Translate

Tuesday, February 5, 2019

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट कर उतारा मौत के घाट,

करीब 2 वर्षों से महिला के अपने प्रेमी से प्रेम संबंध, पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार कर हत्यारा पहुंचा थाने में 

आगरा।। जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बडापुरा में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया और फावड़े को लेकर खुद हत्यारा थाने पहुंच गया, दो हत्याओं के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर, दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ापुरा निवासी ऋषि तोमर पुत्र रामलाल तोमर जोकि दिल्ली में रहकर नौकरी करता है।  मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे ऋषि अपने घर गांव वापस पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा बंद था जिसे उसने खोलना चाहा मगर दरवाजा नहीं खुला, दो युवक ने प्रयास कर दरवाजा खोलकर अंदर घर के कमरे में और उसकी पत्नी लक्ष्मी उम्र करीब 28 वर्ष अपने प्रेमी दीपक पुत्र जगत नारायण उम्र करीब 30 वर्ष निवासी राजाखेड़ा धौलपुर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली यह देख पति ऋषि आक्रोशित हो गया और उसने बाहर रखा फावड़ा उठाकर पत्नी और उसके प्रेमी आशिक को काट कर मौत के घाट उतार दिया, दोनों को मौत के घाट उतारने के बाद युवक ऋषि तोमर खून से सने कपड़े पहने थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी देकर खुद आत्मसमर्पण कर दिया, वहीं पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर पहुंचकर पत्नी और उसके प्रेमी के शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना जांच शुरू कर दी वहीं पुलिस ने दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।वहीं दो हत्याओं की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर एसपी पश्चिमी अखिलेश नारायण सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पिनाहट सत्यम कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे, थानाध्यक्ष मनसुखपुरा ओम प्रकाश सिंह से घटना की जानकारी ली, वहीं पुलिस की सूचना पर मृतक प्रेमी दीपक के परिजन मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने पुलिस को युवक की हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई, वहीं ग्रामीणों की माने तो प्रेमी से प्रेमिका महिला के 2 वर्षों से अवैध संबंध थे और प्रेमी युवक का गांव में आना-जाना बना रहता था इसी बात को लेकर महिला का पति ने घटना को अंजाम दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विमला वर्मा का तानाशाह रवैया निर्माणाधीन बिल्डिंग में हो रहा बन्दर वाट


शाहजहाँपुर।। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चौक की कार्यवाहक  प्रधानाचार्य विमला वर्मा का तानाशाह रवैया निर्माणाधीन बिल्डिंग में हो रहा बन्दर वाट लगभग 4 वर्षों से इंटरमीडिएट कॉलेज की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य चल रहा है पर बंदरबांट की वजह से आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका इसी कॉलेज की एक साइंस बिल्डिंग जिसमें मात्र 6 कमरों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की बच्चों को शिक्षा दी जा रही है ऐसे में बच्चों का क्या भविष्य होगा 4 साल से लगातार बच्चों का भविष्य अंधकार में चलता चला जा रहा है कोई भी उच्च अधिकारी नहीं देख रहा सारे मौन हर माह लगभग 50 से ₹60000 मिड डे मील का घोटाला किया जा रहा  है अधिकारी व शासन सत्ता मौज में प्रधानाचार्य के कारण कॉलेज एकमात्र राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया है  कार्यवाहक प्रधानाचार्य विमला  वर्मा के पिता हरदोई जिले पिहानी क्षेत्र के जाने  माने बसपा नेता हैं जो कि पूरा स्कूल उन्हीं के  सांठगांठ के इशारे पर चल रहा है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फसलो को पोषण श्रद्धा के लिए किए जाएंगे परिक्षण : अशोक कुमार


