Translate

Monday, June 10, 2019

ट्रेन से कटकर हुई महिला की मौत


ऊंचाहार,रायबरेली।। रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा पर संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटकर महिला की मौत हो गई। शव को लाल गोपालगंज जीआरपी ने कब्जे में लिया है। रायबरेली और प्रतापगढ़ जिले की सीमा पर गांव लाल चंद्रपुर के पास ऊंचाहार-प्रयागराज रेलखंड पर एक महिला का शव रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा। महिला का शरीर दो खंड में कटा हुआ था। बाद में उसकी पहचान शिया पत्नी अखिलेश कुमार निवासी गांव सहजनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। घटना की सूचना जीआरपी को दी गयी। उसके बाद प्रयागराज जिले के लाल गोपालगंज जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फौजी के घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी


अमावां,रायबरेली।। मिल एरिया के शिवाजी नगर मुहल्ले में देर रात फौजी के घर को चोरों ने  निशाना बनाया। चोरों ने अलमारी का लॉकर काटकर लाखों रुपये और नकदी पार कर दी। सूचना पर सुबह सिर्फ दो सिपाही जांच करने पहुंचे। बाद में प्रभारी थानाध्यक्ष ने तहकीकात कर जल्द राजफाश का आश्वासन दिया। मूलरूप से डलमऊ क्षेत्र के निवासी छतंबा गांव निवासी संजय शुक्ल फौज में सैनिक हैं। वह शहर के शिवाजी नगर में पिछले छह वर्षाें से रह रहे हैं। हाल ही में वह छुट्टी पर यहां आए थे। शनिवार रात उनका परिवार खाना खाकर सो गया। रात में दो से चार बजे के बीच चोर उनके घर में दबे पांव घुसे और वे सीधे बेडरूम में गए। वहां रखी अलमारी का लॉकर काटा और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। फिर चोर चुपचाप वहां से निकल गए। सुबह जब संजय की नींद खुली तो अलमारी खुली देख वह भौचक्के रह गए। उन्होंने परिवार के बाकी सदस्यों को उठाया और पूरे घर की छानबीन की। तब पता चला कि अलमारी में रखे लगभग छह लाख कीमत की आभूषण चोरी हो गए है। साथ ही संजय की पर्स में रखे दस हजार रुपये भी चोरों ने पार कर दिए। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो महज दो सिपाही जांच करने पहुंचे और तहरीर लेकर लौट गए। जब इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष यदुनाथ यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। फिर शाम को थाना प्रभारी जांच करने पहुंचे और पीड़ित परिवार को जल्द राजफाश का आश्वासन दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मजिस्ट्रेट जांच के संबंध में मिले 11 जून से 20 जून तक- जिलाधिकारी नेहा शर्मा

मजिस्ट्रीयल जांच के सम्बन्ध में साक्ष्य आदि कोई भी बात/जानकारी आम आदमी 11 जून से 20 जून के मध्य कह सकता है : एडीएम

रायबरेली ।। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा के आदेश द्वारा जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 14 मई 2019 को बैठक की कार्यवाही सिद्धार्थ सिंह, पीठासीन अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट-11 रायबरेली द्वारा की गयी, किन्तु नियत समय पर कोई जिला पंचायत सदस्य नही  पहुचे। इस प्रकार उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 28 के अनुसार सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक का कोरम पूरा न होने के कारण बैठक की कार्यवाही पीठासीन अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट-11 रायबरेली द्वारा समाप्त की गई। उक्त कार्यवाही से पूर्व जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जिला पंचायत सदस्यों के साथ मारपीट, अपहरण आदि की घटनाएं घटित हुई, जिनके सम्बन्ध में अपराधिक मामलें दर्ज किये गये है। उपरोक्त घटित घटनाओं के क्रम में मजिस्ट्रिरियल जाचं हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0रा0) डा0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा की जा रही है जिसमें विगत दिवस 17मई से 31 मई तक का समय प्रदान किया गया था। निर्धारित समय में कई जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने बयान व साक्ष्य प्रस्तुत किये गये। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव द्वारा कुछ लोगों के बाहर होने के कारण 10 दिवस का समय अतिरिक्त समय  प्रदान करने का अनुरोध किया था जिसकी समय सीमा 10 जून 2019 को समाप्त हो चुकी है। उक्त घटित घटनाओं के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति को कोई साक्ष्य  देना हो अथवा कोई जानकारी देनी हो तो वह अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0रा0) डा0 राजेश कुमार प्रजापति के न्यायालय में दिनांक 11 जून से 20 जून 2019 के मध्य किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 11ः00 बजे से सायं 03ः00 बजे के मध्य उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट (वि0रा0) डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आर्टिकल15 कहानी को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने जताई आपत्ति, डीएम को सौंपा ज्ञापन


