Translate

Monday, March 11, 2019

सडको के किनारे अतिक्रमण के चलते राहगीरों का निकलना मुश्किल


मोहम्मदी ।। नगर की  सडको के किनारे अतिक्रमण के चलते राहगीरों का निकलना  मुश्किल हो गया है । बताते चलें कि फुटपाथ पर पैदल चलने वाले राहगीर नहीं चल सकते हैं क्योंकि दुकानों से अधिक सामान व्यपारियों ने फुटपाथ पर रख कर कब्जा कर लिया है। ठेले, खोखे, खोमचे पर चाय, चाट पकौड़ी के होटल भी फुटपाथ पर ही खुले हैं। वाहन भी खड़े रहते है। सड़क से वाहनों का आना-जाना भी बना रहता है। इसलिए पैदल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल सड़क से ही गुजरने को मजूबर है और हादसों के शिकार हो रहे हैं। अक्रिमण के कारण यह सड़क सिकुड़ कर पतली गली सरीखी लगने लगी है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त हो गई। यह वह सड़क है जिस पर आएदिन पैदल यात्रियों को दुकानदारों द्वारा बेइज्जत भी किया जाता है। जरा सा सामान में वाहन लग भर जाने से लोग एक जुट हो पैदल यात्रियों की धुनाई तक कर डालते है। यह सड़क कस्बे को एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ती है। इस लिय भी इस सड़क का महत्वपूर्ण रोड में शुमार होता है। नगर की उत्तर दिशा में पडने वाले दर्जनों गांव व मुहल्लों के लोग जरूरी कामों से इस रोड पर आना जाना बना रहता हैं छात्र छात्राओं का निकलना होता हैं फुटपाथ पर ग्रामीणों द्वारा अपने वाहन आड़े तिरछे कर खड़े कर समस्या को और भी बढ़ा दिया जाता है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं अधिकारियों को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड जाता है, लेकिन फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों की सेहत पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है  जैसे अतिक्रमणकारी आला अफसरों को चैलेंज दे रहे हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए है ।। 


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर होगी बड़ी कार्रवाई


मोहम्मदी खीरी ।। तहसील सभागार मे आचार संहिता लागू होते हैं उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त  बैठक हुई इसमें चुनाव व त्योहार संबंधित दिए निर्देश, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर होगी बड़ी कार्रवाई ,सकुशल चुनाव व त्यौहार निपटाना मुख्य उद्देश्य बैठक में उप जिलाधिकारी  स्वाति शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा  कि प्रशासन और पुलिस का  मुख्य काम  कुशलता पूर्वक  त्यौहार और चुनाव में पुराना है  आचार संहिता का  सभी को शत शत शत  पालन करना होगा जो पालन नहीं करेगा  निश्चित तौर पर  उस पर कार्यवाही की जाएगी आचार संहिता लगते ही  कल मुख्य मार्गों से  राजनीतिक दलों की होल्डिंग  हटवा दी गई हैं  पूरे क्षेत्र में  संवेदनशील और अतिसंवेदनशील  बूथो  का चयन किया जा रहा है  पुलिस उप अधीक्षक श्रेष्ठा ठाकुर ने  कहा  सभी  पुलिस के अधिकारी  अभी से  जिनके जिनके लाइसेंस हैं  उनको  जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाऐ बूथों पर जाकर  बूथ की जानकारी हासिल करें बैठक मे मुख्य रूप से पुलिस  तहसीलदार विकास धर दुबे प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी डीके सिंह पस गवा शैलेंद्र सिंह कस्बा इंचार्ज गौरव सिंह रहरिया चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह सहित सभी चौकी इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। 


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार प्रेस परिषद का विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह





फिरोजाबाद।। पत्रकार प्रेस परिषद के तत्वाधान में रविवार को एक कार्यक्रम - "विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह" और शहीदों को श्रद्धान्जली का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व मंचासीन पदाधिकारियों का माला, साफा व दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया और श्रीनगर के पुलवामा जिले में नेशनल हाईवे पर हुए आत्मघाती हमले में मारे गए CRPF के जवानों को दो मिनट का मौन रहकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जली दी। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषभ मिश्रा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। संचालन सार्थक कौशिक ने किया। कार्यक्रम में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षिका व ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया ने पत्रकारों को मतदान के लिए जागरूक किया और ईवीएम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन - 2019 में प्रदेश के साथ ही जनपद फिरोजाबाद में पहली बार वोटर वैरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) लगी ईवीएम से चुनाव कराया जा रहा है ईवीएम का बटन दबाते ही वी.वी.पैट में सात सेकंड के लिए एक पर्ची उभर कर आएगी जिससे मतदाता को यह पता चल सकेगा कि उसने जिस प्रत्याशी के सामने वाला बटन दबाया है वोट उसी को गया है या नहीं। इसके बाद पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी। यह जानकारी मीडिया के माध्यम से जन जन तक पहुंचा कर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्वीप का सहयोग करे तत्तपश्चात उपस्थित सभी पत्रकार व गणमान्य अतिथियों को निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस परिषद के ऋषभ मिश्रा आजाद (राष्ट्रीय सचिव), उमर फारूक (जिलाध्यक्ष फिरोजाबाद), धीरज रॉय (वरिष्ठ पत्रकार), संदीप सिंह (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार/ब्यूरोचीफ - एक्सप्रेस न्यूज दिल्ली), सुनील कुमार पालीवाल (जिला संयोजक), सद्दाम खान (जिला सचिव), परवेज़ खान (जिला मीडिया प्रभारी), दीपक जैन (मंडल प्रचारक), सार्थक कौशिक (जिला संगठन मंत्री) सहित ए.बी.चौबे (अध्यक्ष:- एस आर के पी जी.कॉलेज फिरोजाबाद मनोविज्ञान विभाग), कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर स्वीप), प्रवीन कुमार शर्मा (प्रान्तीय सचिव-जनआधार कल्याण समिति), मंजुल मयंक, नीता पांडेय, पूनम सविता, अमृत कौर, असलम भोला व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई


फिरोजाबाद।।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता मेें मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानिटरिंग कमेटी(एमसीएमसी) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चि करने के निर्देश दिये। उन्होने शिकायतों से सम्बन्धित फेसबुक पर मीडिया पेज बनाने के निर्देश दिये गये। मीडिया सैल पर एक बैनर लगाये जाने एवं कम्प्यूटर आपरेटर्स आदि की व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा व्हाटसएप पर पोर्टल पर गु्रप बनाकर डेली कास्ट करते है। जिस पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता को ऐसे व्यक्तियों के नाम मो0न0 की सूची बनाकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिसस मतदाता प्रभावित न हो सके। ऐसे ग्रुप वालों को प्रतिबन्धित करने के निर्देश तथा ऐसे प्रकरण में एडमिन ही जिम्मेदार होगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बसपा-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अमर चन्द्र जौहर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

प्रत्याशी ने बिना परमिशन के बैनर होर्डिंग लगवा रखे थे

शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी अमर चन्द्र जौहर के खिलाफ दो अभियोग पंजीकृत किये गए है। एक अभियोग एसडीएम सदर की ओर से तो दूसरा पुलिस की ओर से कराया गया है। एसओ जय शंकर सिंह ने बताया कि पुत्तूलाल चौराहे से हथौड़ा की ओर जाने बाले मार्ग पर सपा बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर के तमाम होर्डिंग बैनर एवं बिना अनुमति के मकानों पर प्रचार लिखे हुए थे। इसी के चलते एसडीएम सदर वेद सिंह चौहान एवं सराय काइयां चौकी प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की ओर से लोक प्रतिनिधितत्व अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमें पंजीकृत किये गए है।


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, March 9, 2019

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया की मतदाताओं से अपील- शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य की पूर्ति हेतु सहयोग व अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।





