कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कल्याणपुर के राष्ट्रीय शर्करा संस्थान मे प्रशिक्षुवो के ग्यान वर्धन के लिए संस्थान निदेशक नरेन्द्र मोहन अग्रवाल के कुशल नेत्रित्व मे जहाँ पाँच दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स रक्खा गया। वही कार्यक्रम के अन्तिम दो दिन याने 18 से 19 को हरियाणा तमिलनाडु गुजरात महाराष्ट्र समेत 80 क्षेत्र के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे इतना ही नही वे अपने जीवन भर के प्राप्त ग्यान गंगा को कल देश के भावी कर्णधार के सुखद भविष्य को सवारने के लिए प्रवाहित कर देगा। कार्यक्रम की उदघटक शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रोफेसर नीलम गुप्ता ने परम्परागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होने अपने उदबोधन मे ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिये ताकि तकनिकी तौर पर इस कार्य मे प्रशिक्षण ले रहे बच्चो को प्रायोगिक तौर पर परिपक्वता प्राप्त हो सके। इसी क्रम मे निदेशक श्री अग्रवाल ने कहा कि चक्कर मीलों को जैव रिफाइनरीट की तरह परिवर्तन करना चाहिये ताकि न ए उत्पाद जायफल,बायो सीएनजी,डायरी फाइबर, सरफेक्सटेड उत्पादो से अतिरिक्त आय प्राप्त की जा सके। इस मौके पर आए हुए अतिथियों मे डा0 स्वेन,जे पी श्रीवास्तव, आशुतोष वाजपेयी,सी एस ए के उप कुलपति डा0शुसील सोलोमन ने अपने व्यक्तिगत शोधों अभिव्यक्ति प्रस्तुत की क ई सूत्रो मे चला आज का रिफ्रेशर कोर्स।
Translate
Thursday, July 19, 2018
ज्ञान का सही उपयोग देश और समाज हित मे हो तभी अशली प्रगति समझे : नीलिम गुप्ता
घाटो पर सफाई अभियान चला लोगो को किया जागरूक
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने चलाया स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में पत्थर घाट बारादरी घाट की की गई साफ़-सफ़ाई करने के बाद सदस्यों ने गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि बाहर निकाला एवं तीर्थ पर मौजूद सभी तीर्थ यात्रियों एवं तीर्थ पुरोहितों से गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की। इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा प्रदीप शुक्ला सैलेन्द शुक्ला आदि उपस्थित रहे अपील आप सभी से बिठूर तीर्थ पर गंगा में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को चलाए जा रहे इस महा अभियान मे स्पर्श ग गा टीम द्रारा श्रमदान महादान मे सहयोग अवश्य दे।
प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन सम्पन्न
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति सहयोग से सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी अनाथ बच्चो को अच्छा जीवन दिए जाने सोच को लेकर आज चिल्ड्रेन होम मे फोटोग्राफी प्रशिक्षण सत्र का उदघाटन मुख्य अतिथी रोटरी क्लब के गवर्नर अरूण जैन व विशिष्ट अतिथी पुलिस अधीक्षक दक्षिण सुश्री रवीना त्यागी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर क्लब के संस्थापक कमलकान्त तिवारी ने कहा कि इन बच्चो को इस काबिल बनाना ताकि वे अपने जीवन को सफल बनाने साथ ही रोजगार प्रशिक्षण पा देश और समाज के बहु उपयोगी साबित हो चिल्ड्रेन सोसाइटी का रो क्लब सहयोग करेगी। गर्वनर नवीन मार्ग ने शु चि सो की सराहना की जो बच्चो के भावी भविष्य के लिये योजना को कार्यान्वित करता है।अनुज जैन,संजय सचिन, मोहन अग्रवाल आदि मौजूद थे।
भव्य एवं श्रद्धा के साथ जगन्नाथ यात्रा निकाली गयी
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के बैकुंठपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर से उत्कल समाज द्वारा 17 वी रथ यात्रा निकाली गई । जो कि जगन्नाथ मंदिर से होते हुए कल्याणपुर बैरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर तक पैदल चलकर रथ की रस्सी से खींचते हुए भक्त गण लेकर गए l मान्यता के अनुसार प्रभु श्री जगन्नाथ आषाढ़ महीने की द्वितीया को मंदिर से अपनी मौसी के घर जाते हैं जहां वे दसमी तक निवास करते हैं । और बाहुड़ा दशमी को पुन्हःअपने मंदिर को प्रस्थान करते हैं। इसी पुराने रोहित को कल्याणपुर बिठूर रोड बैकुंठपुर में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भी किया गया रिवाज के मुताबिक इस दिन भक्तगण मंदिर में राजा को सम्मान पूर्वक आमंत्रण करते हैं राजा भक्तों की तरफ से श्री श्री महा प्रभु को प्रणाम करके रश्मि ले जाने की अनुमति मांगते हैं आज राजा के रूप में एस एस दास रथ के आगे झाड़ू लगाते हुए चल रहे थे l रथ यात्रा निकाले जाने से पूर्व भगवान के श्री विग्रह का