औरेया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरेया।। पुरानी कहावत है हिम्मत करो तो सब कुछ पा सकते हो । जी हाँ बदमशो से बच्चा होकर भिड़ जाना वह भी किसी गैर के लिए ऐसे बच्चे को राष्ट्रपति से पुरष्कार मिले तो थोडा है ऐसा ही कुछ दिल को छूने वाली एक घटना तब अन्तिम आई । जब बिधूना कोतवाली के पंजाब नेशनल बैंक से 50000रूपये निकाल कर जा रहे।किशन दत तिवारी वृद्ध से लाल पल्सर सवार लुटेरों ने थैला लुटा। तभी एक रोहित नाम के बच्चे ने साहस का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गया ।औरअपनी जान पर खेल कर पैसे बापस लुटेरों से छीन कर बुजुर्ग को दे दिया ।पुलिस के घटना स्थल पर पहुँच कर जांच सुरु कर दी ।वही बच्चे को प्रशानिक अधिकारियों द्वारा कोतवाली में क्षेत्राधिकारी भाष्कर बर्मा एवम एस डी एम प्रमेन्द्र कुमार ने बच्चे को सम्मानित किया।
Translate
Saturday, November 3, 2018
रोहित ने दिखाई हिम्मत बदमाशो से छीना रुपयो का थैला
बनवारी लाल कंछल गुट के व्यापारियो ने की सी सी टी कैमरे की माँग
औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरेया ।।अजीतमल तहसील क्षेत्र में बढ़ती लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए बनवारी लाल कंछल गुट के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के रवि कान्त वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष, शुभम् पोरवाल युवा जिला उपाध्यक्ष, आशू भदौरिया, शिवेन्द्र राजपूत, ध्रुव पोरवाल, अमन सिंह, गौरव आदि ने अजीतमल उपजिलाधिकारी विजय प्रताप से नगर बाबरपुर-अजीतमल में सी सी टी वी कैमरे लगवाने की माँग के सम्बंध में ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी अजीतमल ने नगर में बहुत जल्द सी सी टी वी कैमरे लगने का आश्वासन दिया। शासन की मदद और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की पहल पर नगर में सी सी टी वी कैमरे सभी प्रमुख स्थलों पर लगाए जाँएगे। वहीं दूसरी तरफ इसी की तर्ज पर व्यापारियों को भी अपनी दुकानों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाँएगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का मानना है वारदातों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका होती है। युवा जिला उपाध्यक्ष शुभम् पोरवाल ने कहा सी सी टी वी कैमरों की निगरानी सेे आने वाले दिनों में चोरी की घटनाओं में जरूर कमी आएगी।
ङग्गामार् वाहन चालको मे मचा हङकम्प ट्रेफिक चेकिग से
औरैया से गुरदीपसिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया ।जनपद के चोकी मुरादगँज मे चोराह पर् चोकी इन्चार्ज जितेन्द्र यादव ने ट्रेफिक अभियान चलाया ।जिसमे ङग्गामार् कीछाई तकनजर् नही आई कयी वाहनो को सीज किया।
शस्त्र कार्यालय जिला मुख्यालय पर शस्त्र आवेदनों पर हो रही अवैध वसूली
लखीमपुर खीरी।। शस्त्र कार्यालय जिला मुख्यालय पर शस्त्र आवेदनों पर हो रही अवैध वसूली के संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता गणों द्वारा जिलाधिकारी को संबंधित ज्ञापन दिया। जिसमें कार्यालय के बाबू द्वारा की जा रही अवैध वसूली से आवेदक गणों में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में उपस्थित अधिवक्ता गण मुनेंद्र त्रिपाठी एडवोकेट पूर्व संयुक्त मंत्री जिला अधिवक्ता संघ मोहित श्रीवास्तव विनय तिवारी अजय कुमार पांडे अंकुर गुप्ता अंकित खरे अरुण अवस्थी कुलवंत सिंह गौरव श्रीवास्तव अजय कुमार श्रीवास्तव आदि तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे उपरोक्त बाबू के खिलाफ जिलाधिकारी द्वारा जांच कराने का आश्वासन दिया गया।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पुलिस मुठभेड मे धरा गया इनामी सीराज
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश सिराज पुत्र मुमताज निवासी चमनगंज जिस पर पहिले से 25 हजार का इनाम है के पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है । दूसरा बदमाश रिंकू मौके से फरार हो गया। सूत्रो के मताबिक मुठभेड़ में एक सिपाही राष्ट्रपाल किदवई नगर थाने में तैनात के दाहिने हाथ में गोली लग गयी। दूसरे बदमाश रिंकू की धरपकड़ में पुलिस की कामबिंग कर रही है।
एलपीजी टैंकर पलटा लीकेज से मची अफरा तफरी
