आगरा।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत चल रहे मिशन साहसी के सर्टिफिकेट खंदौली स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में वितरित किये गए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में दिव्या चौहान जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा ज यु मो ने वितरित किये जिसमे दिव्या चौहान जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकाल से ही छात्र छात्राओं के हित में कार्य करता है और मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम से छात्राओं के अंदर आत्मरक्षा करने का जज्बा जगाया है आगरा जिले में 5000 की संख्या में छात्राओं ने 7 दिन का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद आगरा कॉलेज के मैदान पर 30 अक्टूबर को 5000 छात्राओं ने उस प्रशिक्षण का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया ।अगर हमारी बहनों से कोई छेड़छाड़ करता है तो हमारी बहने उसे अच्छे तरीके से सबक सिखाने का काम करेंगी छात्राओं के अंदर जो विद्यार्थी परिषद ने आत्मविश्वाश जगाने का कार्य किया है वो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड कायम करता है हमारी बहने आज के क्षेत्र में चाहे वो सीमा पर सुरक्षा की बात हो या फिर फाइटर प्लेन उड़ाने की बात हो ,या ट्रैन चलाने से लेकर अंतरिक्ष तक जाने की बात हो तो उसमें हमारी बहने अब पीछे नही हटती है चाहे माउंट एवरेस्ट फतह करने की बात हो बहन शिवांगी पाठक ने माउन्ट एवरेस्ट फतेह किया लेकिन आगे उनके जीवन में अनेक कठिनाई आयी ।उनके इस जूनून और जज्बे को विद्यार्थी परिषद ने समझा और उनके जीवन में आने वाले पर्वतों को फतेह करने के लिए होने वाली सहयोग राशि के रूप में विद्यार्थी परिषद ने उनकी मदद की जिसमे मुख्य रूप से संजय कुमार जी प्रधानध्यापक , अशोक कुमार जी सहायक अधयापक ,ट्रेनर मनीष चौहान ,ट्रेनर अजय विश्वास,जिला एस एफ डी प्रमुख उपदेश चौहान ,तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक ,राहुल जुरैल ,आदि उपस्थित रहे
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र