Translate

Saturday, August 25, 2018

रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

फिरोजाबाद।।  रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आईवी इंटरनेशनल स्कूल फिरोजाबाद में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राखी मेकिंग, एनवलप मेकिंग, गिफ्ट रैपिंग, थाल सज्जा एवं मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं में अब्बल रहने पर कक्षा 1 से अनंत एवं राघव गुप्ता, कक्षा 2 से प्रिंस यादव एवं आयुष यादव, कक्षा 3 से कुमारी अनु एवं तरुण कुमार, कक्षा 4 से संध्या एवं मयंक यादव, कक्षा 5 से निशा, शौर्य एवं आदित्य, कक्षा 6 से अंकुश गुप्ता एवं शेखासमीरा, कक्षा 7 से अनन्या गर्ग एवं खुशबू यादव, कक्षा 8 से शिवम कुशवाहा एवं शक्ति उपाध्याय, कक्षा 9 से अंजली गुप्ता तथा कक्षा 11 से उन्नती यादव एवं महक गुप्ता व अन्य छात्र छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक मनोहर सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती नंदनी यादव ने पुरस्कृत किया और सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। आई वी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया । साथ ही स्कूल के इंचार्ज पवन शर्मा, अवधेश उपाध्याय, अजय यादव, निक्की गुप्ता, चारु गोयल, प्रियंका शर्मा, सौरभ जैन, सचिन गुप्ता, सपना भटनागर देश दीपक व अन्य अध्यापकों ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें : पुलिस अधीक्षक

फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि वह यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें। जनपद में भी अपराधियों का एक ग्रुप सक्रिय हो चुका है जो यात्रियों को खासतौर पर इको गाड़ी में बैठाकर रास्ते में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। यह गिरोह विशेष रूप से आगरा वाटर बॉक्स चौराहा, एत्मादपुर, जैन मंदिर फिरोजाबाद, शिकोहाबाद आदि स्थानों से यात्रियों को अपनी गाड़ी में बैठाकर फिर उनसे लूटपाट करता हैं यहां तक की उनका ATM व पासवर्ड लेकर उसमें से भी पैसा निकाल लेता हैं। इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। राजेश कुमार (पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद) ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की गाड़ियों में कदापि न बैठें और यदि बैठें तो उस गाड़ी का नम्बर व बैठे हुए व्यक्तियों का फोटो खींच कर अपने परिजनों को प्रेषित कर दें। यदि ऐसे लोगों की जानकारी होती है तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 100 को अविलंब सूचना दें और SP साहब को भी अवगत कराएं जिससे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। स्वयं भी जागरूक बनें औरों को भी जागरूक करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 24, 2018

मानवता के रंग, दिव्यांगों के संग। विश्व सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा होटल वैभव पैलेस मदिया कटरा में सम्पन्न हुआ

आगरा ।। जनपद में मानवता के रंग दिव्यांगों के संग एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि बबीता साहू, व अतिथियों के रूप में मंजू गुप्ता, कामताप्रसाद, विपिन चौधरी,आशा सिंह, शिल्पा माहेष्वरी, राकेश कबीर, रूपेश श्री वास्तव, आशा शर्मा, रामप्रकाश गुप्ता, शिमलेश गुप्ता, रजनी गुप्ता, प्रमोद, बबलू,विनोद जी, श्यामदेवी, आदि मौजूद रहे।ट्रस्ट की शुरुवात सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्छ दीप प्रज्वलित वंदना करते हुए दिव्यांग बच्चों ने भजन संध्या के साथ डांस प्रस्तुति दी।साथ ही संस्था के संस्थापक डॉ सी के गुप्ता ने बताया कि संस्था ऐसे बच्चों के लिए कुछ न कुछ आये दिन प्रोग्राम करती रहती हैं जिसमें कि वे अपने हौसले को किसी से कम न समझे।संस्था के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव जितेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुहानी गुप्ता ने विस्व सेवा चेरी टेबल फाउंडेशन के सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन किया जिसमें कि नितिन, दीप्ति, सुप्रिया यादव, संगीता, रीना, रश्मि, मीना,स्वेता, श्याम पचौरी, मनोज गोयल,आनंद शर्मा, संजय अग्रवाल, साधना, भोला माथुर, ज्योति गुप्ता, उषा गोयल आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश व मृदुला जी ने किया।

