Translate

Friday, September 14, 2018

जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जनपद में आठ दिवसीय नि:शुल्क कैम्प  परीक्षण शिविर का आयोजन

फिरोजाबाद।। जनपद में जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जनपद में आठ दिवसीय नि:शुल्क कैम्प  परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। परिजनों के सहारे से कैम्प में पहुंचे नेत्रहीनों की छड़ी के लिये,  5, नेत्रहीनों की वॉकिंग छड़ी के लिये: 52, ट्राइसाइकिल के लिये 391, वैसाखी के लिये 272, कान की मशीन के लिये 14, कृत्रिम अंगों के लिये 90, व्हीलचेयर के लिये 19 दिव्यांगों का तीन दिन में पंजीकरण किया गया है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष असीजा (विधायक- सदर फिरोजाबाद), दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, जिला प्रोवेशन अधिकारी अजयपाल सिंह, रोशन गौतम, किशोर अग्रवाल बंटी, अमित, कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार, सोनू ,विवेक के अलावा अन्य मौजूद रहे।रजिस्ट्रेशन हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र न्यूनतम 40%, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा निर्मित और 2 पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय ने कहा कि कार्यालय से सम्बंधित किसी भी समस्या के समाधान कराने के लिए एवं जनपद में दिव्यांग पेंशन पा रहे सभी लाभार्थी अपने आधार कार्ड की छायाप्रति विकास भवन स्थित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कक्ष संख्या 21 में जमा कर दिव्यांग पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित कार्यक्रम:

दिनांक 11 सितंबर को  ज्ञानसरोवर स्कूल रसूलपुर
12 सितंबर को प्राथमिक पाठशाला पुराना रसूलपुर
13 सितंबर को हंसवाहिनी स्कूल हिमायुपुर
14 सितंबर को विद्या ग्लोबल एकेडमी संजय नगर फ़िरोज़ाबाद
15 सितंबर को कुबेर विद्यापीठ रहना
16 सितंबर को डॉक्टर अम्बेडकर छात्रावास सैलई चौराहा फ़िरोज़ाबाद
17 सितम्बर को बालकिशन गुप्ता की बगीची सत्कार टाकीज के पास कोटला रोड फ़िरोज़ाबाद पर अयोजित किये जायेंगे

दिव्यांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय ने जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी कैप में पहुँचकर अपना पंजीकरण कराये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षकों द्वारा की जाने वाली मनमानी के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने खोला मोर्चा

फिरोजाबाद।। सरकारी स्कूलों में बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए शिक्षकों द्वारा की जाने वाली मनमानी के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया। वही ग्राम प्रधान संघ की तरफ से उपजिलाधिकारी सदर को सौंपे गये ज्ञापन में ग्राम करोल, नगरिया, जलोपुरा, दतावली, कौलामई, रानीपुरा, हुमायूंपुर व अन्य स्थानों पर संचालित विद्यालयों में मिड डे मील में मिलने वाले भोजन एवं अध्यापकों द्वारा शिक्षण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किये जाने और शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के गम्भीर आरोप लगाते हुए प्रभाबी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नेम सिंह यादव, त्रिलोकीनाथ व अन्य शामिल रहे। एसडीएम सदर ने कहा कि मामला संज्ञान में लाया गया है शीघ्र ही सभी प्रार्थमिक विद्यालयों की गुणवत्ता परक जांच कराने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुनौआ मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भारी जन समूह के साथ अंडर पास की समस्या को लेकर एक दिवसी धरना कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी।। के बिकास क्षेत्र पसगवॉ के अन्तर्गत ग्राम सुनौआ मे बना अंडर पास लोगो की जान खतरा जिसको लेकर वहा के ग्रामीणो ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ एक दिवसी धरना कर उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन जिसमे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कडे रूख के साथ प्रशासन को दि चेतावनी और कहा अभी एैसे ही कह रहे है अगर ये जन समस्या का समाधान न हुआ तो जैसे ग्रामीणो को निकलना दुवर है बैसे ही मै प्रशासन का निकलना दुवर कर दूगा और कहा है बो ठेकेदार और जिम्मेदार लोग जिन्होने जनता के लिए खडी की यह मुसीबत भारत सरकार और जनता के पैसे के साथ किया इतना बडा खिलवाड़ जनता मॉग रही है इसका जबाब इसी के साथ तमाम ग्रामपंचायतो मे जा कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने सुनी लोगो की समस्या और उनका हल निकलवाने का दिया लोगो आश्वासन इस मौके पर प्रभारी कुलदीप सिहं,मोनू सिहं चौहान,शिबू,दिपेन्द्र सिहं,144-बिधान सभा सोसल मीडिया ईन्चार्ज शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी,शशिमोहन,कल्लू मिश्रा,उमा देवी चिल्ड्रनस एकेडमी प्रबंधक सनी गुप्ता,रतन सिहं,आदि भारी संख्या मे ग्रामीण कॉग्रेसी जन मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पलिया से दिल्ली जा रही बस का भीषण हादसा, हादसे में 3 की मौत

