Translate

Thursday, October 10, 2019

माँ अखण्ड जागरण समिति कमेटी नरेन्द्रपुर मे 25 वा माँ दुर्गा पूजा का आयोजन


रायबरेली।। माँ अखण्ड जागरण समिति कमेटी नरेन्द्रपुर मे 25 वा माँ दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को समिति द्वारा एक भव्य माता के जागरण का आयोजन किया गया। लखनऊ की मंचल सांस्कृतिक दल ने माँ का गुणगान किया।  दल द्वारा मनोरम सजीव झांकी का आयोजन किया गया। पूरी रात माँ के भक्त जमे और कार्यक्रम का आनन्द लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है घुरवारा चौकी इंचार्ज श्रीराम पांडेय, व डॉ महावीर प्रसाद मौर्या,व आर0बी0 सिंह ,रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से किया गया, संचालम मंचल प्रतापगढ़ी ने किया। अंजली मिश्रा द्वारा भोजपुरी में माँ का गुणगान किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसी क्रम में सुदामा द्वारिकाधीर नाट्य मंचन शिवशंकर के द्वारा, कर चले हमे फिदा जानो तन साथियों में विवेक पाण्डेय के द्वारा, शंकर
पार्वती अंजली तिवारी के द्वारा किया गया। जिससे कार्यक्रम में चारचांद लग गये।कार्यक्रम के अन्त में सभी कलाकारों का  माँ अखण्ड जागरण समिति द्वारा भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी कालाकारों को प्रशस्तिपत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मान देने वालों में समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर प्रधान, प्रबंधक देवी
प्रसाद त्रिवेदी, संयोजक राजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष जयशंकर श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, अरूण चैधरी, मोनी चैधरी, पिन्टू त्रिवेदी (पत्रकार), डा0 आलोक श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, बबिता चैधरी,सुधीर मौर्या, सूरज,आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षकों ने अपनी मांगों के संबंध में निकाला मशाल


शाहजहाँपुर। प्रदेश का शिक्षक अपने न्यायोचित माँगों के लिए अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए काफी समय से आन्दोलन कर रहा हैं लेकिन सरकार आँखें बंद कर शिक्षकों को सड़कों पर उतरने को विवश कर रही हैं जिस कारण अब शिक्षक भी अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए ऐतिहसिक आन्दोलन के लिए तैयार है।यह बात उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने शिक्षक महासंघ के आवाहन पर आयोजित मशाल जुलूस के जिलाधिकारी कार्यालय पर समापन पर कहते हुए कहा कि प्रदेश का शिक्षक अपनी न्यायोचित माँगे जिसमें अधिकांश नन्हें मुन्ने बच्चों के हित की माँगे हैं  उन माँगों को लेकर अपने विधालय में शिक्षण कार्य के उपरांत आन्दोलन कर रहा हैं लेकिन सरकार निजीकरण का लक्ष्य साधते हुए शिक्षकों को विभिन्न तरह से मात्र बदनाम कर रही हैं। शिक्षकों ने ब्लाक मुख्यालय, जिला मुख्यालय पर अपनी माँगों को लेकर धरना प्रदर्शन किये जन प्रतिनिधियों के घर घर जाकर जायज माँगों को पूर्ण करने की मांग की माननीय मुख्यमंत्री को लाखों शिक्षकों ने पोस्ट कार्ड लिखकर गुहार लगाई लेकिन परिणाम शून्य रहा। अब प्रदेश के शिक्षकों ने दृढ़ संकल्प ले लिया हैं कि अपनी न्यायोचित माँगों के लिए लाखों शिक्षक 6 नवम्बर को लखनऊ पहुँच कर सोई सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे।संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेई ने कहा कि सरकार कह रही हैं कि शिक्षक उपस्थिति के कारण प्रेरणा एप का विरोध कर रहा हैं जबकि वास्तविकता यह हैं कि शिक्षक निजीकरण की ओर ले जाने वाली सरकार की नीति का विरोध कर रहा हैं शिक्षक अपने लिए नहीं बच्चों के हित में आन्दोलन कर विधालय में विधिवत् शिक्षण कार्य हेतु छात्र संख्या के अनुसार शिक्षकों ,लिपिक, चपरासी की नियुक्ति,शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति ,बच्चों के लिए फर्नीचर, शुद्ध जल, शौचालय आदि की व्यवस्था कर सभी बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरह समानता की माँग अपने अपनी वृद्धावस्था के लिए पुरानी पेंशन जैसी माँग कर रहा हैं जबकि अव्यवस्था रहते सरकार अव्यवहारिक रुप से प्रेरणा एप लागू कर शिक्षकों को बदनाम करना चाहती हैं जिसे शिक्षक कभी बर्दाश्त न करते हुए संघ के निर्देशानुसार बड़े से बड़े आंदोलन के लिए तैयार है और सरकार की तानाशाही नहीं चलने देगा। इससे पूर्व जनपद के विभिन्न दूरस्थ विकास खण्डों से शाम 5 बजे से शहीद पार्क टाउन हॉल पर शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं अपनी अपनी मशाले लेकर एकत्रित होने लगे। कुछ समय बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्र यह शिक्षक हाथ में जलती हुए मशाले लेकर अपनी माँगों के समर्थन में और सरकार की नीतियों के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए शहीद द्वार होते हुए सदर चौराहा, खिरनीबाग चौराहा होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर सभा कर जुलूस का समापन हुआ। जुलूस एवं सड़क पर रुककर शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के कारण जाम के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी।जुलूस में शिक्षक महासंघ के संयोजक महीपाल सिंह, रमेश तिवारी, रविन्द्र पाल प्रजापति, राजकुमार तिवारी,मुनीश मिश्र, यशपाल सिंह, सरताज अली, नवेन्दु मिश्र, शिवकिशोर मिश्र, आदेश अवस्थी, अरुण भदौरिया, राजकुमार सिंह, विकास मिश्र, अरविंद सिंह, आदेश सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रशून सिंह, अरविंद त्रिपाठी, अर्चना तिवारी, सीमा सिंह, सुषमा गुप्ता, बबिता श्रीवास्तव, नीरज सागर आदि सैकड़ो शिक्षक थे।

 गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से केक काटकर मनाया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से केक काटकर मनाया जन्म दिवस कार्यक्रम युवा मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता का जन्म दिवस आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर एकत्र हुए जहां नगर अध्यक्ष ने अपने जन्मदिवस पर केक काटा तथा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता को केक व मिठाई खिलाकर उन्हें स्वस्थ व लंबे जीवन की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी  दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता नगर महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ला संजय चतुर्वेदी हनी मेहरोत्रा रजनीश वाजपेई आनंद सिंह भदौरिया गुड्डू गुप्ता आलोक वर्मा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नीरज रस्तोगी सरस रस्तोगी दिलीप अवस्थी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दीवार कूद घर मे घुसा चोर,पकडा गया पब्लिक ने जमकर घुना


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । हितकारी नगर के जागरूक नागरिकों ने दिनेश त्रिवेदी के घर  की बाउर्ण्डी वाल फान्द कर एक सख्स चोरी के इरादे से घुस गया जब वह घर मे घुसा तब परिवार के लोग गहरी नींद सो रहे थे। त्रिवेदी की माने तो बदमाश ने परिवार वालो पर कोई स्प्रे डाला था और वह मकान की तीसरी मंजिल पर चढ गया उसने बडी आसानी से अलमारी से ज्वलित और नकदी निकाल फरार हो जाता पर ग्राउन्ड फ्लोर पर पकड लिया गया आस पड़ोस के लोग हल्ला सुन अपने घर से निकल आए और बदमाश को पकड धुनाई कर दी पुलिस को फोन कर दिया बाद पकडे गये बदमाश को पुलिस को सौप दिया ।

बाई सवार लुटेरो ने युवती का मोबाइल और बैग पार किया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर । एस आई एस मे काम कर अपने घर के निकट पहुची रूबी गौड पुत्री छेदीलाल आवास विकास निवासी के हाथ से बाइक सवार लुटेरो ने पहले मोबाइल छीना फिर बैग पर हाथ साफ कर दिया उसने हालाकि मदद के लिए  राहगीरों को आवाज लगाई 100 पर उसने सूचना भी दी पर काफी देर हो चुकी थी खबर लिखने तक लुटेरो फरार हो चुके थे।

कोचिंग से लौट रहे छात्र के हाथ से मोबाइल छीन कर लुटेरे भागे


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर । थाना कल्याणपुर क्षेत्र मे इस समय लुटेरो का आतंक है मोबाइल छीनने के अलावा घर मे चोरी के लिए घुसा बदमाश तो पकडा गया बाकी दो घटना को अन्जाम देने वाले अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है बी एन एस डी शिक्षा निकेतन मे पढ रहा बरासिरोही निवासी अट्ठारह वर्षीय सुमित पनकी नहर के निकट पहुंचा त्यों है पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार लुटेरो ने झपट्टा मार हाथ से मोबाइल छीन प्यार हो गये मीडिया मे बदमाशो के पकडे जाने की नित्य खबरें छपती है पर लोग फिरभी सावधानी नही बरतता है।

