Translate

Wednesday, July 25, 2018

तहसील कार्यालय पर वकीलों की हड़ताल आज पाँचवे दिन भी जारी

खेरागढ़,आगरा।।तहसीलदार व एसडीएम की कार्यशैली के विरुद्ध की जा रही है हड़ताल खेरागढ़ तहसील अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल पूर्ण रुप से जारी है अधिवक्ताओं का कहना है इन अधिकारियों के आने के बाद तहसील कार्यालय पर भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। वही वकीलों और बादकारियों के साथ आए दिन गलत तरीके से व्यवहार की शिकायतें मिलती  हैं। जिसकी शिकायत हमने जिलाधिकारी आगरा से भी की है और जब तक इन दोनों भ्रष्टअधिकारियों का स्थांतरण नहीं हो जाता जब तक कलम बंद हड़ताल और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह सचिव हरिओम सिंह सिकरवार चौ निहाल सिंह जोगेंद्र सिंह परमार जय प्रकाश शर्मा वासुदेव परमार हरिशंकर मुदगल बच्चू सिंह राजपूत महेंद्र सिंह राजपूत  शिवदत्त आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चमरौला विद्यालय उड़ा रहा बीएसए कार्यालय के आदेशों की धज्जियां

रजिस्टर में हाजिरी नदारद शिक्षक भटकते छात्र

बरहन,आगरा।। ब्लॉक एत्मादपुर के थाना बरन क्षेत्र के गांव चमरौला में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बीएसए आगरा के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।..यहां के शिक्षक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते।. ग्रामीणों के मुताबिक यहां का विद्यालय सरकारी समय  आठ पर न खुलकर करीब नो बजे शिक्षक अपनी हाजिरी देने विद्यालय में आते हैं। रजिस्टर में हाजिरी नदारद शिक्षक भटकते छात्र  तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं किस तरह से स्कूली बच्चे विद्यालय के गेट पर लगा ताला  खुलने का इंतजार कर रहे हैं।.लेकिन ठीक समय पर  विद्यालय का गेट खुलना तो दूर शिक्षक भी नहीं आते  स्कूली छात्रों ने बताया कि यह कोई नया नहीं है यहां तो कभी कभी  इसी तरह गेट पर खड़े होकर घंटों इंतजार करते रहते हैं।.और इंतजार करते-करते हम घर वापस चले जाते हैं। लेकिन स्कूल का ताला नहीं खुलता  शिक्षक अपनी मनमानी से नो दस बजे बजे विद्यालय का ताला खोलते हैं। ग्रामीण प्रदीप कुमार पवन शर्मा से बच्चों के मिड डे मील के बारे में पूछने पर बताया कि साहब मिड डे मील तो बच्चों का तब बनेगा जब शिक्षक समय पर विद्यालय में आएंगे।बच्चों को एक बजे   खाना दिया जाता है। जब विद्यालय का छुट्टी का समय होता है    क्या बच्चे यहां महज खाना खाने के लिए आते हैं या शिक्षा ग्रहण करने के लिए। अगर शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं तो फिर यहां शिक्षक समय पर क्यों नहीं आते।आपको यह भी अवगत करा दें कि कुछ दिनों पहले बीएसए आगरा ने एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि विद्यालय के सभी शिक्षक प्रार्थना में शामिल होंगे। और बच्चों के साथ सेल्फी लेकर बीएसए आगरा को तुरंत भेजेंगे।.लेकिन इन तस्वीरों से तो ऐसा ही लगता नहीं है कि बीएसए आगरा के आदेशों का अनुपालन किया गया है। शायद बीएसए आगरा की मिलीभगत से ही नहीं हो रहा है। क्योंकि यदि बीएसए आगरा अपने आदेश का पालन करवाने के लिए सजग थे। तो पिछले कई दिनों से इस विद्यालय की  स्थिति पर उन्होंने ध्यान क्यों नहीं दिया। क्या इस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बीएसए आगरा को सेल्फी प्राप्त नहीं हुई थी। यदि प्राप्त नहीं हुई थी तो फिर कार्यवाही क्यों नहीं की।ये बड़ा सवाल अपने जवाब का इंतजार कर रहा है। अब देखना यह है कि बीएसए अधिकारी ऐसे लापरवाह और गैर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे आने वाला समय ही बताएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या

आगरा । थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में सोमवार देर रात एक ऑटो चालक पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जान लेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।परिजनों ने उसे उपचार के लिये एसएन अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हमलावरों के खिलाफ थाना जगदीशपुरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घरों पर दबिश दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिचपुरी जगदीशपुरा निवासी बीरू (28) पुत्र तिलंगाराम को सोमवार रात परिजनों ने घायल हालत में एसएन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया बीरू ऑटो चालक था। एक हमलावर की पत्नी को तीन माह पूर्व भगा ले गया था। हमलावर ने थाना जगदीशपुरा में बीरू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। उन्होंने बाहर शादी कर ली। शादी करने के बाद दोनों घर लौट आए थे। दोनों के लौटने के बाद गांव में पंचायत हुई और पंचायत में पंचों ने फैसला करा दिया था। बीरू पक्ष ने 70 हजार रुपये देकर समझौता कर लिया था। सोमवार रात वह ऑटो लेकर घर जा रहा था। घर के पास आरोपी सुमराति, सोनू और मोनू सहित सात लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा ने बताया मृतक के परिजनों की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वे भाग गए है। उनकी तलाश की जा रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क पार कर रही सगी बहनों को बस ने कुचला, एक की मौत

