Translate

Friday, May 17, 2019

बच्चों के विवाद में मारपीट, रिपोर्ट दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद । मल्लेपुर जन्नू गांव में बारात निकलने के दौरान रिश्तेदारों के बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसमें बड़े भी कूद गए। बुद्धि पुत्र गंगाराम ने गांव के ही दानवीर और लेखराज को आरोपित करते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने बच्चों के साथ मारपीट की है घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू क्राइम संवाददाता मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ विभाग के डॉक्टर व अधिकारियों ने डेंगू से कैसे बचें पर विशेष प्रकाश डाला


रायबरेली। महराजगंज  डेंगू से बचने के लिए स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों ने एवं अधिकारियों ने विशेष प्रकाश डाला, डेंगू रोग कैसे पता करें और क्यों होता है,  डेंगू से बचाव के तरीके डेंगू होने पर क्या क्या करें डेंगू होने पर रोगी को कैसे बचाया जाए। आपको बता दें डेंगू दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ०नागेंद्र थे।वहीं कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी रितु श्रीवास्तव अधीक्षक राधाकृष्णन हेल्थ सुपरवाइजर आर०एन० सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम डॉक्टरों ने शिरकत की प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर के बच्चों द्वारा गांव में भ्रमण कर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली और बच्चों ने स्लोगन हम सबने ठाना है, डेंगू को मिटाना है छोटी-छोटी युक्ति डेंगू से मुक्ति, आदि नारे लगा कर कार्यक्रम में मुख्य रूप से डेंगू रोग कैसे तथा क्यों होता है डेंगू से बचाव के तरीके डेंगू होने पर क्या क्या करें डेंगू होने पर रोगी को कैसे बचाया जाए इस पर सभी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने एवं अधिकारियों ने प्रकाश डाला। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फंदे से लटकता मिला 20 वर्षीय युवती का शव


रायबरेली। गुरुबक्शगंज थान क्षेत्र की अटौरा बुजुर्ग चौकी  के अर्न्तगत उस समय हडकंप मच गया जब एक 20 वर्षीय युवती  का शव फांसी के फंदे से  झूलता मिला । आप को बताते चले कि  सोइठा गांव मे शुक्रवार को एक युवती ने अज्ञात कारणो से फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त  जानकारी के अनुसार  गुरुबक्शगंज थाने की अटौरा बुजुर्ग चौकी क्षेत्र के अर्न्तगत सोइठा गांव निवासी कमल किशोर प्रजापति की 20 वर्षीय पुत्री कु. पूजा ने शुक्रवार को अज्ञात कारणो बस छत मे लगे हुक से अगौछा के सहारे से फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  थानाध्यक्ष गुरूबक्शग़ज हरि शंकर प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है। जॉच की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शव मिलने से क्षेत्र मे मचा हडकंप


रायबरेली।। गुरूबक्सगंज  थाना क्षेत्र मे शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके मे हडकंप मच गया ।
आप को बता दे कि थाना क्षेत्र  कालीखेड़ा मजरे भीतरगांव में शुक्रवार की सुबह गाँव के बाहर खेत में एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुरुबक्शगंज थाना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हलका दारोगा उमापति दुबे ने बताया कि बुधवार की शाम खीरों थाने की डॉयल-100 को मानसिक रुप से बीमार अवस्था में एक अज्ञात ब्यक्ति मिला। डॉयल100 कर्मियों ने खीरों सी०एच०सी० में उसे अज्ञात के रूप में भर्ती करवा दिया था। इलाज के बाद बृहस्पतिवार को आराम मिलने पर मृतक ने ही अपना नाम पता दर्ज करवाया था और अपने परिजनों से फोन पर बात भी की थी। बृहस्पतिवार की रात फिर दिक्कत होने वह अस्पताल से भाग निकला और शुक्रवार की सुबह भीतरगाँव निवासी सुन्दरलाल कुशवाहा के खेत में उसका शव पड़ा मिला। खीरों सी०एच०सी० में दर्ज जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान ओमप्रकाश कुशवाहा(50) पुत्र मनोहरलाल कुशवाहा निवासी ग्राम सराय पिपरिया थाना मुशारजा जनपद बदायूं के रूप में हुई है।   मृतक के भतीजे सर्वेश कुमार कुशवाहा(35) पुत्र केवलराम कुशवाहा के अनुसार मृतक काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था और विगत् 1 वर्ष पूर्व घर से गायब इधर उधर भटक रहा था।कल अगर अस्पताल से फोन नही गया होता तो शायद उन लोगों को पता भी नही चल पाता। परिजन किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नही करवाना चाहते थे इसलिए शव को दाह संस्कार हेतु लेकर चले गये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 16, 2019