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। फसलों के जैव समृद्धिकरण योजना से लोगों के कुपोषण को दूर करने के परीक्षण किए जाएंगे।  पूरे देश के कृषि विज्ञान केंद्रों में चार चयनित केंद्रों में कानपुर देहात के कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर को भी चुना गया है। गुरुवार को चेन्नई के स्वामीनाथन फाउंडेशन के निदेशक  बायोटेक्नॉलॉजी डॉ जी एन हरिहरन ने दिलीपनगर कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही परीक्षण के लिए पांच एकड़ चयनित जगह का भी निरीक्षण किया। कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने बताया योजनाओं को कार्य पूर्ण करने के लिए प्रथम चरण में 6 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। तीन साल योजना पर कार्य किया जाएगा। जिसमें पोषक तत्त्वों से भरपूर सब्जियों फलों वह अनाजों की प्रजातियां तैयार की जाएगी  बाद में प्रजातियों का किसानों के बीच में प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के प्रबंध मंडल के सदस्य वीरसेन यादव ने बताया कि इस योजना में कानपुर देहात का चुना जाना बहुत ही सम्मान की बात है। शीघ्र ही प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। केवीके के अध्यक्ष ने बताया कि पूरे देश में उड़ीसा,तमिलनाडु,महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश से कानपुर देहात के केवीके दिलीप नगर को चयनित किया गया है। भारत सरकार व स्वामीनाथन फाउंडेशन की देखरेख में प्रोजेक्ट चलाया जाएगा। फाउंडेशन के बायो टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉक्टर हरिहरन ने वरिष्ठ पत्रकार  मधुकर राव मोघे को बताया कि वर्तमान समय में खाने में लोगों के पोषक तत्वों की कमी देखी जा रही है। इसलिए पोषण पूर्ण सब्जियों फलों अनाजों का उत्पादन परीक्षण के तौर पर देश के इन चार केंद्रों पर किया जाएगा।इसके बाद इन चीजों का प्रचार-प्रसार किसानों के बीच किया जाएगा जिससे कुपोषण की बढ़ती समस्या से निजात पाया जा सकेगा।

कल्याणपुर क्षेत्र मे नहीं थम रही लूट की घटनाए


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । कल्याणपुर थाना अंतर्गत चमनगंज प्लॉट नंबर 4 के रहने वाले सैफी की SRK इंटरप्राइजेज के नाम से रोशन नगर आवास विकास रोड रावतपुर में दुकान है आज दुकान मालिक शैफ़ी किसी कार्य वश लखनऊ गये हुए थे जिसके कारण आज उनकी दुकान पर उनके चाचा हुसैन दुकान पर मौजूद थे आज दोपहर 3 बजे दो युवक उनकी दुकान पर आए और सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसगय मौका पाकर उनके चाचा पर तमंचा तान गल्ले से लगभग 45000 रुपये लूट ले गए  सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से तहरीर ले उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया

बेटियों के डबल मर्डर केस का खुलासा


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी ।। जनपद में इन दिनों पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों के हौसले पस्त होते दिखाई देने लगे है और पुलिस की लगातार धर पकड़ जारी है । पुलिस अधीक्षक पूनम खीरी ने प्रेस कानफ्रेंस के दौरान 1फरवरी 2019 को दो लड़कियों के शव बिजली के पोल पर लटके मिलने के मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे का रास्ता दिखाया है। दर असल बीते एक फरवरी को जनपद लखीमपुर खीरी पसगवां थाना क्षेत्र के गाँव जीराबोझी में दो बच्चियों के शव बिजली के पोल पर लटके हुए मिले थे और इस सन सनीखेज वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नही बल्कि लड़की से अवैध संबंध बनाने वाला चाचा ही निकला जिसने लड़की को किसी अन्य लड़के से गुटखा लेने की जानकारी से तिलमिला गया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि हत्या की जानकारी किसी अन्य को न हो जाये इसलिए उन्होंने जान बचाकर भाग रही दूसरी लड़की की भी हत्या कर घटना को खुदकुशी साबित करने के लिए दोनों को दुपट्टे के सहारे बिजली के पोल पर लटका दिया । पसगवां थाना इलाके के जीराबोझी में रहने वाली 13 साल की राज नंदिनी और अंजनी 12 साल 1 फरवरी को घर से बकरी चराने निकली थी। लेकिन जब देर शाम तक लड़कियां घर नही पहुची तब घर के लोगों ने इन्हें खोजना शुरु किया और खोज बीन के दौरान इन दोनों नाबालिकों के शव गाँव के पास एक खेत मे लगे बिजली के पोल पर लटके मिले। पुलिस ने शव बरामद करते हुए शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था जिसमे इन दोनों की हत्या गला दबाने से होने की बात सामने आई। पुलिस ने दो दिन में ही कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए खुलासे का दावा करते हुए पूरे मामले में एक लड़की के चाचा सहित दूसरी लड़की के भाई को गिरफ्तार किया है। हत्या में शामिल एक अन्य अभियुक्त को भी पुलिस ने हत्या में दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दुपट्टा, चप्पल,कंघी, हेयर बैंड, गुटके के रैपर आदि बरमाद किये है।

