Translate

Saturday, September 15, 2018

शमशाबाद रोड पर दुकानदारों ने किया रोड पर प्रतिक्रमण

आगरा। थाना सदर अंतर्गत शमशाबाद रोड स्थित जंग जीत नगर सौ फुटा रोड पर दो दिन पहले एक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सीख नहीं ली है। शमशाबाद रोड स्थित राज डेयरी सहित कई दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते रोड पर जाम के हालात बने रहते हैं। कई दुकानदार द्वारा रोड पर कुर्सियां लगाकर रेस्टोरेंट बना दिया गया है। जिसके चलते हर समय जाम लगा रहता है। लेकिन ऐसा नहीं है इस पूरे हालात से पुलिस बेखबर हो पुलिस की आंखों के सामने और नाक के नीचे दुकानदारों की मनमानी का खेल साफ देखा जा सकता है।अब देखना होगा अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लोगों के विरोध के बाद पुलिस अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी में गणेश उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

आगरा।। ताजनगरी के कमला नगर स्थित  G  होटल में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विश्व सेवा चेरिटेबल संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी गुप्ता के साथ काफी महिलाओ ने मिलकर डंडियाऔर गर्वा का डांस कर स्थिति महिलाओं का दिल जीत लिया डॉ सुहानी गुप्ता के डांस की सब लोगो ने जमकर तारीफ की ,इसके बाद इस गणेश उत्सव पर लकी ड्रा का खेल इस उत्सव का आनंद लिया ,इस अवसर पर विश्व सेवा चेरिटेबल संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी गुप्ता ,प्रीति गुप्ता, शिखा गुप्ता,राजेस्वरी,अंशिका, मोनिका, मयूरी, मीना,आदि मौजूद रही।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ़ चला अभियान, दो पैथॉलजी हुई सील

आगरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बा फतेहाबाद में चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से झोलाझाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। झोलाछाप चिकित्सक अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खड़े हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो पैथोलॉजी को सील किया गया। और दो चिकित्सकों को नोटिस भी थमाया गया। इस कार्यवाही की सूचना कुछ झोलाछाप चिकित्सकों को पहले ही लग गयी थी जो अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खडे हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले कुण्डौल पहुंची जहां टीम आने की सूचना मिलने के कारण चिकित्सकों की दुकानें बंद मिली। इसके बाद टीम बाजिदपुर शिकायत पर पहुँची तो यहां भी जांच की जानकारी होने पर सभी दुकानें बंद मिली। इसके बाद टीम ने फतेहाबाद स्थित कान्हा पैथालॉजी आगरा रोड पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर पैथालॉजी का स्टाफ भाग खडा हुआ। टीम ने पैथोलॉजी को सील कर दिया।टीम कस्बे के ओम सांई कॉम्प्लेक्स स्थित भदौरिया पैथोलॉजी पहुंची। वहां पर एक्सरे की फिल्म स्पष्ट न होने और कोई क्वालिफाइड डॉक्टर ना होने पर उसे सील कर दिया। डेटल चिकित्सक अनुज गुप्ता एवं राहुल गहलोत के यहां निरीक्षण किया गया। दोनों के पास डिग्रियां तो थी लेकिन रजिस्ट्रेशन न कराने पर उन्हें नोटिस दिया गया। टीम में नोडल अधिकारी डा.नंदन सिंह, एस के दीक्षित, राजेंद्र सिंह गुर्जर आदि शामिल थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष दिलीप लश्करी बने बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री

