Translate

Friday, October 18, 2019

अपने काम एव समाज के प्रति ईमानदार रहे : अनन्त देव जी


कानपुर । कानपुर पुलिस लाइन मे परेड सलामी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव जी ने पुलिस अधिकारियों समेत कर्मियों से अपने संक्षिप्त सम्बोधन मे कहा हम सब पर समाज के हर तबके की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जिसे पूरी निष्ठा के साथ अपने करतब्यो के प्रति ईमानदार रहना चाहिये त्योहारों मे किसी भी प्रकार अशान्ति न हो न अपराधिक तत्व अपने मकसद मे कामयाब हो सके उनपर पैनी नजर रक्खी जाए हमारे अपराध जिला सवाददात विकास कुमार ने बताया कि एस एस पी ने मौक पर मौजूद सभी का बारीकी से निरीक्षण भी किया

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

धूमधाम से मना करवा चौथ का त्योहार, चांद देखकर महिलाओं ने खोला अपना व्रत

लखीमपुर-खीरी।।आज देशभर की महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा और पूरे दिन अपने पति की लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। देश के लगभग सभी हिस्सों में चांद निकल पर और चांद को अर्घ्‍य देकर पति के हाथों पानी पीकर सुहागनों ने अपने व्रत को खोला।आज के व्रत के लिए महिलाएं कल से ही सेलिब्रेशन मूड में थीं और उन्होंने हाथों-पैरों में मेहंदी रचाकर इस त्योहार की तैयारी की। इस दिन का सुहागन स्त्रियों में खास महत्व होता है और आज के दिन का व्रत काफी कठिन होता है। हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाओं ने व्रत को पूरा किया और अपने व्रत को पूरा करने के बाद चांद को अर्घ्य दिया है। चांद को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपने व्रत को खोला और इस तरह देशभर में करवा चौथ का त्योहार पूरा हुआ है। लखीमपुर-खीरी की बात करें तो आज भोगियापुर में चांद निकलने का समय 8:07 मिनट बताया गया था और इसी समय के आसपास चांद निकल आया था। इसके बाद अक्रास टाइम्स न्यूज के संवाददाता शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी ने कई महिलाओं से बात भी की और उनसे जाना कि कैसे इस कठिन व्रत को उन्होनें पूरा किया।

 लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करवा चौथ पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की दुआएं मांगी


आगरा।। ताजनगरी में सुहागिन महिलाओं के महापर्व करवा चौथ पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर मां करवा से अपने पति की लंबी आयु की दुआएं मांगी। इस दौरान महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर करवा चौथ के त्योहार से जुड़ी कथा सुनी और घर के बड़े बुजुर्गों को बायना देकर उनसे सुखद दांपत्य जीवन की दुआएं मांगी। करवा चौथ के पर्व के मद्देनजर महिलाओं ने त्यौहार को मनाने की तैयारियां बीते कई दिनों से शुरू कर रखी थी जिसके तहत बाजारों में जमकर श्रंगार सामग्री, जेवरात और कपड़े आदि की जमकर खरीदारी की गई। नगर के मौहल्ला श्यामपुरी में ऊषा तनेजा वीणा मेहता, कामिनी सूरी, सीमा चड्ढा, पूजा चड्ढा, महक नारंग, शिविका तनेजा, तमन्ना तनेजा, साक्षी मेहता, रितु ग्रोवर, अनीता रानी, बबली लोहिया, सुनीता, शगुन सूरी, अंजना चड्ढा, अंजू खुराना एवं हेमा आदि महिलाओं ने विधिवत करवा माता का पूजन किया और कथा सुनकर अपने पतियों की लंबी आयु की दुआएं मांगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, October 17, 2019

सौरिख एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी ने महिलाओ एवं छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी दी


कन्नौज।। सौरिख एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी उ0नि0 अभिषेक शुक्ला म0का0 संध्या ,का0 राहुल उपाध्याय  थाना सौरिख  द्वारा करवा-चौथ  के त्यौहार के अवसर पर कस्बा सौरिख में भ्रमण कर छात्राओं एवं महिलाओं को महिला पावर लाइन 1090, डायल 100, ऑपरेशन कवच व डायल 181, 1076 तथा महिला सुरक्षा एवं कानूनों की जानकारी दी गई एवं गश्त कर मनचलों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है ।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध पटाखो एवं आतिशवाजी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


