Translate

Monday, June 11, 2018

युवा अलवी समाज के द्वारा संयुक्त रूप से गरीब, जरूरतमंद, विधवाओं को सूट व सिवंईयां, चीनी, मेवा आदि का वितरण किया गया

आगरा।।  युवा अलवी समाज के द्वारा अब्दुल निसार के निवास 4/5 आस्था सिटी मॉल, C.N.G पेट्रोल पम्प के पास, गरीब नगर जीवनी मंडी आगरा पर मुस्लिमों के सबसे अहम त्यौहार "ईदुल फितर" के उपलक्ष्य मे अब्दुल निसार अलवी, अब्दुल कदीर अलवी, ईरशाद अलवी इंजीनियर साहब, डा. बी. डी. खान अलवी आदि के द्वारा संयुक्त रूप से गरीब, जरूरतमंद, विधवाओं को सूट व सिवंईयां, चीनी, मेवा आदि का वितरण किया गया । जिसकी अध्यक्षता जनाब जमाते अलविया हिंद व अलवी ऐजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश प्रभारी जनाब आर के अलवी साहब व कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इरशाद अलवी (PWD इंजीनियर) रहे व कार्यक्रम का संचालन जमाते अलविया हिंद व अलवी ऐजूकेशन वैलफेयर सोसायटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी  के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे आये सभी लोगों ने अपनी अपनी बातो को रखा व समाज के अंदर फैली कुरीतियों को दूर करने व शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। जिसमें आगरा के अलवी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस पूरे कार्यक्रम मे अब्दुल निसार अलवी, अब्दुल कदीर अलवी, इरशाद अलवी (PWDइंजीनियर), डा बी डी खान अलवी का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर अब्दुल निसार अलवी, जमाते अलविया हिंद व अलवी ऐजूकेशन वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश प्रभारी आर के अलवी साहब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी, इरशाद अलवी (PWD इंजीनियर), डा बीडी खान अलवी, अलवी ऐजूकेशन वेलफेयर सोसायटी नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य डा. हनीफ शाह अलवी, रहीस अलवी,आमिर अलवी (गब्बू भाई), शाकिर शाह अलवी, सद्दाम अलवी, गुलशेर अलवी, यासीन अलवी, मो. सईद अलवी, नईम अलवी, मुकीम अलवी (बादशाह भाई), इस्लाम घिसाई वाले, शमशेर अलवी, साबिर अलवी, अंसार अलवी (कपडे वाले), मुबारक हुसैन अलवी, मंजूर अलवी, इस्लाम टोस्ट वाले, शौकत अली, निजाम अलवी, सलीम अलवी, भूरे अलवी आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी द्वारा रोज़ा अफ्तार का कार्यक्रम कराया गया

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर नवाबगंज की तीनों मस्जिदों में नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी द्वारा रोज़ा अफ्तार का कार्यक्रम कराया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाज़ी नसीम साहब , जाकिर हुसैन , मो.शान , मोबिन बाबा , ज़ावेद आलम, संजय खान , रसुल्बख्स, रियाज़, टिंकू सहित सैकड़ों लोग तीनो मस्जिदों में उपस्थित रहे।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक पर आए बसपा नेता ने दिन दहाड़े घर के बाहर खड़े बैंक मैनेजर को गोली मारी