नवाबगंज, उन्नाव। नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लडा था। अपनी कमर्ठता व ईमानदारी के बूते पर वह चुनाव जीतने मे सफल रहे। चुनाव से कुछ वर्ष पूर्व से ही वह अपने पास से लोगो की समस्या में सहयोग करना ही उन्हे लोकप्रियता प्रदान करता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रति वह निरन्तर आस्था जता रहे थे। उनकी आस्था को देखते हुए पार्टी ने उन्हे अनुसूचित मोर्चा का जिला महामंत्री मनोनीत किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने वाले ईमानदार छवि के जनप्रतिनिधि दिलीप लश्करी के मनोनीत होतेे ही नवाबगंज क्षेत्र के लोगो में मानो खुशी की लहर दौड़ गयी हो। सभी ने क्षेत्र में एक दूसरे का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया। स्थानीय सभासदों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बंधाई का सिलसिला दोपहर से आरम्भ होकर देर रात्रि तक बराबर चलता रहा। मनोनीत अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री दिलीप लश्करी ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कभी भी छलावा नही करती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रदेश नेतृत्व द्वारा निरन्तर देखा जाता है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर उन्हे सम्मानित भी किया जाता है। पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है मै पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से इस दिए गये दायित्व का निर्वाहन करता रहूंगा। शासन द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से हो इसके लिए निरन्तर प्रयास रत रहूंगा। समय समय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर भी चर्चा कर उनका निराकरण कराने की दशा में प्रभावी प्रयास किए जायेगे। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान प्रमुख रुप से कराटा अकादमी के अंकित कुमार, भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह ,विस्तारक आकाश गुप्त, नवीन सिंह, पवन कुमार, भानू मिश्रा ने भी मिष्ठान बांट खुशियां मनायी।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश के कोने कोने मे हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार हो : डा0 रामआसरे कुशवाहा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। यशोदा नगर कानपुर के प्रेग्मा पब्लिक स्कूल मे हिन्दी दिवस पर साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप पूर्व कैबिनेट मन्त्री डा0रामासरे कुशवाहा ने बताया कि विधानसभा मे 14सितम्बर 1949 को एक मत से हिन्दी दिवस मनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की थी। बाद 1953 इस महत्व पूर्ण निर्णय को लागू किया गया था। जिसे हिन्दी दिवस के रूप मे मनाया जाने लगा हिन्दी के रूप मे भारतियों के लिए गर्व का विषय है। उनका कार्यक्रम से पूर्व फूल मिलाओ से स्वागत किया गया। बाद मुख्य अतिथी के रूप मे कुशवाहा जी ने एसोसिएट डीएवी कालेज की दया दीक्षित,सर्वेश तिवारी,सुनील बाजपेयी को हिन्दी भाषा के लिए सराहनीय योगदान के लिये मोतियों की माला पहनाए एवं शाल ओढा स्वागत किया। उपस्थित लोगो ने करतल ध्वनी से स्वागत किया। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के संस्थापक कमलकान्त तिवारी ने कहा कि हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार के लिए एक जुट होना पडे त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्त,नित कुमार नितिन आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से बालिका बाल ग्रह में अनाज भेज किया व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछ कर किया पुरुस्कृत

शाहजहाँपुर।।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने आज समिति के महामंत्री मनीष वर्मा व समिति के सदस्य व बी जे पी के आई टी सेल के नगर संयोजक निर्विकल्प द्विवेदी 'अर्पित' के नेतृत्व में बालिका बाल ग्रह में रही बालिकाओ का हाल चाल जाना व समिति की ओर से अनाज़ देशी घी आदि भेट कर हिंदी दिवस मनाया इस अवसर पर अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चो में हिंदी भाषा का पर्याय सभ्यता व संस्कृति है, जो पूरे विश्व के लिए एक पाठ है, सदस्य निर्विकल्प द्विवेदी ने बालिकाओ को कल्पना चावला का उदाहरण देते हुए कई विश्वस्तरीय जानकारी साझा की। कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया हमारी पहचान हमारी शालीनता है जिसे हिंदी और ज्यादा निखार देती है समिति के नवीन सदस्य विशाल देवल ने सभी बच्चो को यह संकल्प दिलाया कि जब वे एक सफल नागरिक बन कर देश की सेवा करेंगी तब अपनी आय का कुछ हिस्सा ज़रूरतमंद बच्चों के कल्याण में व्यय करेंगी इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष विकास वर्मा व प्रभारी प्रांजल मिश्रा ने बच्चो से कई सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे व सभी को पुरुस्कार में बिस्कुट भेट किये बच्चो के आग्रह पर मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया ने देश प्रेम की कविता सुना कर प्रेरित किया कार्यक्रम का संयोजन जिलाध्यक्ष विकास वर्मा व उपाध्यक्ष निखिल कपूर ने किया। अंत ने आभार सदस्य शिवांशु सक्सेना ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य प्रकुल सिंह 'मंगल'श्वेत रस्तोगी नवीन सदस्य विष्णु प्रकाश,महेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, रजनीश यादव, विवेक वर्मा, गिरजेश मिश्रा, गोपाल अग्रवाल, शशांक श्रीवास्तव आदि के साथ प्रत्येक सदस्य का सहयोग रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कमिश्नर और डीआईजी ने डौकी, फतेहाबाद में थाना दिवस में शिकायतें सुनकर दिये निर्देश

आगरा ।। जनपद की फतेहाबाद तहसील के थाना दिवस में अचानक कमिश्नर अनिल कुमार व डीआईजी लव कुमार पहुंचे। उन्होंने डौकी तथा फतेहाबाद में शिकायतें सुनी तथा निस्तारण के निर्देश भी दिये। डीआईजी ने थाना दिवस में पिछली शिकायतों की समीक्षा की तथा फरियादियों से स्वयं फोन लगाकर उनकी निस्तारण के बारे में जानकारी की। वहीं कमिश्नर अनिल कुमार ने जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।डीआईजी तथा कमिश्नर ने दोंनों ने ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे थाना दिवस में आये लेखपालों से ग्रामीण क्षेत्र का फीडबैक लेते रहें, जिससे किसी भी विवाद की स्थि‌ती में पूर्व में ही उसका निस्तारण किया जा सकेगा। उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से लेकर शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिये। इस दौरान एसपीआरए नित्यानंद, एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पैक्टर बृजेश कुमार भी मौजूद रहे।