फिरोजबाद।। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जनपद में जगह जगह नारी सशक्तिकरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नारी शक्ति का सम्मान हुआ। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान - 2019 के अंतर्गत स्वीप द्वारा गांधी उद्यान स्थित पालीवाल ऑडिटोरियम में सेल्वा कुमारी आई. ए. एस. की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने दीप प्रज्वलित कर किया और उपस्थित सभी गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान "सिर्फ हमारा मौलिक अधिकार व कर्त्तव्य ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है।" आज के दौर में भारतीय महिलाओं का समाज में एक विशिष्ठ स्थान है। आप सभी के उत्साह को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने से नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है इसलिए ऐसे कार्यक्रम समय समय पर प्रत्येक गांव में भी होने चाहिए जिससे लोगों में जागरूकता आये। हम अपेक्षा करते हैं कि नारी शक्ति मतदाताओं को जागरूक करने व शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ गरीबों और महिलाओं के उत्थान के लिए भी आगे आए और पूरे उत्साह के साथ इसी तरह से अपनी सक्रियता निभाये तो शत प्रतिशत मतदान के कठिन लक्ष्य को भी प्राप्त करना आसान होगा। युवा मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं वह फॉर्म नम्बर- 6 भरकर सम्बंधित अधिकारी को किसी भी कार्य दिवस में दे सकते हैं अथवा ऑन लाइन आवेदन भी कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सशक्त नारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व में फिरोजाबाद कांच उद्योग के लिए सुहाग नगरी के नाम से भी जाना जाता है। चूड़ियां हमारी ताकत है कमजोरी नहीं। महिलाओं को कमजोर नहीं समझना चाहिए यह अपनी शक्ति से बहुत तरक्की करती हैं। स्वीप के कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं व छात्राओं को जोड़े जाने पर बल दिया। सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह निष्पक्ष व निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने गांव-गांव कांची का अनावरण किया और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित आंगनवाड़ी, लेखपाल, कम्प्यूटर ऑपरेटर व विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को भी सम्मान पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षिका व ब्रांड एंबेसडर स्वीप का कार्य देख रही महिला शक्ति कल्पना राजौरिया ने भी मतदाताओं को जागरूक किया और मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान मतदाताओं ने भी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे जन हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत लगाये गए बैनर पर अपने साइन कर जागरूक होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप, जिला प्रोबेशन व अन्य अधिकारियों के साथ साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल्पना राजौरिया (ब्रांड एंबेसडर - स्वीप), सोनाली यादव सिरसागंज, सरिता राठौर शिकोहाबाद ,प्रतिभा उपाध्याय टूंडला (विधानसभा: ब्रांड एंबेसडर), सहित सामाजिक संस्था जनआधार कल्याण समिति, सेवा पथ-जन कल्याण समिति, विश्व भारती जन कल्याण समिति, आदर्श विकास संस्थान, भारतीय महिला बाल कल्याण समिति, जनकल्याणम सर्व सेवा समिति, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एवं अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक और विभिन्न क्षेत्रों से आयी सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मयूर विहार.2 व आई पी एक्सटेंशन में नवनिर्मित CGHS डिस्पेंसरी जनता को समर्पित




नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी ने आज मयूर विहार  फेज.1 व आई पी एक्सटेंशन ने नवनिर्मित CGHS डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। सांसद गिरी ने बताया कि स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों की बहुत बड़ी समस्या थी कि उन्हें अपने ईलाज हेतु लक्ष्मी नगर डिस्पेंसरी जाना पड़ता था। निवासियों द्वारा मांग की गई कि यहाँ भी डिस्पेंसरी का निर्माण कराया जाय। स्वास्थ्य मंत्रालय के समक्ष इस विषय को रखा गया। तदोपरांत कुछ समय पहले मयूर विहार फेज.1 में एक डिस्पेंसरी खोली जा चुकी है तथा आज यह 2 नई डिस्पेंसरी का उद्घटान किया गया। मयूर विहार फेज.2 डिस्पेंसरी में सांसद निधि से वरिष्ठ नागरिकों के बैठने हेतु शेड्स बनाया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर बिपिन बिहारी सिंह, भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री गुंजन नरूला, भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, भाजपा मयूर विहार जिला महामंत्री विजेंदर धामा, विधायक ओ पी शर्माए निगम पार्षद भावना मालिक अपर्णा गोयल, गुंजन गुप्ताए पूर्व निगम पार्षद देवेंद्र कुमार तथा CGHS  अधिकारी संजीव कुमार अपर सचिव व महानिदेशक, डॉ डी सी जोशी सलाहकार, डॉ अतुल प्रकाश निदेशक, डॉ संजय जैन अपर निदेशक तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Tuesday, March 5, 2019