रायबरेली।। अभी हाल ही में अनुभव सिन्हा की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म "आर्टिकल 15" मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। यह कथित तौर पर बदायूं दुष्कर्म  और हत्या से जुड़े मामले से प्रेरित है। 28 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ब्राह्मण समुदाय को नाराजगी मोल ले ली है। ब्राह्मण इस तथ्य से परेशान हैं कि कहानी को आरोपी पुरुषों को ब्राह्मण के रूप में चित्रित करने के इरादे से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उन्हें लगता है कि इससे समुदाय की बदनामी होगी। पिछले हफ्ते रिलीज हुई इस फिल्म के ट्रेलर में एक गांव की दो युवा लड़कियों का बेरहमी से दुष्कर्म और हत्या करते हुए दिखाया गया है, उनके शव एक पेड़ से लटके हुए हैं। यह दिखाता है कि लड़कियों के परिवार जो हाशिए पर हैं और जिन्हें मजदूरों के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया जाता है। ट्रेलर में यह भी उल्लेख किया गया है कि अपराध एक 'महंतजी के लड़के' द्वारा किया गया है। महंतजी को ब्राह्मण समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति के रूप में दर्शाया गया है और इससे ब्राह्मण समुदाय नाराज हो गया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं जो एक ब्राह्मण है। यह सब को देखते हुए। 10 जून 2019 को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा रायबरेली जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र, जिला प्रभारी पंडित शिवम कुमार त्रिवेदी, प्रदेश महासचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी, प्रदेश मंत्री अजय बाजपेई, संतोष मिश्रा, गौरव द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी हर्षित द्विवेदी ,जिला उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, रमेश कुमार शर्मा, मोहित कुमार अवस्थी, नितीश शुक्ला, सोनल दुबे ,शोभित त्रिवेदी, राम प्रकाश तिवारी, सुजीत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्लास्टिक और पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए जन जागरूकता आवश्यक : डीएम

भण्डारा, पूजापाठ आदि अन्य कार्यक्रमों में भक्तो आदि को प्लास्टिक के ग्लास व प्लेट दिये जाने पर आयोजक के ऊपर होगी कड़ी कार्यवाही, एफ आई आर भी हो सकती है दर्ज जिलाधिकारी नेहा शर्मा

रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिये है कि भण्डारा, पूजापाठ आदि अन्य कार्यक्रमों में भक्तो आदि को प्लास्टिक के ग्लास व प्लेट व पॉलीथीन वस्तु दिये जाने पर आयोजक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य में प्लास्टिक तथा पॉलीथीन को बैन है।  मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन कड़ाई से कराने व 
जागरूकता अभियान को युद्ध स्तर पर समय-समय पर कराया जा रहा है। उ0प्र0 सरकार के सख्त निर्देशों के अनुपाल में पूरे उत्तर प्रदेश सहित जनपद रायबरेली में गतवर्ष से 15 जुलाई 2018 से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने की कवायद शुरू हो गई है। प्लास्टिक तथा पॉलीथीन बैन के बावजूद कतिपय लोगों भण्डारा आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है जो गलत है। जिलाधिकारी जनपद के सभी मण्डारा आयोजकों व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने वालों से कहा है कि प्लास्टिक व पॉलीथीन की वस्तु एवं गिलास, प्लेट आदि का प्रयोग न करें। 11 जून को चतुर्थ मंगलवार को भण्डारा का आयोजन किया जाता है भण्डारा आयोजक भण्डारा में भक्तों आदि को प्लास्टिक के गिलास एवं पॉलीथीन की वस्तु में पूड़ी प्रसाद आदि न दें अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही के साथ ही प्रथम सूचना रिपोर्ट अधिकतम मात्रा में जुर्माना आदि भी किया जा सकता है।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्देश दिये है कि प्लास्टिक, पॉलीथीन तथा थर्मोकोल से निर्मित पॉलीबैग, कप, प्लेट, ग्लास इत्यादि के इस्तेमाल से व्यापक स्तर पर प्रदूषण फैलता है। चूंकि प्लास्टिक, पॉलीथीन से निर्मित पॉलीबैग, कप, प्लेट, ग्लास इत्यादि नष्ट नहीं होते हैं, ऐसे में यह नालों, सीवरों इत्यादि में जमा होकर पानी के निकास को रोकने का काम करते हैं। प्लास्टिक,पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए जन जागरूकता आवश्यक है। इसमें जनता की भागीदारी से साथ-साथ व्यापारियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। सभी को प्लास्टिक तथा पॉलीथीन के उपयोग को रोकने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रदेश सरकार द्वारा यह भी बताया गया है कि प्लास्टिक, पॉलीथीन तथा थर्मोकोल से निर्मित पॉलीबैग, कप, प्लेट, ग्लास इत्यादि चूंकि उपयोग के बाद फेंक दिये जाते हैं, ऐसे में यह नदियों, तालाबों, कुंओं इत्यादि को बुरी तरह से प्रदूषित करते हैं। इनसे जानवरों को भी नुकसान होता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं व्यापार मण्डल के सदस्यो, नगर पालिका एवं पंचायत के अध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारियों, छात्र-छात्राओं समाज के बुद्धिजी वर्ग आम जन मानस से कहा है कि अपने-अपने जिले में प्लास्टिक तथा पॉलीथीन के बैन के विषय में लोगों को जागरूक करते हुए सरकार के चरणबद्ध अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार विनीत मिश्रा की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तोड़ी अवैध शराब के कारोबारियों की कमर

सीओ लालगंज के नेतृत्व में कई थानों की फ़ोर्स ने संदिग्ध क्षेत्रों  में दी  दबिश

रायबरेली।। समाजसेवी विनीत मिश्रा द्वारा  लालगंज व खीरों क्षेत्र के दर्जनों गांवों में  चल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिले की तेज तर्रार व ईमानदार जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जब मातहतों के पेंच कसे तो विभागीय आला अफसरों की नींद टूटी. उन्होंने क्षेत्राधिकारी लालगंज लक्ष्मीकान्त गौतम के नेतृत्व में लालगंज कोतवाली,सरेनी खीरों सहित कई थानों के पुलिस बल की टीम गठित कर अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी पहल करते हुए छापेमारी की गयी. यह विभागीय कार्यवाही एक तरफ जहां  शराब कारोबारियों के लिए मुसीबत बनी. वहीं क्षेत्र के शराबियों में बेचैनी का सबब बनी. लेकिन क्षेत्र के आम जनमानस ने खीरों थानाइंचार्ज द्वारा क्षेत्र में शराब कारोबार को रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही को सराहा।  खीरों थानाइंचार्ज व उनकी टीम ने शनिवार को दोपहर बाद कलुआखेडा,पृथ्वीखेडा,मोहनपुर,दुलारेपुर बाजार,देवीखेडा सहित कई गांवों में शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर  छापेमारी की . जिसमें पुलिस ने कई भट्ठियां और कई कुन्तल लहन भी नष्ट किया. समाँचार लिखे जाने तक क्षेत्र में पुलिस टीम की कार्यवाही जारी थी. समाजसेवी व पत्रकार विनीत मिश्रा ने कहा कि अवैध शराब स्प्रिट और यूरिया से बनाई जा रही है जो जहर के बराबर है। अवैध शराब हमारे समाज को खोखला कर रही है। विनीत मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया से शिकायत करने पर तत्काल कार्यवाही हुई है। डीएम नेहा शर्मा बहुत ही ईमानदार, तेजतर्राक अधिकारी हैं। उनके द्वारा अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ की गई कार्यवाही तारीफ के काबिल है। रायबरेली जनपद उनके किये गए सभी कार्यो को हमेसा याद रखेगा।  जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा  ने बताया कि अवैध कच्ची शराब का धन्धा घोर अपराध है जिसे कीमात पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस की टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार होने वाले संभावित ठिकानों पर छापेमारी कराई जा रही है. किसी भी कीमत पर अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा.कारोबार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी.  यदि कोई पुलिस कर्मी इसमें संलिप्त पाया जाएगा या शिकायत मिलेगी तो उसके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जायेगी।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उधमिता विकास कार्यक्रम उत्तराखंड में सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता रुपक श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किये सुझाव

