Translate

Monday, March 18, 2019

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक सभा


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी बिलारी मुरादाबाद में गोवा राज्य के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर राधा कृष्ण प्रभु पारिकर जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने भैया बहनों एवं आचार्यों को उनके राजनीतिक जीवन इमानदार छवि सादगी देश भक्ति एवं रक्षा मंत्री के रूप में कौन-कौन से कड़े निर्णय ले करके कार्य किए बीमार अवस्था में भी गोवा के विकास के लिए वह कितना जूझते रहे ऐसे सभी कार्यों का उल्लेख विस्तार से किया इस अवसर पर बताया कि उन्होंने उक्त कॉलेज में अपने सांसद निधि से 2500000 रुपए की लागत से 3 विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण भी कराया यदि भगवान उन्हें स्वस्थ रखते तो अवश्य ही अमरपुरकाशी आकर उस कक्ष का लोकार्पण करते लेकिन भगवान को वह अवसर मंजूर नहीं था सभी ने मोड़ श्रद्धांजलि अर्पित करके उनकी दिवंगत आत्मा को भगवान शांति प्रदान करने की प्रार्थना किए इस अवसर पर विजेंद्र वर्मा ऋषि पाल सिंह यादवेंद्र यादव सोमवीर सिंह निर्मल सिंह रमेश मौर्य राकेश कुमार जसराम सागर दिनेश पाल दानवीर सिंह नरेंद्र सिंह चौहान मेघराज सैनी ठाकुर रामकुमार सिंह चौहान ठाकुर सोमपाल सिंह श्री राम अग्रवाल आदि ने शोक व्यक्त किया।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एकादशी के जुलूस में जमकर उड़ा रंग और गुलाल


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर मेला कमेटी के तत्वाधान में एकादशी का जुलुस नगर में भक्ति भाव के साथ ढोल और डीजे के साथ निकाला गया। रविवार की शाम सभी लोग झंडा चौक में एकत्र हुए वहां ढोल बजाने के साथ ही एक रिक्शे में गुलाल रखकर जुलूस आगे चला रास्ते में हुरिया रे गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे होली गीतों पर युवा नृत्य कर रहे थे जो रास्ते में मिलता उसको भी गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे । एकादशी जुलूस परंपरा अनुसार घरों पर ही गया जहां पर शोक था ढोल बजाकर गुलाल लगाकर शोक उठाया। मार्ग में गुलाल उड़ाकर लोगों ने कई स्थानों पर जुलूस का स्वागत भी किया जुलूस रैली चौक पुरानी तहसील सब्जी मंडी से उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रथमा बैंक रोड पर मुड़ गया और सर्राफ मार्केट होता हुआ रैली चौक झंडा चौक से आगे शकील हलवाई चौक से डॉक्टर मदन बंसल के आगे होता हुआ सिंघाड़ यान पहुंचा। और देर रात नागो वाले मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। सुरक्षा के लिए कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खान नगर चौकी प्रभारी संदीप बालियान प्रदीप जयसवाल थाना पुलिस और पीएसी के साथ शुरू से अंत तक रहे जुलूस के संचालन में कमेटी अध्यक्ष संजय जैन शरद चंद्र अग्रवाल संजय शर्मा राकेश सिंघल नरेंद्र चंचल नन्नू सिंह मुकेश गोयल सुरेंद्र चौक दुष्यंत चौहान आदि उपस्थित रहे।


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध असलहों के साथ आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार


रायबरेली।। एसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शहर पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है बताते चले कि सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह अपनी पुलिस बल के साथ रात्रि गस्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश अवैध असलहो से लैश होकर परशदेपुर की तरफ से कोई अपराध करने की नियत से आने वाले हैं। इस सूचना पर विश्वास कर कोतवाल विद्युत सब स्टेशन गोरा बाजार पहुंचे। जहां से बस्तेपुर जाने वाले सड़क पर सूचना मिली स्विफ्ट कार का इंतजार करने लगे। कुछ देर में परशदेपुर की तरफ से एक चार पहिया वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो वह कार चालक पुलिस वालों को देखकर एकाएक आईटीआई ग्राउण्ड की तरफ कार मोड़कर भागने लगा। जिसको घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो कार के अंदर से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किए गए जिसमे संयोगवश पुलिसकर्मी बचे। उसके बाद कार चालक ने मय कार भागने का प्रयास किया लेकिन कोतवाल अतुल कुमार सिंह के अनुभव और साहस के आगे बदमाशो की एक ना चली।घेराबंदी से घबराये बदमाशो की कार मिट्टी के ढेर में फंस कर रुक गयी। जिसे तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया। जामातलाशी में 07 अवैध शस्र व 15 अदद कारतूस बरामद किया गया गहनता से पूछताछ की गयी तो जसीम, एहसान वारिस, इश्तियाक अली व अबदुल्ला निम्नवत ने बताया कि, हमें ये पिस्टल और कारतूस शोएब ने बेचे हैं तथा यह असलहे चन्द्रनगर के रहने वाले राम बाबू उर्फ गुड्डू उर्फ मोहित सोनी से लाते है। हम लोग भी इनसे लेकर अमेठी व रायबरेली में बेचते हैं। शोएब ने भी स्वीकार किया कि हम गुड्डू सोनी से असलहे खरीदते हैं और अच्छे दामों पर बेचते हैं। उक्त आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर आर्मस एक्ट के तहत  मुकदमा पंजीकृत करतेे हुए जेल भेजा दिया गया। सदर कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बदमाशो की धड़ पकड़ व बड़ी मात्रा में अवैध असलहा की खेप को बरामद कर ये बता दिया है कि उन्हें जनपद का सूपर कॉप क्यों कहते है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गोवंश ने किसान को पटक कर मार डाला दहशत का माहौल


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारा खेमपुर में 1 गोवंश ने खेत पर बैठे किसान को पटक कर मार डाला।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश वर्मा पुत्र द्वारिका उम्र लगभग 49 वर्ष निवासी रायपुर खुर्द दिन में 4 बजे अपनी फसल को देखने के लिए खेत पर गए हुए थे। वहीं पर मौजूद गोवंश ने अचानक उन पर हमला कर दिया।जिससे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े।राहगीरों ने देखकर तत्काल सूचना उनके परिजनों को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्राइवेट वाहन से जिला शाहजहांपुर के लिए इलाज के लिए लिए जा रहे थे।तभी रास्ते में ओम प्रकाश ने दम तोड़ दिया। कोतवाली पहुंचे परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पटेल समाज के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा उर्फ पप्पू ने उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला से वार्ता कर मृतक के परिजनों को 500000 रुपये का बीमा दिलाने की बात रखी इस संबंध में उपजिलाधिकारी से जानकारी चाही तो बताया मृतक के परिजनों को कृषक बीमा का लाभ दिलाया जाएगा।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होलिका दहन से पहले बच्चों ने लगाई होलिका में आग,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धमौला में होलिका दहन से पहले ही गांव के कुछ छोटे बच्चों ने आग डालने से लग गई। आग गांव के राजीव कुमार ने दूरभाष पर अधिकारियों को सूचना दी 7:30 बजे की रात की घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक ने मामले की जानकारी घटना की जानकारी एसडीएम स्वाति शुक्ला तहसीलदार विकास धुर दुवे लेखपाल समाजसेवी शिवम राठौर पूरा प्रशासनिक अमला सहित घटनास्थल पर पहुंचे मौका मुआयना किया गया। स्थानीय निवासी राजीव कुमार ने बताया कि मैं होली का त्यौहार हिंदू मुस्लिम सभी लोग मिलकर मनाते हैं।कभी भी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती कुछ बच्चों द्वारा यह घटना घटित हुई है। ग्राम प्रधान के सहयोग से दोबारा पुनः होलिका लगाई जा रहे हैं। वहीं निरंतर हर वर्ष होलिका दहन में विवाद की स्थिति ग्राम मगरेना में बनी रहते ही प्रशासन अमला होलिका दहन के पास पहुंचा और दर्जनों लोगों को बुलाकर इसी प्रकार के विवाद होने को लेकर बात की लेकिन स्थानीय लोगों ने साफ इंकार कर दिया।कि इस बार किसी प्रकार का हम लोगों में मतभेद नहीं है। हम सभी मिलजुल कर होली का त्यौहार मनाएंगे।