औरया से गुरूदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पाता,औरैया ।। पाता पेट्रोकेमिकल के प्लांट से शुक्रवार देर शाम एलपीजी लोड करके सुल्तानपुर जा रहा टैंकर की पिन टूटने से अनियंत्रित गैस टैंकर प्लांट के करीब ही पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमे से एलपीजी का रिसाव चालू हो जाने से अफरातफरी मच गयी। टैंकर ड्राइवर ने तत्काल गेल के अधिकारियों को सूचना दी जिस पर गेल के अधिकारी फायर एंड सेफ्टी बिभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और 200 मीटर के क्षेत्र में सुरक्षाबल तैनात कर रोड बन्द कर दिया और गैस लीकेज को रोकने के लिए जुट गए ।
शुक्रवार देर शाम एलपीजी टैंकर नम्बर जी जे 06 ए एक्स 5033 का चालक कादिर अली निवासी प्रतापगण परिचालक राहुल खान के साथ गैस टैंकर पर पाता पेट्रो केमिकल प्लांट से एलपीजी लोड कर सुल्तानपुर के लिए चला जैसे ही यह टैंकर प्लांट के करीब ही खानपुर मोड़ से पहले अवस्थी पेट्रोल पंप के करीब पहुंचा तभी गैस टैंकर को जोड़ने बाली पिन टूट गयी । और टैंकर सड़क किनारे पलट गया जिससे उसमे से गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। गैस के रिसाव को देख आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। टैंकर ड्राइवर व गांव खानपुर के सोनू चक्रवर्ती, शिवम गौतम,योगेश कुशवाह,विकास कुमार,अमित चक्रवर्ती,सुमित गुप्ता ने फौरन गेल अधिकारियों व पुलिस और फायर को सूचना दी जिस पर गेल ऑपरेशन बिभाग के अधिकारी फायर एन्ड सेफ्टी टीम व सीआईएसएफ के साथ वहां जा पहुंचे और टैंकर के स्थान से 200 मीटर दूर का इलाका तक सुरक्षाबलों को खड़ा कर दोनों तरफ का आवागमन बन्द कर दिया। और गैस की लीकेज रोकने में जुट गए। रात 9 बजे तक अधिकारी लीकेज को बन्द नही कर पाए थे।
विधुत विभाग की लापरवाह से गन्ने के खेत मे लगी आग
औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरया।मुरादगँज चोकी क्षेत्र सेगनपुटठा की घटना इस घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुची व फायर् ब्रिग्रेङ ने 2घटे की कङी मशक्कत के बाद आगपर काबू पाया।किसान लायक सिह का 2वीघा गन्ने का खेत जल गया।किसान ने बताया यह 11 हजार हा टे लाइन के तार् 1साल से जर्जर् पङे हे।कोई हादसा भी हो सकता हे। अरे भगवान ने मेरे ऊपर् गाज गिरा दी। विधुत विभाग की ढिलाई के कारण यह घटना घट गयी है।
चाय की दुकानों ,होटलों ,स्कूली वाहनों में खुलेआम हो रहा घरेलू गैस का प्रयोग प्रशासन मौन
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है ।
अभिजीत की बैटिंग से हुआ 'आगाज' का आगाज
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिक्षा का कुछ समय से व्यवसायी करण धडल्ले से हो चला है पर अपना दयानन्द दीनानाथ कालेज इन मायनों मे बहुत सही है यहाँ बच्चो की शिक्षा के साथ उनके भावी भविष्य को सवारने का उपक्रम भी किया जाता है या यू कही इस्किल डवलप्ड किया जाता है जिसके चले अध्यन के बाद उसे रोजगार के लिए भटकना नही पडता कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ ।खेलकूद प्रतियोगिता की शुरूआत उनकी अभिरुचि क्रिकेट के बल्ला चलाने से हुई अभिजीत ने न्यूज कवरेज के लिए आए अपने सहपाठी सनी राव को मैदान मे आने के लिए आमन्त्रित भी किया उन्होने सब पर खुलासा किया कि बचपन मे एक साथ क्रिकेट खेला था । बाद उन्होने मंच के माध्यम से कहा आज परिवर्तन का युग है पर हमे यह खयाल रखना होगा कि समाज और देश को ध्यान मे रखते हुए खुद को प्रस्तुत करे उन्होने शान्ती का प्रतीक विलेन को आकाश मे उडा धैर्य का सन्देश भी दिया।संस्थान के चेयरमैन योगेश सचान,सौरभ सचान, निदेशक अनुपम सचान अमित मिश्रा,अनुराग मिश्रा आदि मौजूद थे।
निघासन कोतवाली को मिली नई सौगात
बदली कोतवाली ,बदला नजरिया
लखीमपुर खीरी।। निघासन कोतवाली को नई सौगात के रूप में पुलिस अफसरो के लिए नई टाटा सूमो गाड़ी पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा नई गाड़ी मिली जिसका कोतवाल निघासन संजय कुमार त्यागी ने गाड़ी में तिलक चंदन पूजा कर शुभारंभ किया इस दौरान कोतवाली परिसर में तैनात क्राइम इंसपेक्टर यदुवीर सिंह यादव,सिपाही मृत्युंजय पांडेय,नीरज चतुर्वेदी,विजय सिंह,रवि कुमार व अन्य खाकी अफसर मौजूद रहे ।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र