कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर शहर के केस्को के तकनीकी निदेशक राधेश्याम व कांग्रेस के शहर अध्यक्ष हर प्रकाश द्वारा बिजली कटौती को लेकर ज्ञापन देने के चलते हुई गाली-गलौज बवाल इतना बढ़ गया कि 100 नंबर की सूचना दी गयी। पुलिस बुलानी पड़ी वहीं पूरे मुद्दे पर केस्को एमडी सौम्या सिंह को जब इस घटना की ख़बर लगी तो उन्होंने कांग्रेस शहर अध्यक्ष से बात की।ऐसा जानकारी ली वह आगे उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। वही जब तकनीकी निदेशक राधेश्याम जी से पत्रकारों ने घटना की जानकारी लेना चाही तो वह उन पर भी बड़े जोर से भड़क गए सूत्रो की माने तो तकनिकी निदेशक पहले से ही चेन्स थे।
Translate
Saturday, June 16, 2018
तकनिकी निदेशक पत्रकारों के सवाल पर भड़के
Friday, June 15, 2018
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह ने किया पुलिस बल के साथ पैदल फ्लेग मार्च
फ़िरोज़ाबाद।। थाना नारखी क्षेत्र के गांव ओखरा निवासी एक जाति विशेष युवक ने फेसबुक पर डाली भगवान श्रीराम की एक आपत्तिजनक फ़ोटो, बजरंग दल और अन्य संगठन के लोग थाना नारखी पर हुआ जमा,आरोपी युवक के खिलाफ दी गयी तहरीर,आरोपी युवक हुआ फ़रार,तहरीरकर्ता ने कहा ईद के त्योहार के सूत्रों से मिली खबर के मद्देनजर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर ये सब किया गया इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर राजेश सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अरुण कुमार ने काफी पुलिस बल के थाना नारखी क्षेत्र के गांव ओखरा सहित अन्य जगहों पर पैदल गस्त की गई।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी में जनसँख्या नियंत्रण कानून लाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की हुई शुरुआत
लखीमपुर खीरी।। सुदर्शन राष्ट्र निर्माण के बैनर तले जनसंख्या नियंत्रण कानून के हस्ताक्षर अभियान का उत्तर प्रदेश सरकार की समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गुलाबो देवी द्वारा लखीमपुर खीरी की विधानसभा मोहम्मदी के ग्राम झारा खेमपुर में उद्घाटन किया गया श्रीमती मंत्री महोदय ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक होने की बात कही उन्होंने कहा सभी धर्म एंव वर्ग के लोगों के इस के लिए प्यक्तिगत तौर जागरूक होना चाहिए मगर कुछ वर्ग के लोग इस पर ध्यान नहीं देते है। जिससे उनको न तो उचित शिक्षा और न ही उचित स्वास्थ्य ही मिल पाता है जनसंख्या वृद्धि देश की एक बड़ी समस्या बनती जा रही है जनसंख्या नियंत्रण कानून के मांग की मुहिम शुरू करने के लिए सुदर्शन न्यूज़ की लखीमपुर टीम को सधन्यवाद दिया और सुदर्शन राष्ट्र निर्माण के संस्थापक सुरेश चौहानके की जमकर तारीफ की। साथ में मोहम्मदी विधानसभा के विधायक लोकेन्द्रप्रताप सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए प्रयासरत है और सभी समुदाय के लोगो को इस के लिए जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम में बिधायक श्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह मनोज वर्मा श्यामकिशोर अबस्थी अंकुर यादव अतुल रस्तोगी सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्त्ता और जनता उपस्थित रही।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
विकासखण्ड फूलबेंहड़ के गूम गॉव मे सफल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया
लखीमपुर-खीरी । सम्भावित बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोंगों को बचाने के लिए उत्तर-प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (यू0पी0एस0डी0एम0ए0) के निर्देशन मे गुरूवार को विकासखण्ड फूलबेंहड़ के गूम गॉव मे सफल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल मे प्रशासन की तरफ से 03 फायर वाहन, 01 मिलेट्री वाहन, 01 पी0ए0सी0 वाहन, 04 बस, 02 डम्पर, 01 जे0सी0बी0, 03 एम्बुलेंस, 50 छोटे वाहन तथा 03 मोटर वोट, 20 लाउड हेलर, 10 लाइफबॉय (रिंग), 30 लाइफ जैकेट आदि उपकरण एवं वाहन प्रयोग में लाये गये। इस अवसर पर जनपद के अधिकारियों जिन्हें बाढ़ से बचाव के सम्बन्ध मे विभिन्न भूमिकायें दी गयी हैं, ने भी मॉकड्रिल मे बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह इन्सीडेण्ट कमाण्डर, पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा स्टेजिंग एरिया कमाण्डर तथा अखिलेश यादव उपजिलाधिकारी निघासन प्लानिंग सेक्सन, पूरन सिंह राना तहसीलदार निघासन, अभिमन्यु कुमार तहसीलदार धौरहरा और अनिल यादव तहसीलदार पलिया रिस्पॉन्सिबिल ऑफिसर, बलवीर सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी इमेर्जेंसी आपरेशन सेन्टर, ए0के0 चौधरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी मेडिकल एड, आर0के0 वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सेफ्टी अफिसर, बृजेश कुमार डीआईओ एनआईसी इनफार्मेशन आफिसर ,डीएसओ डी0एन0 श्रीवास्तव लाजिस्टिक सेक्सन, संजय कुमार सक्सेना तहसीलदार गोला रिलीफ सेल्टर, तिलक सिंह डीएसटीओ लाइजन आफिसर के रूप मे नामित किये गये है। पूरा मॉकड्रिल तीन भागों मे सम्पन्न