कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज कटियार स0 ना0 पर हमला करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बताते चलें कि 2 दिनों पूर्व पिन्टू पुत्र ओम प्रकाश ने डियूटी के दौरान राम सहाय स0 ना0 पर गाली गलौज के साथ जोरदार तरीके से हमला कर दिया था । रिपोर्ट के बाद से वो फरार चल रहा था।जिस पर यह मामला सुपरवाइजर संघर्ष समिति का0 न0 नि0 के बर्तमान संयोजक मो0 उस्मान अली के पास आया और तत्काल प्रभाव से एक्सन लिया गया । जिसपर पुलिस ने गम्भीरता से दबिश देकर पिंटू को गिरफ्तार कर लिया । बाद आरोपी से लिखित रूप से समझौता लिखवाया गया है।फिर भी पुलिस ने सख्ती बरती जो ठीक भी है।इस मौके पर मुन्ना भाई, नफीस बेग ,अनिल कुमार, रमन कुमार, जलालुद्दीन भाई, अन्तत राम सोनकर राकेश दुबे सुनील कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Translate
Sunday, July 1, 2018
आखीर सच्चाई जीती इन्सानियत जाग उठी
पहला मे रुकना पडा श्रद्धालुओं का अमरनाथ गया पहला जत्था
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेत्रत्व मे बाबा बर्फानी के दर्शन को गया श्रद्धालुओं का एक जत्था खराब मौसम अला वर्षा के कारण पहला मे ही रोक लिया गया। यह जानकारी स्वयं बाजपेयी ने फोन पर दी।
पहली बौछार भी न झेल पाई इन्दिरानगर की नव निर्मित सडक
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। हाल ही में इन्दिरानगर की 6 रोडो का शिलान्यास भाजपा विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार द्वारा किया गया था। क्षेत्रीय वासियो का आरोप है। कि नगर निगम के भ्रष्ट व लापरवाह अवर अभियन्ता राम अवध यादव ने सभी नियम ताक में रखकर कर सीधे सादे लोगों के विकास के नाम से अतिक्रमण गिरा दिया ।वही प्रभावशाली लोगों से साठ गांठ कर उनके द्वारा बढाए हुए अतिक्रमण को छोड दिया। नव निर्मित छह रोड की गुणवत्ता को लेकर जब 75 साल के एक वरिष्ठ एन के बाजपेयी ने बात की तो अवर अभियन्ता की शह पर ठेकेदार ने उन्हें जान से मारने व रोलर से रौंदने की थमकी दे दी। इलाकाइ लोगों के विरोध करने पर 20 दिन बाद आज नगर निगम द्वारा निर्मित रोड पर सील कोट करने आया, जहां प्लान्ट के सुपर वाइजर यादव ने बताया कि प्लान्ट में कार्यरत टेक्निकल टीम के कारण रोड उखड रही है। पर खेद है अवर अभियंता को खराब गुणवत्ता दिखाई नहीं दे रही ।
जो सील कोट रोड निर्माण के बाद तुरन्त होती है व लोगों के दबाव से 20 दिन बाद करा रहे हैं, जिससे सील कोट की पकड भी कमजोर रहने की सम्भावना है। समझने वाली बात यह है शासन द्वारा जनता की गाढी कमाई का पैसा बतौर विकास योजना को मद्दे नजर रख करोडों रूपए नगरनिगम हो या अन्य विभाग को आवंटन किया जाता है। जिस सडक को दसियों साल चलना चाहिये वह मानसून की पहली बौछार न झेल पाए तो क्या समझा जाए आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने बताया की भ्रष्ट तंत्र को न सुधारा गया तो प्रधानमंत्री मोदी जी का देश को सर्वश्रेष्ठ बनाने का सपना धरा रह जाएगा।
मंदबुद्धि गुरूप्रित को उसके परिजनों से मिलवाया
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। वास्तव मे सोलह साल का गुरप्रीत फतेहगढ साहिबा के चरण सिंह का पुत्र है। वह किसी तरह लखनऊ होता हुआ कानपुर के कौशलपुरी के थाना नजीबाबाद इलाके भटक रहा था। किसने चाइल्ड लाइन करदी खबर फिलहाल अपने परिवार के साथ अपने वतन चला गया। यह जानकारी चाइल्ड लाइन के समन्वयक कमलकान्त ओझा ने अक्रॉस टाइम्स को दी।
दो आरोपियों को पुलिस ने पास्को एक्ट मे भेजा जेल
