Translate

Thursday, November 15, 2018

मिशन साहसी के सर्टिफिकेट वितरित किये गए

आगरा।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत चल रहे मिशन साहसी के सर्टिफिकेट खंदौली स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में  वितरित किये गए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  दिव्या चौहान जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा ज यु मो ने   वितरित किये जिसमे दिव्या चौहान जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकाल से ही छात्र  छात्राओं के हित में कार्य करता है और मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम से छात्राओं के अंदर आत्मरक्षा करने का जज्बा जगाया है आगरा जिले में 5000 की संख्या में छात्राओं ने 7 दिन का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद आगरा कॉलेज के मैदान पर 30 अक्टूबर को 5000 छात्राओं ने उस प्रशिक्षण का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया ।अगर हमारी बहनों से कोई छेड़छाड़ करता है तो हमारी बहने उसे अच्छे तरीके से सबक सिखाने का काम करेंगी छात्राओं के अंदर जो विद्यार्थी परिषद ने आत्मविश्वाश जगाने का कार्य किया है वो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड कायम करता है हमारी बहने आज के क्षेत्र में चाहे वो सीमा पर सुरक्षा की बात हो या फिर फाइटर प्लेन उड़ाने की बात हो ,या ट्रैन चलाने से लेकर अंतरिक्ष तक जाने की बात हो तो उसमें हमारी बहने अब पीछे नही हटती है चाहे माउंट एवरेस्ट फतह करने की बात हो बहन शिवांगी पाठक ने माउन्ट एवरेस्ट फतेह किया लेकिन आगे उनके जीवन में अनेक कठिनाई आयी ।उनके इस जूनून और जज्बे को विद्यार्थी परिषद ने समझा और उनके जीवन में आने वाले पर्वतों को फतेह करने के लिए होने वाली सहयोग राशि के रूप में विद्यार्थी परिषद ने उनकी  मदद की जिसमे मुख्य रूप से संजय कुमार जी प्रधानध्यापक , अशोक कुमार जी सहायक अधयापक ,ट्रेनर मनीष चौहान ,ट्रेनर अजय विश्वास,जिला एस एफ डी प्रमुख उपदेश चौहान ,तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक ,राहुल जुरैल ,आदि उपस्थित रहे

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु 25 नवंबर को अयोध्या कूच करेगी शिवसेना

आगरा। जैसे जैसे चुनावों का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही राम मंदिर का मुद्दा जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस क्रम में आज कुंद- कुंद जैन धर्मशाला स्थिति शिवसेना मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानियां ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने करोड़ो हिंदुओं व साधू संतों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। केंद्र व राज्य में हिंदुत्व की सरकार होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सत्ता में आयी थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यह वादा किया था कि किसी भी कीमत पर तथा बिना किसी दबाव के राम मंदिर का भव्य निर्माण होकर रहेगा। वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है बावजूद इसके मंदिर निर्माण को लेकर कोई रुचि दिखाई नहीं दे रही जिसे शिवसेना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि शिव सैनिक आगामी 25 नवंबर को भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत करते हुए शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में ईंट रखने के लिए लाखों कार्तकर्ताओं के साथ अयोध्या कूँच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 17 नवंबर को शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वाहन जनजागृति रैली निकाली जाएगी। प्रेस वार्ता में शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानियां, चुन्ना पांडे, रश्मि वर्मा, प्रदीप, कन्हैया लाल, चौधरी परमवीर, मणि, रजनेश राठौर, जगवीर, मुरली दरयानी, राधा रानी, प्रीति अग्रवाल, मधु गुप्ता, सुरेश प्रजापति, शिव कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अनौपचारिक पाठशाला का हुआ शुभारम्भ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन डेस्क ने शुरू की अनौपचारिक पाठशाला का शुभारम्भ। अब इस उपक्रम के माध्यम से अपने परिवार किन्ही कारण वश बिछड़े बच्चो के पुनर्वास के अलावा उन्हे शिक्षित कर देश और समाज के हित साध्य के लिए प्रेरित करने का काम करेगी संस्था यह जानकारी संस्था के धर्मेन्द्र ओझा ने आक्रास टाइम्स को दी उन्होने बताया कि अब यह पाठशाला कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के निकट ही स्थापित की गयी है। ताकि स्टेशन के आसपास की बस्तियों से भटके बच्चो को भी गलत लोगो और हाथो से बचा अच्छी शिक्षा दिलाई जा सके। स्टेशन निदेशक डा0 जीतेन्द्र ने अपने हाथो से  बच्चो को कापी पेन्सिल उनके लिए उपयोगी सामान के साथ चॉकलेट बास्केट मिठाई आदि का वितरण किया। उन्होने अपने अन्दाज़ मे अच्छे नागरिक बनने की नसीहत दी। संस्था के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने रेलवे अधिकारियो द्वारा सहयोग किये जाने की सराहना की उन्होने कहा उन्ही के प्रयास से प्रयोजन अमली जामा पहना सका है। स्टेशन अधीक्षक एन पी त्रिवेदी ,एम के झा,काउसलर  मंजूलता दुबे,सुषमा,संगीता,रीता, प्रदीप आदि मौजूद थे।