फिरोजाबाद।। जनपद में बाइक पर आए बसपा नेता ने दिन दहाड़े घर के बाहर खड़े बैंक मैनेजर को गोली मार दी और भाग निकला। गोलीकांड की खबर लगते ही शहर में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां से आगरा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसएसपी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और बस्ती वालों से जानकारी ली। थोड़ी देर बाद नगर विधायक भी पहुंच गए। मोहल्ला कम्बुआन निवासी अंकित चतुर्वेदी (28) पुत्र रवीशचन्द्र चतुर्वेदी सिरसागंज के पैंगू की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के मैनेजर हैं। वह रविवार की दोपहर करीब एक बजे अपने भाई भोला चतुर्वेदी के साथ घर के बाहर दुकानदार कुलदीप चतुर्वेदी से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान बाइक लेकर वहां पहुंचे मोहल्ला दुली निवासी बसपा नेता लोकेश पिप्पल ने अंकित पर फायर कर दिया। पीठ में गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़े। यह देखकर भाई भोला ने शोर मचाया।दिन-दहाड़े गोली चलने की आवाज और शोर सुन परिजन और पड़ोसी गली में आ गए। उन्हें लहूलुहान अवस्था में पड़ा देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अरुण कुमार, इंस्पेक्टर प्रवींद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद एसएसपी राहुल यादुवेंदु भी मौके पर पहुंचे और दुकानदार कुलदीप चतुर्वेदी सहित आस-पास के दुकानदारों से घटना के बारे में जानकारी ली। उनका कहना था कि लोकेश पिप्पल ने ही गोली मारी है। उसके बाद एसएसपी आरोपित के घर पहुंचे और उसकी भाभी से पूछताछ की। देर शाम तक बैंक मैनेजर के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। एसएसपी का कहना है कि बसपा नेता लोकेश पिप्पल द्वारा गोली मारे जाने की जानकारी आई है, मगर वजह साफ नहीं हो पाई है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल की स्थिति आगरा में बेहतर बताई जा रही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शातिर बदमाश धरा गया भेजा जेल 

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर थाना स्थानीय पर मु० स० 22/2018 धारा 392 भादवि सुनील यादव द्वारा मोटरसाइकिल सवार up 78 Bu 2009 के विरुद पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना एस एच ओ अर्मापुर को दी गई थी जिसमे छानबीन के दौरान लूट की घटना को गलत पाया गया और जांच करने पर पता चला कि किशन लाल गुप्ता जो पनकी नहर थाना अर्मापुर के अंतर्गत काफी समय से पिलास्टिक बोड पे इस्टिकर लगाकर जुआ खिलाता थी उसी जुए में सुनील यादव 4200 रुपये हार गया था और घर वालो के डर से उसने अपने साथ 7000 रुपये मोटरसाइकिल द्वारा लुटे जाने की सूचना थाना अर्मापुर में की थी छानबीन के बाद एस एच ओ अर्मापुर ने बताया यह सारी घटना जुए की थी जिसमे किशन लाल गुप्ता को पुलिस द्वारा उनके मकान से up 78 Bu 2009 हेंक बाइक के साथ पकड़ लाई है

बदमाश ने मचाया तहलका कई घरों को बनाया निशाना

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। महराजपुर के पुरवामीर गांव में चोरो ने मचाया आतंक- एक साथ कई घरों में चोरी, किसी के कपड़े तो किसी की साइकिल तो किसी के कान के बाले तो किसी का मोबाइल- छुटपुट चोरी के साथ गांव के किनारे रहने वाली महिला के कुछ जेवर व दस हजार नगदी पार

सेक्स रैकेट चलाने को दर किनारे कर हल्की धाराओं मे मुकद्दमें दर्ज

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।पीड़ित बंधक परिवार ने गौशाला चलाने वाली साध्वी शालिनी शुक्ला पर लगाये गंभीर आरोप ।साध्वी शालिनी गौशाला की आड़ में चलाती है सेक्स रैकेट ।शौच के बहाने भागी लड़की ने ग्रामीणों के सामने खोली साध्वी की पोल ।ग्रामीणों ने तीन महीने से गौशाला में बंधक परिवार को कराया साध्वी से मुक्त ।पीड़िता का आरोप गौशाला की आड़ में अधिकारियों और नेताओं को परोसी जाती है लड़कियाँ । रात होते ही बड़ी बड़ी गाड़ियाँ आती है गौशाले और लड़कियों को ले जाती है ।साध्वी शालनी शुक्ला के गौशाले में रहते है असलाहधारी।थाना शिवली के केशव निवादा की घटना । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर साध्वी के खिलाफ किया मामला हल्का । सूत्रो की माने तो पुलिस ने गौशाला में काम के एवज में पैसा न देने और मारपीट की हल्की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा ।जबरन वेश्यावृत्ति और बंधक बनाने के मामले को किया नज़रअंदाज।।

Sunday, June 10, 2018

युवती की हत्या कर जलाई गयी लाश को लेकर हत्यारोपीयों के घर तक पहुँची पुलिस। आरोपी घर छोड़कर हुए फरार