कई दिनों से फुंका पड़ा टी.एफ जिम्मेदारों ने नहीं दिया कोई ध्यान


लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी के एक गांव में ठप पड़ी विद्युत व्यवस्था बिजली ना आने से लोगों की फसल से लेकर उनके घरेलू जीवन में भी दिक्कतें आने लगी बताते चलें पूरा मामला मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव गरबापुर का है जहां कई दिनों से टी.एफ के फूंक जाने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने 1912 हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई पर फिर भी लोगों को कोई राहत नहीं मिली।

मोहम्मदी से अनूप कुमार के साथ कैमरामैन दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिवक्ता तिवारी की बाइक सवार लुटेरो सोने की चैन छीन हो गए फरार


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में बर्रा 2 सब्जी मंडी निवासी चन्द शेखर तिवारी (एडवोकेट) की  बाईक सवारो ने सोने की चेन लूट कर फरार हो गये।अधिवक्ता के अनुसार दोपहर का खाना खाकर घर से बाहर निकले तभी तेज रफ्तार से बाइक संवारो ने गर्दन मे झपट्टा मारकर 2 तोला की सोने की चेन ले कर रफूचक्कर हो गये । काफी खोजबीन के बाद भी कुछ भी सुराग नहीं लगा है। अधिवक्ता चंद्र शेखर तिवारी ने डायल 100 के साथ बर्रा थाने मे इस घटना की जानकारी दे दी है।अधिवक्ता चंद्र शेखर तिवारी से जब पूछा तो उन्होंने ने बताया कि पुलिस प्रशासन को सूचना देदी पर अब तक कोई कार्रवाही नही हुई ।

साकेत,लाजपत,और शास्त्री नगर मे दशहरा मेला की सजावट देखने लायक थी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। श्रावण के बाद कुआर का महीना जिस प्रकार लोगो के दिल मे उल्लास लेकर आता उसका मुख्य कारण मेला स्थल पर की गयी भव्य सजावट भगवान की लीला मे बुराई पर अच्छाई की जीत मानव को अपने जीवन मे संघर्ष के लिए प्रेरित करती है मेला आयोजको द्वारा धन भी व्यय किया जाता रावण के अभिमान भर दश पीस का जब प्रभू राम विच्छेद करते तब मेला मे उपस्थित हर नर नारी यहाँ तक बच्चे भी अयोध्या पति के जयकारे से इलाका  गुजायमान हो जाता है।रात मे शास्त्री नगर,लाजपतनगर और शाक्त नगर मे मेला मे हजारो इलाकाई लोग भि सजसवर कर पहुचे यह कह जाए शहर मे मेलों की बहार आजाती है जिसका शहर वासियो को पूरे साल इस दिन का इन्तजार रहता है हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि तीनो जगह पुलिस द्वारा अच्छी शान्ती ब्यवस्था रक्खी गयी किसी भी प्रकार की अब्यवस्थ नजर नही आई।

पंचम सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम , मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। कस्बे के मोहल्ला बाजार खुर्द स्थित श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में चल रहा श्री दुर्गा पूजा व महोत्सव का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ । समिति ने 29 सितंबर से मंदिर प्रांगड़ में मां दुर्गा का भव्य पूजा महोत्सव मूर्ति को स्थापित कर किया था । जो कि माँ दुर्गा पूजा  08 अक्टूबर को पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हुआ । व महोत्सव का समापन 09 अक्टूबर को इमलिया घाट मियापुर में मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ । महोत्सव में हर रोज श्रद्धालुओं द्वारा सुबह व शाम आरती के साथ-साथ भजन संध्या , प्रतिदिन श्रृंगार पूजा व महा आरती का कार्यक्रम किया गया। महोत्सव में मुख्य रूप से कार्यक्रम मुख्य आयोजक पत्रकार आकाश सैनी समीर(एड०) व आयोजक कमेटी में गगन दिक्सित , दीपेंद्र सैनी , मुदित सैनी , प्रेम कुमार गुप्ता के साथ सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे । तो वही महोत्सव में सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी चूक देखने को मिली ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र