हुआ। लाजिस्टिक सेक्सन के अन्तर्गत खाद्यान्न की आपूर्ति, चिकित्सा संचार आदि का पूरा अभ्यास कराया गया। प्लानिन्ग सेक्सन द्वारा बाढ़ की कार्ययोजना तैयार करना सूचनाओं का एकत्रीकरण उनका विशलेषण संसाधनों के अनुरक्षणों का पूरा अभ्यास कराया गया। जबकि बाढ़ से बचाव की कार्यवाही संचालित किये जाने का भी पूरा अभ्यास किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त सीएमओ डा0 मनोज अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन बीके सिंह, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन पीके सिंह, तहसीलदार सदर, बी0डी0ओ0 फूलबेंहड़, बी0डी0ओ0 नकहा तथा मुकीमुलहक मुख्य अग्निशमन अधिकारी भी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जिले की प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी ने मोहम्मदी विधानसभा के ग्राम झारा खेमपुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी ने मोहम्मदी विधानसभा के ग्राम झारा खेमपुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी व उनका निराकरण किया ।क्षेत्र के गांव झारा खेमपुर में आयोजित चौपाल में प्रभारी मंत्री गुलाबो देवी ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में कर्म योगी और प्रदेश में धर्म योगी की सरकार है दोनों सरकारों का एकमात्र लक्ष्य जनता के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है चौपाल में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मैं आंकड़ों में नहीं काम में विश्वास रखती हूं योजनाओं का लाभ जनता को मिलना चाहिए इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने अधिकारियों से आंकड़े न पूछ कर सीधे जनता से प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय ,उज्ज्वला योजना, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन ,बिजली कनेक्शन, आज की जानकारी ली उन्होंने कहा कि जिन पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वह आवेदन करें उन्हें भी सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार तमाम जनहितकारी योजनाएं चला रही है प्रशासनिक अधिकारियों व हम लोगों का कर्तव्य है कि उन योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने ग्राम झारा खेमपुर में पहुंचने के बाद वहां अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की चौपाल को क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह भाजपा युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी लोकसभा पालक रामजी रस्तोगी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने भी संबोधित किया चौपाल का संचालन जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने किया इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता अनूप सिंह चौहान युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वैभव प्रताप सिंह अतुल रस्तोगी रजनीश बाजपई हरभजन सिंह अंकुर यादव उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रभारी निरीक्षक खंड विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बस पलटने से मची चीख-पुकार, दो की मौत, दर्जनों हुए घायल
आगरा। एत्मादपुर नगर क्षेत्र की सीमा में एक बस में उस समय चीख पुकार मच गई जब तेज रफ्तार से आ रही बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पलटने से पहले बसने एक Activa और एक मैक्स गाड़ी को चपेट में ले लिया जिससे एक्टिवा सवार और Max गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शाम करीब 6:00 बजे की है जहां आगरा से एटा जा रही रोडवेज बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर एत्मादपुर के पास बुढ़िया के ताल पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और साथ में चल रही मैक्स और Activa को कुचलती हुई पलट गई। बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।महिला और बच्चों साहित करीब 50 लोग घायल हुए हैं। सूचना पाकर डायल हंड्रेड पीआरबी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया आनन-फानन में सड़क से गुजर रहे वाहनों में घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। कुछ देर बाद ही उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अभिषेक कुमार भी पहुंच गए और राहत बचाव कार्य को गति दी। घटना में मृत शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया गया।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
देर शाम दवा व्यापारी का हुआ अपहरण ,सुबह सभी दुकानदारों ने बाजार किया बंद
