Translate

Wednesday, August 7, 2019

कश्मीर में धारा 370 आर्टिकल 35 A के खत्म होने से हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी मनायी


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर ।। कश्मीर में 370 आर्टिकल 35 A के समाप्त होने से हृदय गदगद हो गया  हिन्दू युवा वाहिनी (भारत) के जिलाअध्यक्ष शिवम पांडेय व अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मनाया गया जिसमे हिन्दू युवा वाहिनी भारत जिलाअध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा अब सही मायने में देश एक दिखेगा। अब अन्य राज्यों के लोग वहां आके रह सकेंगे। इससे कश्मीर का भी तेजी से विकास होगा। आतंकवाद समाप्त होगा। भय का माहौल नहीं रहेगा। हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षक विधायक श्री संजय मिश्र ,प्रधानपुत्र संजीव मिश्र, कोटेदार संजय वर्मा,आदेश वर्मा, ललित वर्मा,भाजपा नेता ब्रजेश राठौर, जिला संयोजक पिछड़ा वर्ग कल्याण श्याम पांडेय ,जिला महामंत्री अनमोल मिश्रा,  हिन्दू युवा वाहिनी भारत  अन्य  कार्यकर्ता धर्मेंद्र सक्सेना ,आनंद दीक्षित ,मोहन पांडेय ,अतुल, आशीष अन्य कई ग्रामीण लोग उपस्थित रहें और ढोल नगाड़े का  आंनद लेकर मस्ती से झूम उठे और भारत माता की जय के नारे जोर -जोर से  लगाए व सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई भी दी।

एपीओ नूतन यादव की सरकारी आवास में गोली मारकर हत्या ,आला अधिकारी मौके पर


एटा।।थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत महिला थाने के पीछे बने पुलिस आवास में निवासरत सहायक अभियोजन अधिकारी(एपीओ)सुश्री नूतन यादव की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है,मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम राहुल कुमार सीओ सिटी देवानंद कोतवाली नगर प्रभारी अशोक कुमार व कोतवाली देहात प्रभारी सुभाष कठेरिया सहित तमाम सरकारी अधिवक्ता एवं निजी अधिवक्तागण घटना की सूचना मिलते ही एपीओ नूतन यादव के आवास पर घटना की जानकारी लेने बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।घटना की सूचना पर बताया जाता है कि डीआईजी अलीगढ़ भी मौके पर पहुंच गए हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के निर्देश पर फोरेसिंक टीम मय फील्ड यूनिट के घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने में जुट गयी है। मौके से पांच 32 बोर के खौके पुलिस ने अपने कब्जे में लिये है।सूत्रों के अनुसार नूतन  यादव एक बर्ष पूर्व से एटा जनपद में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर कार्यरत थी,नूतन यादव आगरा जनपद के ग्राम खुशालपुर थाना बरहन की निवासी बताई जाती हैं मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल मंगाई ने पत्रकारों को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी  फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया  के नूतन यादव के मुंह में पिस्टल से गोली मारी गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा की घटना का 3 या 4 दिन के अंदर खुलासा कर दिया जाएगा गोली मारने वाले हमलावर कितने ही शक्तिशाली क्यों ना हो एटा पुलिस द्वारा उनको बक्सा नहीं जाएगा,शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में कैद किया जाएगा।उक्त घटना को निदंनीय बताते हुऐ कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के निवर्तमान सचिव उद़यवीर सिह वर्मा एडवोकेट एवं पूर्व सचिव राकेश यादव एडवोकेट ने कायरतापूर्णं हरकत बताया।एपीओ नूतन यादव की गोली मारकर हत्या किऐ जाने के बाद कलेक्ट्रेट बार एसोसिऐसन के द्वारा आज शोक दिवस घोषित कर कार्य से विरत रहने की घोषणा की गयी है।