आगरा । कानपुर हाईव पर मंगलवार सुबह सड़क पार कर रही दो सगी बहनों को रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को एसएन अस्पताल भेजने के बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मायापुरी फिरोजाबाद निवासी पूजा (20) पु़त्री राजेश कुमार और टीना सगी बहनें हैं। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे रिश्तेदारी में आने के लिए घर से चली थी। दोनोें कुबेरपुर में बस से उतरी और सड़क पार कर रही थीं। इस बीच आगरा की ओर से जा रही रोडवेज बस ने दोनों को चपेट में ले लिया। जहां पूजा की मौत हो गई और टीना घायल हो गई। थाना एत्मादपुर पुलिस ने बताया मृतका के परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्ले स्कूल संचालिका की सड़क हादसे मे मौत

आगरा । मंगलवार को अलग-अगल स्थानों पर हुए सड़क हादसों में स्कूल संचालिकास समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक्टिवा पर जा रही स्कूल संचालिका को केके नगर के पास ट्रक ने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं मांगरौल में कार डिवाइडर से टकराने से प्रधान के बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केके नगर सिकन्दरा निवासी भावना (25) पत्नी प्रियांक स्कूल संचालक हैं। इनका दयालबाग में प्लेगु्रप स्कूल है। उसकी ऑपनिंग मई में की गई थी। रोजाना की भांति वह मंगलवार सुबह आठ बजे एक्टिवा से दयालबाग स्कूल जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर पहुंची थी कि पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। सूचना पर सिकन्दरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस उन्हें लेकर एसएन अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरा ने बताया मृतका के परिजनों की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह भाग गया है। तलाश की जा रही है। दूसरी घटना मलपुरा के गांव मांगरौल पर हुई जहां गांव विषैरा कागारौल निवासी राधेश्याम ग्राम प्रधान हैं। उनका दूसरा मकान सैनिक विहार सदर में है। सोमवार की रात करीब 10 उनका 36 वर्षीय बेटा उदयवीर सिंह कार से गांव विषैरा जा रहा था। गांव मांगरौल से निकलते समय कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई और उदयवीर कार के नीचे दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बाहर निकाला और घायल हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जहां पुलिस ने पंचानामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया : सपा नेता राकेश यादव

आगरा ।। जनपद के रहन कलां एत्मादपुर टोल प्लाजा के पास किसानों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए सपा नेता राकेश यादव ने कहा किसानों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा हमारी समाजवादी पार्टी  किसानों के लिए समर्थन करती है। हम लड़ाई को दिल्ली और लखनऊ तक क्यों नही लड़नी पड़े किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। जब हमारा किसान खुशहाल होगा तब देश खुशहाल होगा तब देश तरक्की करेगा मनोहरपुर रायपुर रहन कलां घड़ी संपत्ति दलेलनगर घड़ी जगन्नाथ गदपुरा आदि गांव की जमीन अधिग्रहण गई थी उसका आज तक न तो कोई मुआवजा मिला है। खतौनी मै से नाम हटा दिए गए है। या तो मुआवजा दिया जाए या किसानों के नाम खतौनी में चढ़ाए जाएं टोल किसानों के लिए मुक्त किया जाए। पूर्व बसपा विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, सपा नेता राकेश यादव, यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष विपिन यादव,सपा नेता सोमवीर यादव, सौरव, गौरव आदि धरने मे मौजूद।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, July 24, 2018

शहर विधायक मनीष असीजा ने किया जेड़ाझाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

फिरोजाबाद जनपद में नगर विधायक मनीष असीजा ने जनता से जुड़े हर विकास कार्य को गंभीरता से लेते हैं इसी क्रम में उन्होंने खास प्रोजेक्ट जेड़ाझाल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां इसे शीघ्रता से पूर्ण कराने को कड़े निर्देश दिये तो प्रगति भी जानी। पता चला कि सिविल वर्क लगभग पूर्ण हो चुका है बिजली काम मोटर पम्पों की टेस्टिंग हो रही है। पिछले कई महीनों से नगर विधायक मनीष असीजा इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिये गंभीरता से जुटे हुये हैं। यही कारण है कि कार्य अब अपने अंतिम छोर पर है। नगर विधायक ने बताया कि उनका तो यही प्रयास है जिले की जनता को जेड़ा झाल का मीठा पानी जल्द से जल्द मिले। इस दौरान चीफ इंजीनियर, एक्सईएन जल निगम राकेश जी, जेई आदि साथ में मौजूद रहे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत बनायी गयी आठ सड़कों के उच्चीकरण का लोकार्पण किया