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहुजन समाजवादी संकल्प सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ


सौरिख,कन्नौज।। खड़नी में निजी प्रतिष्ठान पर हुये बहुजन समाजवादी संकल्प सम्मेलन मे कार्यक्रम सयोजक इंजीनियर अनिलपाल  ने संचालन किया  कार्यक्रम की अध्यक्षता   पूर्व राज्यसभा सदस्य सतीश चन्द्र दीक्षित ने की।खडनी मे निजी प्रतिष्ठान पर हुये बहुजन समाजवादी  संकल्प सम्मेलन करवाया  कार्यक्रम मे  आदर्श अचारसहिसता का पूरा ध्यान रखा गया  बसपा कार्यकर्ताओं वह ने भारी संख्या में  हिस्सा लिया प्रमुख रूप से मंच पर मौजूद रहे नेताओं ने पंपी जैन अनिल दोहरे बउअन तिवारी रणवीर सिंह यादव अतुल पाल महेंद्र बाबू बबलू मिश्रा कुक्कू चौहान महेंद्र सिंह  नीम मुन्ना दरोगा दिगंबर सिंह यादव कंचन लता पूर्व जिला अध्यक्ष व जसमन्त सिह यादव आलोक प्रधान  आदि लोग मौजूद रहे वहीं  अखिलेश सरकार की कराई गई विकास कार्यों बसपा सपा के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर उनकी उपलब्धियों के बारे में बताएं व किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दें कन्नौज के बउअन तिवारी ने  का वहीं सीमाओं पर जवान सुरक्षित नहीं मोदी राज में जितने सैनिक शहीद हुए हैं उतने अन्य किसी सरकार में शहीद नहीं हुई  बीजेपी सरकार बाहुबली और जुमले बाजों की सरकार है इन से सावधान रहें समाजवादी सरकार सभी जातियों को सम्मान देने वाली सरकार है उसमें कन्नौज का कोई किसान कोई बच्चा आम आदमी अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलना पहुंच गया तो  उसके आ भगत में कोई कमी नहीं छोड़ देते । सपा के पिछड़ा समाज  प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री व एमएलसी हरदोई के राजपाल कश्यप ने काकी डिंपल जी को अपने अपने जिले से बहुत से कार्यकर्ताओं ने मांग की थी परंतु अखिलेश जी ने कहा कि कन्नौज से अधिक उनको कोई और जगह प्रिय नहीं है इसलिए यहीं से चुनाव लड़ेंगे बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा पिछड़ी जातियों के लोगों का शोषण किया है उन्होंने सर्व समाज से देश हित में समाज वादी व बहुजन समाजवादी मजबूत करने का अनुरोध किया

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना परिसर में रंगों का पर्व होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई


सौरिख,कन्नौज।। थाना परिसर में रंगों का पर्व होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई । जिसमें जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी के साथ समस्त चौकी प्रभारियों ने बैठक में भाग लिया।इस बैठक में सौरिख थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि होली पर्व को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में होली में आम जनता का सहयोग मांगा गया है। साथ ही सभी समुदाय के लोगों से शांतिपूर्वक इस त्योहार में सहयोग करनी की अपील भी की गई है। साथ यह ही होली में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। बैठक का संचालन विनोद शुक्ला ने किया। इस दौरान अली  अब्बास,  वारिद अली इंद्रपाल यादव, राजन सैनी, बासू दुबे,गौरव,,आदेश दुबे,आदि लोग मौजूद रहे।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गोराबाजार में बकरी चराने गई महिला को कार ने रौंदा


