Translate

Tuesday, September 25, 2018

जल निगम अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से बिछाई गई सीवर लाइन हुई लीक,बैठ गई सड़क

फिरोजाबाद।। जल निगम फिरोजाबाद द्वारा सुहाग नगर में बिना S.T.P. के पूर्व में बिछाई गई सीवर लाइन  वर्तमान में नगर निगम के जलकल विभाग और निर्माण विभाग अधिकारियों का सिरदर्द बन चुकी है जिससे क्षेत्र की जनता भी परेशान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहाग नगर स्थित पुलिस चौकी के निकट सीवर लाइन लीकेज होने की सूचना पर विभागीय टीम द्वारा समय से निरीक्षण किया गया लेकिन दोपहर तक कार्य प्रारंभ न हो सका जिसकी वजह से सड़क पर दिखाई देने वाले छोटे से गड्ढे ने विशाल रूप ले लिया जिससे क्षेत्रीय जनता में दहशत फैल गई। दोपहर बाद मिट्टी डालकर कटान को रोका गया। हादसा न हो इसलिए बैरिकेडिंग कर दी गई लेकिन गड्ढे में भरे पानी की वजह से धीरे धीरे सड़क की मिट्टी धंसती चली गई और कुछ ही देर में आधी सड़क कट गई। पानी की सप्लाई जारी है उसमें कोई अंतर नहीं आया है पहले भी इस क्षेत्र की सीवर लाइन में लीकेज हुआ है सम्भवत: लीकेज पाइप लाइन में नहीं बल्कि सीवर लाइन का है जो कि मंगलवार को खुदाई के पश्चात ही स्पष्ट हो सकेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती क्षेत्र के कई बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर क्षेत्र में  सैकड़ों जगह बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र होकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें चर्चा के दौरान बताया गया। मोहम्मदी बड़े शिवालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संघ शाखा का शुभारंभ किया गया था। उस दिन से निरंतर यहां पर शाखा लगाई जा रही है।बड़े सौभाग्य की बात है।ऐसे महापुरुष का मोहम्मदी जैसी छोटी जगह पर रहना रहा हो वह आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। जानकारी में यह भी बताया हमारी भारतीय जनता पार्टी को उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा के निवास पर आयोजित हुआ। वहीं दूसरी तरफ आर बी मेमोरियल स्कूल प्रबंधक रवि शुक्ला राम जानकी मंदिर हनी मेहरोत्रा शंकरपुर छावनी इसके अलावा छोटी देवी मंदिर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित सभा में पंडित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला सहित नगर में दर्जनों जगह  कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रामजी रस्तोगी प्रवीन मेहरोत्रा रितेश शुक्ला पुनीत बाजपेई आशीष गुप्ता पवित्र गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा हनी मेहरोत्रा समाजसेवी शिवम राठौर कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी गोविंद गुप्ता ने किया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केमिस्ट एसोसिएशन एवं फुटकर दवा विक्रेताओं ने 28 सितंबर को बंदी का विरोध करते हुए जलूस निकाला