ब्यूरो समाचार एटा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक ली



गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।बैठक में एक्सीएन पी0डब्ल्यू0डी0 अनुपस्थिति रहे, अधिनस्थ द्वारा बताया गया कि एक्सीएन पी0डब्ल्यू0डी0 बरेली बैठक में गये हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अधिकारी अवकाश या बैठक में बिना अनुमति के नहीं जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एक्सीएन पी0डब्ल्यू0डी0 को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें। लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी आने वाले त्यौहारों को लेकर व काँवड़ियों के रूट को लेकर सड़कों पर गड्ढा मुक्त करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये थे, किन्तु गड्ढा मुक्त का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जो खेद का विषय है। उन्हांेंने लोक निर्माण विभाग को सचेत करते हुए कहा कि एन0एच0ए0आई0 व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर गड्ढा युक्त सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त करें।श्री सिंह ने आगामी आने वाली बकराईद के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, पीस कमेटी की बैठक के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 से समीक्षा की। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा संतोषजनक फीडबैक रिपोर्ट न मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 आपस में समन्वय स्थापित कर पीस कमेटी की बैठक व सफाई, सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त तैयारियाँ समय से पूर्ण कर लें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बकराईद त्यौहार के दिन जिस अधिकारी की ड्यिूटी जहाँ पर लगाई जायेगी, सम्बन्धित अधिकारी अपनी ड्यिूटी पर तैनात रहेगा। अराजक तत्वों व अफवाहों को फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि त्यौहार में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने कहा कि त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सम्बन्धित थानों में अगर अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता हो तो वह अभी से अवगत करा दें ताकि उन्हें फोर्स मुहैया करायी जा सके।इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर अपर पुलिस अधीक्षक (षहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण  उपस्थित रहे। 

9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर होगा समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश व्यापी धरना  प्रदर्शन के संदर्भ में शहीदों की नगरी के 9 अगस्त के क्रांति दिवस के धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक एवं यादगार वा जोरदार बनाने के लिए समाजवादी युवजन सभा सभा ने झोंकी ताकत इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव कुंवर मुनीश सिंह परिहार ने शहीदों की नगरी शाहजहांपुर का तूफानी भ्रमण कर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये  समाजवादियों से अधिक से अधिक संख्या में 9 अगस्त के धरना प्रदर्शन में पहुंचने की अपील की इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के आनंदपुरम कॉलोनी स्थित परिहार कॉटेज कैंप कार्यालय पर समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आहूत की गई बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन जनसभा के प्रदेश सचिव कुंवर मुनीश सिंह परिहार ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है और डकैती बलात्कार की संख्याओं में ऐतिहासिक रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई है जनता को समय पर खाद बीज नहीं मिल रहा है छात्रों के हाईस्कूल और इंटर की उत्तर प्रदेश बोर्ड इलाहाबाद द्वारा फीस वृद्धि की गई है जो कि गरीब छात्रों के साथ छलावा है इन्हीं सभी मांगों को लेकर 9 अगस्त को समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा जिसमें आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और आपकी गरिमामय उपस्थिति का एहसास कराये और प्रदेश की सरकार के विरुद्ध जनता के आक्रोश को बताये आप सभी समाजवादियों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है इस मौके पर प्रमुख रूप से भूपेंद्र सिंह,अवनीश सिंह,श्याम लाल यादव, चौधरी विनोद यादव,अजय कुमार,अतुल चतुर्वेदी,अंकित कुमार,इमरान खा, रजनीश तोमर,अजय यादव,अरुण कुमार सिंह,आदि लोग उपस्थित थे ।

कथा के समापन पर परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज ने श्री त्रिपाठी जी को शिवमहापुराण पुस्तक भेंट कर आर्शीवाद दिया