कन्नौज।। थाना सौरिख पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अबैध आतिशबाजी/पटाखे (विस्फोटक साम्रग्री)विभ्रिन्न ब्राण्ड के अलग अलग रिहायशी कालोनी में बने घरो से बरामद व 02 नफर अभि0 गणो की गिरफ्तारी सम्बन्धित क्रमशः मु0अ0सं0 467/19 , 468/19 व 469/19 धारा 5/9B विस्फोटक अधि0 थाना सौरिख जनपद कन्नौज में दर्ज किया गया बताते चले कि  पुलिस अधीक्षक कन्नौज श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिह के निर्देशन व श्री विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सौरिख के नेतृत्व मेंअवैध पटाखो एवं आतिशवाजी के निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में मुखविर की सूचना पर 03 अलग – अलग कस्वा सकरावा थाना क्षेत्र सौरिख के रिहायशी इलाके में बने घरो में भारी मात्रा मेंअबैध आतिशबाजी / पटाखे (विस्फोटक साम्रग्री) बरामद करते हुए 02 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 5/9B विस्फोटक अधि0की गयी है ,जिसका विवरण निम्नवत है -
अभि0 का विवरणः-
1.अभि0 मुन्ना शाक्य पुत्र शिवस्वरुप नि0 ग्रामीण बैंक के सामने, सकरावाथाना सौरिख जनपद कन्नौज (गिरफ्तारशुदा)
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
गत्ता नं0- 01
1. रंगोली 03 कलर रॉकेट– 04 पैकेट
2. सिल्वर स्टार रॉकेट – 01 पैकेट
3. ग्रेन प्रीमियम स्पार्कल – 02 पैकेट
4. हिना कलर स्पार्कल – 05 पैकेट
5. लक्ष्मी बम- 03 पैकेट
6. मृग बम 1000 – 01 पैकेट
7. ईगल बम 1000- 02 पैकेट
8. मैजिक पोप- 01 पैकेट ( 3 अदद) 
9. स्वीट 16 – 01 पैकेट
10. ईगल रॉयल सेल्यूट – 01 पैकेट
11. मंगलम 300- 05 पैकेट
12. हिला स्पार्क कलर- 06 पैकेट
13. ईगल 300+50- 07 पैकेट
14. हनुमान गदा रॉकेट- 01 पैकेट
15. हिना कलर  – 41 पैकेट
16. शिखा सवीम – 15 पैकेट
17. हिना कलर्स छोटा- 60 पैकेट
1. 18.ली पोर्ड किंग ऑरिकल्स – 07 पैकेट
18. श्री राउण्ड रॉकेट- 01 पैकेट
19. रिंग कैप- 34 अदद
20. ताज महल कायर टेकर- 01 डिब्बा
गत्ता नं0 -02
1. फ्लॉवर फोर्ट विग- 20 पैकेट
2. ताज ग्रीन – 50 पैकेट
3. कीपोर्ड किंग- 10 पैकेट
4. बुलेट बम- 20 पैकेट
5. टाइम बम SSS- 05 पैकेट
6. ईगल टार्जन- 01 पैकेट
7. टू रोज साउण्ड – 02 पैकेट
8. फ्लावर कोर्ट स्पेशल- 20 पैकेट
9. सीको ईगल- 30 बण्डल
गत्ता नं0 03 –
1. ईगल राउण्ड चकर- 05 डब्बा
2. राउण्ड चक्कर अशोका- 05 डब्बा
3. मेराज राउण्ड चक्कर – 03 डब्बा
4. जबान फ्लावर कोर्ट – 05 डब्बा
5. बैकटेस फ्लावर कोर्ट – 05 पैकेट
6. निशा फायर वर्क- 10 पैकेट
7. ताज केटर्स – 01 बण्डल
8. अशोका बेस्ट क्वालटी केकर्स – 04 बण्डल
9. सुतली बम – 05 डब्बा
10. सिल्वर ट्रपलेट – 3 अदद
11. लैला  मजनू – 20 डब्बा
12. ईगल जानेमन – 04 डब्बा
13. हिना कलर स्पार्क लैस – 05 डब्बा
14. हिना फायर वर्क – 21 पैकेट
15. मदन फायर बर्क – 05 डब्बा
16. हिना स्कार्क कलर छोटा- 07 पैकेट
17. रायल स्लैयूट 15 फायर – 1 डब्बा
18. 100 वाला ईश्वरी फायर वकर्स– 05 पैकेट
19. राजा रानी – 06 पैकेट
20. हिना कलर छोटा – 10 पैकेट
गत्ता न0- 04
1. लैला मजनू बडे – 02 पैकेट
2. लैला मजनू रथना- 16 पैकेट
3. कलर छोटी डीलक्स – 02 पैकेट
4. मुर्का छाप कैलेश्वरी – 01 पैकेट
5. पोप पोप- 01 पैकेट
6. विन विटी टायटेनिक – 09 डब्बे छोटे
7. हिना कलर्ड स्पाकर्स छोटी बडी – 20 डिब्बी
8. शिखा कलर – 04 पैकेट
9. राउण्डर रेड – 20 पैकेट
10. गोपुरम- 01 डब्बा
11. जी बूम- 03 डब्बा
12. रानी राजा– 02 डब्बा
13. लीफोर्ड व डीलक्स – 02 डब्बा
14. साउण्ड चक्कर डीलक्स- 05 पैकेट
15. जय बजरंगवली व मंगलम – 02 पैकेट
16. मंगलम कलर्स – 01 पैकेट
गत्ता न0- 05
1. देशी फूलझडी सिल्वर कलर – 300 अदद
2. अशोका पटाखा – 150 पैकेट
गत्ता न0- 06
1. मुर्गा छाप पटाखा- 04 बण्डल ( 100 अदद)

