देश की सेवा करने का संदेश दिया।बुधवार को स्कूल की वंदना सभा में छात्र छात्राओं ने डॉक्टर होमी जहांगीर के जीवन चरित्र को जाना। इस दौरान प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परमाणु  हथियारों के जनक डॉ होमी जहांगीर का जन्म 30 अक्टूबर 1909 में मुंबई में हुआ था। डॉक्टर होमी टाटा इंडस्ट्रियल ऑफ फंडामेंटल रिसर्च और एटॉमिक एनर्जी एस्टेब्लिशमेंट ट्रांबे के संस्थापक निदेशक रहे। भारत के परमाणु कार्यक्रम में आप का अहम योगदान रहा। 1947 में  कैंब्रिज विश्वविद्यालय ने एडम्स पुरस्कार से सम्मानित किया और 1954 में पदम भूषण पुरस्कार मिला। आपको नोबेल के लिए भी नामांकित किया गया। इस तरह देश की सेवा करते हुए 24 जनवरी 1966 को विमान दुर्घटना में आप की मृत्यु हो गई।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रहकलह से त्रस्त यूवक ने टेन कट कर जान दी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । बेरोजगारी युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहा है । जिसकी परिणित आज फिर एक यूवक की जान ले गयी सूत्रो के मुताबिक कुछ ऐसा ही हाल कानपुर देहात भीतरगाव क्षेत्र के गांव तिवारी पुर निवासी महेंद्र कुरील  24 वर्ष ने पतारा स्टेशन पर ट्रेन से कटकर दी जान । घटना के पीछे पारिवारिक कलह बतायी जा रही है।

ऑटो चालक ने छात्रा का क्या जीना दुश्वार ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा


आगरा।। थाना एत्माद्दौला में ऑटो चालक ने छात्रा का किया जीना दुश्वार रास्ते में रोककर छात्रा से करता है।अश्लील हरकत थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने इंटर की छात्रा का जीना दुश्वार कर दिया है। छात्रा स्कूल जाने से भी डरती है। सोमवार को छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी ऑटो चालक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी पीड़ित छात्रा द्वारा थाने पर तहरीर दी गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सरदार बल्लभ भाई पटेल का धूमधाम से 144वा जन्मदिन मनाया


कानपुर। बिठूर लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का 144 वां जन्मदिवस पूरे भारतवर्ष में बड़े ही  हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया वही नगर पंचायत बिठूर  भी सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर नगर पंचायत बिठूर  के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया और समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित किया उसी प्रकार हमें भी आज यह शपथ लेना है की राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करेंगे देश की एकता की भावना एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रुप से चंद किशोर शुक्ला मारुत मिश्रा प्रवेश शुक्ला सुरेंद्र कुशवाहा देव सिंह प्रशांत सिंह भदोरिया शिवम सिंह अनिल सविता प्रमुख रूप से मौजूद रहे थे।

मधुकर राव मोवे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Wednesday, October 30, 2019

श्यामो में बंदरों का भारी आतंक होने से लोग परेशान है। बंदरों ने एक लड़की को किया घायल


आगरा।। शमशाबाद मार्ग स्थित बंदरो का भारी आतंक है रोज लोगो को परेशान करते है छत पर सामान को सुरक्षित नही रहता है फेका फेक होती रहती है ।आज श्यामो निवासी 15 वर्षीय सुमन पुत्र पप्पू अपने घर पर थी तो घर से बंदर बेशन की थैली को उठा लेगया तो सुमन ने उसका पीछा किया पीछा करते करते पास स्थित पेड़ पर चढ़कर बंदर को देख रही थी कि बंदर पेड़ पर ही चढ़ गया इससे भयभीत हो कर सुमन पेड़ से नीचे गिर गई सुमन के हाथ मे फेक्चर हो गया सुमन को 10 टांके लगाकर इलाज हुआ ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने वन विभाग से अबिलम्ब श्यामो इन बंदरो को पकड़ने की माँग की है। साथ ही चेतावनी दी है। जल्द बंदरो को पकड़ा नही गया तो आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा जिसकी  जिम्मेदारी वन बिभाग की होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र