आगरा।। केमिस्ट एसोसिएशन एवं फुटकर दवा विक्रेताओं ने 28 सितंबर को बंदी का विरोध करते हुए घटिया चौराहे से शहीद स्मारक तक जलूस निकाला समस्त फुटकर दवा विक्रेताओं से अपील की किसी के बहकावे में ना कर अपने प्रतिष्ठान बंद ना करें हमारी मांग पहले फार्मासिस्ट हटाओ हम आपके साथ बंदी में शामिल होंगे 1 दिन की बंदी नहीं हमें अनिश्चितकाल के लिए बंदी चाहिए राष्ट्रीय दवा की संस्था प्रदेश की संस्था अपने निजी फायदे के लिए दवा की कंपनियों के ऊपर अपना प्रेशर कायम रखने के लिए  हम फुटकर दवा विक्रेताओं को मूर्ख बना कर सैकड़ों बार 1 दिन की बंदी कराई अब फुटकर दवा विक्रेता  बहकावे में में आने वाला नहीं फुटकर दवा की दुकानें फार्मासिस्ट ना होने केs कारण बंद होने की कगार पर है  मगर कुछ एसोसिएशन के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए 1 दिन की बंदी कराने जा रहे हैं मगर अब ऐसा नहीं होगा आए दिन ड्रग्स विभाग द्वारा फुटकर दवा विक्रेता का उत्पीड़न किया जाता है मगर कोई भी एसोसिएशन का अधिकारी ड्रग विभाग के पदाधिकारियों का विरोध नहीं करता जब बंद कराने की बारी आती है तब फुटकर दवा विक्रेता याद आता है हम बंदी का विरोध करते हैं 28 तारीख को बंदी नहीं होगी समस्त फुटकर दवा विक्रेता अपने प्रतिष्ठान खुले रखेंगे हमारी दुकानों को जबरदस्ती कोई बंद कर आता है तो इसकी शिकायत प्रशासन से की जाएगी जुलूस का नेतृत्व जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा जी कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल जी उपाध्यक्ष राजेश सक्सैना पिंकी भाई संजय सरीन जयकिशन भक्तानी कुलदीप श्रीवास्तव मोहन कुमार ओमप्रकाश दिनेश सेन प्रेम नारायण अग्रवाल आदि थे

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पब्लिक स्कूल मे लगाई गयी स्वच्छता कार्यशाला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री के स्वच्छता जागरूकता मिशन का ही असर है कि रोटरी लिट्रेसी मिशन के तहत स्कूल मे रोटरी त्रिमूर्ति एवं रोटरी क्लब इलिट के तत्वावधान मे बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे प्रभावी करे रिचा अग्रवाल गुड़ी एवं बैडटच से बालिकाओं को अवगत कराने के साथ स्वास्थ्य के बारे मे कैसी और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिये बारीकी से सिखाया गया । इस मौके पर इलिट के  संस्थपक  अश्विनी दीक्षित  विजय दुग्गल रोटरी क्लब के संस्थापक कमलकान्त तिवारी मौजूद थे यह जानकारी रोटरी प्रेसीडेंट सतीश गुप्ता ने दी।

बैक अधिकारियो की लापरवाही की बानगी एटीएम की कोई सुरक्षा नही

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बैक अधिकारी अपने उपभोक्ताओं का कितना खयाल रखते है उसकी बानगी तब देखने को मिली जब चमन गंज थाना अंतर्गत डिप्टी पड़ाव चौराहे पर लगे केनरा बैंक के ए टी एम मे पकड़ी गई फर्जी डिवाइस  । बताते चले संगीत सिनेमा के पास रहने वाले रितिक श्रीवास्तव को रूपयो की जरूरत थी । सो जब वह केनरा बैंक का एटीएम डिप्टी पड़ाव चौराहे पर लगे केनरा बैंक के एटीएम में इस्तेमाल करने के लिए ज्योही अपना कार्ड इंटर कैप में डाला तो उन्हें कुछ एटीएम मशीन में गड़बड़ी सा महसूस हुआ । उसने बताया कि युटुब पर उसने हैकरों द्वारा की जाने वाली गडबडी की जो वीडिओ देखी कुछ वैसी ही गडबडी की शंका हुयी। वीडियो के माध्यम से उन्हें कुछ शक हुआ फिर क्या था उसने इण्टर किया अपना क्रेडिट कार्ड निकाल लिया। है उन्होंने अपने कार्ड एंटर करने वाली कवर को  हटाने की कोशिश की तोवा कवर आसानी से हट गया उस  कवर के पीछे हैकर द्वारा लगाई गई थी फर्जी कार्ड रीडर डिवाइस तथा जिस जगह पर हम अपना सीक्रेट  पिन कोड डालते हैं उसके ठीक ऊपर हैकर द्वारा 1 क्लोज सीक्रेट कैमरा लगाया हुआ था जिसकी मदद से हैकर लोगो के एटीएम का सीक्रेट पिन कोड आपके एटीएम कार्ड का सीरियल नंबर अकाउंट नंबर आसानी से जान लेते हैं और फिर आपके एटीएम का क्लोन बनाकर आपके अकाउंट का सारा पैसा निकाल लेते हैं। सवाल यह उठता है कि जिन उपभोक्ताओ के दम पर बैक का संचालन चल रहा हो उनके हितों को ताख पर बैक या कैस एजेन्सी लापरवाही कैसै दिखा सकती है। इस एटीएम में ना ही कोई सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है ना ही कोई सुरक्षा गार्ड और ना ही यहां के सीसीटीवी काम कर रहे हैं आज  कैनारा बैंक द्वारा एक बड़ी कुल मिलाकर लापरवाही का खुलासा सामने आया ह्रतिक ने बताया कि उसने पहले सौ नं फिर स्थानी  पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे रायपुरवा इस्पेक्टर राम अवतार ने इन चीजों को बारीकी से देख कर कस्टमर द्वारा केनरा बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर उन्हें सूचित किया कहा  बाद चमनगंज थाने को सूचना दी गयी। कुल मिलाकर ये कोई पहला वाकिया नही।