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहरियो की तत्परता किशोरी का मदद के लिए चिल्लाना बच गयी जान। नवाबगंज थाना अंतर्गत एक किशोरी के साथ 3 लड़कों ने किया गैंगरेप किशोरी को पहले फास्ट फूड खिलाने के बहाने रात 9:00 बजे गंगा बैराज पुल के आगे सुनसान इलाके में ले गए जाकर 3 लड़कों ने गैंगरेप किया। इस बीच जान पर खतरा समझ किशोरी ने जोर जोर से शोर मचा दिया यह तो उसकी किस्मत अच्छी थी कि आस पास रहने वाले लोगों ने किशोरी की आवाज सुन ली और मदद के लिए दौड पडे । तो उन्होंने जाकर देखा तीन लड़के एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर रहे थे इन लोगों ने इन आरोपियों को ललकारा जिसमें एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पर दो लोगों को पकड पुलिस के हवाले कर दिया।बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म पास्को एक्ट एसी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की वही दो युवकों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा दिया अब फरार आरोपी की तलाश मे पुलिस लगी है।
आरोपी को गिरफ्तार न करने के विरोध मे थाने का किया घेराव
कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सम्भावित सुपरवाइजर संघर्ष समिति द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह कलक्टर गंज का घेराव किया गया। औऱ घटना का विरोध किया गया इस मौके पर सुपरवाइजर संघर्ष समिति का0 न0 नि0 उ0प्र0 के संयोजक मो0 उस्मान अली ने बताया की हरिजन कालोनी बिरहाना रोड पर सफाई कार्य के दौरान सैनेटरी सुपर वाइजर राम सहाय पर स्थानीय अपराधी किस्म के पिंटू पुत्र ओम प्रकाश ने जबरन गाली गलौज करते हुऐ जानसे मारने की धमकी दी। बिरोध करने पर सरिया लेकर दौड़ा लिया।लोगो के मुताबिक समय रहते यदि साथी कर्मचारियों ने पकड़ न लिया होता तो बडा हादसा हो जाता। संघर्ष समिति ने कहा है कि यदि दोषी को जल्द गिरफ्तार न किया गया और सख्त कदम उठाया गया तो दी गयी चेतावनी के मुताबिक संघर्ष बढ भी सकता है फिलहाल यह कहना गलत न होगा इस घटना से पूरे शहर के सुपर वाइजरो में काफी रोष व्याप्त है।इस मौके पर बबलू ,सागर मुन्ना बाल्मीकि मो0,वसीम हैदर विजय कुमार, निजामुद्दीन ,रमन, अनिल कुमार, सुनील कुमार रमेश कुमार, ओम प्रकाश, आंतत राम,मो0 हनीफ ,राजेश कुमार, लक्ष्मी शर्मा, सागर मो0, साजिद राकेश दुबे सहित अनेक पद अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Saturday, June 30, 2018
मंधना रेलवे प्लेटफार्म पर पसरा कूडा मुसाफिरों के लिए बना परेशानी का शबब
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । प्रधान मत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है कानपुर नगर का एतिहासिक मंधना रेलवे स्टेशन। जिसके प्लेट फार्म पर जमा है कूड़ा करकट आये दिन यात्रियों को होती है दिक्कत । प्लेट फार्म पर कूड़ा करकट के कारण कई बार साँप बिच्छू अमूमन निकला कर ये है। जिनके शिकार कई यात्री हो चुके है।सूत्रो के मताबिक स्टेशन मास्टर कुछ कार्यवाही नही करते हैं। और ना ही ऊपर से कोई कार्यवाही हो रही है मीडिया में एक बार खबर भी दिखाई और ट्विटर भी किया पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। सवाल यह उठता है। क्या सरकार के स्वच्छता अभियान को इसी तरह पलीता लगाया जाएगा।
फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 2 जुलाई को भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का विशाल जन आक्रोस सम्मेलन
आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा में 2 जुलाई को भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी का विशाल जन आक्रोश कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है इसी कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय रामजीलाल सुमन जी के साथ कई गांव का तूफानी दौरा किया जायेगा। अछनेरा ब्यारा अरुआ खास नगला अरुआ साधन फतेहपुरा किरावली खेड़ा बाकन्दा फतेहपुर सीकरी में जनसंपर्क किया साथ में धर्मेंद्र यादव लालसिंह लोधी पूर्व प्रत्याशी जीते ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश सोगरवाल, असंलम कुरैशी ,शाहिद कुरैशी ,विष्णु कुशवाह नीरज जिला पंचायत ,ज्ञान सिंह प्रमुख,मो शरीफ बेग,जमील कुरैशी, मुन्ना कुरैशी ,प्रदीप, मुखिया रमजान उस्मानी,देवेंद्र शर्मा,गौरव माहौर, रवि राजपूत,प्रदीप लवानिया,रामप्रकाश,गफ्फार, कुलवंत अजीत सिंह घनश्याम बघेल विनीत लोधी आदि सभी सम्मानित नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