  
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर ।। श्रावण मास के पुनीत अवसर पर आदर्श विकलांग कल्याण समिति द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा में व्यांस पीठ का पूजन आरती जनपद के पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश चन्द्र त्रिपाठी जी ने सम्पन्न कराया। कथा के समापन पर परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज ने श्री त्रिपाठी जी को शिवमहापुराण पुस्तक भेंट कर आर्शीवाद दिया। श्री त्रिपाठी ने आयोजन की भव्यता को देखकर समिति की सराहना करते हुए कहा कि बाहर से नही लगता है। कि इतना विशाल कार्यक्रम हो रहा है। कथा प्रागण में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्री त्रिपाठी ने बताया कि संत के श्री मुख से कथा सुनने के बाद संत के द्वारा बतायी गयी बातों पर अमल भी करना चाहिए। तभी कथा का असली प्रसाद प्राप्त होता है।  कथा प्रागण में व्यास पीठ पर उपस्थित परम पूज्य संत श्री प्रशान्त प्रभु जी महाराज के श्री मुख से भक्तों ने कथा का श्रवण किया। महाराज जी ने घुमेश्वर लिंग के इतिहास का वर्णन किया। महाराज जी ने बताया कि देवगिरि पर्वत क्षेत्र में सुदरमा नामक एक ब्राहम्ण रहता था जिसकी पत्नी का नाम सुदेयहा था। इनकी कोई सन्तान नही थी पुत्र के लिए अपने पति से बार-बार प्रयन्त करने का कहती थी। परन्तु पुत्र न प्राप्त होने के कारण उसने जिद करके अपनी बहन धुष्मा से अपने पति का दूसरा विवाह करा दिया पति ने कहा तुमने मेरा विवाह तो करा दिया है। यदि धुष्मा के कोई सन्तान उत्पन्न हुई तो तुम्हे जरूर ईष्र्या होगी। महाराज जी कहते है। कि धुष्मा ने एक सुन्दर पुत्र को जन्म दिया। सुदेयहा का मन पुत्र में मग्न रहने लगा। जब वह पुत्र बडा हो गया तो उसका विवाह एक श्रेष्ठ ब्राहम्ण की कन्या से करा दिया गया ये सब देखकर सुदेयहा बहुत दुःखी रहने लगी। तब उसने उस पुत्र का बध करने के बारे में सोचने लगी। एक दिन खाने में विष मिलाकर उस पुत्र को दे दिया। रात में सोते समय वह मृत्यु को प्राप्त हो गया। महाराज जी कहते है तब सुदेयहा ने उसके अंगो को चाकू से काटकर उसी सरोवर में फेंक दिया जिस सरोवर में उसकी माॅ धुष्मा 1100 शिव लिंगो को स्थापित कर विसर्जित कर चुकी थी। धुष्मा को जब यह ज्ञात हुआ तो उसके बिना शिव की निन्दा किये। उस दिन 11 शिव लिंग का निर्माण करके उस सरोवर में विसर्जित कर दिया। जहाॅ पर उसका पुत्र जीवित दिखाई दिया। ठीक उसी समय चन्द्र मोलय भगवान शिवंशकर ने धुष्मा को दर्शन दिए। इस प्रकार वहॅा पर धुष्मेश्वर नामक लिंग के रूप में स्थापित होकर अपने भक्तों का उद्वार करने लगें। कथा प्रागण में कथा के बीच-बीच में महाराज जी द्वारा शिव संकीर्तन हर, हर महादेव शिव शम्भू काशी विश्वनाथ गंगे। एवं जय शिव शंकर शशांक शेखर हर वम हर वम वम वम भोला भवा भयंकर गिरजा शंकर डिम, डिम नृत्यन तेरा। जैसे गाया जाता है। समस्त शिव भक्त शिव मय होकर झूमने लगते है। श्री शिव महापुराण कथा में मुख्य रूप से आमंत्रित अतिथियों ने व्यास पीठ पर भगवान शिव की आरती उतार कर महाराज जी से आर्शीवाद लिया। रामचन्द्र सिंद्यल उमा सिद्यंल शशिकान्त बाजपेई  रूपम बाजपेई डाॅ विजय पाठक मुनेश्वर सिंह प्रधान अशोक कुमार गुप्ता उद्योगपति पुवाॅया विश्व मोहन बाजपेई मुख्य आयोजक हरीशरण बाजपेई कोषाध्यक्ष नन्द कुमार दीक्षित संयोजक नीरज बाजपेई नेहा मिश्रा हिमाशू कश्यप आदि।

जिलाधिकारी ने विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता अभियान की समाप्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता रैली को ई-रिक्शा चलाकार व हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त, से 07 अगस्त, 2019 चलने वाले जागरूकता अभियान की समाप्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता रैली को ई-रिक्शा चलाकार व हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शहर की आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं एवं ए0एन0एम0 ने प्रतिभाग किया तथा जनसमुदाय को स्तनपान की महत्ता के सम्बन्ध में जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व स्तपनपान सप्ताह के दौरान जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है, जिसमें ब्लाक स्तर पर तैनात मेडिकल आॅफिसर एवं ब्लाॅक स्तरीय स्टाफ को स्तनपान की महत्ता से सम्बन्धित जानकारी दी गयी है तथा यूनिसेफ के सहयोग से डिलीवरी प्वाइंट पर तैनात स्टाफ नर्स को स्तनपान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं, जिससे कि स्टाफ गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं को स्तनपान की महत्ता से सम्बन्धित जानकारी दे सकें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर0पी0रावत, जिला विकास अधिकारी श्री सतीश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय स्थित अन्नपूर्णना भोजनालय एवं चिकित्सालय का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं रोटी बेलकर व सेंक कर दिखाया