फिरोजाबाद जनपद में सपा सांसद अक्षय यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के अंतर्गत बनायी गयी आठ सड़कों के उच्चीकरण का लोकार्पण किया। इसमें फिरोजाबाद फतेहाबाद मार्ग से उस्मानपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, मुस्तफाबाद एका मार्ग से सिकन्दरपुर मार्ग ल0 6.5 किमी के उच्चीकरण, टूण्डला एटा मार्ग से न0अजब मार्ग ल0 7 किमी के उच्चीकरण कार्य, मक्खनपुर नसीरपुर मार्ग से गैलरई बदनपुर मार्ग ल0 6.15 किमी के उच्चीकरण कार्य फिरेाजाबाद दतावली मार्ग से न0 रामबक्स मार्ग ल0 6.3 किमी के उच्चीकरण कार्य, एका वसुंधरा मार्ग से सुराया मार्ग ल0 8 किमी के उच्चीकरण कार्य, फिरोजाबाद दतौली मार्ग से नगरिया मार्ग ल0 10 किमी के उच्चीकरण, एवं एनएच 2 से छीछामई मार्ग ल0 5 किमी के उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण शामिल है।इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा,मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, एमएलसी डा0 दिलीप यादव, एमएलसी डा0 असीम यादव, रामआसरे यादव, एक्सईएन पीएमजीएसवाई उदयवीर सिंह मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद के सभी अधिकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरी तत्परता के साथ प्रतिभाग करें : जिलाधिकारी

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी अधिकारी वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरी तत्र्परता के साथ प्रतिभाग करें और प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से डीएफओ को उपलब्ध कराते रहें। डीएफओ सभी विभागों में वृक्षारोपण के दिये गये लक्ष्य के अनुसार पौधे उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित करायें तथा सभी विभाग दिये गये लक्ष्यों को 15 अगस्त से पूर्व हर हाल में पूर्ण करलें। उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वृक्षारोपण की प्रगति की समीक्षा करते हुये दिए। उन्होने बैठक में अनुपस्थित जीएमडीआईसी का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दियें। उन्होने बताया कि मा0मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में वृक्षारोपण कार्यक्रम विशिष्ट हैं। इसलिए सभी विभाग इसमें पूरी इमानदारी के साथ दिये गये लक्ष्यों को पूर्ण करे तथा समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराये। उन्होने अवगत कराया कि इसकी जियो टेगिंग भी कराई जा सकती है इसलिए किसी भी दशा में गलत रिपोर्टिंग न करे। उन्होने कहा कि वृक्षो का महत्व किसी से छिपा नही है इसलिए यह कार्य समाज के हित में होने के साथ साथ दूरगामी रूप से हम सभी को लाभंवित करेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जमीन की उपलब्धता, पौधों की उपलब्धता, गढढे खुदाने की प्रगति, पौधे रोपित करने की भी समीक्षा की। उन्होने बताया कि यह समय वृक्षारोपण के लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त है इसलिए इसमें सभी लोग मेहनत करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये। जनपद में वृक्षारोपण के लिए दिये 18 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 8 लाख वृक्ष वन विभाग द्वारा एवं 10 लाख वृक्ष अन्य 22 विभागों के द्वारा लगाये जायेंगे। जिसमें पंचायती राज्य विभाग, आवास विभाग, राजस्व, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, कृषि विभाग, पशु पालन, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग शामिल हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश कि लोगों को प्रेरित करके भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये। बैठक के दौरान डीपीआरओ गिरीश चंद्र, डीएफओ उमाशंकर दोहरे, डीडीओ अरविन्द जैन सहित सभी सम्बन्धित विभागोें के अधिकारी मौजूद रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिजनों से मिलाया मासूम, अधिकारियों ने थपथपाई पीठ

आगरा । पुलिस अपनी कार्यशैली को लेकर अक्सर सवालों के घेरे में रहने वाली यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। आगरा में पीआरवी 35 के सिपाही ने रोते हुए बच्चे को घर तक पहुंचाया। बच्चे को मिलते ही परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए गले से लगा लिया। वह घर के सामने से खेलते समय लापता हो गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात पीआरवी 35 की पुलिस को एक तीन साल का बच्चा रास्ते में रोता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को ढूंढ कर बच्चे के हवाले कर दिया। बच्चा मिलने पर जहां बच्चे की मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।, पीआरवी प्रभारी मंटोल सिंह, सिपाही चन्द्रभान सिंह और कांसलेन्द्र सिंह ने बताया कि हम लोग एक सूचना पर जा रहे थे नुनिहाई से थाना एत्माउदाौल्ला की निकल रहे थे कि रास्ते में एक रोता हुआ बच्चा मिला। डरे हुए उक्त बच्चे ने कुछ नहीं बताया। उसे गोद में लेकर हौंसला देते हुए जब उसके बारे में पूछा तो उसने अपना नाम तक नही बताया; पुलिस ने अपनी सूझबूझ से लोगों से जानकारी कर बच्चे को उसके घर वालो तक पहुंचाया जो नगला बिहारी का रहने वाला था। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया वह घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय कहीं निकल गया है। उसकी तलाश कर रहे थे। इधर बच्चे को घर तक पहुंचाने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो उन्होंने पीआरवी 35 की प्रशंसा करते हुए इनाम देने की घोषणा की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र