Translate

Thursday, September 27, 2018

मुसीबत में मदद के लिये डॉयल करें टोल फ्री नंबर: 181/1090/1098/100

प्रभारी निरीक्षक (महिला थाना) ने किया जागरूक

फिरोजाबाद।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सविता सेंगर (प्रभारी निरीक्षक महिला थाना) ने पंडित मुरारीलाल गर्ल्स इण्टर कॉलेज, रसीदपुर कनैटा में छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली विभिन्न सेवाओं जैसे डायल 100,  महिला हैल्पलाईन 1090, आशा ज्योति केंद्र:181, चाइल्ड हैल्प लाइन: 1098 सहित सोशल मीडिया, ट्विटर सेवा की जानकारी देते हुए नारी सशक्तिकरण व आत्मरक्षा के विषय में विस्तार से बताया। प्रभारी निरीक्षक सविता सेंगर ने नारी सशक्तिकरण के विषय में समझाते हुए कहा कि महिलायें किसी भी समाज का स्तम्भ है। हमारे आस पास महिलायें , सहृदय बेटियां, संवेदनशील माताएं, सक्षम सहयोगी और अन्य कई भूमिकाओं को बड़ी कुशलता व सौम्यता से निभा रहीं है। लेकिन आज भी दुनिया के कई हिस्सों में समाज उनकी भूमिका को नजरअंदाज करता है। इसके चलते महिलाओं को बड़े पैमाने पर असमानता, उत्पीड़न, वित्तीय निर्भरता और अन्य सामाजिक बुराइयों का खामियाजा सहन करना पड़ता है । कभी भी ऐसी किसी स्थिति में घबराना नहीं बल्कि आत्मविश्वास को जागृत करते हुए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेना चाहिए। अपने शुभचिंतकों को अवगत कराते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सेवा 1098 (नाबालिग लड़कियों के लिए), 181 व 1090 (महिलाओं के लिए) अथवा डॉयल 100 पर सूचना/ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। प्रभारी निरीक्षक सविता सेंगर के साथ महिला कास्टेबल सीमा, सरोज, मीरा एवं महिला थाना से S.O. व हमराह सुशीला, रजनीश, महिला कास्टेबल व चालक माघवेन्दृ उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

"स्वच्छता ही सेवा है"के तहत एसएसबी जवानों ने चलाया सफाई अभियान

लखीमपुर खीरी।। एसएसबी बल मुख्यालय नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं डीआईजी एसएसबी श्री अनुज थपलियाल के निर्देशन में"स्वच्छता ही सेवा है" विषय के अंतर्गत आज जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी के परिसर में सेक्टर मुख्यालय तृतीय बाहनी व क्षेत्र संगठन कार्यालय लखीमपुर खीरी के कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर सफाई अभियान चलाया तथा जगह-जगह स्वच्छता के पोस्टर चिपका कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बताया कि हम हर साल स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता अभियान चलाते हैं यह अभियान एसएसबी कर्मियों द्वारा सीमा क्षेत्र के गांवों, स्कूलों,सार्वजनिक स्थलों में किया जा रहा है जो 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा इस आशय की जानकारी बल के सहायक प्रचार अधिकारी श्री ओपी साहू द्वारा दी गई है।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना लाइनपार पुलिस ने तीन अभियुक्तों सहित 31 पेटी देशी नाजायब शराब की बरामद