बाल दिवस के रूप मे मनाया गया स्थापना दिवस

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नेहरू युवा केंद्र संगठन का स्थापना दिवस विकास खंड चौबेपुर के हृदयपुर में बाल दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया  गया । कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिता  आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य रूप से कबड्डी ,खो खो ,गोला फेंक आदि का आयोजन किया गया । कबड्डी में मक्कापुरवा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो खो में अब्दुलपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो गोला फेंक में हृदयपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कार देकर विनय त्रिपाठी वह विद्यालय के प्रधान आचार्य रामचंद्र वर्मा प्रोत्किसाहित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय त्रिपाठी अरविंद पाल शिव सिंह कुशवाहा अमित कुमार राहुल कुमार आदि युवा एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

घायल युवक की चिकित्सा दौरान मौत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहांत के शिवली कोतवाली में हुई दर्ज ।साइकिल से जा रहे युवक को एक सप्ताह पहले तेज रफ्तार से जा रहे हैं किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।तब से घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था।उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाली शिवली के ग्राम सभा बैरी दरियाव के मजरा संभरपुर के रहने वाले धनंजय कुमार ने बताया उन का छोटा भाई अंकित कुमार 8 नवम्बर को साइकिल से कही जा रहा था। कि रास्ते में तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल हो गया था उपचार के दौरान बुधवार की सुबह अंकित की मौत हो गई। युवक की मौत से घर मे कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी चंद्रशेखर दुबे ने बताया के युवक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रथम प्रधानमंत्री का श्रद्धा पूर्वक मनाया जन्मदिन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।मन्धना के बी पी एम् जी इण्टर कालेज में पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानाचार्य डॉ लक्ष्मी कान्त दुबे दिनेश कुमार राय रमेश चन्द्र त्रिपाठी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने बाल दिवस को बच्चो व अध्यापक अध्यापिकाओं ने बाल दिवस को हर्षोल्लस से मनाया  विद्यालय प्रबन्धक पं प्रमोद दुवेदी ने  पं जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर फूल माला अर्पित कर अपनी क्रत्यग्यता जताई वही अन्य वक्ताओं ने भी उनके किये गये कार्यो पर चर्चा की जीवन पर प्रकाश डाला गया।

देव वाणी है संस्कृति इसकी साधना : अम्बरीष उपाध्याय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गत एक सप्ताह से बिठूर के सनी देव मन्दिर निकट नेत्रपाल वेद पाठशाला  मे संस्कृति उत्थान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका आज दीप प्रज्वलन शुभारम्भ हो गया।  मुख्य अतिथी आचार्य अम्बरीष उपाध्याय ने अपने उदबोधन मे कहा कि विश्व की असंख्य भाषाओ की जननी देव वाणी संस्क्रित ही है। भारत वास्तव मे देव भूमि रहा है यहाँ मनुज रूप मे स्वयं नारायण श्री क्रष्ण और राम परशुराम आदि रूप मे आए उन्होने अर्जुन को गीता के माध्यम से वैराग्य की अनुभूति कराई वह गीता संस्क्रत भाषा मे लिखित सन्देश रहा है। वेद आदि काउदगम संस्क्रित ही रही है।हिन्दी या अन्य भाषा तार्किक रूप से  स्थान की आवश्यक्ता को ध्यान मे रख सरलीकरण किया जाता रहा है। ताकि ब्यक्ति व्यवस्थित कहने वाले के भाव समझ पाए इस मौके पर वेदिका उपाध्याय, मध्यप्रदेश के गंजबासोदा से आए गिरीश मण्डपे स्वयं मधुकर राव मोघे आदि मौजूद थे।