पीलिया खीरी।। पीलिया से दिल्ली जा रही बस ने ट्रक्टर ट्राली को पीछे से मारी टक्कर जिसमे एक दर्जन से अधिक लोग घायल व तीन लोगों की मौत हो गयी है सभी घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट मुरादाबाद रामपुर बाईपास के थाना कटघर क्षेत्र में हादसा हुआ ,थाना कटघर से बातचीत करने पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर तीन लोगों की मौतें हुई है जिसमें सुरेंद्र शर्मा पुत्र रामनाथ शर्मा मोहल्ला रंगरेजान पलियाकला,सर्वेश पुत्र पूरन सिंह निवासी लालू टांडा, भीरा खीरी व एक अज्ञात है जिसके पास से कोई भी आईडी कार्ड नहीं मिल सका है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम खासपुर दयालबाग में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन

आगरा।। गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम खासपुर दयालबाग में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना एवं पूजन मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित ब्रज प्रांत मंत्री महिला मोर्चा श्रीमती मंजू श्री राठौर द्वारा किया गया अपने संदेश भाषण में श्रीमती मंजू श्री राठौर ने राष्ट्रीय एकता में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व को बताया साथ ही महिलाओं को सामाजिक एकरूपता को बनाने के लिए आपसी समन्वय एवं जागरूक बनने पर जोर दिया कार्यक्रम में ग्रामवासियों में खासा उत्साह खानपुर ग्राम सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी आरती जैन गीता निर्मला आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलवे बनाएगी एक और ब्रिज, ट्रेनों का समय से हो सकेगा संचालन

आगरा फोर्ट पर किले की ओर बनेगा नया ब्रिज

आगरा। रेल मंत्रालय जल्द ही आगरा फोर्ट को नई सौगात देने जा रहा है। आगरा फोर्ट और यमुना बिज के बीच एक और रेलवे ब्रिज किया जायेगा। माना जा रहा है कि यदि अगर सब कुछ ठीक  रहा तो इस वर्ष के अंत तक ब्रिज का काम शुरू हो सकता है।आगरा फोर्ट से यमुना ब्रिज की ओर आने-जाने वाली गाडिय़ों को ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेन का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे आगरा फोर्ट और यमुना ब्रिज के बीच नया पुल बनाने जा रहा है। आगरा फोर्ट से हर रोज करीब चालीस गाडिय़ों के आसपास का संचालन किया जाता है। जिसमें सवारी और माल गाडिय़ां दोनों ही शामिल हैं। अभी तक मौजूदा ब्रिज से ट्रेन के गुजरने के दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन का इन्तजार पड़ता है। इस नये पुल के निर्माण के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेने दौड़ सकेगीं। इस सन्दर्भ में मंडल वाणिज्य प्रबंधक व जन सम्पर्क अधिकारी डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि आगरा फोर्ट और यमुना ब्रिज के बीच नये पुल का निर्माण किए जाने को लेकर टेंडर हो चुका है। इस नये पुल के लिए 12 खंभों का (वैल फाउडेंशन) का निर्माण किया जाएगा। अभी यमुना में पानी खत्म होने का इन्तजार किया जा रहा है। वर्ष के अंत तक इस नए ब्रिज का निर्माण शुरू होने की उम्मीद जताई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिजली विभाग की भीषण लापरवाही

