Translate

Friday, August 9, 2019

जलसंस्थान अभियन्ताओ की करतूत,गढे बन चले मौत का कुआं


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मुख्य मंत्री योगी जी के जनता को किये गए वायदे गढा मुक्त मार्ग मानो बरसों पहले कही बात हो गयी हालात यह है नव निर्माण सडकों पर पाईप लाईन बिछाने के नाम पर कार्यदायी संस्था जिस कदर बेगार भुगतते है उसकी ताजा नजीर है मकडीखेडा मार्ग स्टेट बैंक निकट अलावा हरिजन छात्रावास निकट खुदा पडे गढे बताते चले आज से सात साल पहले पीडब्ल्यूडी विभाग ने १७ करोड़ रुपया से मकड़ी खेड़ा रोड का निर्माण किया था। कल्यानपुर से केसा कालोनी तक की यह रोड जीटी रोड का बेहतरीन विकल्प है, जिसका देख देख पीडब्ल्यूडी विभाग करता है। पीडब्ल्यूडी की आंख के सामने विकास के नाम से कई विभागों ने रोड को तोड़ दिया है और कटिंग के नाम पीडब्ल्यूडी को ठेंगा दिखा दिया है। हाल ही में तीन माह पूर्व जल संस्थान ने  इंदिरानगर स्टेट बैंक के सामने टूटी गंगा बैराज की लाइन जोड़ने के लिए रोड कटिंग की थी, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी ने जल संस्थान पर २,३२,६०१ रुपया का दावा भी किया है। इसी प्रकार जल संस्थान ने कल्यानपुर सब्जी मंडी तिराहे पर गंगा बैराज लाइन जोड़ने के लिए किया गड्डा लोगों के मरने के लिए छोड़ रखा है। हरिजन छात्रावास के पास तीन माह से बहते पानी को जल संस्थान को ठीक करने का समय नहीं है। रोड की देखभाल के नाम से पीडब्ल्यूडी विभाग केवल कागजी कार्रवाई कर जन मानस को मरने के लिए छोड़ दिया है। क्षेत्रीय निवासी ज्ञान प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि राष्ट्र पति आवास जैसे वीआईपी कालोनी को इन विभागो की मिलीभगत ने लोगों को टूटी सीवर लाइन व  टूटी रोड में चलने के लिए मजबूर कर दिया है।

तेजाब और रंग से धोई जा रही हैं सब्जियां, सावधान


आगरा। तेजाब और रंग से सब्जियां धोई जा रही हैं। चमकती अरबी-अदरक और गहरा हरा परमल-मटर सब्जियों का रंग-रूप देखकर खरीददारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ये रंग और तेजाब में धुली हुई सब्जियां हो सकती हैं। खराब गुणवत्ता की सब्जियों की बिक्री के लिए विक्रेता यह कारस्तानी कर रहे हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में यह खेल पकड़ में आया है।एफएसडीए की लैब में मटर और अदरक के नमूने फेल हुए हैं। मटर में सिंथेटिक हरा रंग और अदरक में तेजाब मिला है। अधिकारियों को परमल, मटर, टिंडा, भिंडी, खीरे में भी हरा रंग लगाने की आशंका है। अरबी और सिंघाड़े को तेजाबयुक्त पानी में धोकर इसे उजला और चमकदार बनाकर बिक्री की आशंका है। इससे गली-सड़ी सब्जी नजरों से बच जाती है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में यह खेल पकड़ में आया है।सेब को अच्छी गुणवत्ता का दिखाने के लिए उसे मोम और मोबीऑयल लगाया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य ने बताया कि सब्जियों को ताजा औ र चमकदार दिखाने के लिए रंग और तेजाबयुक्त पानी से धोते हैं। इनकी पकड़ के लिए छापामार कार्रवाई कर नमूने भी लिए जा रहे हैं। सब्जियों का रंग-रूप देखकर खरीददारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, August 8, 2019

रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य शुरू


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
 ऊंचाहार,रायबरेली।।  उन्नाव रेलवे खंड पर स्थित डलमऊ रेलवे जंक्शन से करीब 100 मीटर की दूरी पर मुराई बाग रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार को सुबह के समय गिट्टी से लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गयी। इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने विभागीय उच्चाधिकारियों को दी। गुरुवार को डलमऊ रेलवे जंक्शन पर करीब 12:00 बजे लखनऊ मंडल से सहायक परिचाल अधिकारी और रायबरेली रेलवे जंक्शन से यातायात निरीक्षक एके श्रीवास्तव पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने लगे। इस दौरान करीब 2 घंटे तक विभागीय जांच पड़ताल चलती रही अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर 3 से लाइन टेस्टिंग के लिए इंजन को लालगंज की तरफ रवाना किया। डलमऊ जंक्शन से करीब 150 मीटर दूरी तक जाने पर अधिकारियों ने इंजन को पुनः जंक्शन की तरफ वापस बुलाने का सिग्नल दिया गया। फिलहाल यह घटना किस वजह से हुई है अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बुधवार को सुबह के समय 11:18 पर डलमऊ रेलवे जंक्शन से 100 मीटर की दूरी पर मुराई बाग रायबरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । घटना के बाद हड़कंप मच गया करीब 1 घंटे तक उन्नाव ऊंचाहार रेलवे लाइन बाधित रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने लगे सूत्रों की मानें तो प्लेटफार्म नंबर 3 की लाइन करीब 1 वर्ष से ब्लाक थी। उक्त लाइन की मरम्मत कार्य काफी समय से चल रहा था। बुधवार को सुबह के समय जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 3 से मालगाड़ी को रवाना किया गया वैसे ही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। 

रेलवे ट्रैक का कराया गया मरम्मत कार्य, कल उतर गए थे मालगाड़ी के तीन डिब्बे

रायबरेली।।  डलमऊ बीते बुधवार को सुबह के समय डलमऊ जंक्शन से कुछ दूरी पर गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए । फिलहाल इस घटना की मुख्य वजह तो स्पष्ट नहीं हो रही है लेकिन सूत्रों की मानें तो घटना के बाद आए अधिकारियों ने मालगाड़ी के डिब्बे में यदि गिट्टी को एक तरफ ज्यादा होने का अंदेशा जताया है तो वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म नंबर 3 पर इंजन रवाना होने के दौरान रेलवे ट्रैक की पटरी धस जाने की बात प्रकाश में आ रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि रेलवे ट्रैक पर लगे पीआरसी टूटने की वजह से पटरी धस चुकी थी। जिसके बाद गिट्टी उतारते समय मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

सरकारी दफ्तरों में आवारा जानवरों का कब्जा


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली ।। ऊंचाहार बीईओ कार्यालय बना कुत्ते का बना बसेरा,कुत्ता ताक रहा बीईओ कार्यालय तो चपरासी से अधिकारी तक काट रहे मौज,ईमानदार छवि के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के आदेश की धज्जियां रहे बीईओ ऊंचाहार,ब्लाक मुख्यालय मे न रूककर प्रयागराज(इलाहाबाद) से आते जाते है प्रत्येक दिन बीईओ,यदि मोबाइल लोकेशन से लेकर उनके स्थली जांच हुई तो राजफास का खुलासा होना तय,बीईओ के ब्लाक मुख्यालय मे न रूकने से खण्डशिछाकार्यालय के चपरासी से लेकर सभी अधिनस्त काट रहे मौज,जिससे बीईओ कार्यालय खुलने का नही है निर्धारित समय,गुरूवार को ऊंचाहार खण्डशिछाधिकारी कार्यालय मे बंद है 10:35 बजे तक ताला,ताला बंद होने का कारण है अफसर से लेकर चपरासी तक का गायब होने से तरह तरह की चर्चा व्याप्त,मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद समय पर चपरासी तो छोडो अधिकारी तक नही दे रहे हैं ध्यान, सवाल कब समय पर खुलेगे बीईओ कार्यालय के कपाट ।