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व फ्यूचर आइकॉन फाउंडेशन की ओर से ऋषिकेश में आयोजित हुआ कार्यक्रम

शाहजहाँपुर।। सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग के समन्वयक हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के शोधार्थी व युवा सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रूपक श्रीवास्तव ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व फ्यूचर आइकॉन फाउंडेशन की ओर से आयोजित उधमिता विकास कार्यक्रम में शिरकत की जहाँ देश विदेश से लगभग 100 शिक्षाविदो ने अपने उधमिता विकास को लेकर अपने विचार रखे| जिसमे शहर के सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के वाणिज्य विभाग के समन्वयक श्री रूपक श्रीवास्तव ने प्रस्तुतिकरण देते हुए कहाँ कि भारत में उत्तराखंड पर्यटकों का विशेष स्थल है| केवल पर्यटक ही उत्तराखंड सरकार की आय का सबसे बड़ा साधन है, गर्मी के मौसन में यहाँ बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहब के द्वार खुलते है जहाँ महीनो में उत्तराखंड की पर्यटक क्षमता से अधिक लगभग 50 लाख से एक करोड़ यात्री आते है,जिसमे खाने पीने, यातायात की दिक्कत पैदा हो जाती है, और इसी कारण पहोड़ो पर अनचाही महगाई बढ़ जाती है, सरकार द्वारा बैंको के मार्फ़त मुद्रा योजना के तहत एक लाख रुपया दिया जाता है जो उधमिता या व्यापार के लिए होता है, यदि बैंक इन यात्रा के दौरान मुद्रा योजना का लाभ बेरोजगार या पात्र व्यक्ति को देता है तो वह व्यक्ति कोई भी छोटे से छोटा काम करके यहाँ तक की छोटा प्रतिष्टान खोलकर लाभ अर्जित कर अपने व्यपार को विस्तृत कर लोन का सारा पैसा मात्र एक महीने के भीतर अदा कर सकता है| जिससे बैंको द्वारा बढ़ रहा एन.पी.ए. घटने लगता है, लोगो को रोजगार बढ़ता है, व पर्यटन सुविधा के साथ साथ राज्य की आय में वृद्धि होने लगती है| रिवर साइड रिसोर्ट श्रीनगर के प्रबंधक श्री ओमजी श्रीवास्तव ने कहाँ कि पर्यटकों की संख्या में इस बार 2013 के बाद के सबसे बड़ी वृद्धि है| अधिक पर्यटक आ जाने के कारण स्थानीय व्यपारियो के सीमित संसाधन होने के कारण व्यपारियो ने वस्तुओ के दाम में वृद्धि कर दी है| जिससे क्षेत्र में अधोषित महंगाई बढ़ गयी है    कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिकेश कॉलेज के प्रबंध विभाग के प्रवक्ता श्री प्रशांत गुप्ता ने की| कार्यक्रम के अंत में टिहरी के खाद सुरक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, रिवर साइड रिसोर्ट के प्रबंधक श्री ओमजी श्रीवास्तव व रश्मि श्रीवास्तव ने रूपक श्रीवास्तव को प्रमाण पात्र देकर सम्मानित किया| इस अवसर पर युवा सर्व कल्याण समिति के उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर मौजूद रहे|


शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मासूम बच्ची ट्विकल शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहॉपुर । विगत 30 मई 2019 को ढाई वर्षीय अबोध हिन्दू बालिका के साथ एक मुस्लिम रोजेदार मौहम्मद जाहिद ने बलात्कार कर उस बच्ची की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी जिसमें ट्विकल शर्मा की दोनों आंखें फोड़ दी गई उसके हाथ पांव कांट दिए गए, गुप्तांगों को धारदार हथियार से काटकर कुडे के ढेर में कुत्तों के खाने के लिए फेंक दिया जिसमें उसके दो अन्य साथियों ने भी उसकी मदद की थी जिससे सारी मानवता शर्मशार हुई है । अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल अबोध हिन्दू बालिका ट्विकल शर्मा की इस निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए भारत के महामहिम राष्ट्रपति से मांग करता है की अबोध मासूम हिन्दू बालिका के तीनों हत्यारों को तत्काल फांसी पर लटका कर मासूम बच्चों के अभिभावकों में सुरक्षा के प्रति विश्वास पैदा किया जाएं। अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल चेतावनी देता है अगर मासूम ट्विकल को न्याय मिलने में देरी हुई तो इसके गम्भीर परिणाम सामने आएंगे । ज्ञापन देने वालों में श्री पुनीत हिन्दू राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,शिवनंदन सागर जिला अध्यक्ष ,अवधेश दिक्षित जिला संयोजक ,अरविन्द मिश्रा जिला महासचिव ,निर्मल गायत्री जिला उपाध्यक्ष ,विमलेश अग्निहोत्री जिला संगठन सचिव ,आशीष शुक्ला युवा जिला अध्यक्ष आशुतोष, अखिलेश सक्सेना ,राजेंद्र प्रसाद सक्सेना ,माधुरी बाजपेई मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप वरिष्ठ नेता आदि लोग उपस्थित थे।

