Translate

Thursday, August 1, 2019

सिंघम एस आई का शराब तस्करों पर बर्षों कहर,35 पेटी शराब की बरामद


आगरा।। सैया-राजस्थान सीमा क्षेत्र से जुड़े थाना सैया क्षेत्र में आये दिन शराब तस्करों की सूचना पर पुलिस जाल बिछाने में लगी थी।सूचना मिलते ही थाना सैया के सिंघम माने जाने बाल दरोगा मयंक चौधरी ने चेकिंग का जाल राजस्थान के गुप्त रास्ते पर विछा दिया देर रात चेकिंग करने के दौरान एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखी पुलिस को समझने में देर नहीं लगी साथी पुलिसकर्मी गाड़ी की तरफ भागे पुलिस को नजदीक आते देख गाड़ी सवार गाड़ी छोड़ कर भाग गए एस आई मयंक चौधरी ने फिल्मी स्टाइल में एक को दबोच कर लिया गाड़ी की तलाशी लेने पर 35 पेटि राजस्थान ब्रांड की शराब बरामद कर ली।पकड़े गए आरोपी व फरार अन्य 3 पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपी विजय पुत्र कमल सिंह ग्राम धाना अयेला थाना सैया  को जेल भेज दिया गया है।जहा अन्य आरोपी जिले का सबसे बड़ा माफिया पवन शर्मा निवासी खेरागढ़,पंकज शर्मा निवासी भाकर अशोक निवासी रूधऊ के बताए जा रहे है। बड़ा सवाल खड़ा होता है।  राजस्थान सीमा क्षेत्र में बनी बरेठा चौकी से इतनी बड़ी खेप लेकर उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश हुए क्यों बरेठा चौकी पर तमाम बड़ी चेकिंग के बाद नजरो से बच कर उत्तर प्रदेश में घुस गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भ्रष्टाचार की बलि चडा ग्राम पंचायत वरियामऊ व पंचायत ढिपिया , कीचड़ भरी गलियों से ग्रामवासियों का निकलना मुश्किल


कन्नौज।। विकास खण्ड हसेरन की ग्रामपंचाय वरियामऊ व पंचायत ढिपिया  मे लोगो का रहना दूभर हो रहा है।गांव में जहां से लोग गांव में घुसकर अन्दर गलियों में जाते हैं उस मेन गांव की गली की हालत देखकर आप गाव से गुजरना वन्द कर देगे वही ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम प्रधानपति रामसेवक से कई बार गली में मिट्टी डलवाने के लिए कहा गया तो उसने साफ मना कर दिया वही  मजे की बात यह है कि गांव की आवादी ग्यारह सौ हैं फिर भी अधिकारियों की लापरवाही से गांव में न तो वारात घर और न ही प्राथमिक विद्यालय वही गाव में कोई सरकारी भवन का  नामोनिशान नहीं है वही परेशान होकर लोगो ने आज कीचड़ भरी गली में फसे टैक्टर के पास पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि यदि जल्द गली मे मिट्टी नही डलवाई गई तो तहसील मे प्रदर्शन करेगे इस मौके पर सुनील सुरेश चंद्र इन्द्रपाल पप्पू विश्वपाल वालक संतोष सर्वेश महेश सत्यराम रामलखन मूलचन्द्र कंचन अमर सिंह गोविन्द कमलेश फूल चमेली देवी धन देवी रीना गीता रामवेटी मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ़ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय ब्राम्हण युवजन सभा ने किया वृक्षारोपण


रायबरेली।।हम सभी जानते हैं जिस प्रकार हमारे दैनिक जीवन में हर वस्तु का अपना अपना महत्व है उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष का भी अत्यधिक महत्व एवं वृक्ष का महत्वपूर्ण योगदान है।मान्यतानुसार एक वृक्ष में 100 लोगो को ऑक्सिजन देकर जीवित रखने की क्षमता होती है। इसी का संदेश देते हुए हमारे देश भर में बढ़ती प्रदुषण और मौसम में बदलाव को देखकर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये आज पौधारोपण किया गया। संगठन राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष - शिवम कुमार त्रिवेदी,  जिला उपाध्यक्ष - अनुराग मिश्र एवं जिला युवा प्रकोष्ठ - अतुल मिश्र,जिला मीडिया प्रभारी हर्षित द्विवेदी सहित संगठन के पदाधिकारियों  ने जनपद के लालगंज स्थित कॉलेज पं० शीतला प्रसाद मिश्र कॉलेज (लालगंज) और गायत्री देवी महिला महाविद्यालय में अधिकाधिक वृक्षारोपण किया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोतवाली में हुए सेवानिवृत्त स्टाफ दी गई भावभीनी विदाई