एसएसपी अमित पाठक ने साइकिल से किया मलपुरा थाने का औचक निरीक्षण


आगरा।। एसएसपी अमित पाठक का नया अंदाज़ आज सुबह साइकिल से किया मलपुरा थाने का औचक निरीक्षण मलपुरा थाने में मची खलबली कानों में ईयर फोन, आखो पर चश्मा, और साइकिल से पूरे शहर में कप्तान कर रहे हैं। भ्रमण शहर में एसएसपी की साइकिलिंग करने से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।जगह-जगह औचक निरीक्षण कर रहे हैं।एसएसपी अमित पाठक आज सुबह अपने बंगले से साइकिल से निकले शहर से 20 किलोमीटर दूर देहात के थाना मलपुरा में पहुंचे एसएसपी अमित पाठक मलपुरा थाना क्षेत्र के धनौली पर लगने वाली सब्जी मंडी रोड से हटाने के दिए निर्देश इसके साथ साथ ईटों की मंडी मैं खड़े हुए ट्रैक्टर के कमर्शियल लाइसेंस चेक करने के भी निर्देश दिए और रास्ते में देखें  दो जगह कूड़ा जलाने पर दिए कड़े निर्देश अपने खास अंदाज से अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। एसएसपी अमित पाठक साइकिल पर कानों में ईयर फोन और हेलमेट लगाकर चल रहे है वही एसएसपी के पीछे मोटरसाइकिल पर पीआरओ चल रहे है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

एमजी रोड पर बरसा महानगर बस का कहर, हादसे में दस लोग घायल

हादसे के बाद डिवायडर से टकराई बस

आगरा।। ताजनगरी की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड पर गुरुवार को एक बस ने कहर बरसा दिया साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई आगरा महानगर बस सेवा की गाड़ी ने दस लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बस एक डिवाइडर से टकराकर रुक गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया प्रत्यदर्शियों ने बताया कि महानगर बस सेवा ने साइकिल सवार के बाद एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। एमजी रोड पर चीख पुकार मचने लगी। बस एक डिवाइडर में टकराने के बाद रुक गई। इसी दौरान बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया थाना हरीपर्वत क्षेत्र के सेंट जोंस चौराहे पर हुई इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। सड़क पर जाम लग गया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करे स्थिति को संभाला और सड़क को सुचारू कराया। आरोप है। कि गाड़ी का ड्राइवर नशे में था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से राष्ट्रीय वेक्टर जनित कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू के बारे में महिला अस्पताल के 100 शैया में मरीजों को किया जागरूक



फिरोजाबाद।। जनपद में महिला अस्पताल के 100 सैया वार्ड में बबीता गुप्त प्रोफेसर व हेड विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग ने डेंगू से बचाव के लक्षण के बारे में जागरूक किया जिसमें बबीता गुप्ता विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग ने बताया कि डेंगू का प्रकोप न बढ़ने दिया जाए जिसका उपाय भी बताए कि फुल आस्तीन के कपड़े पहने अपने आसपास पानी इकठ्ठा ना होने दें और अपने कुलरो में पानी बदलते रहे साथ ही यह भी बताया डेंगू का मच्छर दिन में काटता है जिससे बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है उन्होंने यही बताया यह मच्छर साफ एवं ठहरे पानी में पनपता है मच्छर काटने से बचाव करोगे तो डेंगू रोग नहीं होगा और अपने छतों पर कबाड़ पुराने टायर फ्रिज के पीछे की ट्रे में पानी एकत्रित न होने दे छत पर रखी पानी की टंकी का ढक्कन ढक कर रखे साथ ही सीएमएस साधना राठौर भी बताया कि बुखार आने पर तत्काल डॉक्टर को मेडिकल या किसी अन्य के द्वारा बताई गई दवाई का इस्तेमाल ना करें और कहा कि बच्चों तुम चाहो तो हर रविवार मच्छर पर बाहर अभियान में ऊपर बताए गए उपायों को अपनाकर स्वयं परिवार को मच्छर के काटने से बचाव का काम कर सकते हो इस सरल उपायों को अपने घर व पड़ोसियों को भी बताएं इससे डेंगू रोग भागाने में मदद करें। इस अबसर पर 100 शैया का पूरा स्टाप मौजूद रहा।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जन कल्याण महिला समिति के समर कैम्प का हुआ समापन