Thursday, August 23, 2018

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में गन्दगी सहित कई तरह की खामियां पाई गई जिस पर कडी नाराजगी जताई।जिलाधिकारी नें प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केन्द्र पर पाया कि फार्माशिष्ट द्वारा दवाई दी जा रही है लेकिन साथ में दवाई का बिल नही दिया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आगे से दवाई वितरण के साथ बिल आवश्यकरुप से दिया जाये अन्यथा संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। इसके उपरान्त महिला चिकित्सालय में दवाई वितरण कक्ष में गये जहां उन्हें दवाई वितरण पर सन्तोष व्यक्त किया। बगल में बने इज्जतघर व जिला चिकित्सालय के प्रांगण एवं आईसीयू वार्ड को देखा जहां गन्दगी का अम्बार देखकर उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने तत्काल सीएमएस को सफाई कराने के निर्देश एवं संबंधित कार्यदायी संस्था का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने चिकित्सालय की छत पर जाकर देखा कि पानी की टंकी में काफी गन्दगी है जिसकी सफाई करानें के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। जिलाधिकरी ने अन्नपूर्णा भोजनालय का भी निरीक्षण किया और वहां पक रहे भोजन की गुणवत्ता को भी चख कर देखा। इस अवसर पर नगर आयुक्त विद्या शंकर ने अपना दो दिन का वेतन भोजनालय संस्था को दिया। श्री त्रिपाठी ने भोजनालय संचालक को निर्देश दिये कि वे यहां पर मीनू और दर सूची लगाये। वहीं पर मरीजों के तामीरदारों ने सस्ते भोजन की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने पार्किंग व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि चिकित्सालय परिसर में सिर्फ एंबुलेन्स व मरीजों को लाने ले जाने वाले वाहनों कोही अन्दर आने दिया जाये। श्री त्रिपाठी ने अस्पताल में बनी वाटिका को भी देखा और उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये कि वाटिका में लगे पेडों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड एवं इन्टरलाकिंग कराने के लिए नगर आयुक्त को निर्देशित किया। अस्पताल गेट की दूसरी तरफ खाली पडे मैदान को भी सुन्दर व वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर चिकित्सालय के अधिकारी व कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हरियाणा का युवा जोश अभियान ने युवाओं को किया प्रोत्साहितरू नरेश अरोड़ा

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
रोहतक।।हरियाणा।।कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चैधरी द्वारा चलाया गया अभियान हरियाणा का युवा जोश जो राज्य के विभिन्न हिस्सों से युवाओं की उपलब्धियों की कहानियों को प्रदर्शित करता हैए प्रदेश के लोगों और युवाओं में खूब चर्चित रहा। इस अभियान का सबसे प्रभावशाली पहलू यह है कि यह हर उपलब्धियों के माध्यम से सकारात्मक और प्रेरणादायक संदेश फैलाने के उद्देश्य से हरियाणा के युवाओं की कम ज्ञात उपलब्धियों के लिए एक मंच प्रदान कर रहा हैए ताकि यह अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सके। किरण चैधरी के सोशल मीडिया की संपन्न सफलता ने विभिन्न मुद्दों से संबंधित सार्वजनिक सहयोग और चर्चाओं के लिए एक विश्वसनीय मंच खोला है जिसके लिए उन्होंने इस मुकाम तक साथ देने वाले प्रसिद्ध राजनीतिक डिजिटल मीडिया विशेषज्ञ नरेश अरोड़ा और उनकी टीम डिजाइन बॉक्स्ड क्रिएटिव्स का धन्यवाद किया। इस मौके पर डिजाइन बॉक्स्ड क्रिएटिव्स के फाउंडर नरेश अरोड़ा ने बताया कि उन्हें युवाओं के लिए एक ऐसा मंच तैयार करके बेहद खुशी मिली है जिसकी मदद से वह हरियाणा के उन युवाओं की मदद कर सकते हैं जिनमे देश के लिए कुछ कर गुजरने का हुनर है और किसी कारणवश उनका हुनर दुनिया के सामने नहीं आ पा रहा था परन्तु अब इस प्लेटफार्म की मदद से वह अपना हुनर तो दिखाएंगे ही साथ ही देश के सभी युवा वर्ग को प्रोत्साहित भी करेंगे।

प्रधान पर लाखों रुपए गबन करने का लगाया आरोप, झोपड़पट्टियों में निवास कर रहे एस सी समाज के लोग