आगरा। जनपद के थाना जगनेर में देर रात ग्राहक को दवा देने गया मेडीकल स्टोर स्वामी का अपहरण हो गया। गुरूवार सुबह व्यापारी बाजार बंद कर धरना पर बैठ गये। जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया है। वहीं सैकडों की संख्या में लोग थाने पहुंचे गये व्यापारियों ने थाना इंस्पैक्टर से युवक की सकुशल बरामदगी करने की मांग की है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक की तलाश में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जगनेर के गांव नौनी में कपिल मंगल उम्र 20 साल पुत्र महेश की मेडीकल स्टोर की दुकान है। बुधवार को कपिल के दुकान पर आधा दर्जन युवक दवा लेने आये। जिन्होने दवा खरीदी पैसे कम होने पर बाद में लेकर जाने की बात कही। दवा लेने के बाद आये युवक ने यह कहते हुये दवा वापस दी कि वह दूसरे गांव जा रहे है। लौटते में दवा ले जायेंगे उन्होने कपिल का मोबाईल नम्बर ले लिया। करीब रात 11 बजे दवा देने के लिए उन युवकों ने कॉल किया। जिस पर कपिल दवा देने चला गया। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर थाना पुलिस भी गांव पहुँच गई। सुबह तक युवक का कोई सुराग ना लगने पर भारी संख्या में व्यापारी थाने पहुँचे। जिन्होने थाना इंस्पैक्टर से लापता युवक को सकुशल बरामद करने की मांग की। घटना से आक्रोशित लोगों ने जगनेर बाजार बंद कर धरना पर बैठ गये। जिन्होने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये है। वहीं व्यापारी के परिवार में कोहराम मच गया है। सूत्रों की माने तो व्यापारी पर फिरौती की के लिए कॉल आया है। जिसके बाद परिवार दहशत में है कहीं कपिल के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए। सीओ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि अपहरण होने की जानकारी उन्हे मिली है वो इलाहबाद से लौट रहे है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश की जा रही है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पोस्ट ऑफिस में सर्विस करने वाले के परिवार को बंधक बनाकर चोरों ने चोरी की
आगरा । थाना सदर क्षेत्र के सरस्वती विहार में पोस्ट ऑफिस कर्मी के परिवार को बन्धक बनाकर बीती रात चोरों ने लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर परिवार को घर में बन्द कर ताला लगाकर भाग गये। शोर मचाने पर गुरूवार सुबह पड़ोसियों ने परिवार को बाहर निकाला। घटना से परिवार दहशत में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा पोस्ट ऑफिस में तैनात अशोक पुत्र स्वत्र मिश्रीलाल निवासी सरस्वती विहार सेवला के घर में बुधवार देर रात चोर घुस आये जिन्होंने पूरे परिवार को एक कमरे में बन्द कर दिया। जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखी 90 हजार की नकदी, 6 तोले सोने के आभूषण व चांदी के आभूषण चुरा कर ले गये। पीडि़त परिवार ने बताया कि चोरों ने उन्हें बाहर से बन्द कर दिया था। जो कि बाहर से लगा गये। सुबह होने पर उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया जिन्होंने दरवाजा खोला। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आ गई जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता,उपविजेता को दिया जाएगा नकद पुरस्कार
बरहन,आगरा।। नगला अड़ू में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में आगरा सहित आसपास के अन्य जिलों की टीम भाग ले रही है। जय मा ढाकन वाली क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नगला अडू और तैहिया के मध्य किया जा रहा है। यह आयोजन लगातार दस दिन तक चलेगा । मैदान में दर्शकों और टीम में बैठने का उचित प्रबन्ध किया गया है। फाइनल मुकाबले में विजेता उप विजेता टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच सुबह सात से किया जाएगा । टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार सुबह सात बजे किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन समिति के सदस्य मनीष ठाकुर ने दी। मनीष ने अधिक से अधिक दर्शकों से आने की अपील की है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अपनों ने छोड़ा, लेकिन अलवी युवा समाज सेवियों ने बचाया
आगरा। दहेज और पैसों के लिए हमने अक्सर महिला पर जुल्म होते देखा है। और ससुरालीजनों द्वारा आये दिन किसी न किसी बहु को किसी ना किसी तरीके से प्रताड़ित किया जाता रहता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है अवागढ़ की रहने वाली महिला नजराना बेगम का जिसकी ससुराल आगरा शहर के शाहदरा में है। कुछ वक्त से नजराना की तबियत खराब होने के कारण नजराना को प्रताड़ित किया जा रहा था, और जो प्रताड़ित कर रहे हैं वो कोई और नहीं उसके ही ससुरालीजन हैं। कुछ दिनों से नजराना के पेट मे दर्द हो रहा था, जिसकी रिपोर्ट में साफ साफ आपरेशन की बात थी। साथ ही डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि नजराना के शरीर मे खून की काफी कमी है। जिसके चलते ससुराल वाले गंदी नियत से नजराना को हॉस्पिटल में बेबस छोड़ कर भाग गए। जब बात हद से आगे बढ़ गयी और इसकी जानकारी आगरा के कुछ समाज सेवी लोगों को पता लगी तो बिना झिझक वो लोग आगे आये और अनजान नजराना के लिए अपने शरीर से खून देने के लिए तैयार हो गए। जिनमे से एक शक़्स है अलवी युवा अलवी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी अब्दुल कदीर अलवी जी जिन्होंने मानवता दिखाते हुए अपने शरीर से अनजान महिला को खून दिया व उन्होंने व उनके साथी अब्दुल निसार अलवी ने हर संभव मदद के लिए भी वादा किया। साथ ही ससुरालीजनों पर मुकदमा चलाने की भी मांग की। जिससे कि फिर से भविष्य मे कोई भी ऐसी पुनरावृत्ति न करे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र