आगरा।। थाना बरहन के गांव डेरा बंजारे में 4 दिन पहले अज्ञात रूप से जलाई गई लाश का सुराग खुलकर सामने आ रहा है। जली लाश क्षेत्र में पहेली बन चुकी थी। उस पहेली का अंत जल्द ही हो जाएगा। काफी मशक्कत के बाद पत्रकार लोग जली हुई लाश की खोजबीन करने में लगे हुए थे। उसका सुराग गढी मंडार मिलता दिखाई दे रहा है। जिस मृत महिला का नाम खुलकर सामने आया है। उसके घर पर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर इस्पेक्टर बरहन संजय सिंह पहुंचे तो उनको केवल घर में एक वृद्ध महिला मिली। अन्य लोग फरार थे। पुलिस ने जानकारी की तो जानकारी हुई कि कई साल पहले दिल्ली से एक महिला को ओम प्रकाश पुत्र झम्मनलाल  बघेल निवासी  घड़ी भंडार ले आया था। उसके 3 बच्चे भी हैं। कुछ कहासुनी होने के कारण महिला की हत्या कर चुपचाप लाश को ठिकाने लगा दिया गया है। घरवालों के फरार होने से साफ़ तौर पर दिखाई देता है कि जो घटना निकल कर आ रही है वह सही है। पुलिस पूरी जांच में लग चुकी है। जल्द ही घटना का खुलासा  किया जाएगा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाश मिलने की फैली अफवाह पर रोड किया जाम

नौकरी को गऐ थे गुजरातचार में से एक गायब तीन घर वापस        
                                 
आगरा।। थाना बरहन के आबलखेड़ा में बच्चे की लाश की अफवाह फैलने के बाद  शाम को ग्रामीणों द्वारा रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही चौकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मामला गांव आवलखेड़ा का है। 8 मई को गुजरात नौकरी करने के लिए नाबालिक बच्चे को लेकर 4 बच्चे गुजरात के लिए गए थे। दो-चार दिन बीत जाने के बाद नौकरी न लगने के कारण घर वापस चल दिए। गुजरात से 6 लोग वापस चलें लेकिन घर तक 5 ही वापस हुए। एक नाबालिग का पता नहीं चल सका कहां रह गया। घर पर कपड़ा बैग चप्पल वापस किए।सामान वापस करने के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। और परिवार का आरोप है कि साथ में गए युवक बच्चे के साथ कुछ अनहोनी कर वापस लौट आए हैं। दिनांक 8 मई की शाम करीबन 7:30 बजे 15 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह कुशवाह को गांव के ही आकाश सनी पुत्र चोखेलाल योगेश जवाहर कुशवाहा बिना मां बाप के बताएं सुनील को काम करने के लिए गुजरात ले गए थे।लड़के की मां पूडी बेलने का काम करती है। जब मां शाम को घर आई तो पता चला कि उसके लड़के को नौकरी करने के लिए गांव के लड़के ले गए हैं। 10: 12 दिन बीत जाने के बाद सभी लड़के घर वापस आ गए। लेकिन सुनील वापस नहीं आया। सुनील की माँ ने उन लड़को से पूछा कि सुनील कहां है। तो उन लड़कों ने सुनील का बैग और चप्पल मां को वापस कर दिए। और कह दिया कि कहीं ट्रेन से गायब हो गया है। गायब होने की बात सुनते ही सुनील की मां का रो रो कर बुरा हाल है। सुनील की मां का आरोप है कि मेरे बेटे को षड्यंत्र रच कर यह लड़के गुजरात ले गए। और उसके साथ कुछ न कुछ अनहोनी कर घर वापस आए हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने तीनों लड़कों से पूछताछ की तो बताया कि गुजरात से वापस आते समय कहीं गायब हो गया है। पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब होने के कारण आने जाने लायक भी नहीं है। बच्चे का पिता की दिमागी हालत खराब है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की मां रो-रो कर परेशान है। कई लोग गुजरात  बच्चे को ढूंढने गए हैं। लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लग रहा।  शनिवार की शाम किसी ने अफवाह फैला दी के बच्चे की लाश कहीं मिली है। जिस पर ग्रामीण व परिजनों ने चौकी पर भीड़ एकत्रित कर दी। उसके बाद  गायत्री मंदिर के पास भीड़ ने आगरा जलेसर रोड को जाम कर दिया। लगभग आधा घंटा रोड जाम रखा। पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाकर पीड़ित परिवार को समझाया कि तुम कार्रवाई करने की बात कहती हो तो हम मुकदमा दर्ज करने को तैयार हैं। पीड़ित परिवार प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