युवाओं का सम्मान भाजपा में ही है- सुनील राजपूत


आगरा। प्रतापनगर जयपुर हाउस पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष कैम्प कार्यालय पर ज़िलाध्यक्ष श्याम भदोरिया के नेत्रत्व में नवनियुक्त ज़िलामंत्री डॉ सुनील राजपूत का स्वागत किया गया। ज़िलाअध्यक्ष श्याम भदोरिया ने कहा कि युवाओं में गहरी पैठ रखने के साथ साथ लोधी समाज से ताल्लुक़ रखने वाले डॉ सुनील राजपूत को भारतीय जनता पार्टी में ज़िलामंत्री जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा में ही सम्भव है कि एक साधारण कार्यकर्ता अपनी मेहनत से किसी भी मुक़ाम को प्राप्त कर सकता है।भाजपा में ही युवाओं का सम्मान है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नवनियुक्त ज़िलामंत्री डॉ सुनील राजपूत ने कहा कि उनके लिए गौरव की बात है भाजपा शीर्ष नेत्रत्व ने उन्हें इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी। उनका सम्मान निश्च्य ही भाजपा में पिछड़ों के साथ साथ युवाओं का सम्मान है। वो पूरी निष्ठा से काम करते हुए भारतीय जनता पार्टी को हर बूथ पर मज़बूत करने का काम करेंगे।उन्होंने युवाओं से अव्वाहन किया कि राष्ट्र निर्माण व भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताए। ज़िला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि संगठन ने योग्य व उत्साही युवा को ज़िम्मेदारी देकर युवाओं में जोश का संचार किया है। अब आगरा के साथ साथ पूरे देश का युवा भाजपा के साथ खड़ा होकर एक बार पुन: मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएगा।प्रमुख रूप से बबीता चौहान ज़िला मंत्री, राजेश भदोरिया,अभिषेक लोधी, विष्णु मुखिया, पवन चौधरी, वीरेंद्र राजपूत, अमित बघेल, बीएस बघेल, यशपाल राजपूत, संतोष, राकेश लोधी, भूरी सिंह राजपूत, राहुल राजपूत, ठा.प्रशांत सिंह, दीपक राजपूत, प्रथ्वी राजपूत, मनोज, मुख्य रूप से मौजूद रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आइंरा का चतुर्थ स्थापना दिवस उत्साह के साथ मना पत्रकारों का हुआ सम्मान



मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गीता नगर स्थित आइंदा कार्यालय पर आज चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया गया बेव चैनलों पर काम करने वाले साथियों को चाहिये वे घटना की खबर किसी के द्वारा पोष्ट को बिना छानबीन किये रिपोर्ट करना गलत है होना यह  चाहिये मौके पर जा जाँच पड़ताल करे लोगो के बयान ले यह मेहनत की बात है पर इससे काम के प्रति विश्वसनीयता बढती है यह राय ब्यक्त की आइंदा के राष्ट्रीय महासचिव पुनीत निगम ने वे आज आइरा के चतुर्थ स्थापना दिवस पर बहुतायत मे उपस्थित शहर के पत्रकारों को बतौर नसीहत बता रहे थे बाद सम्मेलन मे आए पत्रकारो को प्रशस्ति एवं  मोमेन्टो दे सम्मानित किया गया। इसी क्रम मे दैनिक भास्कर बेल चैनल के ब्यूरो अभिषेक त्रिपाठी ने कहा आज पत्रकारिता से जुडे युवाओं मे धैर्य नही है वे मीठा गप्प कडुआ थू की पार्वती के अनुयायी है मगर निकट भविष्य मे  सोशल मीडिया ही आगे चलेगा जबसे ये स्मार्ट फोन आ गया हर कोई पत्रकार बन गया है पहले जमाने मे इस सबजेक्ट को लेकर क्रास् चला करती थी वह तो अभी भी कालेजों मे अध्ययन कराया जाता है जो मीडिया के प्रोफेशन से जुडे है उन्हे चाहिए परोसने वाला कही फेक तो नही भेज रहा अर्थात जाँच परख जरूरी है।इसी क्रम मे मुख्य अतिथी भागवताचार्य डा दीप शुक्ला, एडवोकेट व सम्पादक कमलेश फाइटर वरिष्ठ पत्रकार इब्ने हसन जैदी,
प्रभाकर श्रीवास्तव ,अश्वनी निगम रमन गुप्ता ,चन्दन जायसवाल के साहूआमीर सोलंकी धरमेन्द्र कुमार,आदि ने भी अपने विचार ब्यक्त किये संचालन स्वयं पुनीत निगम ने किया।

मतदान के लिए जागरूक करते हुए उन्हें मतदान करने के लिए शपथ दिलाई



फिरोजाबाद।। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे जलकल विभाग नगर निगम फिरोजाबाद अपनी टीम के साथ पहुंची। अखबार, टेलीविजन और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली टीम के साथ ब्रांड एंबेसडर को अचानक अपने बीच देख ड्यूटी पर जा रहे विभागीय कर्मचारियों को खुशी के साथ साथ आश्चर्य भी हुआ जब उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनपद में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के विषय में बताया तो सभी कर्मचारी सहयोग करते हुए कार्यालय परिसर में एकत्रित हो गए जहां मतदान के लिए जागरूक करते हुए उन्हें मतदान की शपथ दिलाई तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया के कई कारखानों व गत्ता फैक्ट्रियों में भी दैनिक श्रमिकों को भी शपथ दिलाते हुए मतदान के लिए जागरूक किया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।अभियान में जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा सहित कश्मीर सिंह, विवेक शर्मा, वैभव मुरवारिया सोनिया शर्मा व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र