लखीमपुर खीरी।। कॉग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कु० राघवेन्द्र बहादुर सिहं ने पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मोहम्मदी नगर,नगरपंचायत बरबर,पसगवॉ आदि स्थानो पर बूथ कमेटी के गठन को लेकर तमामा कॉग्रेसीजनो से बैठक कर आगामी चुनाव मे पुनः कॉग्रेस पार्टी को सत्ता मे लाने के लिये विनम्र निवेदन कर दिये दिशा निर्देश और कहा विपक्ष द्वारा रचे जा रहे षड्यंत्र से जनता पर जो गाज गिर रही है उसे निपटने के लिए एक ही रास्ता है कांग्रेस पार्टी को पुनह सत्ता मे लाना व मा० जितिन प्रसाद को धौरारह क्षेत्र से पूर्ण बहुमत से विजयी बनाना होगा इसी तरह संजय शर्मा ने भी भाजपा सरकार के जुमले बाज नेताओं की जुमले बाजी पर चर्चा पर पार्टी कार्यकर्ताओं को ज्ञात कर आया कि यह सरकार हमारे देवी देवताओं पर राजनीति कर रही है और उनको जाति वर्ग में बाट रही है आदि तमामा मुद्दो पर चर्चा हुयी इस मौके पर सत्य बंधु गौड़, संजय शर्मा, मोनू सिंह, मानवेंद्र सिंह, कल्लू मिश्रा,दीपांशु सिंह, बलराम वरुण,शिवेंद्र सिंह सोमवंशी, आदि भारी संख्या में कांग्रेसी भाई बंधु मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र