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्धना निकट पाराप्रतापपुर गाँव निकट लाईटेन्स तार बीते बीस घन्टे पूर्व गिरा ।ग्रामीणो की सूझ बुझ से टला बड़ा हादसा ।लगभग पच्चीस गाँव अँधेरे मे । बताते चले इन जर्जर तारों की विभागीय अभियन्ता को जानकारी होने के बावजूद कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे आये दिन हादसों को दावत दे रहे।

Thursday, September 13, 2018

आशा बहनों ने निश्चित मानदेय को लेकर किया कार्य का बहिष्कार,धरना जारी

शाहजहाँपुर।। आशा वर्कर आशा संगिनी अपने निश्चित मानदेय को लेकर आशा वेलफेयर सोसाइटी की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर के साथ कार्य का बहिष्कार करके अपनी मांगे व हक की लड़ाई लड़ने के लिए धरना दे रही है । बताते चले आशा बहनों का कहना है कि आशा संगिनी को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए व एच आर पॉलिसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और हर 6 माह के अंदर आशा यूनिफार्म मुहिया कराई जाए वही आशा वर्कर का निश्चित मानदेय 8000 से 10000 रुपये किया जाए । धरना स्थल पर आशा वेलफेयर सोसाइटी की जिला अध्यक्ष कमलजीत कौर ने कहा कि अगर हमारी माँगो को सरकार द्वारा पूरा नही किया गया तब तक धरना जारी रहेगा सरकार आशाओ प्रति लापरवाह है आशा व आशा संगिनीयों की प्रतिपूर्ति राशि हटाकर उनका निश्चित मानदेय किया जाए को लेकर आशा बहनो ने खिन्नीबाग चौराहा को जाम करते हुए कहा कि धरना स्थल पर आशाओं की मांगों को लेकर  शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना धरना स्थल पर आकर लिखित आश्वासन दे तभी धरना समाप्त किया जाएगा। वही आशा बहनो ने बताया कि ब्लाक पुवायां और ब्लाक तिलहर बीसीपीएम आशा व आशा संगिनीयों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। धरना स्थल पर रविंद्र,आशा देवी, सावित्री देवी,सर्वेश कुमारी मालती देवी, मैना देवी, सुनीता शुक्ला ,महारानी, उषा भारती, बीना मिश्रा, सुनीता सिंह ,सरस्वती देवी, विजयलक्ष्मी शर्मा , ममता देवी ,क्रांति ,माधुरी ,सीमा देवी ,सर्वेश कुमारी, पुष्पा देवी ,मनीषा मिश्रा ,साधना श्रीवास्तव ,भारती देवी,नीतू सागर,सरिता सहित अन्य आशा बहने मौजूद रही।

शाहजहाँपुर से सलमान की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छबिरामऊ पहुंची साईकिल रैली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ साइकिल यात्रा 25 किलोमीटर छिवरामऊ जाते समय सभी समाजवादी साथी शादाब हुसैन, बंटी यादव, अर्पित यादव, मंजीत यादव, बृजनंदन यादव, अरविंद यादव, राहुल यादव, बृजलाल यादव, माना यादव, ऋषि पाल, देवेंद्र प्रताप सिंह मोहित आपका अपना आज मेरी मुलाकात इटावा के पूर्व विधायक प्रदीप यादव जी से हुई।

गंगा का जलस्तर घटने से बाढ़ राहत कैंप में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर कानपुर मे गंगा के जलस्तर में पिछले 2  जलस्तर एक से डेढ़ फुट घटा है जिसके चलते बाढ़ राहत कैंपों में टेंट लगाकर रह रहे हैं लोगों के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट आई l कटरी के ग्राम प्रधान अशोक कुमार निषाद ने बताया कि गंगा का जलस्तर घटने लगा है अब जो लोग कटरी में अपने घरों में रह रहे हैं उनको ट्रैक्टर द्वारा प्रशासन द्वारा प्राप्त राशन पहुंचाया जा रहा है प्रत्येक घर की सूची बनाई गई है जिसके आधार पर उन लोगों को राशन का वितरण किया जाएगा उन्होंने बताया कि किसानों की हजारों बीघे फसल गंगा की बाढ़ में पूर्ण रुप से चौपट हो गई है और कई ऐसे लोग भी हैं जिनके बाढ़ में घर गिर गए हैं अब उनका यह प्रयास होगा की वह उनको प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा की बात रहें l