परिंदों को उड़ान नही सिखाता कोई


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
डीह,  रायबरेली। एक ओर जहां दिन प्रति दिन अभिभावकों का परिषदीय विद्यालयों से मोह भंग होता जा रहा है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसे भी गुदडी. के भी  लाल हैं जो निरंतर कई वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग की मर्यादा को बचाए रखें हैं, उनमें से एक हैं विकास खंड डीह में कार्यरत  विशेष शिक्षक बृजेश यादव जिन्होने अपने दृष्टिहीन दिव्यांग बच्चों को जो योग्यता अर्जित करायी है उसे सुनकर व देखकर हर कोई आचंभित हो जाता है, ग्राम पूरे बाबू छत्रपाल का पुरवा, पोस्ट टेकारी दाँदू निवासी अंकित मौर्य पुत्र कन्हैया लाल मौर्या कक्षा 8 का छात्र है जिसे देश विदेश की राजधानियां वहाँ के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्रियों के नाम कंटस्थ हैं साथ ही यह बच्चा भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री राज्यपाल, 25 तक पहाड़ा, स्पेलिंग जनरल नॉलेज व लाखों कारोंडों. का हिसाब आदि जैसे अंकित के बाएं हाँथ का खेल हो, इस शिक्षक ने ऐसे ही कई दृष्टिहीन बच्चों को ऐसी योग्यताएं अर्जित कराकर यह साबित कर दिखाया है कि "मंजिलें उन्हें मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है" l  विकास खंड डीह के दिव्यांग बच्चे सदैव ही जिले स्तर पर भी चर्चा का विषय बने रहते हैं,  और कई  बच्चे जिलाधिकारी आदि से) आदि देकर सम्मानित किया था।



खराब ट्रान्सफार्मरों को बदले या दुरूस्त कर विद्युत व्यवस्था करे सुदृढ़ : डीएम


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
रायबरेली। । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में विद्युत  विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने विभाग के अधिकारियों से विद्युत विभाग की कमी के बारे में एक जेई से पुछा। जेई द्वारा बताया गया कि जनपद वासियों द्वारा विभाग द्वारा फोन न उठाये जाने की समस्या अधिक होती है। इसके पर जिलाधिकारी द्वारा हामी भरते हुए कहा कि यह स्थिति कई जगाहों व जनपदों में होती है फोन न उठाने पर विद्युत की समस्याओं का निराकरण न होने पर जनपदवासियों में आक्रोश उत्पन्न हो जाता है। उन्होंने इस पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि फोन उठाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण के लिए बारे में संतुष्ट किया जाये। बरसात का मौसम है अधिशाषी अभियन्ता विद्युत की व्यवस्था को दुरूस्त रखें जहां कही भी ट्रान्सफार्मर खराब हो तो उन्हें तत्काल बदले या ठीक करें। इसके अलावा डीले तार हो तो उन्हें कसवालें पुराने व जर्जर तारों को बदलवालें। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सौभाग्य योजना द्वारा कराये गये कनेक्शन के बारे में भी जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि अगर कोई मजरों मे कनेक्शन नही हुए है तो उसे तत्काल कनेक्शन कराये। उन्होंने अधिकारी से कहा कि जहां-जहां सरकारी विभाग, विद्यालयों आदि जगह से हाईटेशन लाईन गुजर रही हो तो उसके लिए शासन द्वारा भी निर्देश दिये गये है कि लाईन शिफटिंग का कार्य नियामानुसार कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाईनो के तार ढ़ीला होने पर तेज हवा के चलने पर प्रायः शार्ट शर्किट के कारण निकलने वाली चिन्गारी से अग्निकाण्ड का खतरा बना रहता है इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से विद्युत लाईन तारो की निरन्तर निगरानी रखने तथा ढ़ीले तारो को उप खण्ड अधिकारियो, अवर अभियंताओ और लाईन मैन आदि के माध्यम से तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शार्ट शर्किट के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी है कि विद्युत लाईनो के समुचित रखरखाव के प्रति सतर्क दृष्टि रखी जाये, तथा इसके लिए तैनात अधिकारियो तथा कर्मचारियो के कार्यो की निरन्तर समीक्षा की जाये। उप खण्ड अधिकारी अपने अधीनस्थो के साथ पहॅुचकर प्रभावितव्यक्ति को तत्काल राहत सहायता दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये तथा घटना से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व भी निर्धारित करते हुए सख्त कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओ को भी गम्भीरता से लें, तथा समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण करे। इस मौके पर जनपद के समस्त एई/जेई आदि सम्बन्धित अधिकारी, सूचना विभाग के मो0 राशिद उपस्थित थे।