बण्डा,शाहजहाँपुर।। बण्डा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझगई के लोगों ने प्रधान पर लाखों रुपए निजी अपने खर्च में गबन करने का आरोप लगाया है। मझगई के ग्राम वासियों ने प्रधान पर खड़ंजा निर्माण, सरकारी नलकूप रिबोर, सौर ऊर्जा, व ग्राम निधि खाते से लाखों रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है । ग्राम पंचायत  मझगई  के लोगों ने मीडिया को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपने गांव के प्रधान के विकास कार्यों का पूरा ब्यौरा बताया। और कहा अपने ही लोगों का विकास कार्य कराने में तत्पर हैं । और एससी वर्ग के लोगों को किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया जाता है। हम लोग झोपड़पट्टियों में रहकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं और हमें किसी भी योजना के अंतर्गत अभी तक कोई आवास नहीं दिया गया। जबकि एससी समाज के लोगों का अलग से विकास कार्यों का कोटा होता है और हम लोग फिर भी आवास व सुलभ शौचालय से वंचित हैं । हम लोग अपने पूरे परिवार के साथ  सड़कों पर शौच करने के लिए मजबूर हैं। जब गांव के लोगों ने प्रधान से आवास, शौचालय, खड़ंजा निर्माण का कार्य करवाने के लिए कहा तो प्रधान ने आवास निर्माण हेतु 20,000 - 20000 हजार रुपए मांगे और शौचालय निर्माण के लिए 2000 रुपए लेने को कहा । जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो प्रधान ने गांव के लोगों को गंदी गंदी गालियां दी हैं । और प्रधान ने  कहा जब तक तुम रुपए नहीं दोगे तब तक कोई विकास कार्य नहीं होगा। गांव के लोगों ने आज मीडिया के सामने अपने दुखड़े को बताया और अपने झोपड़पट्टी मकानों को दिखाकर प्रधान की सारी करतूतों के बारे में बताया आज भी बंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझगई के लोग झोपड़पट्टी में रहने व खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। यूपी की सरकार भले चाहे रिश्वत व घोटालों पर कितना भी अंकुश लगाए लेकिन इस रिश्वत खोरी पर अंकुश नहीं लगेगा। अगर इसी तरह से विकास कार्य के लिए रिश्वत मांगी जाएगी तो किस तरह से लोगों की दरिद्रता दूर  होगी। प्रधान के खिलाफ विमलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, संत पाल, रामबेटी, धर्मवती, राममूर्ति, राम रती, रामबेटी, सीमा देवी, जागन लाल, हंस राम, रामकुमार आदि गांव की महिलाओं व पुरुषों ने कार्यवाही हेतु गांव में प्रदर्शन किया।

बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डकैती की वारदात से हड़कंप, पुलिस के उड़े होश

आगरा। थाना क्षेत्र एत्मादपुर के गांव मितावली में आधी रात तब हड़कम्प मच गया जब 5 बदमाशों ने एक घर मे छत से कूदकर डकैती को अंजाम दे डाला। घटना के बाद से ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। जब श्यामबाबू और उसकी पुत्री घर मे सो रहे थे। तभी करीब 5 अज्ञात बदमाश छत से होकर घर मे आ गए और पिता, पुत्री के सर तमंचा रख दिया। जिसका बिरोध श्यामबाबू ने किया तो उसके साथ मारपीट कर शुरू कर दी। जिसके बाद पिता पुत्री सकते में आ गए। पिता को दुपट्टे के सहारे चारपाई से बांधकर घर मे रखे 50 हजार रुपये, 2 मोबाइल, आभूषण और आबय कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बदमाशो के जाने के बाद पुत्री ने पिता को चारपाई से खोला फिर शोर मचाया शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुच गई और घटना की पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना के बाद पुलिस के होश उड़े हुए हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहन के यहां ईद मनाने आये युवक को ट्रक ने रौंदा,एक की मौत, दो घायल, ग्रामीणों ने लगाया जाम, ट्रक मे की तोडफोड