आयकर विभाग ने दिया 80 जी प्रमाण पत्र : कमल कान्त तिवारी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाज हित मे किए गए कार्यो के एवज मे आयकर विभाग ने शुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी को दिया अस्सी जी का प्रमाण पत्र दिया। बताते चले प्रमाण पत्र मिलने से दान दाताओं द्वारा दिए गए दान पर अब किसी भी टेक्स दिये जाने जैसा झमेले नही रहेगा अगर यह कहा जाए कि किसी भी प्रकार आयकर रिटर्न फाइल करने जैसे समस्या से छुटकारा मिल गया। संस्था जिस प्रकार दीन अनाथों निराश्रितो के लिए काम कर रही है उसको देखते हुए फिलहाल संस्था के हित मे उठाया गया कदम कहा जाएगा।संस्था के चेयरमैन कमलकान्त तिवारी ने बताया कि संस्था बीते अड़तीस वर्षो से बाल एवं महिला विकाश के कार्यो को बडी तन्मयता से करती आई है इधर बीते ग्यारह वर्षो से चाइल्ड लाइन के तहत अपने घर से किन्ही कारणों से बिछड़े या रूठो को पुन्हः उनके परिजनों से काम बिना किसी सरकारी मदद के करती चली आई है और यह सब किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत किया जारहा है। उन्होने कहा अब इतने बडे काम के लिए जन सामान्य की सहभागिता आयकर के नियमो से आबद्ध रहा है। अबतक ग्यारह हजार बच्चो के हित मे संस्था काम कर चुकी है।

Monday, November 12, 2018

चौकी इन्चार्ज सुहाग नगर संजय सिंह ने किए बिना हेलमेट,बीमा कागज,व तीन सवारी पर चालान

थाना दक्षिण की चौकी सुहाग नगर में चलाया वाहन चेकिंग अभियान।

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरे जनपद में चलाये जा रहे सदिग्ध वाहन/व्यक्तियों चैकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहन विशेष कर (व्हाइट अपाचे, डिस्कवर, पल्सर) पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, नई उम्र के यंग लडको की, महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर वाहन  चैकिंग मे 2265 वाहन चैक किये गये व 3260 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी जिसमें 580 वाहनों के चालन व 10 वाहन सीज एवं 177900 रूपये का समन शुल्क वसूला गया साथ ही सभी बाहन स्वामियों को हेलमेट पहनकर बाहन चलाने के लिए भी टिप्स दिए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, November 5, 2018

एसएसपी फ़िरोज़ाबाद सचिन्द्र पटेल द्वारा कल टूंडला में चलाये अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बाजार में दिखी गंभीरता

फ़िरोज़ाबाद।। एसएसपी फ़िरोज़ाबाद सचिन्द्र पटेल की अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत टूंडला के स्टेशन रोड पर मय पुलिस बल के प्रभारी निरीक्षक टूंडला बीड़ी पांडेय ने अतिक्रमणकारियों को दी सख्त हिदायत,कल एसएसपी फ़िरोज़ाबाद ने पैदल गश्त कर दिया अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश,आम जनता ने पहल को सराहते हुए कहा कि आम जनता को अतिक्रमण मुक्त होने से मुख्य तौर से मिलेगी राहत,अतिक्रमण मुक्ति के साथ साथ बिना हेलमेट वालों के चालान काटे जाने के साथ संदिग्ध लोगों की सघन चेकिंग की गई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र