कैरियर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षार्थियों को ओ लेवल सर्टिफिकेट वितरण समारोह का हुआ आयोजन




शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। कैरियर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में  ओ लेवल  सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन मोहल्ला दिलजाक रामनगर में हुआ इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री अवधेश दीक्षित जी ने दीप प्रज्ज्वलित  करके कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरशन लिमिटेड के अवर अभियंता श्री अनिल खत्री जी ने उत्तीर्ण छात्र-छत्राओं को सफलता के टिप्स के दिये और मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को बताया की तकनीकी  युग में कम्प्यूटर ने हमारे दैनिक जीवन को बहुत ही सरल कर दिया है जिसकी सहायता से हम बहुत से काम एक साथ कर सकते हैं साथ ही रोजगार का बहुत बड़ा साधन भी है बिना तकनीकी ज्ञान के हम अधूरे हैं तकनीकी ज्ञान  होना हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं जिससे वह आत्मनिर्भर होकर अपने देश का विकास में योगदान दे सकते हैं। उसके बाद प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वागत में सुंदर-सुंदर गीत व संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। अतिथि महोदय के  द्वारा प्रशिक्षार्थियों ओ लेवल  व ट्रीपल-सी (सीसीसी)का सर्टिफिकेट प्रदान कर शुभ आशीर्वाद दिया। अंत में  के इंस्टीट्यूट निदेशक राहुल सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया साथ ही सर्टिफिकेट प्राप्त सभी प्रशिक्षार्थियों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन अमन खत्री ने किया कार्यक्रम में विशेष योगदान कपिल अरोड़ा,सुधीर चौहान,मनीत कुमार निराला, सरनाम, शिवराम,आनंद,रवि कुमार,प्रवेज,चंचल सक्सेना, वैशाली सक्सेना, करुणा कश्यप, योगदान रहा हैं जिसमें की मोहित यादव,सूफियान,विशाल गुप्ता, शिवा हाण्डा,फाहद अली, रामू राठौर,कुलदीप सिंह ,यश कुमार, मुनेन्द्र कुमार, शीतल,सलॉनी, अलका,राशीका चौहान, अफजा खान,सलोनी,पूजा पाल आदि छात्रों ने सर्टिफिकेट प्राप्त किये ।

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय छात्र परिषद ने की हिन्दू छात्र छत्राओं को निशुल्क शिक्षा व 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति की मांग


शाहजहाँपुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर । अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की जिला इकाई राष्ट्रीय छात्र परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री  के द्वारा 5 करोड़ मुस्लिम छात्रों को छात्रवृत्ति देने का एलान से नाराज़ कार्यकर्ताओ ने उसके विरोध मे हिन्दू छात्र छत्राओं को फ्री शिक्षा व शत प्रतिशत हिन्दू छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति को मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी ये मांगे नही मानी गयी तो पूरे देश मे उग्र आंदोलन होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,इस मौके पर गौ रक्षा प्रमुख कृष्णा कुमार सक्सेना ,प्रान्त महामंत्री मुनिराज सिंह,RBD जिलाध्यक्ष राहुल शुक्ला,RCP जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा जिला कार्य0 राजन मिश्रा उपाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ,जितिन शर्मा,नितिन शर्मा, हिमांशु, अंकित, अवनीश,यस दीप शर्मा,शेखर, संजीव वर्मा,अमित दीक्षित, शिवम तिवारी,आशीष, नवावपुर,अभिषेक आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।