2.अभि0 कल्लू पुत्र मुन्ना नि0 मैनरोड सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज  (गिरफ्तारशुदा)
अभि0 के कब्जे से बरामदगी:-
1. 13,000/- रुपये नकद
गत्ता नं0-01
1. हिना 10 CM कलर बडा – 18 पैकेट
2. हिना 10 CM कलर छोटा – 11 पैकेट
3. राज रेड 76 L – 08 पैकेट
4. हिना कलर स्पार्क लेस – 05 पैकेट
5. ईगल राकेट- 04 पैकेट
6. थ्री साउण्ड रॉकेट- 02 पैकेट
7. कैकिंग बम – 20 पैकेट
8. रोहिनी 02 साउण्ड- 02 बण्डल ( 10 पैकेट)
9. AXN स्मोल- 11 पैकेट छोट 04  पैकेट बडा
10. फूलझडी छोटी बडी – 13 बण्डल
गत्ता नं0- 02
1. चांदना स्पार्क कलर – 07 बण्डल
2. चक्कर ग्राउण्ड आशोका- 11 पैकेट
3. ग्राउण्ड चक्कर  बिग – 04 पैकेट
4. मगर छाप रॉकेट – 06 पैकेट
5. रॉकेट बम – 02 पैकेट
6. हिना फुलझडी – 05 पैकेट
7. गुरू कलर्ड स्पार्क कलर – 04 बण्डल
8. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल – 05 बण्डल
9. स्पेशल रॉकेट – 01 डब्बा
10. दीपक फुलझडी – 02 पैकेट
11. फुलझडी सिल्वर कलर देशी – 04 बण्डल
12. फुलझडी मार्का रेड – 03 पैकेट
13. ईगल ग्राउण्ड चक्कर – 01 पैकेट
14. कुमार गुरू रॉकेट – 04 पैकेट
15. 02 साउण्ड बम – 05 पैकेट
गत्ता नं0- 03
1. लैला मजनू फ्लावर बम – 04 डब्बा
गत्ता नं0-04
1. मुर्गा छाप पटाखा – 20 पैकेट