रायबरेली।। शहर कोतवाली छेत्र के गोराबजार मे बकरी चराने गई अधेड़ महिला को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है जानकारी के मुताबिक चौकी सिविल लाइन स्थिति गोराबजार निवासिनी तकदिरुन निशा पत्नी फतेह मुहम्मद उम्र लगभग 48 वर्ष रोज की भांति बकरी चराने गई थी इसी दौरान अल्ट्रो कार संख्या यूपी 33 बीसी 3511 जो तेज रफ्तार मे आते हुए महिला को रौंद दिया घटना लगभग तीन बजे की बतायी जा रही है कार किसी चंन्द्रशेखर नामक युवक की बतायी जा रही है जो हाल मे ही लगभग दो माह पूर्व निकलवाई गई है हालाकि वाहन चालक फरार हो निकला लेकिन पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया है बताते है मृतका के चार लड़की है और एक लड़का है वही पति तांगा चलाकर किसी तरह परिवार का पालन पोशण कर रहा है  महिला की मौत के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है वही बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है कोतवाल अतुल सिंह ने बताया कि एक कार द्वारा महिला को रौंदने का मामला प्रकाश मे आया है परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नही मिली फिलहाल कार बरामद कर ली गई है आगे की कार्यवाही की जा रहा है


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली।।  लालगंज तहशील के गौतमन खेड़ा लक्षीपुर सेमरी में उस समय तनावपूर्ण माहोल हो गया जब दीपक उर्फ़ दिलदार नामक युवक 10 मार्च को एक दूसरे समुदाय की नाबालिक युवती को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवती के परिवारजन ने खीरो थाने में दीपक द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का शिकायती पत्र दिया था।खीरो पुलिस ने दो समुदाय के बीच तनाव को देखते हुए जोर शोर से नाबालिग युवती और अरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व खीरो थानाइंचार्ज अमरनाथ यादव के निर्देशानुशार सेमरी चौकी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर नाबालिग युवती को बरामद कर लिया। 17 मार्च को सेमरी चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली की दीपक युवती के साथ बाजपेई पेट्रोल पम्प के पीछे खेतो में छिपा हुआ है। रुपेन्द्र मिश्रा ने देर न करते हुए उप.निरीक्षक अहमद जमा खान,का. शैलेश कुमार, का.कमलेश राजपूत और म.का. पूनम सिंह के साथ लेकर बाजपेई पेट्रोल पम्प पहुंचे। मुखबिर ने खेत में बनी झोपड़ी में अभियुक्त के छिपे होने की बात कही।चौकी पुलिस  सतर्कता पूर्वक झोपड़ी के पास पहुंची अभियुक्त पुलिस को देख कर भागने लगा तो चौकीइंचार्ज रुपेन्द्र मिश्रा ने दौड़ाकर दबोच लिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के संरक्षण में पुलिस प्रशासन द्वारा आज ऊँचाहार क्षेत्र में जमुनापुर, चौराहा बाबूगंज,पर मय पीएसी छावनी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया


रायबरेली। ऊंचाहार जमुनापुर चौराहे पर फ्लैक मार्च तथा शांति का संदेश दिया गया बताते चलें कि होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आचार संहिता के अनुपालन में राज पुलिस क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह के द्वारा सभी चौराहों चौराहा फ्लैग मार्च किया गया जिससे किसी भी तरह की त्योहार के दरमियान कोई अप्रिय घटना घटित ना हो क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह हमेशा न्याय प्रिय एवं कर्तव्यनिष्ठ शांतिप्रिय पुलिस अधिकारी है यह अपनी बुद्धिमता के कारण क्षेत्र एवं जनता के बीच हमेशा रहे हैं यह लोगों के दिलों में हमेशा जगह बनाकर रहे हैं और अपने न्याय प्रियता के लिए क्षेत्र में जाने जाते हैं क्षेत्र में कोई भी घटना घटित होते ही आधे घंटे के अंदर घटनास्थल पर पहुंच जाते हैं तथा यथा संभव मदद करते हैं विनीत सिंह हमेशा शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश किया करते हैं इसी क्रम में आज ऊँचाहार ठाणे रोड से लेकर चौराहा होते हुए बस स्टॉप एवं रेलवे स्टेशन रोड सभी जगहों पर फ्लैग मार्च किया गया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी के अलावा शामिल ऊँचाहार कोतवाल बृज मोहन सिंह, इंस्पेक्टर तौफीक खान, सब इंस्पेक्टर कल्लू सिंह, सब इंस्पेक्टर एसआरएस पांडेय, सब इस्पेक्टर निखिलेश कुमार,सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार एवं ऊँचाहार कोतवाली का समस्त स्टाफ तथा पीएसी उपस्थित रहा।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र