बन्दरों के आतंक से स्थानीय लोग परेशान

आगरा।। खंदौली थाने में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है थाना खंदौली कोने कोने में स्वतंत्र रूप से घूमते देखे जा सकते हैं बंदरों द्वारा कांटे जाने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं इतना ही नहीं स्थानीय लोगों का अपने बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है

आगरा से धर्मपाल सिंह बघेल के रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बरहन में पुलिस ने पकड़े प्रेमी युगल

बरहन,आगरा।। थाना बरहन में सोमवार पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़ा युवक प्रीतिदिन कस्बा बरहन बरहन में आता जाता रहता था उसका प्रेम प्रसग एक युवती से हो गया दोनों अलग अलग जाति होने के कारण भागने की फिराक में थे। ग्रामीणों ने युवक और युवती को देख लिया इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिसने युवक और युवती को मोटरसाइकिल सहित हिरासत में ले लिया गया युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आगरा यमुना ब्रिज मालगोदाम पर ट्रक ने माल गोदाम में काम करने बाले को कुचला, मौत

आगरा। यमुना ब्रिज के माल गोदाम के पास सोमवार को लोडेड ट्रक ने मालगोदाम में काम करने वाले व्यक्ति को  कुचल दिया।  इससे मौके पर उसकी मौत हो गई। यमुना ब्रिज गांधी स्मारक निवासी मो, सुल्तान परिवार में इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके कंधे पर पाँच बच्चों, पत्‍‌नी, भाई की जिम्मेदारी थी। घटना के बाद चालक व खाली ट्रक का छोड़कर भाग निकले। ट्रक किसी विकाश का बताया जाता है। उग्र लोगो ने ट्रक को कब्जे में लेकर माल गोदाम जाम कर हंगामा किया  मौके पर थाना एत्माउददोल्ला डिवीजन प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया गया। उचित मुआवजे व कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए थाने के प्रभारी कमलेश सिंह  ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई  है।

बारिस से बजरी पर फिसलने से गई जान

सीमा विवाद में न उलझी पुलिस ,मालगोदाम और एत्माउदोल्ला थाने के बॉर्डर पर घटी। इसे लेकर दोनों थानों के बीच सीमा विवाद का पेच फंस न जाये। थाना यमुना ब्रिज RPF पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस अफसरों को फोन मिलाती रही, लेकिन मिनटो  तक कोई नहीं पहुंचा। आखिरकार थाना एत्माउदोल्ला डिवीजन प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने जानकारी होते ही मोके पर पहुँच कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।परिवार पर टूटा मुसीबत का पहाड़: मृतक के पत्नी ने बताया कि हमारे चार बच्चे है परिजन की रोने-बिलखने से मातमी माहौल बना था। पति के शव से लिपटकर पत्‍‌नी व बच्चे रोते-बिलखते रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पशु चराने गए युवक को हत्यारों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी

बदायूँ।। थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम रहमा निवासी वीरपाल दलित (30) पुत्र नत्थू सोमवार को रोज की तरह गांव के नजदीक जंगल में पशु चराने गया था । वहीं हत्यारों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी और हत्यारे मौके से हाथों में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए । सूचना मिलने पर एसपी सिटी, इंस्पेक्टर अजय यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम को भेज दिया । दिनदहाड़े घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई । मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि उसका भाई पुलिस की मुखबरी करता था, जिसके चलते रंजिशन उसकी हत्या कर दी गई उसने बताया कि बीते तीन-चार दिन पहले गांव में गोकशी का धंधा लगातार चल रहा है और उसकी सूचना मृतक ने समय-समय पर पुलिस को दी जिससे गोकशी करने वाले उससे रंजिश मानने लगे । बीते तीन-चार दिन पहले भी गांव में गोकशी हुई थी जिसकी सूचना मृतक ने पुलिस को दी थी पुलिस ने गोकशी के बाद मांस बरामद कर लिया था और गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था । जिससे गांव के आरोपी नवासे अली, हैदर अली, नबी इश्क नबी आदि उसके भाई से रंजिश मानने लगे और उसे आए दिन गाली गलौच तथा धमकी मिल रही थी और उन्हीं लोगों ने आज मेरे भाई की हत्या कर दी उन्हीं लोगों ने हाथों में तमंचा लहराते हुए उसके भाई की हत्या कर दी ग्रामीणों के अनुसार मृतक क्षेत्र में पुलिस की मुखबिरी करने से क्षेत्र में चर्चित हो गया था अरे वीरपाल के भाई पप्पू ने गांव के ही नवासे अली, हैदर अली, इश्क नबी आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । इस संबंध में इंस्पेक्टर अजय यादव ने बताया कि मृतक के भाई पप्पू की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है ।                                  

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मस्जिदों के इमाम एवं मंदिरों के पुजारी को भी मिलना चाहिए सरकारी भत्ता : आबिद रज़ा