सीओ सदर अभिषेक कुमार राहुल ने वार्ता के दौरान किया खुलासा

फिरोजाबाद।। जनपद में सीओ सदर अभिषेक कुमार राहुल ने वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल एवं एसपी सिटी राजेश कुमार व उनके निर्देशन में 26 सितम्बर 2018 को थाना लाइनपार एसएचओ गीता सिंह ने मय हमराहियों उपनिरीक्षक अनिल कुमार, एचसीपी विजय सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह के साथ वांछित दबिश व चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति वाहन के द्वारा मिली सूचना पर थाना लाइनपार क्षेत्र रूपसपुर चैराहे से लग्जरी गाड़ी वरना हुण्डई कम्पनी की नंबर एचआर 99 एसी बीटीईएमपी 3047 जिसमें सात पेटी देशी नाजायज शराब गैस प्रान्त की बरामद की जिसे धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया साथ ही दोनों तस्करों द्वारा गहनता से पूछताछ पर बताया कि वे हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में यह शराब लाते हैं और उत्तर प्रदेश के जिलों में बेचते हैं। अधिक गहराई से पूछने पर बताया कि कुछ पेटियां पास के गांव में बिक्री की हैं। जिन्हें हम चलकर बरामद करा सकते हैं। एक व्यक्ति आशीष को साथ लेकर गांव वोजी की ठार गुदाऊं में पहुंचकर एक भूसे की बुर्जी से किशनपाल नाम के व्यक्ति ने 24 पेटी बरामद की गयी। इस तरह पकड़े गये तीनों अभियुक्तों के नाम आशीष पुत्र मनवीर निवासी खरखौदा थाना खरखौदा जिला सोनीपत हरियाणा, दीपक पुत्र किशन निवासी गांव हिमायूंपुर थाना शाहपुला जिला रोहतक हरियाणा, किशनपाल पुत्र रामनरेश निवासी वोजी की ठार गुदाऊं थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद बताया गये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरबर औरंगाबाद रोड पर भयंकर एक्सीडेंट में एक कि मौके पर मौत हो गई

लखीमपुर खीरी।।बरबर औरंगाबाद रोड पर भयंकर एक्सीडेंट हुआ ।मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की हुई आमने-सामने भिड़ंत मोटरसाइकिल चालक माना सिंह की हुई मौके पर मौत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार बरबर चौकी इंचार्ज विनीत सिंह गौतम मौके पर पहुंचे जानकारी के अनुसार मोना सिंह बरबर पावर हाउस पर संविदा कर्मचारी कयूम खां के अंडर में बिजली कर्मचारी के रूप में कार्य करता था

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्याम लाल इंटर कॉलेज में 2/57एनसीसी बटालियन द्वारा एन सी सी कैडिटों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नवाबगंज, उन्नाव ।। श्याम लाल इंटर कॉलेज में 2/57एनसीसी बटालियन  द्वारा एन सी सी कैडिटों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय स्वच्छता पखवारा था ।  इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कैडिटों को ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन श्याम लाल इंटर कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष तिवारी ने किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले एनसीसी कैडेट धीरज ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रेरणा को याद करते हुए आज हम सभी का यह दायित्व है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें इससे जहां मन को शांति मिलती है वही विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी दूर होती है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारें ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने कहा कि आज एनसीसी कैडेटों में उत्साह देख कर बड़ा अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी खत्म करने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार की सूचना अपने बड़े बुजुर्गों व अधिकारियों को अवश्य दें जिससे भ्रष्टाचार रोका जा सके ।उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस मित्र रखने की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा कि हम पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आग्रह करेंगे की इस पुलिस मित्र में  एनसीसी कैडिटों को भी शामिल करें जिससे कि इनमें उत्साह बढ़ेगा एवं क्षेत्र में बढ़ते अपराधों की सूचना यह तत्काल पुलिस को देंगे जिससे अपराध पर भी अंकुश लगेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले धीरज तथा द्वितीय स्थान पाने वाले दीपक कुमार राजपूत एवं तृतीय स्थान पाने वाले शुभम रावत को ब्लॉक प्रमुख के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूबेदार मेजर जनरैल सिंह,डॉ विनय मिश्र "वागीश" तथा विद्यालय के शिक्षक धर्मेश प्रताप सिंह, शमीम उर रहमान, संदीप मिश्रा, रमेश सिंह, मनोज अवस्थी, श्री कृष्ण शुक्ल, अखिलेश गुप्ता,  श्रद्धा सिंह, पवित्रा मिश्रा,प्रीती शिवहरे,शालिनी कुमारी,अरुण मिश्र, सियाराम सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, September 26, 2018