गोवंश आश्रय को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी।। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप गोवंश आश्रय को लेकर एसडीएम बीडी वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में दर्जनों विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एसडीएम द्वारा तहसीलदार विकास दुबे को ग्राम के CH 41 CH 45 व खसरा खतौनी से बजट के अनुसार मिलान करने के निर्देश दिए गए। मिलान के बाद जो अंतर आए उसके लिए अमल बरामद की कार्रवाई तत्काल रुप से की जाए ग्रामों का विवरण जिन को लेकर बैठक में विचार किया गया।ग्राम इब्राहिमपुर जैती दिलावलपुर फरीदपुर फकीरपुर मीरानपुर बेला पहाड़ा बेनी राजापुर मुकुंदपुर दुल्हापुर फिरोजपुर मोठी खेड़ा हरैया तथा मुड़ा गालिब सहित दर्जनों गांव के विषय में चर्चा हुई बैठक में गोवंश आश्रय को लेकर आश्रय की चौहद्दी में 3 मीटर चौड़ी डेढ़ फीट गहरी खाई खुदा ने को लेकर निर्णय लिया गया बनाए जा रहे। आश्रय स्थल पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो उसको लेकर एसडीएम ने विभागीय लोगों को आदेशित किया। बैठक में सीएम ने कहा किसी भी प्रकार की जिस अधिकारी को लेकर आवश्यकता पड़े तत्काल प्रभाव से वह अवगत कराएं मौके पर पूरी टीम के साथ प्रशासनिक अमला पहुंचेगा युद्ध स्तर पर यह कार्य करा कर शासन की योजना को सफल बनाना है। बैठक में तहसीलदार विकास धर दुबे वन अधिकारी आर एस शुक्ला मोबिन आरिफ बंदरों का ओ पी वर्मा नायब तहसीलदार स्वास्थ्य विभाग से ओम प्रकाश जीएल राठौर व समाजसेवी शिवम राठौर मौजूद रहे।

दिन दहाड़े युवक की धारदार हथियार से हत्या , आरोपी फरार जांच में जुटी पुलिस


बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बदायूँ।। यूपी के बदायूँ जिले में अपराधियो के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि उनमें पुलिस का ज़रा भी खौफ नही है । रात हो या दिन अपराधी चाहे जैसे चाहे घटना को अंजाम दे डालते है । बदायूँ में दिनदहाड़े एक युवक की धारदार हथियार से मारकर उनकी हत्या कर आरोपी फरार हो गए । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । पुलिस की माने तो वो इस मामले को रंजिशन भी मान रही है । बताते चले बदायूँ जनपद के बिसौली कोतवाली के मौहल्ला मलियान का है । बताया जा रहा है । कि युवक जिसकी उम्र 23 साल के लगभग है वो बढ़ईगिरी का काम करता था । जिसकी अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार बसूली से मारकर हत्या कर दी है । और फरार हो गए । जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुकिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है । और जांच में जुट गई है।  पुलिस जल्द से जल्द हत्या कर फरार आरोपियों का पर्दाफाश करेंगी ।