पूजन अर्चन कर श्रृंगार किया गया महाभिषेक उपरांत आए हुए भक्तों को महा प्रसाद वितरित किया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व मंडलायुक्त पी के मोहंती निवर्तमान मंडलायुक्त रवि मल गणेश दास विजय पांडा डॉ स्वरूप मोहंती द्वारिका प्रसाद पाल सोमेंद्र वारिस जगदीश सारंगी डॉक्टर सिद्धार्थ पांण्डे कुल मणि नायक मीडिया प्रभारी पम्मी गोस्वामी प्रमुख रूप से मौजूद थे रथ यात्रा के दौरान सिंहपुर चौराहे पर न्यू कानपुर सिटी सिंहपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में बैकुंठपुर बिठूर रोड से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा के भव्य स्वागत में श्रद्धालुओं के लिए सेवार्थ पानी वितरण की व्यवस्था की गई जिसमें महामंत्री शिवम दीक्षित जी उपाध्यक्ष अभिजित त्रिवेदी जी कोषाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुकुंद मिश्रा जी राहुल शुक्ला जी आनंद शुक्ला जी मनीष दुबे जी राजेश चंदेल जी सत्येंद्र पांडे जी आदि मौजूद रहे l
पर्यटको के नौकायन के लिए रूडकी से विशेष रूप से मँगाई गयी पायडल वोट
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर जैसे हिस्टोरिकल प्लेस मे भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटको अलावा विदेशी सैलानियों के आकर्षण तथा हल्के मनोरंजन के लिए इस बार खास कर रूम की से वोट मंगवाई गयी है।बताते चले उत्तरप्रदेश पर्यटक निगम के द्वारा बिठूर के नाना साहब धोडूपंत स्मारक बदला स्वरूप नाना राव स्मारक पार्क के सह प्रबन्धक ओमेन्द्र यादव ने बताया अभी तो चार वोट लगायी गयी है। पर्यटको खासकर सहयात्री बच्चो के मनोरंजन के लिए दीर्घ ही विद्युत चालित झूला (रहट) लगवाया जाएगा। तब आने वाले यात्रियों का होगा भरपूर मनोरंजन फिलहाल विभाग की तरफ से आने वालो की तसल्ली को पूरी तरह ध्यान मे रक्खा गया है। उन्होने हाल ही मे वोटों के लिए डाले गए टेण्डर का खुलासा कर ये हुए कहा लगभग पैसठ संचार का हुआ है जिसमे चार वोट आएगी।
पति ने पत्नी को चाकू मारकर किया घायल
लखीमपुर से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के दुर्बल आश्रम मोहल्ले मे वहशी पति ने अपनी पत्नी को दिन दिहाडे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला दुर्बल आश्रम निवासी विन्देश गुप्ता का बुधवार की सुबह करीब साढे दस बजे अपनी पत्नी छाया गुप्ता से किसी बात को लेकर झगडा शुरू हो गया। इसी दौरान विन्देश गुप्ता ने चाकू निकाल कर छाया पर हमला कर दिया । अपनी जान बचाने के लिए छाया ने भागने की कोशिश की लेकिन आगबबूला विन्देश ने छाया की पीठ मे चाकू घुसेड दिया। चाकू लगने से छाया खून से लथपथ होकर वही गिर पडी। वही आरोपी पति मौके से चाकू समेत फरार हो गया । खून से लथपथ छाया को परिजनो ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां घायल छाया की हालत नाजुक बनी हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही मिश्राना चौकी इंचार्ज अजब सिंह ने अस्पताल पहुंच परिजनो से घटना की जानकारी ली। घायल महिला के बेटे विशेष गुप्ता ने बताया कि मम्मी पापा के बीच काफी समय अनबन चल रही है । मम्मी आज सुबह ही आठ बजे दिल्ली से लौटी थी। किसी बात को लेकर दोनो मे झगडा होने लगा कि तभी पापा ने मम्मी पर चाकू से हमला कर दिया । इस बाबत शहर कोतवाल ने बताया कि वादी की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
खिड़की से घर मे घुस कर चोरो ने चोरी की बारदात को अंजाम दिया
फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर ट्यूबवैल के पास सेक्टर नम्बर एक मकान नंबर 618 निवासी प्रमोद यादव के घर की खिड़की से बीती देर रात्रि चोरों ने प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी आभूषण सहित लाखो का माल उड़ा लिया। जिस वक्त चोरी हुयी उस वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। ये जानकारी प्रमोद यादव ने आज सुबह देते हुए बताया कि चोर लगभग दो लाख कैश और सोने चांदी के आभूषण भी ले गए हैं। थाने में देने की तैयारी चल रही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे परिवार नियोजन लाजिस्टिक प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बण्डा, शाहजहाँपुर।। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे परिवार नियोजन लाजिस्टिक प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. संदीप शुक्ला ने किया । कार्यक्रम मे प्रशिक्षक फार्मासिस्ट रामजीवन वर्मा ने आशाओ को बताया कि यह सूचना प्रणाली वेब आधारित, मोवाइल ऐप आधारित और एस एम एस आधारित एप्लिकेशन है,राष्ट्रीय स्तर से आशा स्तर तक गर्भनिरोधक वस्तुओ की जानकारी तुरंत उपलब्ध होगी, वस्तुओं की स्थिति का पूर्वानुमान , मुख्य सूचकों के लिए एस एम एस एलर्ट, कार्यक्रम की समीक्षा के लिए अपने आप रिपोर्ट बनाने आदि की सुविधा होगी । डा संदीप शुक्ला ने बताया कि इस प्रणाली से आपूर्ति के असतुलित होने एवं स्टाक खत्म होने की स्थिति को कम करने आपूर्ति श्रखला पर प्रभावी नियंत्रण, कागजी कामकाज कम करने आदि का कार्य किया गया है । चिकित्सा अधीक्षक डा मनोज कुमार मिश्रा के दिशा निर्देशन मे आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आशाओ ने सूचना प्रणाली के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त की । कार्यक्रम मे डा. रईसुल हसन अंसारी, डी एच विवेक वर्मा , बी सी पी एम फरहा बी , नवीन दीक्षित , योगेंद्र सिह , राहुल वर्मा व तमाम आशाए मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन राजीव शुक्ला ने किया । उन्होंने सितंबर माह से चलने वाले कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के बारे मे भी जानकारी दी ।
बण्डा,शाहजहाँपुर से राजीव कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्राम तहवर गंज मिश्रीपुर के ग्रामवासियो ने ग्राम ने नाला निर्माण के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया
शाहजहांपुर ।। जनपद के ब्लॉक भावल खेड़ा के ग्राम तहवर गंज मिश्रीपुर के ग्रामवासियो ने ग्राम में जलभराव की समस्या के स्थाई निदान हेतु नाला निर्माण के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी ब्लॉक भावल खेड़ा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।बताते चले ग्राम तहवर गंज मिश्रीपुर बाबा मैरिज लान के आगे निचले क्षेत्र में बरसात के पानी एवं प्रतिदिन तहवर गंज के ऊपरी क्षेत्र में बसे घरों से आने वाले पानी के कारण यहां रहने वाले लोगों के घरों में पानी के निकास की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण पानी भरा हुआ है जिससे निवासियों एवं बच्चों को अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है संपूर्ण बरसा में बारिश के कारण पानी भराव की समस्या विकराल रूप ले सकती है जिससे आगमन के साथ-साथ बच्चों एवं बड़ों को ही पानी में व्याप्त गंदगी एवं पानी के ठहराव के कारण उत्पन्न सड़न से शारीरिक क्षति होने की प्रबल संभावना है ।इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी ब्लाक भाबल खेड़ा द्वारा स्वयं अवलोकन किए जाते समय मूल निवासियों के समक्ष इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए नाला निर्माण कराने हेतु आश्वासन दिया गया था किन्तु अभी तक नाला निर्माण नही कराया गया । ग्रामवासी ब्लाक में एकत्रित हुए वहा पर मौजूद ग्राम पंचाय अधिकारी आलोक अस्थाना ने नाला निर्माण का आश्वाशन दिया।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Wednesday, July 18, 2018
सड़क हादसे में 2 की मौत 1 घायल बंडा शाहजहांपुर
शाहजहांपुर।। जिले के बन्डा-बिलसंडा मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया । जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बन्डा सीएचसी पर भर्ती कराया औए उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जिसमें पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बन्डा के चिकटिया गांव निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर घर से तिरपाल लेने के लिए निकले थे । तिरपाल लेकर अपने घर वापस जा रहे तीनों युवक जब बिलसन्डा मार्ग पर बंडा गांव पहुंचे तभी एक गाय को बचाने के चक्कर में उन्हें सामने से आ रहे तीव्र गति के ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें कुचलते हुए तेजी से ट्रक लेकर फरार हो गया । देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी। हादसा इतना भयंकर था कि कुचलने के कारण दोनों युवकों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे । घायल युवक राघवेंद्र सिंह पुत्र सर्वेश सिंह ने बताया कि वह तीनो युवक चिकटिया निवासी हैं । अनीस पुत्र ओमप्रकाश व ओमकार पुत्र बच्चूलाल की मौके पर ही मौत हो गयी । ओमकार की शादी हुए लगभग 8 वर्ष हो चुके हैं , ओमकार की पत्नी मानसी, दो बेटे राज गौतम 4 वर्ष व श्याममोहन गौतम 2 साल व पुत्री मानवी 6 वर्ष है । ओमकार के पिता बच्चूलाल ने थाने में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है । पुलिस ने 279, 338, 427, 304-A धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी है । दोनों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र