डकैती की योजना बना रहे 6 अभियुक्तों को थाना भदोखर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली।। जिले की भदोखर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लग गई।डकैती की योजना बना रहे 6 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मौके से 4 आरोपी फरार हो गए।गिरफ्तार अभियुक्तों में से दो इनामी बदमाश है।इनके पास से पुलिस ने लाखों का माल व असलहे भी बरामद किए गए है। जानकारी के अनुसार जिले में लगातार डकैती की  कई वारदातों से परेशान पुलिस के आला अधिकारियों ने स्वाट टीम को इन अपराधियो को पकड़ने का जिम्मा दिया।आज सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग भदोखर थाने के बाईपास ईदगाह के पास मौजूद है।मौके पर जब भदोखर पुलिस व स्वाट टीम पहुची तो पांच लोगों को धर दबोचा लेकिन चार लोग मौके से फरार हो गए।गिरफ्तार आरोपियों से जब पूंछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूलने के साथ ही हाल ही में हुई कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।साथ ही चोरी का माल बेचने वाले सुनार का पता भी बता दिया जंहा से पुलिस ने लाखों का डकैती का  माल बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचे भी बरामद किए।
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि की 4,5 सितम्बर की रात महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में डकैती की घटना हुई थी तब से हम इन्हें तलाश रहे थे ।सूचना मिलीं की ये लोग मुंशीगंज बाईपास पर डकैती की योजना बना रहे थे।मौके से 6 लोगो को दबोच लिया गया।इनके पास से लुटे गए जेवरात व नगद रुपये व अवैध तमंचे बरामद किए गए है।इनमे सो दो लोगो पर पच्चीस पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित था।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्राइवेट नर्सिंगहोम पर मेहरबान है सीएमओ साहब नही होती इन नर्सिंगहोमो पर कोई कार्यवाही भुक्तभोगी को नहीं मिल रहा न्याय

इस नर्सिंगहोम में कई मामले होने के बाद भी  आखिर क्यों नही होती कोई कार्यवाही और क्यों आंख मूंद लेते है रायबरेली के सी एम ओ साहब

रायबरेली ।। शहर के मशहूर राधा कृष्णा नर्सिंग होम का जहां पर डॉक्टर राकेश राजपूत द्वारा अशोक कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष का ऑपरेशन किया गया। जहां पर उसका पैर और उसके गुप्तांग काट डाले गए अशोक के माता पिता द्वारा उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत भी की गई परंतु नतीजा शून्य रहा। शासन और प्रशासन में रसूख रखने वाले डॉक्टर राकेश राजपूत पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। राधा कृष्णा नर्सिंग होम में यह मामला कोई नया मामला नहीं है यहां पर ऐसी अनेकों घटनाएं घटित हो चुकी है परंतु किसी जिम्मेदार द्वारा अब तक अस्पताल पर कार्यवाही नहीं की गई जिससे साफ पता चलता है कि डॉक्टर द्वारा सभी उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। सीएमओ साहब तो राकेश राजपूत पर पूरी तरह मेहरबान है, उन्हीं की बदौलत राधा कृष्णा नर्सिंग होम पर कोई आंच नहीं आती है, जो जांच आती है वह ठंडे बस्ते में डलवा दी जाती है। अब पीड़ित क्या करें कहां जाए वह परेशान हैं। पीड़ित की पत्नी सुनीता देवी की हादसे को देखकर सदमे में पहले ही मौत हो चुकी हैl पीड़ित के माता-पिता नर्सिंग होम पर मुकदमा लिखवाने के लिए अधिकारियों के ऑफिस में माथा टेककर परेशान हो चुके हैं, परंतु आज तक उक्त डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा गया हैl पीड़ित अनुसूचित जाति का व्यक्ति है वह निहायत गरीब है वहीं पीड़ित की पत्नी की मृत्यु हो जाने से उनकी तीन संताने अनाथ हो गई हैl पीड़ित की माली हालत ठीक ना होने से घर की रोजी-रोटी चलाना भी मुश्किल हो गया हैl पीड़ित के माता पिता का कहना है कि अब तक इलाज में लाखों रुपये खर्च हो गए हैंl वहीं पीड़ित ने जिलाधिकारी और एसपी सुजाता सिंह से मिलकर न्याय की लगाई गुहार  अब देखना यह है कि क्या जिले के आलाधिकारियों द्वारा पीड़ित को न्याय दिया  जाता है या फिर यहां भी पीड़ित को सिर्फ और सिर्फ मायूसी ही हाथ लगेगीl यह एक चर्चा का विषय बन गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत फतेहाबाद को नगरपालिका का दर्जा दिया जाए