सज्जाद जहीर शख्सियत पर व्याख्यान का आयोजन


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । दयानंद पीजी काॅलेज के उर्दू विभाग द्वारा रजिया सज्जाद जहीर शख्सियत पर एक व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका षुभारंभ रजिया सज्जाद जरही के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य वक्ता प्रो0 अली अहमद फातमी इलाहाबाद विश्वविधालय से पधारे साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में नूर जहीर पुत्री रजिया सज्जाद जहीर ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। अतिथियों का स्वागत प्रचार्य डा0 साधना सिंह ने किया तथा संचालन डा0 नगीना जबी ने किया। प्रो0 अली अहमद हाशमी ने अपने वक्तत्य में कहानी का रजिया सज्जाद जहीर की कहानियों के सामाजिक एवं साहित्यिक महत्व पर ज्ञानवर्धन बाते बताकर छात्राओं को लाभान्वित किया एवं उनकी पुत्री नूर जहीर ने रजिया सज्जाद के जीवन के कई पहलुओं को प्रकाशित किया। उनके जीवन के प्रदेणात्मक चरित्र को छात्राओं के समक्ष उजागर कर उनके साहित्यिक सफर पर भी प्रकाश डाला। अंत में डा0 एनएनएस आदि ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डा0 रूखसाना सिददीकी, डा0 हिना, डा0 नगमा परवीन का विशष सहयोग रहा।

हजारो बच्चों ने मिलकर निकाली रीडिंग आॅवर जन चेतना रैली


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । एनएलके ग्रुप आॅफ स्कूल के द्वारा रीडिंग आॅवर जन चेतना रैली का आयोजन किया गया, जिसमें एनएलके इण्टर कालेज के लगभग 1 हजार बच्चों ने कम्पनी बाग चौराहे से पैदल मार्च करते हुए रेव टाकीज पहुंचे और अपनी पंसदीदा किताबे पढी। रेली के माध्यम से स्कूली बच्चों ने आम जनमानस में साहित्य के प्रति रूचि तथा पठन पाठन की जागरूकता के प्रचार प्रसार का संदेश दिया। बच्चों ने यह बाने का प्रयास किया कि आज के दौर में हम मनोरंजन के अनेक साधनों के द्वारा अपने आप को इतना व्यस्त करते जा रहे है कि किताबों की रीडिंग से बहुत दूर हो चुके है। कहानियों एवं ज्ञानवद्ध्र्रक किताबों से हम अपने ज्ञान की वृद्धि के साथ मन को स्वव्स्थ्य रखते है और कभी हम कहानियों के प्रेरक प्रसंगों के द्वारा अपना जीवन सुधारा करते थे, आज हमें फिर उसी की आवश्यकता है क्योंकि हम अपनी पुरानी पद्धिति से दूर हो चुके है और जीवन तनावग्रस्त एवं बोझिल होता जा रहा है। इस अवसर पर बताया गया कि एनएलके स्कूल्स की शाखा दिशा आजादनगर में दो दिवसीय 8 व 9 फरवरी को लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगा, जिसमें देश विदेश के प्रख्यात साहित्कार हिस्सा लेंगे यह जानकारी राकेश तिवारी ने दी। रैली में स्कूल के निदेशक डा0 अभिषेक चतुर्वेदी, ज्ञान सिह, आशीष त्रिवेदी, कवल जीत कौर, संचिता कपूर, पल्लवीचन्द्र, कनक लता सक्सेना, अवधेश त्रिपाठी, अमिता कालरा, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

24 घंटे के अंदर 107 लीटर अवैध शराब बरामद


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के दौरान विगत 24 घंटे  में 107 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही लगभग 5000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र