बदायूँ । जिले की मस्जिदो के इमामो का जिला स्तरीय सम्मेलन पूर्व राज्य मंत्री आबिद रजा की अध्यक्षता में शहर के लालपुल स्थित आरफीन मैरिज लॉन में संपन्न हुआ । सम्मेलन में लगभग 200 इमामो ने हिस्सा लिया । सर्वप्रथम जिले से आए सभी मस्जिदों के इमामों ने आबिद रजा द्वारा चलाए जा रहे "मिशन मुस्लिम राजनैतिक अभियान" का समर्थन किया और कहा यह मुसलमानों के राजनैतिक मुस्तकबिल एवं तरक्की के लिए बहुत अच्छा कदम है। सम्मेलन में आबिद रजा ने कहा कि दुनिया में दो तरह की शिक्षा देकर इंसानों की जिंदगी जीने का तरीका बताया जाता है । एक धर्म की शिक्षा जो आप लोग देते हैं दूसरी हम सियासी लोग जो जनप्रतिनिधियों के रूप में विधायक व सांसद बनकर गांव, शहर, प्रदेश में किसान, बेरोजगारों गरीब लोगों की जिंदगी में कैसे सुधार हो, उनका मुस्तकबिल कैसे अच्छा हो की जिम्मेदारी होती है इसलिए हम दोनों मिलकर इंसानों की जिंदगी के मुस्तकबिल में अहम भूमिका निभाते हैं । आप लोग धर्म की शिक्षा देते हैं । अध्यापक दुनियावी शिक्षा देता है । पर आप लोगों के साथ नाइंसाफी हो रही है जैसे सरकारे विधवा पेंशन देती है, वृद्धावस्था पेंशन देती हैं, बेरोजगारी भत्ता देती हैं, ऐसे ही धर्म गुरुओं को सरकारी पेंशन मिलना चाहिए । चाहे वह मंदिर का पुजारी हो, चाहे मस्जिद का इमाम हो, गिरीजाघर का पादरी हो या गुरुद्वारे की खिदमत करने वाला हो, दरगाहो के खादिम हो। चाहे मठ के प्रभारी हो, सबको सरकारी भत्ता मिलना चाहिए ।अभी हमारी सरकार नहीं है लेकिन हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका के माध्यम से सरकारों तक आपकी आवाज पहुंचाने का काम करूंगा । मौलाना लायक अली ने कहा जब भी किसी गरीब की या कौम की बात आती है तब आबिद रजा मजबूती से पार्टी फोरम पर हमारी आवाज उठाते हैं । संचालन कर रहे मौलाना अतीक उर रहमान कादरी ने कहा हमें 22% वालो ने 8% और 4% वालो को अब तक मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री बनाया है । हमें क्या मिला हम वोट तो देंगे लेकिन हर सवाल का जवाब भी मांगेंगे उन्होंने कहा जिन बड़े-बड़े टोपी वालों को पार्टी में पद दिए गए उन्होंने कौम व मिल्लत के लिए क्या किया यह बताएं। ऐसे लोगों ने कौम व मिल्लत की परवाह कभी नहीं की बल्कि अपनी कुर्सी की परवाह की। कही उनकी कुर्सी न चली जाये । कौम का अगर कोई रहनुमा है तो वह कौम व मिल्लत का शेर आबिद रज़ा है ।
अंत में आबिद रज़ा ने कहा इस मिशन को कामयाब करने के लिए हम पूरे जिले का दौरा करेंगे तथा इस मिशन के समर्थन के लिए बहुत जल्द हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। सम्मेलन मे मौलाना शमीम हुसैन कादरी, मौलाना अतीक उर रहमान कादरी, मौलाना लाइक अली, मौलाना फिदा हुसैन, मौलाना नुसरत अली, मौलाना नूरुद्दीन, मौलाना जाने आलम ,मौलाना इस्तखार, मौलाना मोहम्मद असलम कादरी ,मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना नजमुल हसन, मौलाना नसीम अहमद ,मौलाना हाशिम, मौलाना तस्दीक रजा, मौलाना इफ्तिखार कादरी, मौलाना तालिब हुसैन ,मौलाना शकील अहमद, मौलाना फारूक,  मौलाना गुलाम नबी, मौलाना सुभान उल हसन, मौलाना अफरोज रजा, मौलाना बारिस हुसैन ,मौलाना इरशाद हुसैन कादरी, मौलाना सदाकत हुसैन ,मौलाना इमाम रजा ,मौलाना वली मोहम्मद, हाफिज हारुन रजा, हाफिज नबी हसन, मौलाना मेहंदी हसन, मौलाना खलील अहमद मौलाना, सलाउद्दीन, मौलाना ताहिर उद्दीन कादरी, मोहम्मद सकलेन रजा कादरी, मौलाना तालिब हुसैन, मौलाना नसरत रजा, मौलाना इब्ने हसन ,मौलाना नबी हसन, मौलाना अखलाक हुसैन, मौलाना शाहिद हुसैन ,मौलाना मारूफ कादरी ,मौलाना मोहम्मद नाजिम कादरी, मौलाना मोहम्मद फहीम रजा, मौलाना मोहम्मद शमीम रजा, मोहम्मद सलीम कादरी आदि बड़ी संख्या में इमाम हजरात मौजूद रहे ।

बदायूं से राजू आर्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र