रायबरेली।। महराजगंज कोतवाली में फॉलोवर के पद पर तैनात मेवालाल के सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली परिसर में एक विशाल विदाई समारोह का आयोजन कोतवाली के स्टाफ द्वारा किया गया। जिसमें मेवालाल को सम्मानित कर उनके कार्यकाल की सराहना की गई। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली में तैनात  फॉलोवर के पद पर मेवालाल विगत कई वर्षों से महराजगंज कोतवाली में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का खाना बनाने का काम करते थे। मृदुल व सरल स्वभाव के मेवालाल के कार्यकाल से कोतवाली का समस्त स्टाफ काफी प्रसन्न रहता था। कल 31 जुलाई 2019 को कोतवाली परिसर में रात्रि लगभग 8:00 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली के सिपाहियों, एसआई द्वारा तथा कोतवाली प्रभारी द्वारा मेवालाल को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए भावभीनी विदाई की गई। उपस्थित लोगों ने मेवालाल को सेवानिवृत्त होने पर संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि, हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि, अब आपका जीवन आपके परिवार के साथ  सुखमय बीते। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज, एसआई श्याम सिंह यादव, एसआई शुभम यादव, नरेंद्र सिंह, थुलवांसा चौकी  इंचार्ज इरफान अहमद, एसआई अशोक कुमार सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ वृक्षारोपण जागरूकता अभियान


रायबरेली।। जनपद की तरफ से बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज में आयोजित वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन राय,डॉ पुष्पा बरनवाल, डॉ राम किशोर त्रिपाठी, डॉ रमेश कुमार चौहान, खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक डॉ ब्रजेन्द्र भरद्वाज एवं श्री राजेन्द्र सिंह ,श्री मती शैलजा सिंह, श्री बी एन विश्वकर्मा,श्री सुनील शुक्ला तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ निरंजन राय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग रोकने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है आज जिस प्रकार से नवयुवकों में वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता पैदा हुई है ये समाज को दिशा देने का काम करेगी मुझे अत्यन्त हर्ष इस बात का है कि जिस प्रकार से नए लड़के वृक्षारोपण को एक आंदोलन के रूप में संचालित कर रहे है आने वाली पीढ़ियां इन बच्चो का ऋणी रहेगा ।प्राचार्य डा राय ने आयोजक छात्रों , नेहरु युवा संघटन कि भुरि भूरि प्रशंसा की और छा‌‌त्रो को ये विश्वाश दिलाया कि वे ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करते रहे उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो वो पूरी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रयायवरण वा वृक्षारोपण। केलिए जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन नेहरु युवा संघटन के स्वयंसेवक अनुभव मिश्रा, संजीव कुमार एवं उनकी टीम द्वारा पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के आयोजक अनुभव मिश्रा का कहना है कि हम लोगो ने ये कार्यक्रम वृक्षारोपण तथा पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए आयोजित किया था हम अपेक्षा करते है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोग अवश्य जागरूक होंगे।कार्यक्रम में बैसवारा डिग्री कॉलेज  सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ओवरलोड वाहनों पर नहीं हो रही कोई कारवाही सड़कों की बिगाड़ रहे हैं स्थिति


लालगंज,रायबरेली। लालगंज व उसके आसपास की सडको मे बडे बडे खड्ढ हो जाने के चलते भारी वाहन आये दिन खड्ढो मे फंसकर बिगड जाते है और जाम का सबब बनते है जिससे आम आदमी को भारी मुसीबत उठानी पड रही है।गौरतलब है कि सेमरपहा से लेकर पौसाला,बीएमपीएस स्कूल के सामने,गांधी चौराहा,बाई पास तिराहा,पानी की टंकी वीरा पासी तिराहा सहित गांधी चौराहा से लेकर करूणा बाजार चौराहे पर सडक खड्ढो मे बदल गयी है।राहगीर से लेकर बाइक सवार खड्ढो मे गिरकर आये दिन चोटिल हो रहे है।खराब हो गयी सडक के बाबत जिलाधिकारी के तहसील दिवस मे भी सिकायत की गयी थी,लेकिन आज तक सडक ठीक कराने के नाम पर कोई कार्यवाही नही हुयी है,जबकि उत्तर प्रदेस सरकार गड्ढा मुक्त सडके होने का आये दिन ऐलान करती है।वहीं बदहाल सडके गड्ढा मुक्त होने की कहानी स्वयं बयां कर रही है।स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियो तक लोगो ने सडक ठीक कराये जाने की गुहार लगायी है,लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सरकार के आदेसो को दरकिनार कर सडके ठीक कराने के नाम पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है।सडके खराब होने से स्कूल बच्चो को भी भारी मुसीबत उठानी पड रही है।स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से सडक ठीक कराये जाने के बाबत फिर से गुहार लगायी है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो लुटेरों को असलहे व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार


डलमऊ,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रेलवे जंक्शन के पास से मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास पकड़ लिया और पीड़ित की तहरीर पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासी तीन युवकों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर चोरी की गई मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया गया और गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के हजियापुर मजरे तेरुखा ग्राम निवासी रामू लोध पुत्र मोहनलाल ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम अपनी मोटरसाइकिल बुलेट से रेलवे स्टेशन डलमऊ आया था जहां पर रेलवे स्टेशन के पास तीन युवक आए और कनपटी में अवैध तमंचा लगाकर मुझे मारा पीटा और मेरी मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने आरोपियों को रायबरेली डलमऊ मार्ग पर रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास दो आरोपियों को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया और तलाशी लेने पर 2 अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया कोतवाली प्रभारी श्री राम  ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर डलमऊ कोतवाली में राजेंद्र कुमार निवासी पूरे जबर मजरे अमीर मिरानपुर व देवा और आदित्य निवासी पुरे बनियानी मजरे सराय दिलावर व मनीष सोनकर निवासी टोंक कोतवाली डलमऊ के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और राजेंद्र कुमार तथा देवा उर्फ आदित्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, विद्यालय में यदि कोई कमियां हो तो शीघ्र दूर करें


रायबरेली।। आज राही सभागार में समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी ने की वही खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिले में चल रहे मानक विद्यालय पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं और प्राथमिक विद्यालय और परिशद विद्यालयों की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से मध्य भोजन, सफाई व्यवस्था, बाउंड्री वॉल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन विद्यालयों में इन सभी चीजों की व्यवस्था नहीं है उसको नोट करा कर अवगत कराया जाए ताकि उन विद्यालयों को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्थित किया जा सके। संबोधन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया में आ रही लगातार खबरों को भी संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आप इस पर कार्यवाही करें अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित समझिए,बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रुप वार शिक्षण कार्य कर बच्चों के लर्निंग लेवल में परिवर्तन लाना है ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम 2019 के संचालन हेतु बैठक के दौरान चर्चा भी की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली,  विशिष्ट अतिथि जिला संभाग बिजेंद्र सिंह, बीआरपी - सरिता, नरेंद्र, राजेश यादव प्रशांत यादव, गौरव यादव शिक्षक गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मतदाता जागरूकता सम्मान प्रकट करने वाली कड़ी में ग्राम प्रधान व कोटेदार आदि को मिला प्रशस्ति पत्र

जनपदवासियों जिसमें एक लाख से अधिक नये मतदाताओं द्वाराअपने मत प्रयोग कर जनपद का मत प्रतिशत बढ़ा : डीएम-एसपी

रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतप्रतिशत बढ़ने व निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों खण्ड विकास अधिकारी, एसडीएम, पुलिस विभाग के अधिकारी/थाना प्रभारी, लो0क0 मित्र, व्यापारियों पत्रकार बन्धुओं समाजसेवियों को सम्मान पत्र व अभार प्रकट कर सम्मान पूर्व में ही दिया जा चुका है। इसी कड़ी में आज बचत भवन के सभागार कक्ष में निर्वाचन में विधान सभागार ऐसेतीन-तीन ग्राम प्रधान एवं कोटेदार जिसके द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक कर सराहनीय योगदान दिया गया है। जिससे सम्बन्धित पोलिंग बूथो परसर्वाधनिक मतदान प्रतिशत रहा। इसके अलावा माडल बूथ बनाने वाले प्रबंधक/प्रधानाचार्य जिनके द्वारा सम्बन्धित पोलिंग बूथ को बनाकर मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराते हुए मतदान हेतु जागरूक करने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया आदि सहित कई अन्य जनों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में हुए 06 मई मतदान में मतदाताओं में मतदान के लिए जोश व उमंग तेजरहा है। मतदाता मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से किये गये। विशाल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर व गुब्बारे उड़ा कर जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंहकार्यक्रम का विगत दिनों शुभारम्भ किया गया था। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, जागरूकता शपथ समारोह, पीजी कालेज, रेल कोच फ्रेक्ट्री, एनटीपीसी,विद्यालयों आदि में भी बढ़-चढ़ कर हुए मतदाताओं से अधिक से अधिक 6 मई कोमतदान करने के लिए अपील की गई थी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेकेटेश्वर लू  द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ बचत भवन में विगत माह दिलाई गई थी। परिणाम स्वरूप जनपद कीमतप्रतिशत में वृद्धि भी हुई।  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम एफआरडा0 राजेश कुमार प्रजापति व उनकी पत्नी डा0 श्रेया उप जिलाधिकारी सदर
शशांक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सुहैल आदि जनपद के व्यापार बन्धु द्वारा भी जनपद वासियों से मतदान की अपील भी की गई थी। मतदाताजागरूकता कार्यक्रम में डीएम-एसपी ने अपना नया मतदाता पहचान पत्र भी प्राप्तकिया जिससे दोनो अधिकारी में खुशी भी देखने को भी मिली जिसमें उपस्थित जनजागरूक भी हुए। डीएम-एसपी ने विगत 6 मई को अपनी निर्वाचन ड्युटी के साथही अपने मत का भी प्रयोग किया था। हर वोट महत्वपूर्ण होता है कोई भी मतदातामतदान करने से न छुटे। जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों धूम मची रहीनिश्चय ही मतदाता जागरूक कार्यक्रम सफल रहे तथा जनपद में 56.23 मतदानप्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत बढ़ने पर डीएम - एसपी ने उत्कृष्ट योगदान करनेवालों को सम्मान पत्र सभी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जागरूकता के कारण ही जनपद में करीब एक लाख से अधिक नये मतदाता बनकर अपना मत का भी प्रयोग करके जनपद में मतप्रतिशत बढाने में सहयोग किया। ग्राम प्रधान/कोटेदारों, पत्रकारों, व्यापारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं समाजसेवियां, अधिकारियों/ कर्मचारियों आदि ने भी अपना अमूल्य योगदान देकर जनपद में हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में योगदान दिया गया। सम्पन्न हुए सकुशल निर्वाचन की प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वैकेटेशवर लू आदि सहित चौतफा प्रशसा भी की गई। कार्यक्रम का संचालन कुशलता के साथ एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, कोटेदार,पत्रकार आदि भी उपस्थित थे। विभिन्न ग्राम के ग्राम प्रधान व कोटेदार पूनम सिंह,हेमचन्द्र, गीता देवी, मातादीन, रामनरेश, राजेन्द्र कुमार, हेतराम, महेश प्रसाद, ज्योति,कुन्ती, प्रीति, मन्जू, रामदेव, सिराज अहमद, रेखा देवी, धीरज सिंह, चन्द्रशेखर, राज्यबहादुर ब्रजलाल आदि सहित बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज अन्सारी, सारिकाशुक्ला, अजय टैगोर, पुनीत श्रीवास्तव, संजू देवी, चन्द्रसेनभारती, अजय कुमार वेद, इफ्तिखार अहमद, बृज किशोर, रामबहादुर यादव, अर्जुन यादव, प्रिया गुप्ता, विनयश्रीवास्तव, आशीष सिंह, पी0 दुबे, सौरभ सिंह, रमा सिंह, वन्दना, रविकान्त मिश्रा,आनन्द कर्ण, प्रियका, सुधीर त्रिवेदी, योगेन्द्र विश्वकर्मा आदि सहित दर्जनों जनप्रशस्ति पत्र पाकर खुश दिखे तथा कहा कि अगामी चुनाव में भी इसी प्रकार सेमतदाता जागरूकता कर मतदान प्रतिशत बढ़ाकर सकुशल शान्तिपूर्वक चुनावों को सम्पन्न करायेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम प्रधान को दबंगों द्वारा जान से मार देने की धमकियां, रायबरेली पुलिस अधीक्षक से की सुरक्षा की मांग


रायबरेली ।। ग्राम सभा - निसगर, थाना सरेनी के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार जो की  हमेशा जनता के हर सुख -  दुख में बराबर शामिल रहते हैं।  अपने ग्राम सभा में जो भी सरकार द्वारा जनता को सुविधाएं दी जा रही है सरकार की सभी योजनाओं का ग्राम प्रधान के द्वारा सीधे जनता को मुहैया कराया जाता है । जनता के बीच में काफी चर्चित होने के कारण इनकी उपलब्धियों को देखते हुए कुछ दबंग, सरहंग, भू माफिया जिनको पुलिस प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है, वह ग्राम प्रधान को आए दिन जान से मार देने की धमकियां देते रहते हैं । यह वही दबंग प्रवृत्ति के लोग है जो अभी हाल में ही ग्राम प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था कहीं ना कहीं इन लोगों की संलिप्तता संदिग्ध घेरे में आ रही है,कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,  क्योंकि इनके बातों से साफ जाहिर होता है कि जिस तरह से हमें जान से मार देने की धमकियां लगातार मिल रही है इससे साफ जाहिर होता हैं । यहां तक कि हमें विश्वास सूत्रों से जानकारी मालूम हुई है कि हमें मारने के लिए बाहर से आदमी बुलाए जा रहे हैं यदि ऐसा हुआ तो मेरे साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। मैं पुलिस अधीक्षक से यही विनम्र निवेदन करता हूं कि मेरी जान और माल की रक्षा हेतु सुरक्षा मुहैया कराई जाए जिससे मैं स्वतंत्र होकर जनता की सेवा निःस्वार्थ भाव से करता रहूं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र