एत्मादपुर,आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

जलालुद्दीन को दे दी अन्तिम विदाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। के डी ए सीनियर सुपरविइजर जलालुद्दीन की एक लम्बी बीमारी के चलते इन्तकाल हो गया। उन्हे कानपुर के प्रशान्त नर्सिगहोम मे उपचार चल रहा था डा0 ने पीजीआई लखनऊ को रेफर कर दिया किन्तु रास्ते मे हस्पताल पहुचने से पहले साँस ने साथ छोड दिया। आज उनकी अन्तिम यात्रा उगाही कब्रिस्तान मे खत्म हो गयी डा0पकज श्रीवास्तव,अक्कल मसूद,अवनीश यादव,एस पी घोष,कालीचरण,हरिशंकर यादव,एस सी  गगवार, रामसहाय कटियार,सन्तोष बाबू उस्मान अली मौजूद थे।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव,जाँच में जुटी पुलिस

रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोतियामऊ निवासी युवक का संदिग्ध अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव घटना की जांच में जुटी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति या मऊ निवासी लोधई पुत्र मन्ना उम्र लगभग 40 वर्ष जो की ईट भट्ठे में रहकर मेहनत मजदूरी करता था और आए दिन नशे का आदी था अक्सर शराब पीकर घर पर मारपीट भी किया करता था शुक्रवार को सुबह डलमऊ मुंशीगंज रेल खंड के किनारे उसका शव पाया गया परिजनों को जानकारी होने पर इसकी सूचना कोतवाली डलमऊ को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से संबंधित जांच शुरू की घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, September 14, 2018

समय से स्कूल न पहुचने वाले अध्यापकों के विरूद्व करें कठोर कार्यवाही- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा का स्तर सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा केे कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बी0एस0ए0 अरविन्द कुमार पाठक सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीयों एवं एबीआरसी को निर्देश दियें कि स्कूलों की चेकिंग बढाये और समय से स्कूल न पहुचने वाले शिक्षकों के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि विद्यालय की चेकिंग के दौरान उसमें शिक्षा गुणवत्ता का स्तर, मूलभूत सुविधायें एवं मिड-डे मील की भी गुणवत्ता देखें। उन्होंने बताया कि आरबीएसके टीम के द्वारा भी इन बिंदुओं की समीक्षा किये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इन आदतों को व्यव्हार में लाने वाली गतिविधियों को प्रेरित किये जाने के निर्देश दिए जिसमे भोजन के पूर्व एवं शौच के बाद हाथों को साबुन से धुलना शामिल हैं। उन्होंने बताया की स्वच्छ भारत मिशन से अगले माह तक बच्चों को स्वछता किट भी उपलब्ध करायी जायेगी। यह पूरी तरह से बारकोटेड की जायगी जिससे पूर्ती और वितरण पर निगरानी रखी जा सके। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दियें कि जिन विद्यालयों में अक्रियाशील शौचालय हैं उन्हें 2 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने कडे़ निर्देश दिये कि जूता वितरण कार्य को पूरी तत्परता से पूर्ण करायें एवं खराब निकले जूते बदलवाने के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सभी विद्यालयों में जो भी कमियां हैं उन्हें सूचीबद्ध करते हुए नए शासनादेश के अनुसार प्रस्ताव शासन को प्रेषित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति एवं नामांकन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो पाठ्य पुस्तकें अभी तक अप्राप्त हैं उनकी मांग प्रेषित की जाए। फर्नीचर आपूर्ति में संस्था द्वारा धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित को तलब करते हुए फर्नीचर आपूर्ति समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।स्वच्छता और पोषण की भावना विकसित किये जाने के उद्देश्य से उन्होंने शैक्षिक सुपोषण गोष्ठी आयोजित करने एवं विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने प्रेरित किया कि सभी अध्यापक और एबीआरसी अपने विद्यालय के एक एक बच्चे को चयनित करते हुए उसकी शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी लें और उसे सूचीबद्ध करके उन्हें उपलब्ध करायें जिससे भावनात्मक जुड़ाव के साथ साथ एक परिवर्तन देखने का मौका मिलेगा तथा सभी बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा भी नेहा नाम की एक लड़की, जो कि चरागाह का भ्रमण करने के दौरान उन्हें मिली थी और स्कूल नहीं जा सकती थी, को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए पढाई शुरू कराई गयी हैं। उन्होंने कि उस बच्ची के साथ उन्होंने फोटो भी लगा रखी है और एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस होता है और समय समय पर वह उसकी पढाई में प्रगति के विषय में जानकारी भी लेती हैं। उन्होंने सभी को इस प्रकार जो बच्चे पढाई करने में अक्षम हैं, को प्रेरित करने एवं उसमे मदद करने केलिए भी प्रोत्साहित किया। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, बीएसए अरविन्द कुमार पाठक सहित सभी एबीएसए और एबीआरसी मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र