आगरा। ऑल इंडिया कायस्थ फ्रंट एवं कायस्थ यूथ फेडरेशन  के तत्वाधान में रविवार को ज्योति जगदीश सभागृह मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी बोदला बिचपुरी रोड पर 32 वां एक दिवसीय कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कायस्थ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल राज व ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी सक्सेना रहे। सभी अतिथियों ने परिचय सम्मेलन में आए युवक-युवतियों के सुखी भविष्य की कामना की। परिचय सम्मेलन का शुभारंभ भगबान श्री चित्रगुप्त जी महाराज एवं साईं बाबा की आरती वंदना के साथ किया गया। युवक-युवतियों ने अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया। जो शादी योग्य युवक युवती सम्मेलन में नहीं आ सके उनके अभिभावकों ने उनका परिचय दिया। सम्मेलन में बहुरंगी स्मारिका "कायस्थ युवा मेला" का विमोचन भी किया गया। जिसमें संपूर्ण देश से आए हुए तकरीबन 750 कायस्थ युवक युवतियों के बायोडाटा को प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलदीप सक्सेना अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में परिचय सम्मेलन के माध्यम से आने वाले कायस्थ युवक-युवतियों के भविष्य की अच्छी बुनियाद व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन होना समाज के लिए बड़े गर्व की बात है। जिससे युवक व युवती व उनके परिजन  रिश्तो की डोर में बनने से पहले एक दूसरे को भलीभांति परिचय कर सके। इसलिए इस तरह के सम्मेलन होते रहना चाहिए। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कायस्थ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राहुल राज ने परिचय सम्मेलन में आए उत्तर प्रदेश सहित अन्य शहरों से समाज के बंधुओं स्वच्छता की शपथ दिलाई और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर जोर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर राहुल राज ने कहा कि कायस्थ समाज ने बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव न करके जिस तरह से समाज के लोग बेटों के बराबर बेटियों को शिक्षा दिलाने का काम कर रहे हैं यह कायस्थ समाज के लिए बड़े ही गर्व की बात है। अब वह समय दूर नहीं जब कायस्थ समाज का अनुसरण अन्य समाज भी अपनी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए व शिक्षा दिलाने के लिए करेंगे। सम्मेलन में आए युवक-युवतियों व उनके परिजनों व अतिथियों का संस्था अध्यक्ष श्रीमती मोनिका निगम ने माल्यार्पण करके स्वागत किया और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ राहुल राज, कुलदीप सक्सेना, अजय सिन्हा, आर. पी. सक्सेना, रमेश श्रीवास्तव, तरुण सक्सेना, मोहनी सक्सेना, अजय कायस्थ, अभिषेक सक्सेना, आशीष सक्सेना, सहित कायस्थ समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नमामि गंगा का विकास कार्य युवकों के लिए बना हादसे का कारण ,तीन मे एक की मौत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  शिवराजपुर थाना क्षेत्र का खेरेश्वर घाट बना डेथ  प्वाइंट नमामि गंगे के तहत बन रही घाट के तहत निकाली गयी बालू से आये दिन हो रहे है हादसे कानपूर शहर के नौबस्ता से पिकनिक मनाने आये तीन नव युवको के नहाते समय गंगा में डूबने से शुभम् मिश्रा 21 पुत्र अनिल मिश्रा की मौत हो गयी। हालाकि गोताखोरों के अथक प्रयास से दो को बचाया जा सका नाजुक हालात में सीएचसी शिवराजपुर से कानपुर किया गया  रिफर किया गया। बताते चले सीएचसी शिवराजपुर में अव्यवस्थाओ के चलते हताहतों को जमीन पर लिटाकर डॉक्टरों ने किया इलाज। योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद नही सुधर पा रही व्यवस्थाए