3.अभि0 अतुल पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता नि0 बाजार सकरावा थाना सौरिख जनपद कन्नौज (वांछित)
अभि0 के घर से बरामदगी-
गत्ता नं0-01
1. बिजली क्रेकर पटाखा- 14 पैकेट
2. सोनी विनायक 200 – 105 पैकेट
3. बेवी रॉकेट – 10 पैकेट
4. एग्रो केट राकेट – 10 नग
5. लुंक राकेट छोटे बडा -02 पैकेट
6. जिगजैक – 03 नग
7. ईगल ग्राउण्ड चक्कर- 03 पैकेट
8. लीपोर्ट किंग – 02 पैकेट
9. पेन्टा मिसायल – 02 पैकेट
10. ईगल चक्कर विग- 03 पैकेट
11. ईगल वार कलर्ड – 02 पैकेट
12. ग्राउण्ड चक्कर विग- 02 पैकेट
13. रेड ग्रेन्ट 1000 वाला – 01 बण्डल
14. टियूस 2000 – 01 बण्डल
15. सुपर मारियों- 05 पैकेट
16. सुतली बम छोटा बडा – 06 पैकेट
17. डीलक्स फ्लोवर पोर्ट – 01 पैकेट
18. विग चक्कर – 01 पैकेट
19. सेपर पेन्ट – 02 पैकेट
20. सुपर काउन्टेन- 01 पैकेट
21. 12 जूव्स- 01 पैकेट
22. लैला मजनू फ्लावर सेंडल – 01 पैकेट
23. पावर 100 – 01 पैकेट
गत्ता नं0- 02
1. गुरु कलर्ड स्पाकर्स – 09 बण्डल
2. ताजसन रेड -  06 पैकेट
3. ताजसन ग्रेन – 02 पैकेट
4. ग्राउण्ड चक्कर विग- 04 पैकेट
5. श्रीराम कलर्ड स्पार्क कलर – 09 पैकेट
6. कंचन कलर्ड टार्च – 05 पैकेट
7. ईगल ग्राउण्ड चक्कर – 05 पैकेट
8. ग्राउण्ड चक्कर डीलक्स – 02 पैकेट
9. ईगल हिमालयन ग्राउण्ड चक्कर – 03 पैकेट
10. राकेट बम- 08 पैकेट
11. सुपर डीलक्स - 10पैकेट
12. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल – 04 पैकेट
13. स्टार सिल्वर रेन टार्च - 05पैकेट
14. कोरसर – 07 पैकेट
15. 100 वाला अनिल व कृष्णा – 03 पैकेट
16. बाहूबलीइण्डियन – 01 पैकेट
17. बण्डर थ्रो बुलेट – 11 डिब्बी
18. बूमवा मेगा – 06 पैकेट 
19. बिजली क्रेकर्स – 03 पैकेट
20. सुपर मारियो – 07 पैकेट
21. हिना कलर छोटी बडी – 10 पैकेट
22. देशी फुलझडी छोटी बडी  - 06 बण्डल
गत्ता नं- 03
1. अशोक क्रेकर- 09 बण्डल
2. सीता गीता फ्लोवर बम – 10 डिब्बे
3. लैला मजनू फ्लोवर थण्डर – 15 डब्बे
4. 100 बाला विभिन्न – 16 पैकेट
5. ताजग्रीन व रेड स्पार्क कलर- 11 पैकेट
6. ग्राउण्ड चक्कर विग – 05 पैकेट
7. ग्राउण्ड चक्कर स्पेशल- 05 पैकेट
8. पियो पार्ट किंग – 01 पैकेट
9. सुपर डीलक्स फ्लोवर – 01 पैकेट
10. बाहूबली इण्डियन – 01 पैकेट
11. वण्डर थ्रो बुलेट – 01 पैकेट

गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. SO राजकुमार सिंह
2. उ0नि0 मुकेश राना
3. HC 331 उदय सिंह
4. कां0 632 राहुल कुमार
5. कां0 512 विनय कुमार
6. कां0 377 राहुल कुमार
7. कां0 336 रामजनेश
8. कां0 207 प्रिया शुक्ला
उल्लेखनीय है कि यदि अभि0गणो की समय से गिरफ्तारी एवं अबैध पटाखे/आतिशबाजी (विस्फोटक साम्रग्री ) की बरामदगी न की जाती तो उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा उपरोक्त प्रकार से अबैध पटाखे/आतिशबाजी ( विस्फोटक साम्रग्री) रिहायसी इलाको में विक्रय एवं भण्डारण से कोई भी अप्रिय घटना एवं जनहानि सम्भावित थी । अतः अभियुक्तो केविरुद्ध क्रमशः थाना सौरिख पर मु0अ0सं0 467/19, 468/19 व 469/19 अन्तर्गत धारा 5/9B विस्फोटक अधि0 उपरोक्तानुसार पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।


मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नशीले पदार्थ के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर-खीरी।।पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में  पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी कोतवाली मोहम्मदी के नेतृत्व में कस्बा चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक दुर्वेश गंगवार मय चौकी फोर्स अमीर नगर द्वारा अभियुक्त बड़े लाला पुत्र नन्हे निवासी मोहम्मदपुर थाना मोहम्मदी खीरी को तीन सौ ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 511/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया व चौकी प्रभारी कस्बा मोहम्मदी उप निरीक्षक कृपेन्द्र सिंह मय फोर्स द्वारा अभियुक्त यासीन उर्फ लाला कुरैशी  पुत्र बुद्धु निवासी मोहल्ला शुक्ला पुर थाना व कस्बा मोहम्मदी को 100 ग्राम नाइट्रोजीपाम  नशीला पाउडर बरामद कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 512/19 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया दोनों अभियुक्तों को मोहम्मदी पुलिस द्वारा जेल भेजा जा रहा है।

धन लोलुपता के चलते कसाइयों के उंगली पर नाच रही है पुलिस


शाहजहांपुर।। कहावत है कि दाढ़में लगे खून की पिपासा में प्राणी बार बार उसी खून का स्वाद पाने का भरसक प्रयास करता रहता है फिर चाहे उसे कुछ भी क्यों न करना पड़े कामावेश कुछ यही हाल शाहजहाँपुर पुलिस का है। नगर में जीवित पशुओं  को अवैध रूप से कटवा कर प्रतिमाह लाखों रुपए होने वाली आय का लालच अब पुलिस छोड़ नहीं पा रही है इसके लिए वह अपने उच्च अधिकारियों को भी धता बताने से बाज नहीं आ रही। नगर की थाना सदर बाजार व चौक कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली कुछ ऐसा ही बयां कर रही है बीती 15 अक्टूबर को एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा काफी खोज बीन के बाद नगर में दर्जनों स्थानों पर भारी मात्रा में हो रहे अवैध पशु कटान की सूची में स्थान व कटान करा रहे कसाईयों एवं ठेकेदारों तथा इस कार्य के सरगना के नाम सहित बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के whatsapp नंबर पर इस निवेदन के साथ भेजी थी इस प्रकरण को अपने स्तर से गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें adg पुलिस बरेली ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर तथा सीओसिटी को कड़े निर्देश के साथ तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए adg के आदेश के क्रम में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने 16 तारीख को प्रातः 5:00 बजे नगर के कुछ चेंज तो स्थानों पर छापा मारा और भारी मात्रा में कटे हुए पशुओं का मांस वह असलाह समेत 6 कसाइयों को भी पकड़ लिया इसमें सर्वजन हिता मोर्चा के एक नेता की गाड़ी मे भरे कई कुंतल मास को भी पुलिस ने पकड़ा इमानदारी का टीका लगाए बैठी दोनों थानों की पुलिस को जब अपना मुंह काला होते दिखाई पड़ा तो उसने अपने को बचाने के लिए एक नया खेल रचना शुरु कर दिया कहते हैं आवश्यकता पड़ने पर पुलिस रस्सी को भी सांप बना देती है इन दोनों थानों की पुलिस ने भी अपने ने उच्च अधिकारियों को गुमराह करने की नीयत से कुछ ऐसा ही जाल रच डाला थाना सदर बाजार पुलिस ने जहां जलाल नगर में कुर्रेशियों वाली मस्जिद के पास चल रहे एक बड़े अवैध बूचड़ खाने पर छापा मारकर ताजा काटे गए जानवरों के मांस व हथियारों के साथ छह कसाइयों को गिरफ्तार किया लेकिन अपनी साख बचाने की नियत से थाना पुलिस ने पूरा मामला ही उलट दिया और पकड़े गए कसाईयों को डबल स्टोरी के पास जंगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी दर्शाकर जंगल में पशु काटना दिखाते हुए चालान कर दिया वही थाना कोतवाली चौक पुलिस ने तो इनसे भी दो हाथ आगे बढ़ कर पकडे गए मुलजिम को मैं माल के उसे उचित दिखाते हुए छोड़ दिया छोटा ककरा से पुलिस ने सर्वजन हितायमोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद नवी की गाड़ी में भरे कई कुंटल मास को पकड़ा और बाद में उसके मांस आयातलाइसेंस पर बरेली से 10 कुंटल मांस की खरीद की रसीद तत्काल 2 घंटे में बनवाकर उसे वैध करार देते हुए थाने से छोड़ दिया और गाड़ी को मांस से खाली करा कर पुलिस चौकी पर खड़ा कर दिया ज्ञात हो कि उक्त मो० नबी के पास बरेली से माँस आयात कर वेचने का लाइसेंस है जिसके आधार पर यह छोटा ककरा में स्थित गोदाम में पशुओं का अवैध कटान करा कर दुकानो पर सप्लाई करता है सम्बन्धित थाने से इसका सीधा सम्पर्क रहता है मो० नबी व पप्पू कुरैशी जो शातिर चोर व लुटेरा है तथा जिसके खिलाफ थाना आर सी मिशन थाना रोजा थाना कोतवाली चौक एव थाना शाहवाद(हस्दोई) सहित जी आर पी में दर्जनो मुकदमें दर्ज है  यह दोनो इस अवैध माँस कटान के सरगना है इन दोनों को प्रति दिन दोनों थानों में घूमते व पुलिस वालों के साथ चाय आदि पीते देखा जाता है।