आगरा।। मुख्यमंत्री से मिलकर फतेहाबाद नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग फतेहाबाद 25 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भाजपा नेता विकास सैनी एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात के दौरान फतेहाबाद नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग की भाजपा नेता विकास ने मंगलवार को एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की उनसे मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत फतेहाबाद को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि यहां की आबादी काफी अधिक है तथा मूलभूत सुविधाओं का अभाव है मुख्यमंत्री ने उनके सुझाव पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

मानकों को ताक पर रखकर ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा शौचालय निर्माण

मोहम्मदी ।। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी / कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाँच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाँच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कन्चौसी को दिया नगर पंचायत का दर्जा अब होगा विकास

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  कानपुर देहांत के कनचौसी पहुचे मुख्यमंत्री पहुंचे  याणकारी योजनाओं को  घर घर पहुंचाकर लाभ दिया जा रहा है  गुंडई कतई नही चलेगी ।लूटपाट छेड़छाड़ गुंडा गर्दी पर लगा विराम । उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी शक्ति के रूप में दिख रहा है। भाजपा सरकार मे देश व प्रदेश में गुंडागर्दी और आतंकवादको पनपने नही दिया जाएगा शिक्षकों की भर्ती पूर्ण तरीके से  पारदर्शिता पूर्वक होगी। किसी के साथ नही होगा भेद भाव।सम्मान के लिए जनता के बीच में शौचालय दिए जा रहे है।कोइ भी  पात्र व्यक्ति बिना आवास के नही रहेगा।आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 6 करोड़ लोगो को सीधे  योजना का लाभ दिया गया।10 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। और 5 लाख की बीमा राशि भी मिलेगी।कंचौसी कस्बे की सारी सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण कर किया जाएगा चौड़ा।कंचौसी कस्बे की अर्से से चल रही मांग को भी मुख्यमंत्री ने पूरा कर कस्बे को टाऊन एरिया की भी सौगात दे दी। रनिया कानपुर देहात को भी नगर पंचायत का दर्जा मिल गया कंचौसी कस्बे में 132 केवीए विधुत सब स्टेशन की भी सीएम आदित्य नाथ योगी जी ने  घोषणा की ।सी एम् योगी के उड़न खटोला  उतरते ही जनता द्वारा जय श्री राम के नारे लगाए गए।हैलीपेड से फ्लीट द्वारा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के माता पिता को श्रद्धाजलि दी ।उसके बाद विद्यालय परिसर में सांसद की माता कनक रानी पिता दर्शन सिंह की मूर्ति का अनावरण कर सीधे सीएम योगी जनसभा को संबोधित किया । मुख्यमंत्री कस्बे में 5 बजे पहुंचे।और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।।अकबरपुर सांसद द्वारा स्वागत भाषण भी किया गया और सांसद व् उनके परिवारीजनों ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भी भेट किये। और सांसद देवेंद्र सिंह भोले की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।मुख्यमंत्री मंच पर जैसे चढ़े और विशाल भीड़ को देखा तो सांसद की प्रशंसा भी मंच से कर दी ।उन्होंने कहा कंचौसी जैसे कस्बे में उनके माता पिता द्वारा एक विशाल महाविद्यालय व् बालिका इंटर कालेज दिया ।माता पिता को कैसे भुलाया जा सकता है।शिक्षा के क्षेत्र में कंचौसी में जो नींव डाली गई है इससे विद्यार्थियों का भविष्य संवरेगा।प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि हमारे लोकसभा के साथी देवेंद्र सिंह भोले द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय है ।इस विशाल आयोजन को देखकर मुझे व् मुख्यमंत्री जी को बेहद प्रसन्नता हो रही है।।उन्होंने अकबरपुर सांसद को बधाई भी दी। और कहा कि औरैया इटावा ,कनौज  तीन जिलों का संगम है।।पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनो को साकार कर विकास किया जा रहा है।औरय्या, कानपुर देहात ,कानपुर महानगर के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से सांसद के परिवारीजनों में हाकिम सिंह , राजेंद्र सिंह राजू  त्रिभुअन सिंह प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुलाक़ात की।