आगरा ।। फतेहाबाद के पैंतीखेडा में राजाखेडा से अपनी बहन के यहां से ईद मनाने आये युवकों की बाइक में एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार रात करीब 8 बजे थाना निबोहरा के अन्तर्गत फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग पर गांव हरिदासी पुरा के पास हुई ट्रक और वाईक की आमने सामने की भिडंत मे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।उत्तेजित जनता ने फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सर्किल का पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया।गांव सिलावट थाना राजाखेड़ा धौलपुर निवासी आशीक खान पुत्र छुट्टनखां अपाचे वाईक से अपने दो चचेरे भाईयों खाजहुद्दीन, रियाजुद्दीन पुत्रगण नैने खां के साथ अपनी बहिन के यहां गांव पैतीखेडा डौकी मे ईद पर मिलने आया था। शाम लगभग साढे आठ बजे तीनों लोग बापिस लौटने समय गांव हरिदासी पुरा के पास पहुंचे तभी फतेहाबाद की तरफ से.आ रहे ट्रक संख्या आर जे 11 जीबी 0554 ने सामने से टक्कर मार दी।जिससे आशीक 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रक के पहिये के नीचे फंस गया। वही ट्रक एक पोल को तोडता हुआ एक मकान के पास जाकर रूका जहां मकान के पास बैठी मीरा देवी 55 वर्ष भी घायल हो गई। ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर भाग गया तथा उसके दोनों साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें ग्रामीणों दौरा उपचार के लिए नजदीक किये हॉस्पिटल भिजवाया गया है ।वहीं उत्तेजित जनता ने ट्रक के आगे के शीशे फोड दिये। ग्रामीणों का कहना था कि सडक पर लगे नीम के पेड के कारण लगातार दुर्घटनाऐं हो रही है उसे तुरंत कटवाया जाये। ग्रामीणों दौरा फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया गया। जाम की सूचना मिलते ही फतेहाबाद सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। रात करीब साढे 10 बजे क्रेन से ट्रक को पीछे खींचकर शव को उसके नीचे से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया। मौके पर सैकडों की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे हो गये।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को दी भाव भीनी श्रद्धांजली

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के तत्वाधान में अध्यक्ष -धीरेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में यशोदा नगर स्थित उप कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जानकारी देते हुए। अध्यक्ष -धीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि यशोदा नगर स्थित उप कार्यालय में कानपुर दक्षिण प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेई को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन भी रखा। महामंत्री बृजेश दीक्षित ने श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा। कि भारत ने अपने एक सपूत को खो दिया है। अटल बिहारी वाजपई अटल सोच से परिपूर्ण व्यक्ति थे। उनके द्वारा किए गए कार्यों की आज भी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। पोखरन में जिस तरह से परमाणु प्रशिक्षण किया था। उस को भुलाया नहीं जा सकता। जहां अमेरिका ने अपना भारत के दबाव बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी थी। लेकिन अटल बिहारी बाजपेई ने भारत की ताकत का लोहा जिस प्रकार से मंगवाया उसे विश्व ने भी माना कि भारत एक महाशक्ति है। पाकिस्तान ने कारगिल में जिस प्रकार से नीच हरकत की थी अटल बिहारी बाजपेई ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था। और संसद में खुले तौर पर कहा था पहले पाकिस्तान पहले पीछे हटे। बाद में बातचीत होगी। उनकी विदेश नीति की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उनकी राजनीति उनके व्यक्तित्व को विपक्ष भी मानता है। अटल बिहारी बाजपेई एक ऐसे नेता हुए जिनका विपक्ष भी सम्मान करता है। आज सभी पदाधिकारियों ने नम आखो के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य रुप से उपस्थित उमेश यादव सचिव जीतेंद्र दीक्षित उपाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता लवलेश कुशवाहा सौरभ पांडे शशिकांत शर्मा गणेश दीक्षित सुरेश कुमार यादव अमित यादव महामंत्री ब्रजेश दीक्षित संयुक्त मंत्री विनीत सिन्हा त्रिभुवन सिंह यादव रामस्वरूप वर्मा पवन सैनी अतुल गुप्ता उप सचिव रमेश कुमार सिंह साहिल रंजीत और महेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

मोहम्मदी समुदायिक स्वस्थय केन्द्र चढ़ा अव्यवास्थाओ की भेट

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी बिकास क्षेत्र मे मात्र एक ही समुदायिक स्वस्थय केन्द्र है जहॉ पुरे क्षेत्र से लोग इलाज के लिए अाते है।परन्तु बीते कुछ दिनो से  समुदायिक स्वस्थय केन्द्र जोकि दुसरो का इलाज करता है वह ही बीमारीयो मे ग्रस्ति होता जा रहा है।बताते चले बीते दिनो मे हुई बारिस से मोहम्मदी स्वस्थय केन्द्र मे जल भराव की समस्या से लोग जूझ रहे है। जिससे लोगो मे कई बीमारीयॉ बनने लगी है।परन्तु जिम्मेदारो की सेहत पर इसका कोई असर नही।इसी तरह स्वस्थय केन्द्र मे दबाओ आदि मे भी मरीजो के साथ की जा रही है हेरा फेरी पर्चे पर कुछ तो हाथ मे कुछ जानकारी के मुताबिक स्वस्थय केन्द्र मे डॉक्टरो का आभव है इसलिए तमाम अव्यवास्थाएं बनी हुई है।क्षेत्र की जनता ने इन तमाम अव्यवास्थाओ को दूर करने की मॉग की है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र