एसडीएम के खिलाफ वकीलो ने शुरू की कलमबन्द हडताल


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।बैसवारा अधिवक्ता एसोसियेसन और यंग लायर्स एसोसियेसन तथा वादकारियो के संयुक्त तत्वाधान मे एसडीएम लालगंज के खिलाफ हडताल जारी है।गुरूवार को वकीलो ने तहसील परिसर मे घूम घूमकर एसडीएम विरोधी नारे लगाये।उल्लेखनीय है कि लालगंज के अधिवक्ता गवाह घर,कैंटीन व साइकिल स्टैंड का एसडीएम के द्वारा गलत आवंटन किये जाने से आन्दोलित है।गुरूवार से वकीलो ने कलमबन्द हडताल शुरू कर दी है।अधिवक्ता एसोसियेसन के महामंत्री अषोक शुक्ला और यंग लायर्स अध्यक्ष सुन्दर बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार से स्टाम्प वेंडर,बैनामा लेखक भी कलमबन्द हडताल मे शामिल रहेंगे।इस अवसर पर अध्यक्ष रामप्रताप सिंह,शैलेष त्रिवेदी,राम नारायण श्रीवास्तव,केकी सिंह,षेर बहादुर यादव,लक्ष्मी शंकर यादव,ज्योतिवेन्द्र मिश्रा,षिवषंकर पाण्डेय,राजेन्द्र चौधरी,सरोज बाजपेयी,रोहितास आदि सैकडो वकील मौजूद रहे।

बिजली के करंट लगने से युवक हुआ घायल विभाग की लापरवाही हुई उजागर


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव मे एचटी लाइन का बिजली का तार टूटकर खेतो मे लगे कटीले तारो की बाड  मे गिरने और करंट होने के चलते उसकी चपेट मे आने से एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया है।बताया जाता है कि मीठापुर निवासी प्रभात पटेल (20) पुत्र सियाराम गुरूवार सुबह खेतो की रखवाली के लिये गया हुआ था तभी करंट की चपेट मे आ गया,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिये अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

हत्या के मामले मे पुलिस ने रामनरेस को भेजा जेल


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव मे जमीनी विवाद के बाबत हुयी मारपीट मे गम्भीर रूप से घायल श्रीनाथ पुत्र रामस्वरूप की मौत हो गयी है।लालगंज पुलिस ने मामले मे कार्यवाही करते हुये नामजद आरोपियो मे से रामनरेस को पकडकर जेल भेज दिया है।उल्लेखनीय है कि मारपीट की घटना मे  श्रीनाथ,राजवती व रोषनी तीन लोग घायल हुये थे।मामले मे रोषनी की तहरीर पर रामनरेष,फूलचन्द्र व षिवचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

चोरों के हौसले बुलंद तीन घरों को बनाया निशाना पुलिस को दे रहे चुनौती


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के तहत पूरे जीत मजरे हरीपुर गांव मे अज्ञात चोरो ने तीन घरो को निषाना बनाया है।चोरों के द्वारा आभूषण,बर्तन व नगदी पार कर दिया गया है।मामले की सूचना पीडितो ने लालगंज पुलिस को दी है।चोरी की वारदात मे राकेस सिंह पुत्र सूर्यबक्स सिंह के घर से हजारो के बर्तन व कीमती कपडे चोरी हुये है।अमरेन्द्र बहादुर पुत्र कृष्ण बहादुर के यहां बर्तन,कपडे व चांदी के जेवरात चोरी हुये है।भालेन्द्र सिंह पुत्र संत बक्स सिंह के यहां से सोने चांदी के जेवरात,बर्तन व 35 सौ रूपये नगदी चोरी हुयी है।मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना का मुआयना किया है।