शिकोहावाद,फिरोजाबाद।।  जन कल्याण महिला समिति द्वारा आयोजित समर कैम्प का आज बड़ी धूम धाम से समापन हुआ । समर कैम्प मैं महिलाओ को स्वाबलम्बी बनाने हेतु ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण अजंता ब्यूटी पार्लर की पूजा गोड़ द्वारा दिया गया वही किशोरियों ओर बालिकाओ को डांस का प्रशिक्षण साक्षी जैन द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम के समापन पर समिति द्वारा पूजा गोड़ व साक्षी जैन को समिति की ओर से उनकी सेवाओ के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समिति की अध्यक्ष मीनू गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति की सदस्य नेहा , अंजलि,आभा,गुंजन,रीना ,सोनिया ,ज्योत्सना ,प्रिया ,गार्गी ,वंदना ,विन्नी ,रिंकी ,मोना ,ऋचा ,चांदनी ,राधा ,निधि ,प्रीती , वर्षा ,अंकिता ,गौरी , आदि उपस्थित रही ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कमलानगर के इस क्षेत्र से उठी मतदान बहिष्कार की आवाज़, भाजपा में खलबली


आगरा । उत्तर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव से पहले ही भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र कमलानगर के वाशिन्दों ने चुनाव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कमलानगर के कावेरी एक्सटेंशन के वाशिन्दों ने उप चुनाव से पहले मतदान के बहिष्कार का एलान कर दिया है। कमलानगर के इस क्षेत्र से उठी इस आवाज के बाद से भाजपा में खलबली मची हुई है।आगरा उत्तर सीट पर 19 मई को मतदान है। भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग की मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव हो रहा है और भाजपा ने पुरुषोत्तम खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाया है। स्व. जगन प्रसाद गर्ग यहाँ से विधायक रहे और भाजपा को इस विधान सभा सीट पर कमलानगर क्षेत्र पर सदा से नाज रहा है। कमलानगर क्षेत्र वैश्य बाहुल्य है जो भाजपा का परंपरागत वोटर रहा है और यही क्षेत्र भाजपा की जीत और उसकी बढत सुनिश्चित करता है। अब इस क्षेत्र से विरोध के स्वर उठने लगे है। कमला नगर के कावेरी एक्सटेंशन के वाशिन्दों ने मतदान के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। इतना ही नही लोगों ने अपना आक्रोश जताने के लिए बैनर तक लटका दिए हैं। बैनर पर लिखा है कि इस क्षेत्र मेंं सड़क और पानी की समस्या वर्षो से व्याप्त है लेकिन आज तक इसका समाधान नही हो पाया है।एक्सटेंशन में जगह- जगह विधानसभा चुनाव मतदान बहिष्कार के बैनर और पर्चे लगाए हैं।यहां के वाशिदों का कहना है कि पिछले 20 साल से इन समस्याओं के कारण परेशान हैं।जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की है लेकिन फिर भी कोई समाधान नही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पैसे मांगने पर ढाबा संचालक और कर्मचारियों को दबंगो ने पीटा


आगरा।। थाना खंदौली हाथरस मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज पर दबंगों ने खाने के पैसे मांगने पर ढाबा संचालक और कर्मचारियों से मारपीट कर दी। ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंच गई। दबंग भाग निकले। पुलिस ढाबा संचालक और बीच-बचाव को पहुंचे एक युवक पकड़कर थाने ले आई। दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय ढाबा संचालक को थाने में बैठाए रखा। फिर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया आगरा-हाथरस मार्ग पर यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास अनूप शर्मा निवासी गांव नगला मट्टू रामनगर ने दो दिन पूर्व ही कृष्ण-कान्हा के नाम से ढाबा खोला है। मंगलवार रात पड़ोस के गांव के ही आधा दर्जन दबंग युवक ढाबा पर खाना खाने आए। आरोप है कि खाना खाने के बाद जैसे ही कर्मचारियों ने बिल युवकों के सामने रखा तो वे भड़क गए। उन्होंने ढाबा कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। बचाव में आए संचालक अनूप शर्मा के साथ भी दबंगों ने जमकर मारपीट की। ढाबे में तोड़फोड़ कर दी। मेज- कुर्सियां को फेंकना शुरू कर दिया। ढाबा संचालक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दे दी। ढाबे पर तोड़फोड़ की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस को आता देख दबंग युवक मौके से फरार हो गए। बीच-बचाव को पहुंचे एक युवक व ढाबा संचालक को मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने ले गई । आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बजाय पीड़ित को ही थाने पर पूरी रात बैठाए रखा। बुधवार सुबह दबंग पक्ष के लोगों ने ढाबा संचालक पर राजीनामा का दबाव बनाया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र