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित अन्नपूर्णना भोजनालय एवं चिकित्सालय का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजनालय में 10 रूपये का टोकन देकर भोजन चखकर गुणवत्ता की परखी । उन्होंने भोजनालय के रसोई में जाकर देखा कि रोटियाॅ जली हुई थी जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं रोटी बेलकर व सेंक कर दिखाया, सीख दी कि रोटी चलने न पायें और रोटी की गुणवत्ता बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि भोजनालय सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है जिसमें तीमारदारों को 10 रू0 में भोजन की थाली दी जाती है अगर कोई व्यक्ति अपनी शादी, सालगिराह, जन्म दिवस के अवसर पर तीमारदारों को भोजन खिलाना चाहता है तो वह सोसाइटी से समन्वय स्थापित कर सोसाइटी के खाते में रूपये डालकर स्वतः उपस्थित होकर तीमारदारों को खाने के लिए भोजन की व्यवस्था कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी दानदाता अगर भोजनालय सोसाइटी को दान करना चाहता है तो वह स्वैच्छा से दान कर सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्नपूर्णना भोजनालय का विस्तार किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक तीमारदारोें को भोजन कराया जा सके। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। शिशुओं का वजन भी अपनी आॅखों के सामने करवाया। बच्चों को पोषाहार समय से उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियांे को दिये। श्री सिंह ने भर्ती मरीजों से हाल-चाल पूँछा जिस पर मरीजों ने चिकित्सालय द्वारा समय पर दवाईयाँ व देख-रेख की समुचित व्यवस्था समय से किये जाने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की देख-रेख में किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित को दिये और कहा कि समय-समय पर मच्छरों की रोक-थाम के लिए फागिंग कराई जाए। जिससे मच्छर जनित रोगों से मरीजों व मरीजों के साथ आने वाले लोगों को बचाया जा सके। इस अवसर पर अन्नपूर्णना भोजनालय सोसाइटी के मेम्बर व जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर मौजूद रहे।

एस डी एम व खण्ड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन किया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद में अंग्रेजी माध्यम से संचालित प्राथमिक विद्यालय कैमहरा मोहम्मदी खीरी में एस डी एम व खण्ड शिक्षाधिकारी ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास का उद्धघाटन किया व छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछे व सन्तुष्ट हुई, तथा विद्यालय के  प्रधान अध्यापक संजीव पाल व उनके स्टाफ व अभिभावकों के सहयोग से डिजिटल क्लास के लिये क्रय की गई स्मार्ट टीवी के लिये सराहना की गई,वही एसडीएम ने छात्रों के बैठने के लिये एक क्लास का फर्नीचर प्रदान किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी नवाचारी शिक्षक पुनीत कुमार अवस्थी, वीरमानव सक्सेना,सुधाशाक्य ,ममता,आकाश बाबू ,सुनील कुमार व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा व अभिभावक गण उपस्थित रहे।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से इरसाद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, August 6, 2019

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जन शिकायतों को सुना


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा तहसील सदर में जन शिकायतों को सुना गया तथा तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व की सयुक्त टीम गठित कर भेजी गयी। जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

हंड्रेड डायल 2856 की बड़ी लापरवाही घायल महिला को उपचार के लिए नहीं ले गई अस्पताल


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जनपद में हंड्रेड डायल 2856  की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बताते चले कि 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल अवस्था में शाहजहांपुर रोड पर पड़ी हुई थी कुछ लोगों द्वारा हंड्रेड डायल को सूचना दी गई लेकिन हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची महिला बुजुर्ग तड़पती रही लेकिन हंड्रेड डायल के आरक्षीओं  ने महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया इसके बाद राहगीरों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई डेढ़ घंटे बाद पहुंची 108 एंबुलेंस ने बुजुर्ग महिला मोहम्मदी सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।