शाहजहाँपुर से रमेश कुमार कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीओ बिसौली होंगे राघवेंद्र सिंह राठौर, सर्वेंद्र पहुंचे उझानी


बदायूं।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने तीन पुलिस क्षेत्र अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सीओ सिटी का चार्ज संभाल रहे राघवेंद्र सिंह राठौर को सीओ बिसौली की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिसौली सर्किल पर तैनात सीओ सर्वेंद्र सिंह के लिए उझानी भेजा गया है। उझानी पर तैनात विनय कुमार के लिए सीओ सिटी का चार्ज दिया गया है।

राजू आर्या ब्यूरो चीफ बदायूं
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुली और रेलकर्मियों को रेलवे चाइल्डलाइन के इतिहास से अवगत कराया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । रेलवे सेंट्रल कानपुर स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा आउटरीच का प्रोग्राम रखा गया जिसमें रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनों में एवं रेलवे कर्मचारियों कुली वेंडर आज लोगों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई चाइल्ड लाइन के क्रियाकलापों के बारे में उन्हें अवगत कराया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि जब भी कोई बच्चा उन्हें मुसीबत में हंसा मिले 1098 पर जरूर कॉल करें और उस बच्चे की मदद करें इस आउटरीच के प्रोग्राम के अंतर्गत लगभग 500 से अधिक लोगों को चाइल्ड लाइन की जानकारी दी गई इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि हर महीने लगभग 70 से 100 बच्चे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भूले बिसरे या किसी के द्वारा ले जाए जा रहे एवं मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा की जाती है और साथ ही लोगों को समय-समय पर जागरूक किया जाता है इस आउटरीच के दौरान ग्रुप आउटरीच सामान्य धर्मेंद्र कुमार ओझा काउंसलर मंजू लता दुबे रिता सचान संगीता सचान दिनेश सिंह उमाशंकर सिंह अमिता तिवारी नारायण दत्त तिवारी आदि कार्यकर्ताओं के द्वारा  यह अभियान  चलाया गया ।

Wednesday, October 16, 2019

पुरूषोत्तम श्री राम की बड़ी धूमधाम से बारात निकाली गई


एत्मादपुर,आगरा।। कस्वा ऑवल खेड़ा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की बरात बड़े हर्ष उल्लास व बैंड बाजों के साथ निकाली गई जिसका उद्दघाटन    आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल जी विधायक राम प्रताप जी ने फीता काटकर राम बरात का उद्दघाटन किया तथा पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर एवं अन्य लोग भी मौजूद रहे सभी राम भक्त ने नाच गानों के साथ श्री राम बरात का आनंद लिया जिसमें सबसे पहले हनुमान जी की झांकी व काली की झांकी व सबसे बाद में चल रही राम जी की झांकी लोगों का मुख्य आकर्षण रही सभी महापुरुष  ने बड़े श्रद्धा भाव से राम बरात को निकालने में खुशी जाहिर की और पुलिस विभाग ने भी मौके पर रहकर  शान्ती व्यवस्था को बनाए रखा तथा पूरा आॅवल खेड़ा रोशनी से जगमगा रहा था सभी लोग कह रहे थे राम बरात का यह आयोजन हमारे यहां हर साल अधिकारियों के सहयोग से किया जाता है।

एत्मादपुर,आगरा से अनिल सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र